अपने दम पर कई प्रतियोगिता के हीरो बन चुके है शुभम तोमर* *आकाश कर्णवाल

 *अपने दम पर कई प्रतियोगिता के हीरो बन चुके है शुभम तोमर* 

 *आकाश कर्णवाल


चांदपुर:-* चांदपुर तहसील क्षेत्र के गांव केलनपुर निवासी अनिल तोमर का पुत्र बार्सिलोना स्पेन में 27 जून से 14 जुलाई 2019 तक होने वाली नेशनल स्केटिंग हॉकी वर्ड रोलर मैच 2019 के लिए चयन हुआ था। उन्होंने बताया कि वीजा न मिलने के कारण वह हुनर दिखाने से वंचित रहे गए थे। शुभम का वर्ष 2008 में जिलास्तरीय जूनियर हॉकी टीम में चयन हुआ था। शुभम ने 2009-2010 में नोएडा में हुई चैंपियनशिप में अपने खेल की प्रतिभा दिखा कर शानदार प्रदर्शन किया। 2016 में शुभम का यूपी टीम के लिए चयन हुआ। जोधपुर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। 2017 में कुरुक्षेत्र में हुए नेशनल मैच में यूपी की टीम की ओर से खेलकर शानदार प्रदर्शन किया। 2018 में ऑल इण्डिया फेडरेशन कप चंडीगढ़ में भी प्रतिभाग किया। उसने 2019 में नोएडा में हुई स्टेट चैंपियनशिप व 2019 में विशाखापटनम में हुई नेशनल चैंपियनशिप में भी प्रतिभाग किया है। उन्होने बताया कि प्रगति क्षेत्र में स्टेडियम न होने की कमी है। क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। संसाधनों की कमी है। पर्याप्त संसाधन हों तो क्षेत्र से खेल जगत में बहुत सी प्रतिभाओं में निखार आ सकता है। उन्हें अपने खेल प्रतिभा को निखारने के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत