आसिफ रईस के कार्यालय पर बनाया गया शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का स्थापना दिवस

 आसिफ रईस के  कार्यालय  पर बनाया गया शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का स्थापना दिवस



कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीम अहमद मण्डल मीडिया प्रभारी ने किया ओर फैजान खान जिला मीडिया प्रभारी  ने संचालन किया 


स्योहारा- शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति के मुरादाबाद के मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस ने अपने  कार्यालय  पर शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति का तीसरा  स्थापना दिवस केक काटकर मनाया और कहा कि  उत्तर प्रदेश मे ही नही  बल्कि पूरे हिंदुस्तान में शिक्षा तकनीकी अनुसंधान समिति अपना कार्य कर रही है एवं  शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली वह समय-समय  शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर समय शिक्षा अनुसंधान समिति खड़ी रहती है ओर आसिफ रईस ने बताया कि  बहुत जल्द शिक्षा तकनीकी एवं अनुसंधान समिति सभी जिलों में अपना एक कार्यालय खोलेगी खोलेगी ओर लोगो को  सरकार द्वारा जो कोर्स  योजनायें जनता के लिये आती है वो उन लोगो तक नही पोहुच पाती है घर घर  तक शिक्षा को पहुँचाना  हमारा कार्य है जब पड़ेगा इंडिया तभी तो बनेगा  डिजिटल इंडिया    इस कार्यक्रम में मंडल मीडिया प्रभारी नसीम अहमद ने कहा कि हमें अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देनी चाहिए कार्यक्रम मे फैजान खान, फैसल अनीस ,नवेद अबरार फरीदी , इक़बाल अंसारी आदि उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत