एमक्यू इंटर कालेज में छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर

 एमक्यू इंटर कालेज में छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में दिखाया हुनर




स्योहारा।उच्च आदेशानुसार आज एमक्यू इंटर कालेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमे तमाम छत्राओ ने अपना हुनर दिखाते हुए प्रदूषण व स्वच्छता आदि को लेकर मॉडल बनाए जिनका खुद प्रबंधक हाजी वकील अहमद व प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ने निरीक्षण किया व छात्राओं के हुनर व कला की तारीफ करते हुए उनको सम्मानित भी किया।

इस मौके पर प्रबंधक हाजी वकील अहमद ने कहा कि आज जो हुनर बेटियों ने इस प्रदर्शनी में दिखाया है वो काबिले तारीफ है उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की।

वहीं प्रिंसिपल मंसूर इशरत सिद्दीकी ने कहा कि जैसे आज छात्राओं ने अपने हुनर व कला से कॉलेज स्तर।पर सम्मान पाया है वेसे ही अब ज़िला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतिभाग में आपको  जीत अपना व अपने कॉलेज का नाम रोशन करना है और उसके लिए आप बच्चों को जैसी मदद चाहिए हम उसके लिए सदा तैयार हैं।कार्यक्रम का संचालन मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी ने किया व इस मौके पर 

मैनेजर वकील अहमद,प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी ,फहीम अहमद सिद्दीकी,बदर ए आलम,मो,उस्मान,फरीद अहमद,नसीर अहमद,अथर जमाल, मो,यूनुस, कारी नाज़िर,हाफ़िज़ नाज़िर,मरगूब रहमान,नदीम,साजिद,उबैद अख्तर,अभय कुमार,मो,अकरम,आदि स्टाफ मोजूद रहा साथी प्रतिभाग करने वाली छत्राओ में अक्सा,सारा,सानिया,कमरू निशा,नोशीन,अतिया मुस्कान,रज़िया,महक आदि छात्राएं रहीं

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत