साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की पंजाब इकाई का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न

 साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली की पंजाब इकाई का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ सम्पन्न



राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद नई दिल्ली : 


कार्यक्रम में देश के विविध प्रांतों, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उड़ीसा और अन्य कई राज्यों से करीब सौ साहित्यकारों ने भाग लिया


 साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की पंजाब इकाई का उद्घाटन समारोह 27 दिसंबर 2020 रविवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य आनलाइन छंदोत्सव सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष आद. डॉ विभु रंजन सहाय जी , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीया स्वर्ण लता टंडन जी, विशिष्ट अतिथि आद. प्रो. सुधीर कुमार सक्सेना जी, संस्थान के संस्थापक डॉ राकेश सक्सेना जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आ राजवीर सिंह मंत्र जी, सह अध्यक्ष आ कुमार रोहित रोज़ जी, कार्यक्रम का संचालन व संयोजन रोहित कुमार रोज़, मिथलेश सिंह मिलिंद, विनोद वर्मा दुर्गेश जी, अर्चना पाण्डेय जी, वंदना नामदेव जी, अर्चना वर्मा जी, सोनी गौतम जी, अर्चना तिवारी जी, रूचिका राय जी, सरिता त्रिपाठी जी, ज्योति सिन्हा जी, चंद्रमुखी मेहता जी, सुनीता जौहरी जी, भारती यादव जी सुधीर श्रीवास्तव जी अमित कुमार बिजनौरी जी द्वारा बखूबी अंजाम दिया गया। संस्थान की पंजाब इकाई उद्घाटन समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग सौ जेष्ठ-श्रेष्ठ कवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मनमोहक छंद बद्ध काव्यपाठ से समारोह को ऐतिहासिक व यादगार बना दिया और संस्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए संस्थान को ढेरों बधाइयाँ भी दी।  कार्यक्रम की सफलता पर कार्यक्रम संयोजक कुमार रोहित रोज़ ने कार्यक्रम में शामिल सभी कवियों को हार्दिक धन्यवाद कहते हुए, सभी शायरों/कवियों को "गुरू गोविंद" की उपाधि से नवाजा। कार्यक्रम में एक साथ संस्थान के आठ पुस्तकों का विमोचन किया गया जो अपने आप में ऐतिहासिक है। कार्यक्रम में प्रस्तुत छंद बद्ध रचनाओं को संकलित कर छंदमेध पुस्तक माला बनाने कार्य साहित्यिक दृष्टिकोण से कल्याणकारी व शिक्षाप्रद पहल है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत