जारी मधुशालाओ पर खुली लूट,शराब से लेकर बियर तक पर लिए जा रहे हैं ओवर रेट

 जारी मधुशालाओ पर खुली लूट,शराब से लेकर बियर तक पर लिए जा रहे हैं ओवर रेट


स्योहारा।अब इसको खुली लूट कहें या सम्बंधित अधिकारियों की मिलीभगत की नगर स्थित शराब की सरकारी दुकानों पर  खासतौर पर बियर की दुकानों पर हर सामग्री पर दस रु अधिक वसूले जा रहे हैं जिनको देने से यदि ग्राहक मना करते हैं तो उनके साथ सेल्समैन अभद्र व्यवहार करने से भी गुरेज़ नही करते,जबकि इस अवैध उगाही पर बेतुका तर्क दिया जाता है ये दस रु बियर आदि ठंडी करने का शुल्क है जबकि अब सर्दी के मौसम में ठंडी सामग्री की किसी को ज़रूरत ही नही बल्कि गर्मी के मौसम में भी ठंडी करने की ज़िम्मेदारी सेल्समैन और कम्पनी की है लेकिन उसके बावजूद सालो से ये 10 रु की अवैध उगाही बदस्तूर जारी है,जिसके बारे नाम न छापने की शर्त पर कुछ मधुरा प्रेमियों ने बताया कि बियर की केन पर प्रिंट 110 रु और बोतल पर प्रिंट 150 रु है जबकि सेल्समेन दोनों ही वस्तुओं पर 10 रु एक्स्ट्रा वसुलते हैं जिसकी शिकायत सेल्समैन से की जाती है तो वो अभद्र व्यवहार करते हैं इसके अलावा यदि किसी अधिकारी से इसकी शिकायत की जाती है तो जांच का आश्वासन देकर मामला निपटा दिया जाता है।

अब सवाल केवल 10 रु का नही बल्कि ये है कि 10,10 रु करके सुबह से शाम तक जो वसूली की रकम हज़ारो में बनती है उसको केवल सेल्समैन तो नही हड़प करते होंगे बल्कि उनके पीछे कोई तो है जो ये सब कराता है और लोगो से खुलेआम लूट कराता है और इस खुली लूट पर कोई भी एक्शन या चर्चा नही होती।खेर ये ओवर रेट का खेल अब ज़्यादा दिन चलने वाला नही जल्दी ही कई दिलजले ग्राहक सेल्समैन की करतूतों को सोशल मीडिया पर बस वायरल करने ही वाले हैं जिसके बाद इनकी हकीकत लोगो के सामने होगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत