भारतमाता अभिनन्दन समारोह संगठन का बाल बलिदान दिवस संपन्न*

 *भारतमाता अभिनन्दन समारोह संगठन का बाल बलिदान दिवस संपन्न* 


         भारत माता अभिनंदन समारोह संगठनके राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी. डी. मित्तल जी (भिवानी, राजस्थान) और राष्ट्रीय मंत्री श्री अशोक गोयल जी के नेतृत्व में गठित यह संस्था पूरे भारत में सक्रिय है और श्री अशोक गोयल जी के ही नेतृत्व  में सतना इकाई का गठन हुआ और वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती ममता श्रवण अग्रवाल जी को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।

 ज्ञात हो कि भारतमाता अभिनन्दन संगठन भारत माता के सम्मान के साथ साथ भारत के वीर सपूतों, उपलब्धि प्राप्त रचनाकारों, समाजसेवियों आदि के समान, सम्मान भाव से गठित की गई है ।अभी इनका एक बड़ा लक्ष्य 26 दिसम्बर के पुण्य दिवस पर जो देश के वीर बलिदानी 10 वें सिक्ख गुरु ,गुरु गोविंद सिंह के बलिदान का सूचक है। इस दिवस को *राष्ट्रीय* *बलिदान दिवस*  घोषित करने का प्रयास जारी है। इसी तारतम्य में 26 दिसम्बर को पूरे भारत में इस दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुये विभिन्न कार्यक्रम संगठन द्वारा विभिन्न माध्यमों से आयोजित किए गये ।

सतना ,म.प्र.में भी प्रेम नगर स्थित गुरुद्वारे में गुरु गोविंद जी के जीवन पर आधारित एक चित्रकला और भव्य काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सिक्ख धर्म के 10 वें गुरु ,गुरु गोविंद सिंह जी के  चारों सपूतों साहबजादे अजित सिंह,जुझार सिंह,जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बाल बलिदान को स्मरण कर शब्द श्रद्धांजलि अर्पित की गई और 26 दिसम्बर का दिन  *बाल बलिदान* दिवस घोषित हो ऐसे विचार पर बल दिया गया।

इस गरिमामय कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य नागरिक बंधुओं के साथ साथ हमारी मातृ शक्तियों ने अपना अभूतपूर्व योगदान दिया और कार्यक्रम का प्रारम्भ

प्रथम वंदना से हुआ और वक्ता के रूप में  गुरुद्वारे के आदरणीय अध्यक्ष महोदय  सरदार लजपाल  सिंह जी के वक्तव्य के बाद संगठन की जिला अध्यक्ष श्रीमती ममता श्रवण अग्रवाल जी ने अपनी संगठन की विस्तृत जानकारी देते हुये  काव्य के रूप में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसी क्रम में आगे पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रिंसिपल श्रीमती कमला अग्रवाल,श्रीमती मनीषा जी महिला मोर्चा ,श्रीमती दीपा गौतम जी ,श्रीमती ममता सिंह जी के अलावा गुरुद्वारे समिति से आदरणीय भाई  अमरपाल भाटिया जी ने संचालन के साथ साथ अपने विचारों  भी व्यक्त किये  और आज के पावन शहादत दिवस को *बाल बलिदान* दिवस घोषित करने  के प्रति अपनी  बात रखी ।

भारत माता संगठन की तरफ से संगठन के वरिष्ठ संरक्षक और सलाहकार आदरणीय चिंतामणि मिश्र जी की उपस्थिति  गरिमामय रही और संगठन के महासचिव अनिल अयान और उपाध्यक्षा श्रीमती चाँदनी श्रीवास्तव जी के सहयोग से कार्यक्रम को गति मिलती रही।

    आयोजन के अंत में अरदास और  भाई कमलजीत सिंह सेठी जी के आभार प्रदर्शन के साथ प्रसाद वितरण और स्वल्पाहार के पश्चात कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।(सुधीर श्रीवास्तव)

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत