शादाब सैफी के निवास पर सैफ़ बाबा ने मुश्तर्का तरीके से मुशायरा का आयोजन कराया

 शादाब सैफी के निवास पर सैफ़ बाबा ने मुश्तर्का तरीके से मुशायरा का आयोजन कराया



बज़्में उर्दू अदब कै जेरे एहतेमाम एक शाम हिंदुस्तान की मुश्तरका तहजीब के नाम के उंवान से मुशायरा का आयोजन हुआ प्रोग्राम की अध्यक्षता सज्जाद सिद्दीकी ने की जब के निजामत के फराइज को शफकत भारती साहब ने बखूबी अंजाम दिया। प्रोग्राम का उद्घाटन मेहमाने खुसूसी शेख अफजल वा अरमान सैफी एवं हुजैफा ने मुस्तर्का तरीके से फीता काटकर किया मुशायरे की शमा रोशन कन्वीनर मुशायरा शादाब सैफी वा सैफ़ बाबा ने की मुशायरा का आगाज़ सूफ़ी कमरुद्दीन कमर की नाते पाक से हुआ। मुशायरे में शेख अफजल बुरहान साहिल फहीम अहमद को बार-बार सुना गया साथ ही साथ शफकत भारती और सज्जाद सिद्दीकी ने भी आज के हालात पर रोशनी डालते हुए अपनी शायरी से लोगों के दिलों को जीतने का काम किया। मोहम्मद शाहरुख ने अपनी शायरी से लोगों को हंसाया और गुदगुदाया इसके अलावा जीशान सैफी मुस्तकीम अहमद डॉक्टर इफ्तेखार आदि ने भी अपना खूबसूरत कलाम पेश किए सुनने वालों ने भी भरपूर शायरी का मजा लिया और अपनी खूब दादो तहसीन से शायरों को नवाजा वह हौसला अफजाई की प्रोग्राम को कामयाब बनाने में आसिफ सैफी मेराज सैफी शकील सैफी ताजिम सैफी अजीम सैफी नोमान सैफी आदि लोगों का विशेष योगदान रहा। प्रोग्राम के अंत में सदरे मुशायरा सज्जाद सिद्दीकी ने लोगों से अपील की बच्चों को उर्दू जरूर पढ़ाएं दीनियात की तालीम से वाबस्ता कराए साथ ही साथ दुनियावी तालीम से भी भरपूर तरबियत कराएं। सज्जाद सिद्दीकी ने सभी मेहमानों का दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया एवं सुनने वालों को भी मुबारकबाद पेश की कनविनर मुशायरा शादाब सैफी सेफ बाबा के भी हौसले को बढ़ाया और मुबारकबाद पेश की प्रोग्राम के खत्म का ऐलान किया

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत