कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को सौंपा

 कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी को सौंपा


। जिसमें उन्होंने केंद्र सरकार की विनाशकारी जनविरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

शुक्रवार को खंड विकास कार्यालय पहुंचे कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम खंड विकास अधिकारी कार्यालय में मौजूद एडीओ पंचायत दिनेश सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आजादी में मरने वालों का को यह मालूम नहीं था कि हमारा भारत वर्ष इस तरह फिरका परस्ती की आग में जिला जाएगा। शहीदे आजम भगत सिंह और अशफाक उल्ला खान कभी यह नहीं सोचा होगा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को अपमानित किया जाएगा तथा भारत के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे का काम ही महिमामंडन किया जाएगा। उन्होंने ज्ञापन में राष्ट्रपति से मांग की है कि सभी धर्म के मेहनतकशों बीच आपसी भाईचारे को कायम किया जाए एवं एमएसपी पर कानून बनाई जाए। महंगाई पर रोक लगाई जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि अल्पसंख्यकों दलितों एवं मेहनतकशों पर किए जा रहे हमले बंद किए जाएं। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराए जाएं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में छोटे गरीबों को इसका लाभ दिया जाए। किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों एवं पत्रकारों को उचित मुआवजा दिया जाए और आवारा पशुओं से हो रहे फसलों के नुकसान को बचाने हेतु पशुओं को गौशाला पहुंचाया जाए। इस मौके पर इसरार अली, इंदर सिंह शर्मा, जाबिर अली, चंद्रपाल सिंह, जमील अहमद, शब्बीर अनवार आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो स्योहारा में खंड विकास कार्यालय में ज्ञापन सौपते कम्युनिस्ट।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत