भारतीय किसान संघ जनपद अमरोहा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमरोहा के प्रतिनिधि को सौंपा।

 भारतीय किसान संघ जनपद अमरोहा के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी अमरोहा के प्रतिनिधि को सौंपा।


       पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यकर्ता जिलाधिकारी अमरोहा कार्यालय पर पहुचे व संगठन की मजबूती के लिए ठोस कदम उठाए जाने की उपस्थित जिलाध्यक्ष ने आवश्यक्ता बताई व सभी ने इसका समर्थन किया।सभी विकास खंडो में संगठन कार्य को गति प्रदान करने के लिए प्रभारी व सहप्रभारी घोषित किए।इस क्रम में।हसनपुर ब्लाक के लिएआलोक जी जिलामंत्री को प्रभारी व सतीशकुमार त्यागी को सहप्रभारी, गंगेश्वरी ब्लाक के लिए चंद्रप्रकाश शर्मा को प्रभारी एवं महावीर शर्मा को सहप्रभारी, गजरौला के लिए कृष्ण कुमार शर्मा को प्रभारी व नरेश शर्मा जी को सहप्रभारी, अमरोहा ब्लाक के लिए महीपाल सिंह को प्रभारी व अरबिंद त्यागी को सहप्रभारी,जोया के लिए बादल सिंह को प्रभारी व सचिन कौशिक को सहप्रभारी, धनोरा के लिए देवेश शर्मा को प्रभारी व गंगाराम पुजारी को सहप्रभारी का दायित्व इस शर्त के साथ सौंपा गया कि लगातार तीन मीटिंगों में अनुपस्थित रहने पर अन्य जिलाकार्यकरिणी सदस्यो की तरह ही दायित्व मुक्त माना जायेगाव उनके स्थान पर अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओ को दायित्व सौंपा जाएगा।

       बैठक के अंत मे किसानों को बकाया गन्ना भुगतान व्याज सहित दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रो में घरेलू विद्युत कनेक्शनों पर लगे खराब मीटरों द्वारा अनाप शनाप बिल निकाले जाने व ठीक कराने पर विभाग द्वारा चक्कर लगवाने या अवैध वसूली बंद कराने, कृषि के लिए आवश्यक डी ए पी व एन पी के खादों पर की गई मूल्य वृद्धि वापस लेने व पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने, गाजीपुर में जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं पर हमला करने वाले देश विरोधी तत्वों पर देशविरोधी धाराओं में कार्यवाही करने व जिन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में हमला किया गया उन सुरक्षा कर्मियों पर भी कार्यवाही करने, ब्लाक हसनपुर के ग्राम मिर्जापुर डूंगर के क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण किये जाने, सबदलपुर सुमाली से देहरा मिलक को जाने वाले मुख्यमार्ग को कच्चे से पक्का किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।व शीघ्र समाधान न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी गयी।इस अवसर पर चंद्रप्रकाश शर्मा, आलोक चौहान,गंगाराम पुजारी, नरेश शर्मा, अरविंद त्यागी, महावीर शर्मा, महीपाल सिंह चौहान, धर्मपाल सिंह, देवीशरण शर्मा, फौजी तारा सिंह आदि दर्जनों कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत