विद्युत विभाग के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को बनाया बंधक

 विद्युत विभाग के एसडीओ व जूनियर इंजीनियर को बनाया बंधक


रिपोर्ट भीष्म सिंह

नौगांवा सादात।।। बिजली विभाग की लापरवाही को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने नौगांवा सादात पहुंचकर तहसील नौगांवा सादात के प्रांगण में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना तहसील अध्यक्ष महिपाल सिंह सैनी के नेतृत्व में सुबह 11:00 बजे शुरू हुआ। महिपाल सिंह ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी हम इस धरने इस साल से नहीं उठेंगे और सभी अधिकारियों के धरना स्थल पर पहुंचने की मांग कर दी। धरना स्थल पर 2:00 बजे एस डी ओ व जूनियर इंजीनियर पहुंच गए। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने उन को बंधक बना लिया और खूब खरी-खोटी सुना डाली यहां तक कि उनको बर्खास्त कराने की घोषणा कर दी। लेकिन शाम 4:00 बजे तक कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा क्योंकि सभी अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम की तैयारी में हसनपुर में जुटे हुए थे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह ने किसानों की समस्याओं को तुरंत निस्तारित करने के लिए कहते हुए कहा बिजली घर कोराल मैं 5 केवी की मशीन लगी हुई है जो पुरानी हो चुकी है और तकनीकी कारणों से आए दिन खराब होती रहती है यहां पर किसानों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है। 5 केवी के स्थान पर 10 केवी की मशीन लगाकर क्षमता वृद्धि की जाए। लगभग जिले के 41000 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रह गए हैं उनको तुरंत इस योजना का लाभ दिलाया जाए। किसान आयोग का गठन किया जाए। सभी किसानों के सभी प्रकार के कर्ज माफ किए जाएं। जिन पुरुष महिलाओं की आयु 60 वर्ष हो चुकी है उनकी पेंशन तुरंत बनाई जाए। विधवाओं को विधवा पेंशन दिलाई जाए। जो आवारा छुट्टा पशु घूम रहे हैं उनको तुरंत पकड़ कर गौशाला में रहने की व्यवस्था की जाए क्योंकि यह किसानों की खड़ी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा रहे हैं। गन्ना मिलों को चलते हुए 2 माह बीत चुके हैं। सरकार ने 14 दिन के अंदर अंदर पेमेंट कराने का वादा किया था लेकिन मिल मालिकों ने अभी तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं किया। किसान एक-एक पैसे से मोहताज है इसलिए उनके गन्ने का भुगतान तुरंत कराया जाए। दूसरे प्रदेशों के अनुसार ही हमारे प्रदेश में भी गन्ने का मूल्य किसानों को दिलाया जाए क्योंकि अन्य प्रदेशों से हमारे यहां गन्ने का रेट काफी कम है। आगे चौधरी दिवाकर सिंह ने तहसील कर्मचारियों अधिकारियों को कामचोर और भ्रष्टाचारी भी कह डाला। उन्होंने कहा सुविधा शुल्क मिलते ही काम हो जाते हैं और बिना सुविधा शुल्क के ठाणे तहसील और दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं सभी अधिकारी कर्मचारी सुधर जाएं वरना किसान यूनियन आप को सुधार देगी। शाम 4:00 बजे तक जब कोई भी अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचा तब चौधरी दिवाकर सिंह ने सभी किसानों से हसनपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में टोपी लगा कर पहुंचने की अपील कर मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराने की बात कहते हुए धरना समाप्त कर दिया।इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, रवि कुमार, सैन्सर सिंह, सुखवीर सिंह ,सतपाल सिंह सैनी, चंद्रप्रकाश सिंह ,कपिल कुमार, दीपक कुमार ,जितेंद्र सिंह, कल्लू सिंह, हेमेंद्र सिंह ,परविंदर कौर, सीमा देवी ,बबीता देवी, रंजीत कौर ,कविता देवी, शिक्षा देवी, पूनम देवी आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत