Posts

Showing posts from December, 2020

श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बेटियों को बांटी गई 20 साइकिल

Image
 श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों की बेटियों को बांटी गई 20 साइकिल बिजनौर। विकास भवन बिजनौर में श्रमिकों की पुत्रियों को साइकिल वितरण का समारोह किया गया। जिसमें जिला अधिकारी रमाकांत पांडे मुख्य विकास अधिकारी सहायक श्रम आयुक्त बिजनौर द्वारा संयुक्त रुप से श्रमिकों की बेटियों को साइकिल बाटी गई। जिला अधिकारी रामाकांत पांडे ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 20 पंजीकरण निर्माण श्रमिकों की पुत्री को साइकिल बाटी गई है तथा आगे भी ऐसी श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों को योजनाओं  का लाभ मिलता रहेगा।  इस मौके पर जिला अधिकारी रमाकांत पांडे मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह सहायक श्रम आयुक्त बिजनौर आदि अधिकारीगण मौजूद रहे ।

आज हिंदू युवा वाहिनी अमरोहा के जिला महामंत्री कपिल शर्मा द्वारा रोहिंग्यो को अपने यहां से खदेड़ने पर रोहिंग्या द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसका हाल लेने मंडल प्रभारी ड्रा एन पी सिंह जी के नेतृत्व में उनके आवास पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्येकर्ता पहुंचे। साथ रही बिजनौर टीम मुरादाबाद टीम आदि।

Image
 आज हिंदू युवा वाहिनी अमरोहा के जिला महामंत्री कपिल शर्मा द्वारा रोहिंग्यो को अपने यहां से खदेड़ने पर रोहिंग्या द्वारा उन पर जानलेवा हमला किया गया जिसका हाल लेने मंडल प्रभारी ड्रा एन पी सिंह जी के नेतृत्व में उनके आवास पर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्येकर्ता पहुंचे। साथ रही बिजनौर टीम मुरादाबाद टीम आदि।

मेरा लेखन और 2020 का अनुभव

Image
 मेरा लेखन और 2020 का अनुभव *************************          माँ शारदे की बड़ी कृपा हुई कि पिछले बीस वर्षों से बंद चल रहा मेरा लेखन कोरोना और फिर पक्षाघात झेलने के बाद फिर शुरु हो गया।ऐसा विभिन्न समूहों पर लाइव काव्य पाठ सुनते और पटलों पर लोगों की रचनाओं को पढ़ते रहने के कारण हुआ।फिर जब एक बार लेखन शुरु हुआ, तो फिर मैंंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।अभी तक मैं पाँच सौ से अधिक विभिन्न विधा की रचनाओं का सृजन इन पाँच छ:महीनों में कर चुका हूँ।यही नहीं 200 से अधिक मेरी रचनाएँ देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं,बेवसाइट, ब्लागस,एप्स में छप चुकी हैं,जो अनवरत जारी है। अमेरिकी सा.पत्र हम हिंदुस्तानी में भी कई रचनाएं छप चुकी हैं।      इस बीच साहित्य संगम संस्थान असम इकाई का अधीक्षक बनने के अलावा, साहित्यिक आस्था परिवार का रा.उपाध्यक्ष,हिंददेश ई पत्रिका के साहित्य संपादक,हिंददेश परिवार का मीडिया प्रभारी, उ.प्र.इकाई का प्रभारी,लफ्जों का कमाल के संरक्षक के अलावा अनेक साहित्यिक संस्थाओं में बड़ी जिम्मेदारी के अलावा भी योगदान दे रहे हैं।       ईश्वरीय कृपा से जैन विश्वविद्यालय बैंगलुरू में 'भारतीय संस्कृति और

साहित्य साधक मंच द्वारा वर्ष 2020 में क्या खोया क्या पाया विषय पर आहूत की गई काव्य सम्मेलन*

Image
 *साहित्य साधक मंच द्वारा वर्ष 2020 में क्या खोया क्या पाया विषय पर आहूत की गई काव्य सम्मेलन* ओनलाइन कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि साहित्यकार रामनाथ साहू ननकी ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. राणा जयराम सिंह "प्रताप " जी  थे l कार्यक्रम का श्री गणेश मंच के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार क्रांति के द्वारा मां शारदे के प्रतिमा पर माल्यार्पण , दीप प्रज्वलन एवं शंखनाद के साथ हुआ। मंच के द्वारा प्रदत्त विषय पर नई दिल्ली से डॉ.लता,बाड़मेर राजस्थान से नीलम जैन ,दरभंगा बिहार से अनुश्री, अररिया बिहार से रणविजय यादव, फतेहपुर उत्तर प्रदेश से डॉ विनय कुमार सिंह, गोंडा उत्तर प्रदेश से सुधीर श्रीवास्तव ,मुजफ्फरपुर बिहार से सीमा अग्रवाल, दुर्ग छत्तीसगढ़ से जितेंद्र कुमार वर्मा ,खटीमा उत्तराखंड से राधा तिवारी राधेगोपाल ,काशी से शिव प्रकाश साहित्य, मुजफ्फरपुर बिहार से दीपक कुमार पंकज ,नोएडा से सपना सक्सेना दत्ता ,बेतिया बिहार से व्यंजना आनंद , पश्चिमी चंपारण से सुरंजना पांडे, नई दिल्ली से दिनेश कुमार पांडे, छत्तीसगढ़ से मंज़री निधि, बिजनौर उत्तर प्रदेश से अमित कुमार बि

आसिफ रईस के कार्यालय पर बनाया गया शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का स्थापना दिवस

Image
 आसिफ रईस के  कार्यालय  पर बनाया गया शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीम अहमद मण्डल मीडिया प्रभारी ने किया ओर फैजान खान जिला मीडिया प्रभारी  ने संचालन किया  स्योहारा- शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति के मुरादाबाद के मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस ने अपने  कार्यालय  पर शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का तीसरा  स्थापना दिवस केक काटकर मनाया और कहा कि  उत्तर प्रदेश मे ही नही  बल्कि पूरे हिंदुस्तान में शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति अपना कार्य कर रही है एवं  शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली वह समय-समय  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर समय शिक्षा अनुसंधान समिति खड़ी रहती है ओर आसिफ रईस ने बताया कि  बहुत जल्द शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति सभी जिलों में अपना एक कार्यालय खोलेगी खोलेगी ओर लोगो को  सरकार द्वारा जो कोर्स  योजनायें जनता के लिये आती है वो उन लोगो तक नही पोहुच पाती है घर घर  तक शिक्षा को पहुँचाना  हमारा कार्य है जब पड़ेगा इंडिया तभी तो बनेगा  डिजिटल इंडिया    इस कार्यक्रम में मंडल मीडिया प्रभारी नसीम अहमद ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी

नूरपुर से धामपुर मार्ग उमरी के पास खदाना पर हुई दुर्घटना चार पहाया वाहन ने मोटरसाईकल को पीछे से मारी टकर मे एक बृद्धा हुई घायल चार पहया वाहन बाला फरार हो गया बृद्धा उमरी की रहने वाली थी

Image
 नूरपुर से  धामपुर मार्ग उमरी के पास खदाना पर हुई दुर्घटना चार पहाया वाहन ने मोटरसाईकल को पीछे से मारी टकर मे एक बृद्धा हुई घायल चार पहया वाहन बाला फरार हो गया बृद्धा उमरी की रहने वाली थी रिपोटर सैफ अली खान

अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी श्रीमान बी.पी. जोगदंड जी पुलिस मुख्यालय एवं नोडल अधिकारी जनपद बिजनौर के द्वारा थाना कोतवाली शहर बिजनौर में किसानों की समस्या के निराकरण हेतु किसान हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए ।

Image
 स्योहारा प्रहरी से उमेश चौह की रिपोर्ट। अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी श्रीमान बी.पी. जोगदंड जी पुलिस मुख्यालय एवं नोडल अधिकारी जनपद बिजनौर के द्वारा थाना कोतवाली शहर बिजनौर में किसानों की समस्या के निराकरण हेतु किसान हेल्प डेस्क का उद्घाटन करते हुए । आज दिनांक 28-12- 2020 को  उत्तर प्रदेश पुलिस जनपद बिजनौर के नोडल अधिकारी श्रीमान बी.पी. जोगदंड जी अपर पुलिस महानिदेशक एडीजी द्वारा जनपद बिजनौर की कोतवाली शहर बिजनौर में किसानों की समस्या के निराकरण हेतु किसान हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया आज से ही जनपद बिजनौर के प्रत्येक थाने में किसान हेल्प डेस्क सेवा प्रारंभ की गई ।

नवाँकुर की काव्य गोष्ठी सम्पन्न

Image
 नवाँकुर की काव्य गोष्ठी सम्पन्न ************************* सीतापुर(उ.प्र.)नवांकुर साहित्य मंच के तत्वावधान में 25-12-20 को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि आ.मयंक शेखर पाण्डेय जी ,मुख्य अतिथि आ.ओज कवि आ.अम्बरीष अम्बर जी(बाराबंकी,उ.प्र.) रहे।गोष्ठी की अध्यक्षता आ.सुधीर श्रीवास्तव(गोण्डा, उ.प्र.)ने की। मंच के संस्थापक/अध्यक्ष कवि नितिन मिश्रा निश्छल जी ने सरस्वती वंदना के पश्चात मंच संचालन करते हुए कहा- थे भारती की आन मान शान अटल जी। हिन्दोस्तान का भी थे सम्मान अटल जी। गोष्ठी में बिजनौर से आ. अमित कुमार बिजनौरी जी,रायपुर मध्य प्रदेश से आ. नौशीन परवीन जी, गोरखपुर से आ. बुध्दि सागर गौतम जी, कोलकाता से आ. कृष्ण कुमार दुबे जी, दिल्ली से आ. कुमार निर्दोष जी, बहराइच से आ.अभिषेक मिश्रा जी, शाहजहाँपुर से आ. आशा शुक्ला जी, इटावा उप्र से आ.वंदना रश्मि तिवारी जी, छत्तीसगढ़ रायपुर से आ.कुमार जगदलवी जी व गोलाघाट असम से आ.रंजना बिनानी जी आदि कवि/कवियत्री शामिल हुए।        कार्यक्रम के अंत में पूर्व व्यवस्थापक डा.

साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की पंजाब इकाई का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न

Image
 साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की पंजाब इकाई का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद नई दिल्ली :  कार्यक्रम में देश के विविध प्रांतों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उड़ीसा और अन्य कई राज्यों से करीब सौ साहित्यकारों ने भाग लिया  साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की पंजाब इकाई का उद्घाटन समारोह 27 दिसंबर 2020 रविवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य आनलाइन छंदोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष आद. डॉ विभु रंजन सहाय जी , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया स्वर्ण लता टंडन जी, विशिष्ट अतिथि आद. प्रो. सुधीर कुमार सक्सेना जी, संस्थान के संस्थापक डॉ राकेश सक्सेना जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आ राजवीर सिंह मंत्र जी, सह अध्यक्ष आ कुमार रोहित रोज़ जी, कार्यक्रम का संचालन व संयोजन रोहित कुमार रोज़, मिथलेश सिंह मिलिंद, विनोद वर्मा दुर्गेश जी, अर्चना पाण्डेय जी, वंदना नामदेव जी, अर्चना वर्मा जी, सोनी गौतम जी, अर्चना तिवारी जी, रूचिका राय जी, सरिता त्रिपाठी जी, ज्योति सिन्हा जी,

गुरुद्वारा सिंह सभा स्योहारा की ओर से लगाया गया गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़ों , जूतों व चाय का लंगर।

Image
 गुरुद्वारा  सिंह सभा स्योहारा की ओर से लगाया गया गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़ों , जूतों व चाय का लंगर।  आज शिवाजी मार्केट में गुरुद्वारा सिंह सभा स्योहारा की ओर से गरीब व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़ों, जूतों में चाय का लंगर लगाया गया। गुरुद्वारा सिंह सभा स्योहारा के प्रधान अमरेंद्र सिंह काका और सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह खालसा ने बताया की परमपिता गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादो के शहीदी दिवस पर मानव सेवा के लिए गरीब व असहाय व्यक्तियों के लिए गर्म कपड़ों, जूतों व चाय का लंगर सभी वर्गो ओर समाज की सेवा की जा रही है  उन्होंने बताया कि मानव सेवा  करने से अत्यंत खुशी की अनुभूति होती है क्योंकि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है इस  अवसर पर  प्रधान अमरेंद्र सिंह उर्फ काका, सेक्रेटरी सुरेंद्र सिंह खालसा, पूर्व सेक्रेटरी प्रितपाल सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार कमलजीत सिंह रॉक्सी, सरदार अमनदीप सिंह उर्फ अमन, सरदार लवजीत सिंह उर्फ लवी, सरदार सिमरनजीत सिंह,  ज्ञानी शमशेर सिंह, ज्ञानी सरदार गौतम सिंह, सरदार दलजीत सिंह उर्फ रिंकू, सरदार जगदीश सिंह आशु,  गुरु नानक डिग्री कॉलेज के प्रबंधक सरदार गुरदी

भाजपा युवा मोर्चा ने सुनीप्रधानमंत्री के मन की बात

Image
 भाजपा युवा मोर्चा ने सुनीप्रधानमंत्री के  मन की बात  स्योहारा।आज देश भर में प्रसारित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात भाजपा युवा मोर्चा ने सुनी व समाज को भी इसके प्रति जागरूक किया। इस मौके।पर विपिन शर्मा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो जनता के बीच आकर न सिर्फ अपनी बात कहते हैं बल्कि जनता की बात को भी महत्व देते हैं इस मौके पर युवा मोर्चा के नगराध्यक्ष विपिन शर्मा,सन्दीप शर्मा,श्वेत रस्तोगी,चरनजीत जोशी आदि मौजूद रहे।

चांदपुर विधायक कमलेश सैनी ने जरूरतमंदो को बाटे कम्बल

Image
 *चांदपुर विधायक कमलेश सैनी ने जरूरतमंदो को बाटे कम्बल                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* ठंड का प्रकोप देखते हुआ चाँदपुर विधानसभा में सार्वजनिक आर्य इण्टर कॉलेज फीना बिजनौर के प्रांगण में कम्बल वितरण अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत फीना में अंतर्निहित सभी गांव के जरूरतमंद व गरीब, असहाय व विकलांग लोगो को  कम्बल वितरण किये गए जिसमे फीना मंडल के सम्मानित मंडल अध्यक्ष श्री राजकुमार जी,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष श्री राजन जी,मंडल महामंत्री श्री सुनील सैनी जी,मास्टर साहब श्री हरिराज सिंह जी, चांदपुर तहसील के उपजिलाधिकारी महोदय, कानूनगो  ग्राम प्रधान फीना श्रीमती ममता राजपूत सार्वजनिक आर्य इण्टर कॉलेज के प्रबंधक श्री मनोज कुमार राजपूत एन0 सी0 सी0 अधिकारी  लेफ्टिनेंट शशांक शर्मा व संबंधित हल्कों के लेखपाल श्री छतरपाल सिंह, श्री अमित कुमार,श्री मुकेश कुमार आदि तथा न्याय पंचायत फीना के सचिव श्री मोहित चौधरी आदि उपस्थित रहे ।

ग्रह कलेश के चलते महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या

Image
ग्रह कलेश के चलते महिला ने पंखे से लटक कर की आत्महत्या स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम में  विवाहिता ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली डेड बॉडी पुलिस ने पीएम के लिए भेजी  प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात  थाना क्षेत्र के ग्राम मुकरपुरी निवासी प्रीति(30) पत्नी रोहित का शव आज रात पखें पर लटका मिला है बताया जा रहा है कि महिला का गृह क्लेश के कारण पंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली गई है वही ग्राम वासियों में चर्चा का विषय बना हुआ है कि महिला की हत्या कर पंखे से लटकाया गया है इस संबंध में थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ का कहना है महिला की डेड बॉडी कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दी गई है ओर आगे की कार्यवाही की जा रही है

धामपुर नगर पालिका में नवनिर्वाचित एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों का कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत

Image
 धामपुर नगर पालिका में नवनिर्वाचित एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों का कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया स्वागत स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर -  धामपुर नगर पालिका में नवनिर्वाचित शिक्षक एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो और धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक अशोक राणा का कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया । दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि अब कार्यकर्ता साल 2022 के चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाएं । कार्यकर्ता गांव - गांव जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दें । इस मौके पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता , भूपेंद्र सिंह रावत , के . राजपूत मलखान सिंह , सुभाष चौहान , कामेश्वर राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे

माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

Image
 माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षकों ने  विधायक को सौंपा ज्ञापन स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट चांदपुर -  माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी को मांगपत्र दिया । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के आह्वान पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रविंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिक्षकों ने विधायिका कमलेश सैनी को शिक्षक वर्ग की विभिन्न मांगों के संदर्भ में ज्ञापन दिया । ज्ञापन में पुरानी पेंशन सरकार बहाल करने , वित्तविहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्ते लागू किए जाने , शिक्षकों की महंगाई भत्ते में गई कटौती की किस्तों को वापस किए जाने आदि लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की है । विधायक कमलेश सैनी ने शिक्षक समाज की तमाम कठिनाइयों को तथा उनकी मांगों को गंभीरतापूर्वक विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया है । ज्ञापन देने वालों में हंसराज सिंह , कुमार सामर्थ , अमित सिंघल , पुनीत कुमार , अ

नहटौर के गांव फुलसंदा में जिलाधिकारी ने विरासतों का किया सत्यापन

Image
 नहटौर  के गांव फुलसंदा में  जिलाधिकारी ने विरासतों का किया सत्यापन स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट नहटौर -  गांव फुलसंदा में विरासत सत्यापन के कार्यक्रम में पहुंचकर जिलाधिकारी ने विरासतों का सत्यापन किया । गांव फुलसंदा के प्राथमिक स्कूल परिसर में विरासत सत्यापन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें ग्रामीणों ने भाग लिया । कार्यक्रम में जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने पहुंचकर विरासतों का सत्यापन किया । उन्होंने ग्रामीणों से विरासत संबंधी शिकायतों के बारे में जानकारी ली । यदि विरासत संबंधी कोई समस्या पैदा हो रही है तो समय रहते उसे दूर करा ले । डीएम ने ग्रामीणों की समस्या भी सुनी । ग्रामीणों ने मकान , वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन , सड़कें आदि समस्याओं को दूर करने की मांग की । कार्यक्रम में एसडीएम  धामपुर धीरेंद्र सिंह ,तहसीलदार रमेश चंद्र, कानूनगो योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे ।

कोतवाली देहात के शाहपुर सैदू गांव में पाइप लाइन पेयजल योजना का किया गया शुभारंभ

Image
 कोतवाली देहात  के शाहपुर सैदू गांव में पाइप लाइन पेयजल योजना का किया गया शुभारंभ स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट कोतवाली देहात -  शाहपुर सैदू गांव में पाइप लाइन पेयजल योजना का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में भाजपा सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई गई, पेयजल योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह , विधायक ओम कुमार , ब्लॉक प्रमुख विनोद राठी और ग्राम प्रधान शूरवीर सिंह ने फीता काटकर पेयजल योजना का शुभारंभ किया । नहटौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक ओम कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की नीति पर चल रही है । जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पेयजल योजना को चालू रखने के लिए सभी ग्रामीण समय पर पानी का बिल अदा करते रहें , जिससे पेयजल योजना के बिजली बिल और अन्य तमाम खर्चों को पूरा किया जा सके । ग्राम प्रधान शूरवीर सिंह , किसान सहकारी समिति के चेयरमैन राहुल चौधरी , सुभाष सिंह , जंगवीर , रिंकू कुमार , नवनीत कुमार , भानूप्रताप सिंह , सेंकी चौधरी , योगेश कुमार , अंकुर कुमार , मनोहर सिंह

धामपुर आर. एस. एम. इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट्स ने किया फायरिंग का अभ्यास

Image
 धामपुर आर. एस. एम. इंटर कॉलेज के एन.सी.सी कैडेट्स ने किया फायरिंग का अभ्यास स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - आर.एस.एम. इंटर कॉलेज के 20 एन.सी.सी बटालियन के कैडेट्स मेजर सूरजभान सिंह के निर्देशन में हीमपुरदीपा फायरिंग रेंज गए । वहां उन्होंने फायरिंग का अभ्यास किया । सूरजभान सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को भी कैडेट्स बस से रवाना हुए । इससे पहले मेजर सूरजभान ने कैडेट्स को फायरिंग से संबंधित कुछ बारीकियां बताईं । हीमपुरदीपा फायरिंग रेंज पर कैडेट्स ने फायरिंग का अभ्यास किया । जिसमें .22 राइफल का प्रयोग किया गया । यह गतिविधि 32 यूपी बटालियन धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल विशाल चड्ढा के निर्देशन में संपन्न हुई । मेजर सूरजभान , बटालियन के सूबेदार मेजर वीरेंद्र सिंह , कमल सिंह और एनसीसी कैडेट्स अंजलि , टीना , सैफी परवीन , अमन कुमार , राधिका , कार्तिक आदि मौजूद रहे ।

नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चल रहे मिशन शक्ति के तहत एजुकोल द गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Image
 नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चल रहे मिशन शक्ति के तहत एजुकोल द गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन स्योहारा  प्रहरी साप्ताहिक समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चल रहे मिशन शक्ति के तहत एजुकोल द गर्ल्स स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कोतवाल अरुण कुमार त्यागी ने छात्राओं व शिक्षिकाओं को पुलिस व हेल्प लाइन नंबरों के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि खुद जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की । इस मौके पर प्रधानाचार्य तृप्ति तिवारी ने पुलिस टीम के प्रति आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रीति अग्रवाल , साक्षी , रीता कुमारी , ऊषा रानी , अजय , शुभम , गीत गौरव , रोबिन आदि शामिल रहे ।

चेयरपर्सन पुत्र ने ई रिक्शा चालकों को बाटे कंबल व जैकेट

Image
 चेयरपर्सन पुत्र ने ई रिक्शा चालकों को बाटे कंबल व जैकेट चांदपुर: स्थानीय नगरपालिका की चेयरपर्सन फेमीदा बेगम के पुत्र अरशद अंसारी व पति इलियास अंसारी ने नगर के बास्टा चुंगी पर कार्यक्रम का आयोजन कर गरीब ई रिक्शा चालकों को सर्दी से बचाव के लिए जैकेट व कंबल भेंट किए। नगर व क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी में ई रिक्शा चालक सर्दी में ठिठुरते हुए लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में लगे हैं। नगर पालिका चेयरपर्सन पुत्र अरशद अंसारी व उनके पिता इलियास अंसारी ने गरीब रिक्शा चालकों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए रविवार को नगर स्थित पुरानी वास्टा चुंगी के पास कैंप लगाकर ई-रिक्शा चालकों को सर्दी से बचाव के लिए जैकेट व कंबल भेंट किए। इस दौरान अरशद अंसारी ने कहा कि वह गरीब रिक्शा चालकों की कड़ाके की सर्दी में मदद कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं। वह आगे भी इस कार्यक्रम को चलाते रहेंगे ।उन्होंने अन्य समाजसेवी संगठनों से भी सर्दी से बचाव के लिए गरीबों की मदद करने की अपील की। इस मौके पर पालिका सभासदों के साथ ही उनके दर्जनों समर्थक मौजूद रहे।

एसडीएम से लगाई जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार

Image
 एसडीएम से लगाई जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार पूर्व राज्य मंत्री के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को उनके आवास पर सौंपा ज्ञापन चांदपुर: ग्राम मझोला गुर्जर में बैनामें से खरीदी गई आराजी पर दबंगों द्वारा किए गए कब्जे से परेशान होकर ग्रामीणों ने पूर्व राज्यमंत्री स्वामी ओमवेश के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन देकर जमीन कब्जा मुक्त कराने की मांग की। जमीन मालिकों ने जमीन कबजा मुक्त न होने पर आत्मदाह की चेतावनी भी दी है। शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम मझोला निवासी राशिद अली ने वर्ष 1992 में गांव में एक जमीन खरीदी थी। कुछ दिनों बाद राशिद आली ने खरीदी गई जमीन में मकान बनाने के लिए अपनई पुत्र बधुओं के बैनामा कर दिया था। आरोप है कि उक्त बैनामे शुदा आराजी पर गांव के रहने वाले एक दबंग ने कब्जा कर रखा है। जमीन को लेकर सिविल न्यायालय के साथ ही राजस्व न्यायालय में मुकदमे चले है । सुनवाई के बाद न्यायालय का फैसला जमीन के खरीदारों के हक में आने के बाद भी दबंग जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं। कब्जा छुड़ाने के लिये पीड़ित शिवाला कला पुलिस से भी जमीन कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन क

रिहान अली बने भाकियू लोकशक्ति के जिला संगठन मंत्री

Image
 रिहान अली बने भाकियू लोकशक्ति के जिला संगठन मंत्री स्योहारा - भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष  श्योराज सिंह ने मालियान कस्बा स्योहारा (बिजनौर) निवासी को भाकियू  लोकशक्ति का जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया रिहान अली जिले में संगठन को मजबूत करेंगे और किसानों की हर समस्या को शासन प्रशासन द्वारा हल कराएंगे ओर संगठन को मजबूत करने का काम करंगे रिहान अली के जिला संगठन मंत्री मनोनीत होने उनके शुभचिंतको में खुशी का माहौल है

हिंददेश परिवार उ.प्र*.इकाई की भव्य काव्यगोष्ठी संपन्न

Image
 *हिंददेश परिवार उ.प्र*.इकाई की          भव्य काव्यगोष्ठी संपन्न ●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● गोण्डा(उ.प्र.):भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री आदरश्रेष्ठ श्री अटलबिहारी बाजपेयी के जन्मदिन के तत्वावधान में हिंददेश परिवार उ.प्र.इकाई और हिंदी साहित्य जगत में आने वाले नए वर्ष 2021 में आ रही एक नई पत्रिका हिंददेश ई पत्रिका द्वारा दिनाँक 25.12.2020 को एक भव्य आनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।     काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता इकाई अध्यक्षा आ. रुबी गुप्ता जी ने की। अपने संबोधन में उन्होंने हिंददेश परिवार और पत्रिका के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा कि 'हिंददेश' पत्रिका और हिंददेश परिवार के माध्यम से संसार को सुंदर और खुशहाल बनाने का सतत किया प्रयास और लोगों में सकारात्मक भाव जगाने का प्रयास सतत जारी रखा जाएगा।  ज्ञात हो हिंददेश परिवार की स्थापना संसार में खुशियाँ फैलाने और जन जन में सकारात्मक भाव पैदा करने के उद्देश्य  से किया गया है। हिंददेश परिवार की संस्थापिका और अध्यक्षा आ.अर्चना पांडेय 'अर्चि' जी,उपाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन'अमृत', महाप्रभारी आ.संतोष अड़पावार जी तथा

रात वाहन से टकराकर बाईक सवार की मौत**

Image
 *रात वाहन से टकराकर बाईक सवार की मौत** संवाद सूत्र नूरपुर। शनिवार की देर रात चांदपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट मे आकर बाईक सवार की मौत हो गयीं। घटना से परिजनों मे कोहराम मच गया।  जानकारी के अनुसार थानार्गत गांव आजमपुर निवासी 38वर्षीय अरविन्द उर्फ पप्पू सैनी पुत्र शौराज सिह शनिवार की देर रात आठ बजे नूरपुर से बाईक द्वारा अपने गांव जा रहा था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार नूरपुर चांदपुर मार्ग पर सरकारी टयूबवेल के सामने सामने से अज्ञात वाहन ने बाईक को चपेट मे ले लिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। इस दौरान वाहन चालक वाहन समेत फरार हो गया। राहगीरो की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां कोहराम मच गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने कार्यवाही की जा रही है। मृतक मजदूर बताया जाता है।

अज्ञात बदमाशों ने गरीब के खोखे में लगाई आग, सब कुछ जलकर राख

Image
 अज्ञात बदमाशों ने गरीब के खोखे में लगाई आग, सब कुछ जलकर राख स्योहारा । थाना क्षेत्र के गांव मकसूदपुर में अंबेडकर पार्क में रखें एक परचून के खोखे में अज्ञात बदमाशों ने आग लगाकर उसे जला डाला। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। गांव निवासी चेतराम सिंह पुत्र गिरधारी सिंह ने बताया कि गांव के अंबेडकर पार्क में  उसका  किराने का खोखा है  जिसमें वह रोजमर्रा के  सामान रख कर बेचता है और अपनी जीविका चलाता है। बीती रात उसे मोहल्ले वालों से सूचना मिली कि उसकी खोखे में आग लगी हुई है। सूचना मिलते ही जैसे ही वह अपने खोखे के पास पहुंचा तो देखा कि खोखा बुरी तरह से जल रहा है। उसने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक खोखा पूरी तरीके से जल चुका था। पीड़ित चेतराम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है की अज्ञात लोगों ने उसके किराने के खोखे में आग लगा दी जिससे खोखा और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित का कहना है कि उसे खोखे के पास से दो बोतलें मिली जिसमें एक बोतल पेट्रोल की तथा दूसरी बोतल मोबिल ऑयल की थी। थाना अध्य

फिल्मी गानों पर अलग पहचान बना रहे नितिन सैनी

Image
 *फिल्मी गानों पर अलग पहचान बना रहे नितिन सैनी                                                         आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- चांदपुर शहर का जाना-माना नाम नितिन सैनी अपने शहर के लिए अलग पहचान बना रहा हैं । उन्होंने यूट्यूब चैनल पर अपनी दूसरा गाना अपलोड क़िया। जिसने यूट्यूब पर भी धमाल मचा रखा है। वक्त-वक्त पर अपने गानों से धमाल मचाते नजर आ रहे है। हाल ही में आए उनके एक और वीडियो के फिर से फैन्स का जबरदस्त रेसपॉन्स मिल रहा है। इस गाने में नितिन सैनी व उनके साथ लड़की का रॉल में हिमांशी सैनी भी स्टाइल बॉलीवुड के अंदाज में दिख रही हैं। नितिन सैनी शान खान के सिंगर पर गाना ‘तू रोई ना’ को फैन्स भी खूब पसंद कर रहे हैं और दर्शकों का इसे खूब प्यार भी मिल रहा है। नितिन सैनी से इस तरकी पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह शुरू से ही फ़िल्म शूटिंग, एलबम सांग में रुचि रखते है। जल्द ही वह अपना नया सांग भी अपने दोस्तों के बीच अपलोड करेंगे। इस सांग में म्यूजिक- साइज़ खान, लिरिक्स- आरके चंद्रा, प्रोड्यूसर- आरके चंद्रा व शशि, डीओपी एडिट- पंडित अखिल, कैमरा मैंन- धामपुर से रोहनपाल व पंकज, स्टूडियो- श्री रामा स्

सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री का किसानों से लाइव प्रसारण

Image
 - सुशासन दिवस पर प्रधानमंत्री का किसानों से लाइव प्रसारण  स्योहारा : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर क़े एमक्यू इन्टर कॉलेज में कृषि  मेला एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! कायर्क्रम की अध्यक्षता धामपुर पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता ने किया ! कार्यक्रम में किसानो क़े हित क़े लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओ क़े बारे में बताया गया ! जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय व पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर सिंह व एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने ब्लॉक द्वारा आयोजित कृषि मेले का निरीक्षण किया ! कृषि मेले में किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों से लाइव प्रसारण दिखाया गया ! शुक्रवार को एमक्यू इंटर कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल विहारी वाजपेई की जयंती पर विकास खंड द्वारा किसान जागरूकता व कृषि मेले का आयोजन हुआ ! जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क़े द्वारा सुशासन दिवस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया !किसानों क़े मध्य किसानों क़े हित सम्बन्धी कृषि योजनाओं व अन्य विकास योजनाओं का महत्त्व बताया गया ! मुख्य अतिथि धामपुर पालिकाध्यक्ष राजू गुप्ता खंड विक

विधायक ओम कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Image
 विधायक ओम कुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कार्यकर्ताओं ने ढोल बजाकर व फूल माला डालकर कर कृषि मंत्री का किया स्वागत नहटौर: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन “आत्मा” योजनान्तर्गत किसान संवाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी का क्षेत्रीय विधायक ओमकुमार ने अपने नहटौर स्थित कैंप कार्यालय पर स्वागत किया फूल मालाओं से व ढोल बजवाकर स्वागत किया। उसके पश्चात ग्राम सीकरी बुजुर्ग में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किसान संवाद कार्यक्रम को संबोधित करने को रवाना हो गए। इस मौके पर पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेंद्र, पूर्व सांसद नगीना डॉ यशवंत सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि, बैंक के डायरेक्टर महेन्द्र धनोरिया, जिला महामंत्री मुकेंद्र त्यागी, भूपेंद्र चौहान बॉबी, विनय राणा, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, क्षेत्रीय सदस्य व सहकारी बैंक की डायरेक्टर सुमन त्यागी, राजीव अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष मनोज हिटलर, शोभित त्यागी, पुष्पेन्द्र त्यागी, हेमेंद्र प्रधान, नरेश चेयरमैन, सागर प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ने किया महिलाओं को जागरूक

Image
 मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष ने किया महिलाओं को जागरूक मकसूदपुर से रिपोर्टर अशोक चौहान स्योहारा-आज दिनाँक 26/12/2020 को ग्राम सुरानंगला में मानवाधिकार सुरक्षा एवं अपराध निरोधक संगठन की प्रदेश अध्यक्ष  फ़रहा परवीन जी के नेतृत्व में  नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं व बहनों को जागरूक किया गया तथा जनता की समस्याओं को भी सुना,कुछ समस्याओं का मोके पर ही निवारण कराया गया और साथ ही अधिकारी स्तर की समस्याओं को अपनी डायरी में नोट कर निस्तारण का वायदा किया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष अरसद भाई, जिला महासचिव डॉ अमित कुमार बिजनौरी,लाला मुकेश जी,वरिष्ठ समाजसेवी संजीव चौधरी,विनोद शर्मा ,मौ०नईम,अशोक चौहान,गोपाल सिंह,डॉ वीर सिंह,दिनेश चौहान,कविता देवी,नीरज देवी,प्रेमवती देवी आदि ग्रामवासी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन मोहित कुमार ने किया।

समाजवादी पार्टी द्वारा लगाई गई किसान चौपाल

Image
 समाजवादी पार्टी द्वारा लगाई गई किसान चौपाल स्योहारा-आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी के समाजवादी पार्टी के आवाहन पर प्रस्तावित कार्यक्रम समाजवादी किसान चौपाल के अंतर्गत आज स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम पालनपुर में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ  नेता पूर्व  मंत्री एवं  पूर्व  विधायक  ठाकुर  मूलचंद चौहान  जी द्वारा किसानों के बीच चौपाल लगाकर भाजपा सरकार की किसान विरोधी  नीतियों को बताया तथा काले कृषि कानून के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर लालबहादुर सिंह,नसीम राणा,डॉ मनोज कुमार,सुशील चौहान,चंद्रपाल सिंह,धर्मपाल सिंह,गजेंद्र सिंह,पुष्पेंद्र कुमार,महेश सिंह आदि मौजूद रहे।

स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट। आज विधानसभा नूरपुर 24 के ब्लॉक नूरपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर "सुशासन दिवस" पर किसान संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप उत्तर प्रदेश महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह चौहान जी का रहना हुआ तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवाज चेक वितरित किया इस किसान सम्मान गोष्ठी में काफी संख्या में किसान भी आये।अवनि सिंह चौहान जी ने किसानों को आने पर धन्येबाद किया।

Image
 स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट। आज विधानसभा नूरपुर 24 के ब्लॉक नूरपुर में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर "सुशासन दिवस" पर किसान संवाद कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप उत्तर प्रदेश महिला आयोग सदस्य अवनी सिंह चौहान जी का  रहना हुआ तथा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विचारों को सुना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवाज चेक वितरित किया इस किसान सम्मान गोष्ठी में काफी संख्या में किसान भी आये।अवनि सिंह चौहान जी ने किसानों को आने पर धन्येबाद किया।

जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया

Image
 जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया कोतवाली देहात: देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भाजपा के संस्थापक सदस्य अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपाइयों ने सुशासन दिवस के रुप में मनाया। भाजपा कार्यकर्ता ने शुक्रवार को कोतवाली देहात के जनता इंटर कलेज में एक किसान गोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि कविता चौधरी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस के मौके पर उनके फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गोष्ठी को संबोधित करते हुए कविता चौधरी ने भाजपा द्वारा किए गए किसान हित के कार्यों पर प्रकाश डाला। भाजपा सरकार की चलाई जा रही योजनाओं को बताते हुए कविता चौधरी ने कहा कि देश के अंदर पहले भी शासन था लेकिन सुशासन नहीं था। जब से भाजपा ने देश की बागडोर संभाली है, तब से देश में सुशासन की लहर चल रही है। भाजपा के ब्लाक संयोजक रणधीर चौधरी ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं को विस्तार से बताया तथा किसानों से योजनाओं के लाभ उठाने की बात कही। गोष्ठी की अध्यक्षता वीडीओ अंबरीश कुमार तथा संचालन डा.राम प्रसाद ने किया। गोष्ठी में एसडीएम नगीना घनश्याम व

राजा के ताजपुर के चर्च में नो एंट्री, पुलिस रही सतर्क

Image
 *राजा के ताजपुर के चर्च में नो एंट्री, पुलिस रही सतर्क                ताजपुर:-* कोरोना को देखते हुए राजा का ताजपुर गांव स्थित ऐतिहासिक चर्च पर कोरोना के डर के चलते पहली बार 25 दिसंबर को  सैलानियों की एंट्री बंद रही। प्रबंधन ने बाकायदा गेट बंद करते हुए बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जबकि यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। वही पुलिस प्रशासन भी चर्च की सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आए।  आपको बता दे कि 25 दिसंबर को चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। राजा का ताजपुर स्थित सेक्रेट हार्ट चर्च देश की किसी ऐतिहासिक धरोहर से कम नहीं है। इसाई धर्मावलंबियों की मानें तो यह नियमित रूप से लोगों को विश्व शांति का संदेश देता है। शाहदुल्ला की दीवाने खास पर लिखी पंक्तियां अगर फिरदौस बारू ई-जमीन अस्त-हमीन अस्त, हमीन अस्त, हमीन अस्त अर्थात (जमीन पर यदि स्वर्ग है तो वह यहां है, यहां यहां है) को ताजपुर गिरजाघर की सौंदर्यता को बयां करती हैं। गिरजाघर में डोरिक डाट की कला भी अछ्वुत है। कहा जाए तो यह चर्च भारत के एतिहासिक गिरजाघरों में शामिल है। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं। हर रोज सैकड़ों

राजा के ताजपुर के चर्च में नो एंट्री, पुलिस रही सतर्क

Image
 *राजा के ताजपुर के चर्च में नो एंट्री, पुलिस रही सतर्क                                                          आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोरोना को देखते हुए राजा का ताजपुर गांव स्थित ऐतिहासिक चर्च पर कोरोना के डर के चलते पहली बार 25 दिसंबर को  सैलानियों की एंट्री बंद रही। प्रबंधन ने बाकायदा गेट बंद करते हुए बोर्ड पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जबकि यहां हर रोज बड़ी संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। वही पुलिस प्रशासन भी चर्च की सुरक्षा को लेकर सतर्क नजर आए।  आपको बता दे कि 25 दिसंबर को चर्च को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। राजा का ताजपुर स्थित सेक्रेट हार्ट चर्च देश की किसी ऐतिहासिक धरोहर से कम नहीं है। इसाई धर्मावलंबियों की मानें तो यह नियमित रूप से लोगों को विश्व शांति का संदेश देता है। शाहदुल्ला की दीवाने खास पर लिखी पंक्तियां अगर फिरदौस बारू ई-जमीन अस्त-हमीन अस्त, हमीन अस्त, हमीन अस्त अर्थात (जमीन पर यदि स्वर्ग है तो वह यहां है, यहां यहां है) को ताजपुर गिरजाघर की सौंदर्यता को बयां करती हैं। गिरजाघर में डोरिक डाट की कला भी अछ्वुत है। कहा जाए तो यह चर्च भारत के एतिहासिक गिरजाघरों में शामि

नूरपुर।- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति परिसर मे कृषि मेला एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन दिनेश चौधरी. जिला सहकारी संघ सभापति पुष्पेंद्र शेखावत. किसान सेवा सहकारी समिति सभापति बाबी चौधरी समितियों के एमडी आदि उपस्थित रहे।

Image
 नूरपुर।-  पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति परिसर मे कृषि  मेला एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम  का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक चेयरमैन दिनेश चौधरी. जिला सहकारी संघ सभापति पुष्पेंद्र शेखावत.  किसान सेवा सहकारी समिति सभापति बाबी चौधरी समितियों के एमडी आदि उपस्थित रहे।

सीओ ने नजीबाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया, अभिलेखों में पायी कमियां

Image
 सीओ ने नजीबाबाद थाने का औचक निरीक्षण किया, अभिलेखों में पायी कमियां नजीबाबाद: सीओ ने कोतवाली थाना नजीबाबाद का औचक निरीक्षण किया। सीओ ने थाना नजीबाबाद में निरीक्षण के दौरान कुछ अभिलेखों को पूरा नहीं पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, और कोतवाल को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान बैरक में गन्दगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। गुरुवार को सीओ गजेंद्रपाल सिंह ने थाना नजीबाबाद का निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने मेस,बैरक, महिला हेल्पलाइन कक्ष शस्त्र कक्ष आदि के निरीक्षण के साथ अभिलेखों का भी निरीक्षण किया। महिला हेल्प लाइन कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि जो भी महिला फरियादी थाने में शिकायत दर्ज कराती हैं। उनके मोबाइल नंबर लिखे जाए ताकि समस्या का निस्तारण होने पर उनसे फोन द्वारा संपर्क कर जाना जा सके कि वह शिकायत के निस्तारण को लेकर संतुष्ट हैं या नही। वहीं थाने में फरियादियों व पुलिसकर्मियों के वाहनों के बेतरतीब खड़े होने पर भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए कि आगंतुकों के व पुलिसकर्मियों के वाहन सही ढंग से खड़े करान

नगर पालिका बिजनौर का हिस्सा बनी रिंग रोड

Image
 नगर पालिका बिजनौर का हिस्सा बनी रिंग रोड बिजनौर। शासन से सीमा विस्तार को अंतिम मंजूरी मिल गई है। सीमा विस्तार के बाद अब 13 ग्राम पंचायत अब नगर पालिका बिजनौर का हिस्सा बन गई हैं। सीमा विस्तार के खिलाफ केवल तीन आपत्तियां आईं थीं। शासन स्तर से इन्हें आधारहीन माना गया है। बिजनौर नगर पालिका सीमा विस्तार की फ़ाइल सबसे पहले साल 1985 में बनाकर भेजी गई थी। लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली। इसके बाद बसपा सरकार में साल 2007 में फिर से पालिका विस्तार की फ़ाइल गई थी लेकिन मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला गया था। एमडी कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन के प्रबंधक विदित कुमार व वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज शर्मा भाजपा सरकार बनने के बाद से ही सीमा विस्तार के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे।इन्होंने शासन से मांगी गई हर आपत्ति का निस्तारण कराया था। शासन स्तर से पालिका विस्तार का जो प्रारूप निर्धारित किया गया था उसमें ईदगाह रोड के आसपास के क्षेत्र को शामिल नहीं किया गया था। भाजपा विधायक सुचि मौसम चौधरी ने इस हिस्से को सीमा विस्तार की फ़ाइल में शामिल कराया था। 27 नवम्बर को शासन ने सीमा विस्तार को हरी झंडी दे दी थी। इस पर शासन ने

स्कूल आने वाले सभी बच्चों से मेरा अनुरोध है कि आप घर पर कोरोनावायरस हेतु आवश्यक बातों का ध्यान रखें।प्रधानाचार्या रेनू विशनोई

Image
 स्कूल आने वाले सभी बच्चों से मेरा अनुरोध है कि आप घर पर कोरोनावायरस हेतु आवश्यक बातों का ध्यान रखें।प्रधानाचार्या रेनू विशनोई बिजनोर सहसपुर देहात।स्योहारा।एच् एम गर्ल्स अन्तर कॉलेज सहसपुर देहात की प्रधानाचार्य रेनू विशनोई ने शीतकालीन को ध्यान मे रखते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के बचाओ के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए।कोविड-19 के चलते स्कूलों में वापसी एक सकारात्मक पहलू है जो विद्यार्थी आर्थिक स्थिति के कारण मोबाइल द्वारा पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे उन सभी के लिए स्कूलों का खुलना एक अच्छी शुरुआत है साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना का काम स्कूलों के लिए भी बड़ा है स्कूल आने वाले सभी बच्चों से मेरा अनुरोध है कि आप घर पर कोरोनावायरस हेतु आवश्यक बातों का ध्यान रखें और अपने खानपान में सुरक्षा बरतते रहेसाथ ही अपना और अपनों का भी ख्याल रखें स्कूल में पू री वेशभूषा के साथ आएं और साथ में अपना लंच और पानी भी लेकर आएं पढ़ाई के महत्व को समझते हुए स्कूल में समय का सही उपयोग करें ।

पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित  भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को भूगोल प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व मे आर एस पी इंटर कॉलेज  मे छात्र छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता मे प्रतिभाग कर मनाया l विद्यालय के प्रांगण मे आयोजित इस प्रतियोगिता के पश्चात् वीरेंद्र कुमार ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के यशस्वी जीवन पर प्रकाश डाला इस अवसर पर अरविन्द कुमार, जीतेन्द्र कुमार, मोहक दीक्षित, लेफ्टिनेटं धीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे l

पुलिस कप्तान ने सहसपुर चौकी का किया औचक निरीक्षण

Image
 पुलिस कप्तान ने सहसपुर चौकी का किया औचक निरीक्षण स्योहारा।जनपद भर में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान का आधी रात के बीच दौरा जारी है इसी क्रम में बीती रात सहसपुर चौकी पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह अचानक पहुंच गए।जहां का निरीक्षण करने के बाद एसपी पूर्ण रूप से सन्तुष्ट नज़र आए, साथ ही एसपी ने चौकी इंचार्ज व थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोड़ की कार्यशैली व सुरक्षा व्यवस्था की तारीफ भी की। रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू

एसडीम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक को एमआर पाशा ने दी बधाई

Image
 एसडीम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक को एमआर पाशा ने दी बधाई बुढ़नपुर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने बृहस्पतिवार को ज्वाइन मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर  बिजनौर कार्यालय में पहुंचकर आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक जी को राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने  गुलदस्ता देकर बधाई दी। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने ज्वाइन मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर बिजनौर विक्रमादित्य सिंह मलिक को दिव्यांगों की समस्याओं को अवगत कराया उन्होंने कहा है कि दिव्यांगों का बिजनौर के कार्यालयों में शोषण किया जाता है। तथा दिव्यांगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। दिव्यांगों की मदद करने की बजाय उसे कार्यालयों से भगा दिया जाता है। ज्वाइन मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर बिजनौर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आपकी सभी समस्याओं को जिलाधिकारी महोदय को भी अवगत कराया जाएगा। और मैं अपने स्तर से बिजनौर के सभी अधिकारियों को अवगत कराऊंगा। मैं आपसे आशा करता हूं किसी भी दिव्यांग का शोषण नहीं किया जाएगा।

2 जनवरी को संविदा चालकों की भर्ती का होगा आयोजन

Image
 *2 जनवरी को संविदा चालकों की भर्ती का होगा आयोजन                                                            आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- चाँदपुर रोडवेज बस स्टैंड चाँदपुर डिपो के सभाकक्ष में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें रोडवेज के कर्मचारी व पदाधिकारी गण उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता रोडवेज बस स्टैंड चाँदपुर डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अवध किशोर त्रिवेदी ने की तथा संचालन चौधरी कर्मवीर सिंह ने किया। ए आर एम  अवध किशोर त्रिवेदी  ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि 2 जनवरी 2021 दिन शनिवार को नहटौर बस स्टेशन पर जिसमें संविदा चालकों की भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक बिजनौर/ धामपुर/ नजीबाबाद डिपो एवं सीनियर फोरमैन डिपो कार्यशाला बिजनौर को इस निर्देश के साथ कि नियत तिथि पर चालकों के टेस्ट हेतु आवश्यक सुनिश्चित कराए जाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इच्छुक चालक जिनकी आयु 24 वर्ष, लंबाई 5 फीट 3 इंच, कक्षा आठवीं पास एवं हैवी वाहन चलाने का न्यूनतम 2 वर्ष का अनुभव हो भर्ती में भाग ले सकते हैं।

नालों मे बढ़ी गन्दगी संक्रमक रोगों का बढ़ा खतरा।

Image
 नालों मे बढ़ी गन्दगी संक्रमक रोगों का बढ़ा खतरा। स्योहारा ग्राम मंसूर सराय पित्तथापुर के मोहल्ला खालिक नगर के नालों में गंदगी के कारण बदबू फैल रही है बुढेरन रोड पर बने नालों की पिछले काफी समय से सफाई न होने के कारण नालो में गंदगी का अम्बार लग गया है जिससे आस पास के क्षेत्र में तमाम गन्दी बदबू फैल रही है।जिससे संक्रमण बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।जहाँ एक और बीमारियों के फैलने का ख़तरा है वहीं गन्दे नालों में सांप व ज़हरीले कीड़े आदी के होने का भी लगातार खतरा बना रहता है।इन नालो की समय से साफ सफाई न होने के कारण इनमे सांप जैसे ज़हरीले कीड़े आदि भी अक्सर दिखाई दे जाते हैं जिनसे गांव वासियों को किसी भी अन्होने हादसे की आशंका बनी रहती है प्रशासन इस ओर अति शीघ्र ध्यान देते हुए उक्त नालों की साफ सफाई की व्यवस्था कराये ताकि गाँव वासी राहत की साँस ले सकें।

जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया ने पत्रकार अरशद अली को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

Image
 जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया ने पत्रकार अरशद अली को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित। बीजनोर।स्योहारा।विश्व मैं पत्रकारों को अपना सम्मान बनाने रखने के लिए ईमानदारी और मेहनत से सच का आईना सबके सामने दिखाना होंगा।जिससे कोई भी पत्रकार के ऊपर भविष्य मे कोई उँगली न उठा सके।कोई झूठे आरोप प्रत्यारोप लगाकर फ़साने की कोशिश न करे।कुछ अराजकतत्वों द्वारा पत्रकारों को बदनाम करने की साज़िश रच रहे है।जिन्हें सभी पत्रकारों को मिलकर कामयाब नही होने देना है।आपको बताते चले की पत्रकार अरशद अली द्वारा अपने समाचार पत्रों के माध्यम से पत्रकारिता के छेत्र मैं पत्रकारों के हित मैं अनेक संघटनो के लिए कार्य किए है।तथा पत्रकारों के ऊपर हो रही घटनाओं को उजागर किया है।जिन्होंने पत्रकारों के मुद्दों पर हमेशा आवाज़ उठाई है।जिसके लिए जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने वरिष्ठ पत्रकार अरशद अली को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बँधाई दी।पत्रकार अरशद अली ने ये बताया कि जर्नलिस्ट कॉउन्सिल ऑफ इण्डिया पत्रकारों के हित मैं और उनकी समस्याओं के निस्तारण करने हेतु

शादाब सैफी के निवास पर सैफ़ बाबा ने मुश्तर्का तरीके से मुशायरा का आयोजन कराया

Image
 शादाब सैफी के निवास पर सैफ़ बाबा ने मुश्तर्का तरीके से मुशायरा का आयोजन कराया बज़्में उर्दू अदब कै जेरे एहतेमाम एक शाम हिंदुस्तान की मुश्तरका तहजीब के नाम के उंवान से मुशायरा का आयोजन हुआ प्रोग्राम की अध्यक्षता सज्जाद सिद्दीकी ने की जब के निजामत के फराइज को शफकत भारती साहब ने बखूबी अंजाम दिया। प्रोग्राम का उद्घाटन मेहमाने खुसूसी शेख अफजल वा अरमान सैफी एवं हुजैफा ने मुस्तर्का तरीके से फीता काटकर किया मुशायरे की शमा रोशन कन्वीनर मुशायरा शादाब सैफी वा सैफ़ बाबा ने की मुशायरा का आगाज़ सूफ़ी कमरुद्दीन कमर की नाते पाक से हुआ। मुशायरे में शेख अफजल बुरहान साहिल फहीम अहमद को बार-बार सुना गया साथ ही साथ शफकत भारती और सज्जाद सिद्दीकी ने भी आज के हालात पर रोशनी डालते हुए अपनी शायरी से लोगों के दिलों को जीतने का काम किया। मोहम्मद शाहरुख ने अपनी शायरी से लोगों को हंसाया और गुदगुदाया इसके अलावा जीशान सैफी मुस्तकीम अहमद डॉक्टर इफ्तेखार आदि ने भी अपना खूबसूरत कलाम पेश किए सुनने वालों ने भी भरपूर शायरी का मजा लिया और अपनी खूब दादो तहसीन से शायरों को नवाजा वह हौसला अफजाई की प्रोग्राम को कामयाब बनाने में

शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन

Image
 *शिक्षक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौपा ज्ञापन                                                                               आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* उ.प्र.माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के आवाहन पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री रविंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में चांदपुर की विधायिका श्रीमती कमलेश सैनी को शिक्षक वर्ग की विभिन्न मांगों के संदर्भ में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गयी कि पुरानी पेंशन ही वृद्धावस्था का समुचित जीवन स्तर बनाए रखने का माध्यम है। वही पुरानी पेंशन सरकार बहाल करे,  वित्तविहीन विद्यालयों में  कार्यरत  शिक्षकों को भी समान कार्य के लिए समान वेतन के सिद्धांत पर वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्तें लागू की जाए। सर्वविदित है कि महंगाई प्रतिदिन  बढ़ती जा रही है अतः मांग की गई है कि महंगाई भत्ते की जो कटौती की गई है उन  किस्तों को वापस किया जाए  तथा महंगाई भत्ते को पूर्ववत बनाए रखा जाए,  विनियमितीकरण से वंचित  तदर्थ शिक्षकों को  विनियमित किया जाए,  सभी शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा अनुमन्य की जाए,  महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की सुविधा को अनि

चौधरी चरण सिंह जी ने किसानो का हक दिलाया:- राहुल खन्ना

Image
 *चौधरी चरण सिंह जी ने किसानो का हक दिलाया:- राहुल खन्ना                                                                           आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* किसानों के मसीहा व पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह की 118वीं जयंती विभिन्न स्थानों व संस्थाओं में धूमधाम से मनाई गई। रालोद कार्यकर्ताओं ने जहां पुष्प अर्पित किए, तो जाट समाज ने यज्ञ हवन किया। भाजपाइयों ने किसान मसीहा और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के आदर्शो पर चलने की लोगों से अपील की। बुधवार सुबह चौ. चरण सिंह स्मारक पर हवन का आयोजन किया गया। उसके बाद वक्ताओं ने कहा कि चौ. चरण सिंह सही मायनों में किसानों के मसीहा थे। वक्ता चांदपुर नगर पालिका युवा भाजपा सभासद राहुल खन्ना जी ने कहा कि उन्होंने किसान व मजदूर की आवाज को उठाया और उन्हें उनका हक दिलाने का काम किया एवं हम सभी चौधरी साहब को अपना आदर्श मानते है और उनके द्वारा किसानों के सम्मान को हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है और आगे भी किसानों के हितों में कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर डा. विकास तोमर, शैलेंद्र सिंह, अरविद कुमार, डा. महेंद्र मलिक, डा. कपिल कुमार, सचिन अहलावत, मुकेश कुम

जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉ धर्मवीर सिंह जी द्वारा ब्लैक कमांडो तथा पुलिस फोर्स के साथ जिला न्यायालय परिसर बिजनौर में बार यूनियन अध्यक्ष के चुनाव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए

Image
 उमेश चौहान की रिपोर्ट। जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉ धर्मवीर सिंह जी द्वारा ब्लैक कमांडो तथा पुलिस फोर्स के साथ जिला न्यायालय परिसर बिजनौर में बार यूनियन अध्यक्ष के चुनाव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए   आज दिनांक 23-12-2020 को  उत्तर प्रदेश पुलिस जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक श्रीमान डॉ धर्मवीर सिंह जी द्वारा ब्लैक कमांडो तथा पुलिस फोर्स के साथ जिला न्यायालय परिसर बिजनौर में बार यूनियन अध्यक्ष के चुनाव में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा निर्वाचन को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया ।

23 दिसंबर को स्व.चौधरी चरण सिंह जयंती को प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष(किसान सभा) के नेतृत्व में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया।

Image
 23 दिसंबर को स्व.चौधरी चरण सिंह जयंती को प्रसपा प्रदेश उपाध्यक्ष(किसान सभा) के नेतृत्व में किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया। धामपुर (बिजनौर) :  पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसान नेता स्व.चौधरी चरण सिंह जी के जन्मदिवस को जहां पूरे भारतवर्ष में मनाया गया। वही प्रसपा (लोहिया) किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदर्श चौहान ने अपने  आवास धामपुर में मा.शिवपाल यादव जी के द्वारा दिए गए,निर्देशानुसार  किसान नेता स्व.चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान सम्मान दिवस के रुप में मनाते हुए माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि दी एवं उनके द्वारा भूतपूर्व में किये गए किसानों हित के कार्यों एवं शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान की चर्चा करते हुए उनके द्वारा किए गए अन्य महत्वपूर्ण कार्यों एवं योगदान से परिचित कराया। इस कार्यक्रम के दौरान अमन शर्मा,मोनू,नीटू ठाकुर,राहुल सैनी,गुप्ता तोमर,दिनेश कुमार,नित्कर्ष चौहान पुत्र मा.होमेश कुमार चौहान के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। शुभम कुमार(उप संपादक) की रिपोर्ट। संपर्क सूत्र 9634748420,7452019134

अस्पताल के गेट की दीवार गिरने से मासूम की मौत।

Image
 अस्पताल के गेट की दीवार गिरने से मासूम की मौत। स्योहारा।सहसपुर।छेत्र ग्राम महमूदपुर मैं मासूम बच्ची की खेल खेल मैं गांव के ही आयुष्मान भारत हैल्थ एवम वैलनेस सेन्टर के मुख्य द्वार गिरने से एक मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई।तभी वहा उपस्थित बच्चो ने डरकर शोर मचा दिया जिस कारण आस पास मौजूद भीड़ जमा हो गई बच्चो के साथ खेल रही अस्पताल के में द्वार का गेट गिरने से मासूम नैन्सी की मोके पर मोत परिजनों मैं कोहराम। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम महमूदपुर मैं नैन्सी आयु नो वर्ष पुत्री कपिल सिंह बुधवार प्रातः 9 बजै घर के पास ही स्थित बन्द पड़ै अस्पताल मैं बच्चो के साथ अस्पताल के गैट पर झूल कर खेल रही थीकि अचानक गेट दीवार से अलग होकर नीचे की गिर गया जिसमे दबने के कारण बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।कपिल के परिवार मै दो पुत्र वे दो पुत्री जिसमे पुत्र दिशांत कुमार वे आयुष कुमार पुत्री बड़ी मानसी वे छोटी पुत्री नेन्सी जो आज इश्वर को प्यारी हो गई परिजनों और ग्रामीणो मैं इस घटना से कोहराम मच गया।