परीक्षा को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

 *परीक्षा को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे छात्र       


                                 आकाश कर्णवाल चांदपुर* :- नगर की अंबेडकर स्मारक पर भूख हड़ताल पर बैठे जिलाध्यक्ष ( NSUI )उदय त्यागी (माइकल) एंव जिलाध्यक्ष ( NSUI ) (अमरोहा) नदीम मलिक अजहर खान व ललित कुमार।


उदय त्यागी का कहना है कि कांग्रेस छात्र संगठन ( NSUi ) की ओर से NEET-JEE की परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर हम लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं.। उन्होंने कहा कि हमारी यह भूख हड़ताल जब तक जारी रहेगी, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीरज कुंदन जी दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय पर अपनी भूख हड़ताल जारी रखते हैं। इस भूख हड़ताल का मुख्य उद्देश्य करोना माहमारी के समय NEET-JEE की परीक्षा स्थगित करने को लेकर है, ताकि देश के सभी छात्र इस महामारी के प्रकोप से बचे रहें। क्योंकि अगर यह परीक्षा रद्द नहीं होती तो सभी छात्र जो परीक्षा केंद्र पर इकट्ठा होंगे उन्हें कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। भूख हड़ताल पर बिजनौर ज़िलाध्यक्ष ( NSUI ) उदय त्यागी (माईकल) व अमरोहा जिलाध्यक्ष ( NSUI ) नदीम मालिक, अज़हर खान, ललित कुमार उपस्थित रहें।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत