सीसीएल के जरंगडीह कोलियरी में फायरिंग एवं पोस्टर बाजी।

 सीसीएल के जरंगडीह कोलियरी में फायरिंग एवं पोस्टर बाजी।



ब्यूरो रिपोर्ट :- मुनीश कुमार वर्मा




बोकारो /- झारखंड के बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो अनुमंडल में बीते देर रात्रि सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान और जारंगडीह एक नंबर रेलवे साइडिंग में अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा लगभग 12 से 14 राउंड गोली बारी व पोस्टर बाज़ी की घटना को लेकर मंगलवार को बोकारो एसपी चन्दन कुमार झा घटना स्थल के निरीक्षण को पहुंचे।इस मौक़े पर बेरमो एसडीपीओ सतिश चन्द्र झा भारी पुलिसबल के साथ मौजूद थें।घटना स्थलों की एसपी महोदय ने बारिकी से जांच पड़ताल करने के साथ साथ घटना के समय डियूटी पर तैनात अधिकारियों से भी पुछ ताछ की। जबकि मौके पर मौजूद एसडीपीओ श्री झा ने एसपी महोदय को घटना की एक एक जानकारियों से अवगत करवाएं। निरीक्षण उपरांत एसपी चन्दन कुमार झा ने मिडिया को संबोधित करते हुए कहे कि प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्वों की कारस्तानी प्रतित होता है उन्होंने माओवादी घटना होने की बात को सिरे से नकारते हुए कहे कि पुलिस हर बिंदु पर काम कर रही है साथ ही इस घटना के उद्भेदन के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है और संबंधित अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं। हालांकि अब तक पुलिस की कार्रवाई को बताने से इंकार करते हुए कहे कि ऐसा करने से हमारे कार्य में दिक्कत हो सकती है। हालांकि एसपी ने घटना मे शामिल कुछ लोगों के नाम सामने आने की बाते कही मगर धरपकड़ में रोकावट को देखते हुए मिडिया के समक्ष खुलासा नही किए। हालांकि एसपी साहब की पुरी टीम हर संभावित क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करते नज़र आये। हालांकि दबी जुबान में ही सही एसपी साहब ने इस घटना में स्थानीय लोगों के शामिल होने की बाते कही।बताता चलू की 2018 मे भी इसी तरह की घटना जारंगडीह कांटा घर में अपराधियों ने घटाया था जिसमें कुछ लोगों की गिरफ्तारियां भी हुईं थी।समाचार लिखे जाने तक बोकारो एसपी घटना स्थल के आसपास भारी पुलिसबल के साथ दौरा कर रहे थे।


 इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ सतिश चन्द्र झा ने मिडिया को घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सुचना के बाद से ही पुलिसबल के साथ मैं स्वयं यहां नज़र बनाएं हुए हूं। उन्होंने साफ शब्दों में माओवादी घटना से इंकार करते हुए शरारती तत्वों की संलिप्तता बताई।


पुलिस जांच का हवाला देते हुए उन्होंने भी घटना से जुड़ी कुछ बातों को मिडिया से शेयर करने से मनाकर दिया। एसपी के आगमन के बाद मौक़े पर एसडीपीओ के अलावे गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर मनोज कुमार गुप्ता,बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम, बोकारो थर्मल एएसआई प्रेम मोहन झा,कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, गांधीनगर थाना प्रभारी अनुप कुमार सिंह ,गोमिया,आईईएल थाना प्रभारी,चतरोचटटी थाना प्रभारी के अलावे आसपास के सभी थानों की पुलिस मौजूद थे।


मुनीश कुमार वर्मा

जिला ब्यूरो चीफ

बोकारो , (झारखंड)

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत