Posts

Showing posts from August, 2020

डॉ रविंद्र सिंह से हुई महामारी के चलते कुछ अपनत्व के बारे में सुझाव दिया

Image
 डॉ रविंद्र सिंह से हुई महामारी के चलते कुछ अपनत्व के बारे में सुझाव दिया  ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़ आजमगढ़-डॉ.रविंद्र सिंह दोस्तों आज मैं दानव जैसी वैश्विक महामारी और अपनों के संबंध के बारे में चर्चा कर रहा हूं।  यदि आपका कोई बहुत ही निकट परिवार का, रिश्तेदार, मित्र, या शुभचिंतक हो, और आपको न मिल रहा हो तो नाराज़ होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वह आपकी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं जिन्हें वे शब्दों में नहीं बयां कर सकते थे।  और फिर उन्होंने पूरी दुनिया में लोगों को अपने से बिछड़ने का जो तांडव देख रहा है उससे उसकी रूह तक कांप गई है और उसने सोच रखा है कि मैं किसी अपने को इस वैश्विक महामारी में नहीं खोउगा, भले ही बरसों बाद मुलाकात हो, ये चलेगा  ।  और फिर जो तुम्हारीत्व है वह तो साफ है कि तुम का सुरक्षित रहना आवश्यक है ना कि मिलना।  और जो लोग आपके पास वह है तो सभी लोग जानते हैं और आप उनके बारे में कुछ कह रहे हैं तो लोग थोड़ा अनबन भी समझ रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।  इस समय की जो माँग है वह सिर्फ इतनी है कि जो मरी हुई मानवता थी उसे जीवित करने की ज़रूरत है और अपनी अपनी

नहीं रहे भारत के 13वें राष्ट्रपति*

Image
 *नहीं रहे भारत के 13वें राष्ट्रपति*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* भारत के 13 वे पूर्व राष्ट्रपति प्रणबमुखर्जी जी का लंबी बीमारी के चलते 84 वर्ष की उम्र में निधन हो गया एक महान् भारत माता के रत्न का l     हमारे पूर्व राष्ट्रपति जी जब भी       जिस पद पर रहे हमारे देश को       गौरवान्वित किया। उच्च व्यक्तित्व को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे ओम शांति ओम ओम शांति ओम ll

जनपद मिर्जापुर थाना कोतवाली शहर घूरहूपट्टी मोहल्ले में शव को कब्जे में लिया*

Image
 **जनपद मिर्जापुर थाना कोतवाली शहर  घूरहूपट्टी मोहल्ले में शव को कब्जे में लिया*  *  आज दिनांक 30.8.2020 को समय 19:30 बजे थाना कोतवाली शहर क्षेत्र अंतर्गत घुरहूपट्टी निवासिनी प्रियंका गुप्ता पत्नी सुरेंद्र गुप्ता उम्र 30 वर्ष अपने घर में साड़ी से फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली शहर पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, शव को कब्जे मे लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।  मृतका की शादी 4 वर्ष पूर्व हुई थी, जिससे एक बच्ची पीहू उम्र 3 वर्ष है। मृतका के परिजन मौके पर मौजूद हैं।*

मिर्जापुर अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटना*

Image
 *मिर्जापुर अलग-अलग क्षेत्रों में हुई दुर्घटना*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* आज दिनांक 30.8. 2020 को समय 22:00 बजे करीब थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अकोढ़ी गौरी शंकर मंदिर के पास एक ट्रैक्टर व टाटा सफारी में एक्सीडेंट हो गया, टाटा सफारी सवार राजू गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता व गोविंद गुप्ता पुत्र बिंदेश्वरी लाल निवासीगण अल्हापुर प्रयागराज को हल्की चोटें आई हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी अष्टभुजा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है, घायलों को इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया गया अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है। *आज दिनांक 31.8.2020 को समय 7:00 बजे के करीब थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ड्रमडगंज घाटी में एक ट्रक व टूरिस्ट बस UP17 T 7302 की टक्कर हो जाने से बस पलट गई, बस में केवल चालक व परिचालक ही सवार थे, जो सुरक्षित हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं, अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव डीएम निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए*

Image
 *अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव डीएम निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* मिर्जापुर ।अधिशासी अभियंता मनोज कुमार यादव डीएम निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए ।जिलाधिकारी  सुशील कुमार पटेल ने आज पूर्वाहन 10:26 पर विद्युत वितरण खंड दितीय कार्यालय फतहा, मिर्जापुर का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित 11 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिया निर्देश। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड द्वितीय  मनोज कुमार यादव भी पाए गए अनुपस्थित, जिलाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण ।

मिर्जापुर थाना अहरौरा पूर्व में हुई हत्या का हुआ खुलासा बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर की पिता की हत्या*

Image
 *मिर्जापुर थाना अहरौरा पूर्व में हुई हत्या का हुआ खुलासा बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर की  पिता की हत्या*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  मिर्जापुर  ।बेटे ने अपने साथी के साथ मिलकर की  पिता की हत्या  । दिनांक 29.08.2020 को थाना अहरौरा के खाजगीपुर गांव में रामवृक्ष पटेल 55 वर्ष की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गयी थी, जिसके संबंध में मृतक की पत्नी बिन्दो देवी की तहरीर के आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-145/2020 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम 02 अज्ञात अभियुक्तगण के पंजीकृत किया गया था। विवेचना व भौतिक  साक्ष्यों व पतारसी सुरागरसी से यह ज्ञात हुआ कि उक्त घटना में परिवार के किसी सदस्य का आपराधिक कृत्य है, साक्ष्यों के  प्रमाणित होने पर कि मृतक के पुत्र जयहिन्द पटेल उर्फ दादा ने ही अपने साथी अजीत कुमार मौर्या के साथ मिलकर पिता की हत्या, पैतृक सम्पति में हिस्सा न पाने की रंजीश की वजह से ही की है। आज दिनांक 31.08.2020 को समय 08.15 बजे अभियुक्त जयहिन्द पटेल व अजीत कुमार मौर्य को आनन्दीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जयहिन्द की निशानदेही पर घर के कमरे में से

चांदपुर को आज तक नही मिला स्टेडियम, प्रतिभा तोड़ रही दम

Image
 *चांदपुर को आज तक नही मिला स्टेडियम, प्रतिभा तोड़ रही दम                                                  आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की है, लेकिन एक भी खेल मैदान नहीं है जिससे यहा खेलों का आयोजन किया जा सके। ऐसे में युवाओं की खेल प्रतिभा निखरने के बजाय दम तोड़ती नजर आती है।                                                          हालाकि समय-समय पर कस्बे में शिक्षा विभाग या किसी निजी संस्था द्वारा खेलों का आयोजन किया जाता है, लेकिन खेल मैदान के अभाव में मात्र औपचारिकता ही पूरी की जाती है। खिलाड़ी शुभम तोमर, शूटर मान्य मित्तल, बॉक्सर मुस्कान ने कहा कि चांदपुर शहर हो या ग्रामिण क्षेत्र में खेल मैदान के लिए कई उपयुक्तस्थान हैं, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते आज तक खेल मैदान नहीं बन सका है। जबकि कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि खेल मैदान के लिए घोषणा भी कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई अमल नहीं हो पाया।  कुछ वर्ष पूर्व शहर के बीचों बीच हिन्दू इंटर कॉलेज का खेल मैदान है वहा स्टेडियम बनाने की मांग हुई थी। लेकिन मैदान पर स्टेडियम का काम आज तक शुर

भारत में मुहर्रम करने वाले अकीदतमंदो की इतनी अपमानजनक हालत कभी नहीं हुई - नेहाल मेहदी

Image
 भारत में मुहर्रम करने वाले अकीदतमंदो की इतनी अपमानजनक हालत कभी नहीं हुई - नेहाल मेहदी ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़ आजमगढ़-(आदर्श श्रीवास्तव)-मौजूदा प्रदेश सरकार नें मुहर्रम मे सख्ती बरताकर यह साबित कर दिया की उनके लिए मुसलमानों की आस्था के लिए कोई जगह नहीं है ।लगातार शासन और प्रशासन से रियाएत की मांग किया गया की हम जुलूस और भीड़ भाड़ बिल्कुल नहीं करेंगे हम बहुत जागरूक हैं बस हमें ताजिया रखने और उसको दफन करने की इजाजत दे दिया जाए संख्या जो शासन प्रशासन निर्धारित करेगा हम उसका शत प्रतिशत पालन करेंगे परंतु सरकार ने बिस्कुल नर्मी नहीं दिया बल्कि आम दिनों से ज्यादा सख्ती का पालन करने का आदेश जारी कर दिया ।  नेहाल मेहदी ने कहा की इससे पहले भी पूर्व में अनेकों महामारियां आई थी और देश बहुत बुरी बुरी परिस्थिति से गुजरा है लेकिन मोहर्रम की ताज़िया दारी पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया था इतिहास में पहली बार मोहर्रम पर इतना कड़ा प्रतिबंध लगाकर सरकार ने करोड़ों मुसलमान एवं हर वह व्यक्ति जो ताजियादारी करता है उसके दिल को गंभीर कष्ट दिया है । इस संबंध में हम लोगों ने एक याचिका माननीय उच्

नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मनोनीत हुये

Image
 नसीम अहमद मंडल मीडिया प्रभारी मनोनीत हुये  स्योहारा - बुढ़नपुर निवासी नसीम अहमद को शिक्षा तकनीकी एंव अनुसंधान समिति के मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस ने मुरादाबाद  मंडल का मीडिया प्रभारी मनोनीत किया और आसिफ रईस ने कहा कि नसीम अहमद जो पहले जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाई ओर संगठन को मजबूत करने का काम किया इनकी कार्यशैली को देखते हुये अमिस खान राष्ट्रीय अध्यक्ष शिक्षा तकनीकी एंव अनुसंधान की सहमति से उन्हें मंडल मीडिया प्रभारी  पद पर नियुक्त किया नवयुक्त मंडल मीडिया प्रभारी नसीम अहमद ने कहा की आसिफ रईस मंडल अध्यक्ष ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिम खान ने जो मुझे जिम्मेदारी उसे पूरी मेहनत और  लगन के साथ निभाउंगा ओर संगठन को मजबूत करने का काम करूंगा ओर शिक्षा को बढ़ावा ओर शिक्षा के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे पड़ेगा इंडिया तभी बनेगा डिजिटल इंडिया  नसीम अहमद के मंडल मीडिया प्रभारी बनने से उनके शुभचिंतको में खुशी का माहौल है विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा ने उन्हें मंडल मीडिया प्रभारी मनोनीत होने मुबारक बाद दी और उज्ज्वल भविष

शहीद रामसमुझ यादव के पुन्य तिथि पर परिजनों ने दी श्रद्धांजलि

Image
 शहीद रामसमुझ यादव के पुन्य तिथि पर परिजनों ने दी श्रद्धांजलि ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़ आजमगढ़ । सगड़ी तहसील के नत्थुपुर अंजान शहीद में कारगिल शहीद रामसमुझ यादव परिवारजनों लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस दौरान कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी लोगों ने किया, आए हुए लोगों को शहीद के नाम के लिखे हुए मास्क का भी वितरण किया गया, ताकि लोग कोरोना से बच सकें, बता देंं कि कारगिल शहीद रामसमुझ यादव की याद में हर वर्ष मेला व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शहीद के भाई प्रमोद यादव द्वारा 30 अगस्त को आयोजित किया जाता है, जिसमें बड़े पैमाने पर लोग वीर सपूत राम शहीद रामसमुझ यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करने आते हैं शहीद के भाई प्रमोद यादव हर वर्ष वीर शहीदों के परिवार के परिजनों को सम्मानित करने का भी कार्य करते हैं। लेकिन कोरोना महामारी के चलते श्रद्धांजलि सभा को काफी सीमित कर दिया गया था, इसके बावजूद सुबह से लेकर देर शाम तक लोग अपने वीर सपूत शहीद रामसमुझ यादव को  श्रद्धांजलि देते देखे गए, सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर, अंजान शहीद निवासी रामसमुझ

स्योहारा क्षेत्र के ग्राम जटनंगला में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ वैठक में व्लाक अध्यक्ष चो,गजेन्द्र सिहं टिकैत ने संगठन का बिस्तार करते हुए न्याय पंचायत ठहरा बिलन्दी का न्याय पंचायत अध्यक्ष कुवंरपाल प्रधान को मनोनीत किया

Image
 स्योहारा  क्षेत्र के ग्राम जटनंगला में  भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ वैठक में व्लाक अध्यक्ष चो,गजेन्द्र  सिहं टिकैत ने संगठन का बिस्तार करते हुए न्याय पंचायत ठहरा बिलन्दी का न्याय पंचायत अध्यक्ष कुवंरपाल प्रधान को मनोनीत किया पहले से इस पद पर कार्यरत सतयवीर सिंह को  वलाक प्रवक्ता मनोनीत किया बैठक को संबोधित करते हुए चो,गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा जिस प्रकार किसानों के उपर शासन ओर प्रसासन द्वारा कले कानून वनाये जा रहे हैं उनका भारतीय किसान यूनियन बिरोध करती है जिलाधिकारी बिजनोर ने किसानों किसनो के लिए कहा है अगर किसी भी किसान ने अपने खेतों पर फसलों का अवशेष जलाने की कोशिश की तो कानून एक्ट के अनतंगत सक्त कार्यवाही होगी जवकी फसलो के अवशेष जलाने से प्रदूषण नहीं होता प्रदूषण के असली दोषी पूंजीपति है जिन्होने फेकट्री ओर मोटर बाहन प्रदूषण लगातार फैला रहे है दूसरी तरफ गन्ना एक्ट के तहत गन्ना वकाया भुगतान 14दिन के अन्दर हो नहीं होने पर 15प्रतिशत का व्याज सहित भुगतान का प्रावधान है लेकिन प्रसासन एस कानून का पालन करना नहीं चहाता ।इस लाकडाऊन में वायु प्रदूषण की स्थति साफ होगयी क्यो कि

सन्त निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान, युवाओ ने लिया हिस्सा

Image
 *सन्त निरंकारी मिशन ने किया रक्तदान, युवाओ ने लिया हिस्सा                                                            आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* सन्त निरंकारी मिशन के तत्वाधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सम्पूर्ण जिले से सन्त महात्माओ ने रक्त दान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इतना ही नही युवाओं ने भी आगे आकर रक्तदान किया।                                                                                                           सन्त निरंकारी सत्संग भवन बिजनौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिमसें 100 यूनिट रक्त दान किया गया। बता दे कि बिजनौर स्वस्थ प्रशासन को रक्त की आवश्यकता पड़ी उन्होंने सन्त निरंकारी मिशन से सम्पर्क कर 50 यूनिट रक्त की सहायता की मांग की सन्त निरंकारी मिशन के सेवादारों ने प्रशासन को 100 यूनिट रक्त दान कर मानवता एवं प्यार नम्रता भाईचारे की मिशाल पेश की। जिसमे सन्त निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज श्री राजकपूर जी, सुरेन्द्र खन्ना जी, डी० के सागर जी एवं cmo बिजनौर डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पुनीय कार्य के लिए युवाओं

परीक्षा को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

Image
 *परीक्षा को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र                                         आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- नगर की अंबेडकर स्मारक पर भूख हड़ताल पर बैठे जिलाध्यक्ष ( NSUI )उदय त्यागी (माइकल) एंव जिलाध्यक्ष ( NSUI ) (अमरोहा) नदीम मलिक अजहर खान व ललित कुमार। उदय त्यागी का कहना है कि कांग्रेस छात्र संगठन ( NSUi ) की ओर से NEET-JEE की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं.। उन्होंने कहा कि हमारी यह भूख हड़ताल जब तक जारी रहेगी, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय पर अपनी भूख हड़ताल जारी रखते हैं। इस भूख हड़ताल का मुख्य उद्देश्य करोना माहमारी के समय NEET-JEE की परीक्षा स्थगित करने को लेकर है, ताकि देश के सभी छात्र इस महामारी के प्रकोप से बचे रहें। क्योंकि अगर यह परीक्षा रद्द नहीं होती तो सभी छात्र जो परीक्षा केंद्र पर इकट्ठा होंगे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। भूख हड़ताल पर बिजनौर ज़िलाध्यक्ष ( NSUI ) उदय त्यागी (माईकल) व अमरोहा जिलाध्यक्ष ( NSUI ) नदीम मालिक, अज़हर खान, ललित कुमार उपस्थित रहें।

एबीवीपी करेगी नगर में चल रहे सूखे नशे एवं सट्टेबाजी के खिलाफ आंदोलन*

Image
 *एबीवीपी करेगी नगर में चल रहे सूखे नशे एवं सट्टेबाजी के खिलाफ आंदोलन* कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी के साथ साथ अपराध भी लगातार बढ़ रहा है जिसका एक कारण नशा और सट्टा भी है जैसा की देख रहे है आज का युवा आज का छात्र नशे ओर सट्टे की और तेजी से आकर्षित हो रहा है इसकी लत लगने पर युवा अपना भविष्य खराब कर बैठता है जैसा कि सभी जानते है अाई पी अल शुरू होने वाला है अाई पी अल मतलब सट्टे का माह इसके शुरू होते है लगातार सट्टा बाजी बढ़ती है और युवा सट्टा लगाते लगाते जब कर्जे में डूब जाता है तो उसके बात वो अपने ही घर का सामान चुराता है और बाजारों में बेचता है या गिरवी रख देता है जब इससे भी बात नहीं बनती तो वो लूटपाट, डकैती, चोरी चकारी पर उतर आते हैं एवं अपराध तेजी से बढ़ता है ये ही नहीं आज के युवा को नशे कि लत भी इसी प्रकार लगी है नशे के लिए भी वह इस प्रकार के कदम उठा सकता है इतना ही नहीं इससे हमारे घर परिवार को भी  परेशानियां उठानी पड़ सकती है जैसा कि माताएं बहने तो हम सबके घरों में ही होती हैं एवं ज़रूरी कार्य से उनको बाजार एवं अन्य स्थानों पर भी जाना होता है नशे एवं सट्टे में डूबा इन्सान किसी अपर

युवाओं ने कराया घायल गायों का उपचार।

Image
 युवाओं ने कराया घायल गायों का उपचार। रिपोर्ट राघवेंद्र यादव घिरोर, शनिवार को कस्बा के मोहल्ला शाक्यान स्थित युवाओं ने 5 घायल गायों का उपचार कराया व उनके लिए चारा पानी की व्यवस्था की। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा के मोहल्ला शाक्यान निवासी विकास यादव पूर्व जिला अध्यक्ष  ने बताया कि उनके मुहल्ले में 5 घायलावस्था में गायें आ गयी थी ये गायें खेतो में  किसानों द्वारा गायों में खड़ी फसल को बचाने के लिए लगाए गये है। जिससे अक्सर गाये घायल हो जाती है।सेकड़ो की संख्या में गायें सड़को पर घूम रही है। नगर में दो दो गौशाला होने के बाबजूद गायों को आश्रय नही मिल पा रहा है। जिलाधिकारी महोदय से मांग है कि आवारा घूम रहे गौवंशो को गौशाला में भेजा जाए जिससे इनकी समुचित व्यवस्था हो सके।

अपने दम पर कई प्रतियोगिता के हीरो बन चुके है शुभम तोमर* *आकाश कर्णवाल

Image
 *अपने दम पर कई प्रतियोगिता के हीरो बन चुके है शुभम तोमर*   *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी अनिल तोमर का पुत्र बार्सिलोना स्पेन में 27 जून से 14 जुलाई 2019 तक होने वाली नेशनल स्केटिंग हॉकी वर्ड रोलर मैच 2019 के लिए चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि वीजा न मिलने के कारण वह हुनर दिखाने से वंचित रहे गए थे। शुभम का वर्ष 2008 में जिलास्तरीय जूनियर हॉकी टीम में चयन हुआ था। शुभम ने 2009-2010 में नोएडा में हुई चैंपियनशिप में अपने खेल की प्रतिभा दिखा कर शानदार प्रदर्शन किया। 2016 में शुभम का यूपी टीम के लिए चयन हुआ। जोधपुर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। 2017 में कुरुक्षेत्र में हुए नेशनल मैच में यूपी की टीम की ओर से खेलकर शानदार प्रदर्शन किया। 2018 में ऑल इण्डिया फेडरेशन कप चंडीगढ़ में भी प्रतिभाग किया। उसने 2019 में नोएडा में हुई स्टेट चैंपियनशिप व 2019 में विशाखापटनम में हुई नेशनल चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया है। उन्होने बताया कि प्रगति क्षेत्र में स्टेडियम न होने की कमी है। क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। संसाधनों की कमी है। पर्याप्त सं

पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग

Image
 *पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* पश्चिमांचल निर्माण संगठन के गांव इस्माइलपुर में कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें 21 जिलों के पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। गांव इस्माइलपुर में आयोजित कार्यशाला में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 75 जिले व 24 करोड़ की जनसंख्या है। जिसके कारण यह राज्य रोजगार, चिकित्सा, शिक्षा आदि मे पिछड़ रहा है। पश्चिमी यूपी के 21 जिलों को मिलाक अलग राज्य बनाया जाना बहुत जरूरी है। जिससे यहां के लोगो मे ख़ुशी होगी। युवा जिलाध्यक्ष वासु चौधरी ने कहा कि युवाओं की भलाई छोटे प्रदेश में ही है। छोटा प्रदेश होगा तो रोजगार भी मिलेगा और नई यूनिवर्सिटी, नए उद्योग धंधे भी स्थापित होंगे। जिससे अन्य राज्यों के लिए युवाओं का पलायन भी रुकेगा वरना वो दिन दूर नहीं जब भारत में अपराध, बेरोजगारी में पश्चिमी यूपी से ऊपर पहुँच जाएगा।                                                         इस मौके पर

कोरोना संक्रमण के चलते मेला व दंगल स्थगित*

Image
 *कोरोना संक्रमण के चलते मेला व दंगल स्थगित* *आगामी दो सितंबर को आयोजित था मेला* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* मिर्जापुर।छानबे ब्लाक के गौरा गांव में भादौ पूर्णिमा के अवसर पर आगामी दो सितंबर को होने वाले मेला व विराट दंगल को भादौ पूर्णमासी वार्षिक दंगल समिति के सदस्यों ने स्थगित कर दिया है। पदाधिकारियों ने गौरा गांव के लाल रवि कुमार सिंह के वीरगति को प्राप्त होने पर इस वर्ष दंगल का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया। साथ ही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर भी मेला व दंगल का आयोजन स्थगित कर दिया। समिति के अध्यक्ष कल्पनाथ सिंह ने बताया कि इसके लिए अखाड़ा संचालकों, पहलवानों, प्रशासनिक लोगों एवं आम नागरिकों से विचार विमर्श किया गया था। सभी के एकमत होने के बाद समिति ने इस वर्ष विशाल मेला, दंगल, कबड्डी आदि सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय लिया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु किया गया पैदल मार्च*

Image
 *अपर पुलिस अधीक्षक नगर मीरजापुर द्वारा शहर क्षेत्र में शांति व्यवस्था हेतु किया गया पैदल मार्च*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*                आज दिनांक 29.08.2020 को सायं मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने  व असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से होकर शहर क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके  क्रमश: संकटमोचन, वासलीगंज, घण्टाघर, डंकीनगंज होते हुए सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया । इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहकर मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील  भी की गयी, उक्त पैदल मार्

शैंमफोर्ड स्कूल नटवा में आयोजित की गई बैठक प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार अभियान ( युवा प्रभाग* )

Image
 *शैंमफोर्ड स्कूल नटवा में आयोजित की गई बैठक प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार अभियान (   युवा प्रभाग* ) *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान (युवा प्रभाग) के मीरजापुर जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक आज दिनांक 29/08/2020 को सेमफोर्ड स्कूल, नटवा रोड, मिर्जापुर में आयोजित की गई । बैठक में अग्रलिखित सदस्य उपस्थित रहे। विवेक बरनवाल, जिलाध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला, जिला उपाध्यक्ष पवन बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अमरेश केसरी, जिला उपाध्यक्ष गौरव खेमका, जिला महामंत्री प्रतीक अग्रवाल, जिला मंत्री अभिषेक सिंह, जिला मंत्री अमरेश चंद्र पांडे, जिला प्रवक्ता सर्वेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष मझवा महेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सिखड़ बैठक में मंडल अध्यक्षों के द्वारा किए गए कार्य पर विशेष चर्चा हुई तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रहलाद मोदी जी के द्वारा दिए निर्देश को सभी पदाधिकारियों के साथ साझा किया गया। सभी मंडल अध्यक्षों  मंडल को मंडल के समिति के गठन पर तेजी से काम करने का न

मिर्जापुर जनपद में अलग-अलग जगहों पर हुई असामयिक मौत*

Image
 *मिर्जापुर जनपद में अलग-अलग जगहों पर हुई असामयिक मौत*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* *तालाब में डूबने से किशोर की मौत, मचा कोहराम* मिर्जापुर।आज दिनांक 29.08.2020 को दोपहर थाना चुनार के चौकी सक्तेशगढ़ अंतर्गत ग्राम छोटी नुनौटी के पास बन्धा में स्नान करने के दौरान धीरज पुत्र मोहन धरिकार उम्र-12 वर्ष निवासी नुनौटी थाना चुनार मीरजापुर के डूब कर मृत्यु हो जाने की सूचना पर, चौकी प्रभारी सक्तेशगढ़ मयहमराह के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।जानकारी होने पर प्रयोजनों में कोहराम मच गया। *गंगा में डूबने से अधेड़ की मौत* मिर्जापुर।दिनांक 28.08.2020 को सायंकाल थाना पड़री  के चौकी पैड़ापुर अंतर्गत ग्राम छटहां गंगा घाट में  स्नान के दौरान अजय सिंह उर्फ बबलू उर्फ झब्बन पुत्र स्व0 आदित्य सिंह निवासी चौहानपट्टी निवासी पड़री थाना मड़िहान मीरजापुर उम्र-45 वर्ष के डूब जाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रभारी निरीक्षक पड़री, चौकी प्रभारी पैड़ापुर मयहमराह के साथ स्थानीय गोताखोरो की मदद से तलाश किया जा रहा है।  *तालाब में फिसल कर गिरने से हुई मौत*  पुलिस स

प्रबंधक राजवंत सिंह अध्यक्षता में प्रखर सामाजिक सेवा समिति की बैठक बुलाई गयी

Image
 प्रबंधक राजवंत सिंह अध्यक्षता में प्रखर सामाजिक सेवा समिति  की बैठक बुलाई गयी ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़ आजमगढ़- प्रबंधक राजवंत सिंह की अध्यक्षता में प्रखर सामाजिक सेवा समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रबंधक राजवंत सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी संगठन के नियमो का पालन करते हुए संगठन के विस्तार को आगे बढ़ाए साथ ही साथ समिति को प्रदेश के हर ज़िले में विस्तार किया जाए जिससे संगठन अपने सिधांतो को जन जन तक पहुँचा सके  यदि संगठन अपने सिंधांतो को जन जन तक पहुँचा दी तो समाज का हर वर्ग खुश रहेगा जिसे हम लोग जल्दी ही पूरा करेंगे संगठन ने सदा हर धर्म और जाति के लोग़ो को साथ लेकर चलने का कार्य किया है राजवंत सिंह ने बताया की हमारा संगठन सरकार के योजनाओं को जन जन तक पहचाने का कार्य किया है और आगे लगातार करती रहेगी इस मौक़े पर रविंद्र कुमार, फुरकान खान,शहनवाज़ खान,प्रदीप सिंह, नीतीश जयसवाल,विशाल रावत, सुनिल सोनी,साकेत चौरसिया, ऋषि राजभर,प्रिन्स मिश्रा,परवेज़ आलम,यूसुफ़ खान,लक्की श्रीवास्तव,तारिक खान आदि लोग मौजूद रहे अंत में प्रबंधक राजवंत सिंह ने समस्त पदाधिक

शारीरिक दूरी का पालन करते हुए त्योहार मनाएं

Image
 *शारीरिक दूरी का पालन करते हुए त्योहार मनाएं                                                 आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* मोहर्रम व अनंत चतुर्दशी को लेकर शनिवार को चांदपुर कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सभी लोगों से मिलझुल कर घरों में रहकर ही  त्यौहार मनाने की अपील की। उधर, त्योहारों को देखते हुए एसपी डॉ धर्मवीर सिंह जी ने बबनपुर चौकी पर पहुँचकर मौके का मुआयना किया। सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अवगत बारे में अवगत कराया।                                                                             चांदपुर कोतवाली परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए अनंत चतुर्थी व मोहर्रम जुलूस तथा झांकी नहीं निकालने का आह्वान किया। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने सभी से अपील की मास्क का प्रयोग करें। शारीरिक दूरी का पालन करते हुए त्योहार मनाएं इस दौरान सामूहिक रूप से कोई त्योहार नहीं मनाएं। एसडीम कुंवर धीरेंद्र मौर्य ने कहा कि कोविड-19 के निर्देशों का पालन नहीं किया तो उस पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर एनईईटी जेईई को लेकर कांग्रेस छात्र सत्याग्रह के तहत चार युवक अंबेडकर चौक पर बैठे भूख हड़ताल पर हड़ताल पर बैठे लोगों कहना जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती बैठे रहेंगे हड़ताल पर एनईईटी जेईई की परीक्षाओं को पोस्टपोंंड कराने के लिए चार युवक बैठे भूख हड़ताल पर छात्रों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं कराना छात्रों को मौत के मुंह में धकेल ना है बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर बैठे हैं भूख हड़ताल पर

ब्रेकिंग :

Image
 ब्रेकिंग : हीमपुर दीपा। रविवार की सुबह खाद्य निरीक्षक रामवीर सिंह बघेल चांदपुर ने टीम के साथ क्षेत्र के मावा, दूध विक्रेता तथा मिठाई की दुकानों पर छापामार अभियान चलाया। जिसके तहत संदेह की दृष्टि से आधा दर्जन दूध, मावा विक्रेताओं के दूध के नमूने लिए गए तथा मिठाई विक्रेताओं को पंजीकरण न कराये जाने की स्थिति में नोटिस जारी किये। छापामार कार्रवाई से क्षेत्रके खाद्य सामग्री, मावा, दूध विक्रेताओं में हड़कंप मचा रहा।

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर एनईईटी जेईई को लेकर कांग्रेस छात्र सत्याग्रह के तहत चार युवक अंबेडकर चौक पर बैठे भूख हड़ताल पर हड़ताल पर बैठे लोगों कहना जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती बैठे रहेंगे हड़ताल पर एनईईटी जेईई की परीक्षाओं को पोस्टपोंंड कराने के लिए चार युवक बैठे भूख हड़ताल पर छात्रों का कहना है कि इस समय कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं कराना छात्रों को मौत के मुंह में धकेल ना है बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर बैठे हैं भूख हड़ताल पर

लोकदल कार्यकर्ताओं ने घरों में फहराया झंडा

Image
 *लोकदल कार्यकर्ताओं ने घरों में फहराया झंडा                                                      आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* मेरा_झंडा_मेरी_पहचान राष्ट्रीय लोक दल का अभियान टीम के  जिलाध्यक्ष राहुल सिंह/  विधानसभा चांदपुर के गांव , हीमपुर दीपा, लघुपुरा ,अजूपूरा, गदनपुर, भानीपुर, मैं पार्टी का झंडा लगवाते राहुल के साथ में पूर्व जिला अध्यक्ष हरपाल सिंह, पीतम सिंह उपाध्यक्ष, युवा जिला अध्यक्ष सचिन अहलावत, योगेंद्र प्रधान ब्लॉक अध्यक्ष जलीलपुर, डॉ विपिन तोमर हनी तोमर युवा उपाध्यक्ष, कुलदीप चिकारा प्रवक्ता, मोहम्मद मुम्जरिम नगर अध्यक्ष, प्रशांत चिकारा आईटी सेल, महेंद्र पाल सिंह, प्रशांत चौधरी रुहेलखंड के क्षेत्रीय महासचिव, सिंटू चौधरी युवा उपाध्यक्ष आदि लोग उपस्थित थे।

बारिश ने तोड़ दिया पालिका का लाखों रुपये का बना नाला

Image
 *बारिश ने तोड़ दिया पालिका का लाखों रुपये का बना नाला                                                     आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* शहर में पालिका की ओर से नालों का निर्माण तो तेजी से हो रहा है। लेकिन खास बात यह है कि लोगों ने पालिका पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप भी लगाया है। लेकिन कोई  भी किसी प्रकार की कार्यवाही बिल्कुल नही होती है। ठेकेदार सड़कों व नालों का निर्माण अपनी मन मर्जी से करता है। आप ही देख लीजिए पचास लाख के स्टीमेट में बनने वाली सडक व नाले की दीवार तली के प्लास्टर में हो रहे धंधली सामने आ रही है। नाले की दीवार तो खड़ी कर दी लेकिन जब बारिश का पानी उसमे भरा तो दीवार ही टूट कर बिखर गई। इससे अंदाज लगाया जा सकता है की पालिका चांदपुर में कितना विकास कार्य कर रही है। वही, भाजपा नामित सभासद, भाजपा विधायक व अन्य हिन्दू संगठन आवाज उठा चुके है लेकिन चांदपुर नगरपालिका किसी की नही सुन रही है।  बता दे कि चांदपुर बास्टा रोड से सरायरफी रॉयल गार्डन तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। वहां बने नाले की तली के प्लास्टर के साथ ही अट्ठाहरा इंची दीवार मय प्लास्टर के लिए 50 लाख का ठेका पालिक

आम राहगीरों का सड़क पर चलना हुआ दुश्वार, ट्रक वाले इंसानों को समझ रहे कीड़े मकोड़े*

Image
 *आम राहगीरों का सड़क  पर चलना हुआ दुश्वार, ट्रक वाले इंसानों को समझ रहे  कीड़े मकोड़े* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* मिर्जापुर lआम राहगीरों का सड़क  पर चलना हुआ दुश्वार, ट्रक वाले इंसानों को समझ रहे  कीड़े मकोड़े l आए दिन ट्रक ड्राइवरो द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के हादसे सड़कों पर चलना ऐसा लगता है कभी भी हो सकती है किसी के साथ दुर्घटना कौन सी ट्रक उन्हें ले लेगी अपनी चपेट में । आखिर क्यों हुआ इस इंसान के साथ दर्दनाक हादसा ? यह हादसा चुनार रोड भरेहटा गांव के पास का है जहां nh7 रोड पर काम चल रहा था वही युवक मनोज कुमार सिंह s/o हृदय नारायण सिंह निवासी गांव सहसेपुर को डीबीएल कंपनी की डंपर द्वारा जिसका गाड़ी नंबर  नहीं देख  पाये  रात 10:00 बजे हुआ एक्सीडेंट युवक को सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां मामला गंभीर होने की वजह से उसे रेफर  कर दिया गया । इस समय युवक रोहित हॉस्पिटल शिवपुर वाराणसी में भर्ती किया गया है जिस की हालत गंभीर बताई जा रही है। 9794304258 9616029020  प्रमोद कुमार

पत्नी ने दी पति की हत्या की सूचना मौके पर पहुंचे आला अधिकारी*

Image
 *पत्नी ने दी पति की हत्या की सूचना मौके पर पहुंचे आला अधिकारी*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* आज दिनांक 29.8.2020 को श्रीमती बिंदो देवी ग्राम खाजगीपुर थाना अहरौरा ने सूचना दिया कि उनके पति रामवृक्ष पटेल पुत्र स्वर्गीय शिवलखन पटेल उम्र 55 वर्ष की 2 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत में बने मकान पर सोते समय रात्रि 2:00 बजे के करीब धारदार हथियार से सिर में प्रहार कर हत्या कर दी गई, घटना 02 अभियुक्तों द्वारा कारित की गई, उनके द्वारा वादिनी को भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। इस सूचना पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन  व थाना प्रभारी अहरौरा मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

कोरोना काल में बढ़ी तुलसी के पौधों की डिमांड

Image
 *कोरोना काल में बढ़ी तुलसी के पौधों की डिमांड                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोरोना कॉल में बीमारियों से बचाव के लिए लोग पुराने नुस्खों को अपना रहे हैं। संक्रमण से बचाव में इलाज के साथ पुराने नुस्खे कारगार साबित हो रहे हैं। इसमें से एक नुस्खा काढ़ा भी है। चिकित्सक भी इसे पीने की सलाह दे रहे हैं। इसके लिये तुलसी के पत्तों का प्रयोग किया जा रहा है। नतीजा यह कि तुलसी के पौधों की डिमांड इस समय बढ़ गई है। कोविड-19 से बचाव के लिये लोग तरह-तरह के इंतजाम कर रहे हैं। इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाने के साथ ही लोग बचाव के अन्य तरीकों को अपना रहे हैं। इस समय अधिकांश घरों में चाय की जगह काढ़ा का प्रयोग किया जा रहा है। यह काढ़ा तुलसी के पौधों से बनाया जा रहा है। गांव-देहात में तकरीबन हर जगह तुलसी का पौधा आसानी से उपलब्ध हो जा रहा है, लेकिन शहरी क्षेत्र में इस पौधे को खरीदकर लगाया जा रहा है। वैसे तो अक्सर सभी घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है। घर में सुख-शांति और धन-समृद्धि के लिए महिलाएं तुलसी की पूजा करती हैं। कोरोना काल में तुलसी के पौधे की डिमांड बढ़ गयी ह

हिमपुरदीपा के एक गन्ने के खेत में मिला ते तेंदुए का शावक

Image
 *हिमपुरदीपा के एक गन्ने के खेत में मिला ते तेंदुए का शावक                                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* हिमपुरदीपा के क्षेत्र के एक गन्ने के खेत मे बने ट्यूबवेल के कमरे में गुलदार का शावक मिलने का मामला सामने आया है। ऐसे में किसानों में डर महसूस है। उसके बाद मौके पर वन विभाग के कर्मी पहुंचे, ओर अपने साथ ले गए। साथ ही किसानों को सतर्क रहने की अपील की गई है।  गांव पिलाना निवासी अखिलेश त्यागी ने बताया कि गांव के पास उसका खेत है जिसमे ट्यूबवेल का एक कमरा भी बना हुआ है। किसान अखिलेश त्यागी ने कहा कि शुक्रवार की सुबह वह खेत पर गया था। इसी दौरान ट्यूबवेल के कमरे में गुलदार का शावक मिला। गुलदार के शावक होने की खबर मिलने पर ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। मामले की सूचना मिलने पर रेंजर चांदपुर बीएस रावत वनकर्मी मोहम्मद अफजाल, सौरभ कुमार, सतेन्द्र जोशी ने शावक को सुरक्षित पकड़ कर अपने कब्जे मे ले लिया। रेंजर बीएस रावत ने बताया कि शावक की आयु लगभग दो माह है। घटना से विभागीय उच्चाधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। उनके निर्देशानुसार ही शावक को छोड़ा जाएगा। उधर ग्रामीणों
Image
 अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी निपेन्द्र कुमार की रिपोर्ट नजीबाबाद थाना मंडावली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुलाल वाली नहर में अज्ञात शव मिलने से फैली शनसनी थाना मंडावली पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई बाबूराम वह शाहेआलम अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर अज्ञात सवकी शिनाख्त की जिसमें अज्ञात सवकी शिनाख्त नहीं हो पाई तथा थाना मंडावली पुलिस ने अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात सवको  पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सड़क पार करते समय महिला की ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत*

Image
 *सड़क पार करते समय महिला की ट्रक के चपेट में आने से हुई मौत* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* मिर्जापुर मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी बाजार में सड़क पार कर रही 65 वर्षीय महिला की ट्रक के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार इन्द्रावती पत्नी राम बहाल घर से निकलकर सड़क पार करना चाहती थी कि तब तक ट्रक के चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गयी। परिजन इलाज हेतु जब तक डॉक्टर के पास पहुँचे की इंद्रावती की मौत हो चुकी थी। घटना देखकर तत्काल मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी । इधर धक्का मारने वाला ट्रक चालक अपनी ट्रक सड़क किनारे खड़ा करके भाग निकला। सूचना पर पहुँची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दी व ट्रक को कब्जे में लेकर थाने चली आई। मृतका का पति कई वर्षों से परिवार के साथ कलवारी बाजार मे मकान बनवाकर रहता था जो कि  बीज भंडार की दुकान खोलकर जीकोपार्जन करता है । मृतका को एक पुत्र व तीन पुत्रियां है । मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में  कोहराम मच गया।
Image
 👉दिल्ली- सुनील भराला का NEET-JEE परीक्षा पर बयान- सरकार ने परीक्षा कराने की तैयारी कल रही,‘छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते,विपक्ष हंगामा खड़ा करना चाहता है,भाजपा हिंदुत्व की बात करती है- सुनील भराला 👉दिल्ली- पूर्व NIA अफसर जलज श्रीवास्तव पर केस दर्ज,सीबीआई ने पूर्व NIA अफसर पर केस लिखा है,पद का दुरुपयोग करने के मामले में केस दर्ज,सुदेश सैनी नाम के व्यक्ति का कॉल डेटा शेयर किया,पत्नी के साथ डेटा शेयर करने का मामला दर्ज। रिपोर्ट ब्रजनन्दनदास 👉नोएडा- सुप्रीम कोर्ट ने प्राधिकरण को लगाई फटकार, बिल्डरों के ब्याज को लेकर लगाई है फटकार, MCLR के रेट पर ही ब्याज वसूलने को कहा, जून के आदेश के बाद भी हुई लापरवाही, प्राधिकरण वसूल रहा कम्पाउंड इंटरेस्ट,  नोएडा,ग्रेनो प्राधिकरण को दिया था आदेश, SC के आदेश भी नहीं मानता है प्राधिकरण, बायर्स को फ्लैट देने पर कोर्ट ने दी थी राहत, प्राधिकरण अपनी नीतियों से कर रहा परेशान, बिल्डरों को प्राधिकरण परेशान कर रहा है, अपने रेट से बिल्डरों से वसूल रहे हैं ब्याज, अफसरों की लापरवाही बिल्डरों पर भारी 👉दिल्ली- हरियाणा में शनिवार,रविवार शराब दुकानें
Image
 दुस्साहस: ताजपुर में बाथरूम में घुसकर युवती का गला रेता, हालत गंभीर नूरपुर। प्रदेश के दबंग बेखौफ हो चुके हैं। पुलिस का जरा भी भय नहीं है। मामला बिजनौर के ताजपुर का है, जहां पर बाथरूम में घुसकर दबंग ने एक युवती का गला रेत दिया और मौके से फरार है। रिपोर्ट ब्रजनन्दनदास बिजनौर के ताजपुर में गुरुवार देर रात एक अज्ञात ने बाथरूम में नहा रही युवती के गले पर धारदार हथियार से वार कर उसको घायल किया। युवती को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बिजनौर के ताजपुर गांव में गुरुवार उस समय खलबली मच गई, जब एक युवती को बाथरूम में नहाते समय गले पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया। इसके बाद गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव के मोहल्ला खलियापार शिव मंदिर के पास सैनी का मकान है। कल देर रात उसकी 18 वर्षीय पुत्री रानी बाथरूम से नहा कर निकल ही रही थी तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने वहां घुसते हुए उसकी गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। वहां शोर मचते ही वह वहां से भाग निकला। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। आनन फानन युवती को गंभीर हालत में नूरपुर सीए

नूरपुर मे राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति बिजनौर के जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी जी व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल जी को स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र भेट किये।

Image
नूरपुर मे राष्ट्रीय जाट संरक्षण समिति बिजनौर के जिलाध्यक्ष विवेक चौधरी जी व   उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र पाल जी को स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र भेट किये।

अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना चील्ह व चुनार पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

Image
 *अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना चील्ह व चुनार पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट कर 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 03 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*                   *जनपद में आज दिनांक 28.08.2020 को अवैध शराब के विरुद्ध चलायें जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव थाना चील्ह मयहमराह उ0नि0 श्रीराम प्रताप यादव आरक्षी सर्वेश यादव व अख्तर फिरोज द्वारा ग्राम गड़गेरी में छापा मारकर अवैध शराब का कारोबार करने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त फुल्ली सोनकर पुत्र रामबाबू निवासी गड़गेरी थाना चील्ह मीरजापुर को गिऱफ्तार भारी मात्रा मे लहन नष्ट कर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया,इस संबंध में थाना चील्ह पर 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।  इसी क्रम में उ0नि0 हरेराम यादव थाना चुनार मयहमराह के साथ ग्राम भगवतीपुर देवरिया में छापा मारकर अवैध कच्ची शराब का कारोबार करने वाले अभियुक्त राहुल सोनकर पुत्र राजकुमार सोनकर व भरतार सोनकर पुत्र फैलू सोन

काफी मशक्कत के बाद पकड़ा मगरमच्छ

Image
 *काफी मशक्कत के बाद पकड़ा मगरमच्छ                                     आकाश कर्णवाल चांदपुर:* क्षेत्र के ग्राम खानपुर व कमालपुर के पास के ही तालाब से निकलकर रात में 5 फीट लंबा मगरमच्छ मामला सामने आया है। ग्रामीणों की जब नजर उस पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। फिर क्या काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को गाड़ी में डालकर ले गई और उसे गंगा नदी में छोड़ दिया। ग्राम कमालपुर के तालाब में ग्रामीणों को कई दिनों से एक बड़ी-सी चीज दिखाई पड़ रही थी, लेकिन ग्रामीणों को यह पता नहीं था कि यह बड़ा मगरमच्छ है जो तालाब में तैर रहा है। फिर क्या गुरुवार की रात्रि में मगरमच्छ अचानक बहार आ गया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले ग्रामीणों की रात में उस पर नजर पड़ी तो उसके होश उड़ गए। भयभीत ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर रात्रि में वहां पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पांच फीट लंबे मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण उसके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। युवाओं ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन वन विभाग अधिकारियों की ओर कोई संतोष जनक जवाब नहीं

फीस को लेकर दबाब न बनाया जाए अभिभावकों पर- एबीवीपी

Image
 *फीस को लेकर दबाब न बनाया जाए अभिभावकों पर- एबीवीपी                                               आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता पारस चौधरी के नेतत्व सभी कार्यकर्ता डीएम कार्यालय पहुचे। उसके बाद डीएम रमाकान्त पांडेय जी को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।   अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जोकि निरंतर छात्र हितों के लिए कार्य करता है। इसी संदर्भ में निम्न बिंदुओं को लेकर एक डीएम रमाकान्त पांडये जी को दिए ज्ञापन में बताया कि विश्वविद्यालयों की वेबसाइट पर नवीन प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम संबंधी शुल्क का विवरण अतिशीघ्र उपलब्ध कराया जाय। कोरोना-वैश्विक महामारी में अनेक अभिभावकों का काम धंधा/रोजगार प्रभावित हुआ है अतः अभिभावकों की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए किसी भी कक्षा व पाठ्यक्रम की शुल्क वृद्धि पर तनिक भी विचार न किया जाए, अपितु विभिन्न मदों के शुल्क जैसे-खेल,भवन, छात्रसंघ, भ्रमण आदि को इस सत्र में माफ किया जाये। कोरोना काल के छात्रावास शुल्क को माफ किया जाए व छात्रावासों को नवीन सत्र हेतु विधिवत सेनेटाइजेशन कराकर व

झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

Image
 *झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत                                                             आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* शहर और आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बारिश में भीगकर लोगों ने मौसम का लुफ्त भी उठाया। इससे पूर्व दिनों से चटक धूप के चलते बढ़ी उमस से लोग परेशान हो उठे। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल मंडराने लगे। इसके साथ ही झमाझम बारिश शुरू हो गई। देर रात तक लगातार रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। तेज हवा और बारिश के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में घंटों विद्युत व्यवस्था बाधित रही। वहीं दूसरी ओर पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाके में जलजमाव की स्थिति हो गई है। कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। आसपास के निचले इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। नगर परिषद द्वारा जल निकासी की व्यवस्था आज तक नही की गई है।।                                                           

जहरीले जन्तु के डसने से विवाहिता की मौत*

Image
 *जहरीले जन्तु के डसने से विवाहिता की मौत* *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  मिर्ज़ापुर-मड़िहान थाना क्षेत्र के ककरद गांव में सर्पदंश से विवाहिता की हुई मौत। प्राप्त जानकारी अनुसार गांव निवासी 24 वर्षीय रिंका देवी पत्नी रवि चौहान गुरुवार की रात खाना खाकर चारपाई पर सोने चली गयी थी जहां देर रात विवाहिता को जहरीले जन्तु ने डस लिया। विवाहिता को जहरीले जन्तु के डसने की आहट समझ में आई तो जगकर परिजनों को जानकारी दी किन्तु परिजन चींटी के डसने की आहट बताकर सो गये। देर रात विवाहिता की हालत बिगड़ी तो परिजन इलाज हेतु पटेहरा स्थित गांव में जड़ी बूटी दवा पिलाने लेकर गये जहां से तबियत में सुधार नहीं हुआ तो मण्डलीय अस्पताल उपचार हेतु ले जा रहे थे किन्तु रिश्तेदारों के सलाह पर जड़ी बूटी दवा पिलाने के लिए चुनार ले जाने लगे जहां रास्ते में विवाहिता की मौत हो गयी। विवाहिता को दो छोटे - छोटे बच्चे है जिनका रो - रो कर बुरा हाल हो गया।

नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग में 13 दिनों का कैंप लगाकर फ्री में बनाया जा रहा आधार कार्ड तथा संशोधन भी करवाने की सुविधा मात्र ₹50 में*

Image
 * *नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग में 13 दिनों का कैंप लगाकर फ्री में बनाया जा रहा आधार कार्ड तथा संशोधन भी करवाने की सुविधा मात्र ₹50 में* *   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर* मिर्जापुर l नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग में 13 दिनों का कैंप लगाकर  आधार कार्ड संशोधन व नया बनवाने की सुविधा lआज से मिर्जापुर नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग लालडिग्गी में आधार कार्ड नया बनाने और संशोधन किया जा रहा है जिस भाई-बहन बंधुओं को आधार नया बनवाना है या संशोधन कराना है तो वह नगर पालिका ऑफिस आकर करा करा सकता है नया आधार कार्ड बनवाते हैं तो कोई चार्ज नहीं लगेगा लेकिन संशोधन कराएंगे तो ₹50 शुल्क लगेगा यह कैंप 28 अगस्त से 9 सितंबर तक नगर पालिका हाउस टैक्स विभाग लालडिग्गी में रहेगा समय 10:00 से 2:00 तक ही बनेगा l