स्योहारा क्षेत्र के ग्राम जटनंगला में भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ वैठक में व्लाक अध्यक्ष चो,गजेन्द्र सिहं टिकैत ने संगठन का बिस्तार करते हुए न्याय पंचायत ठहरा बिलन्दी का न्याय पंचायत अध्यक्ष कुवंरपाल प्रधान को मनोनीत किया

 स्योहारा  क्षेत्र के ग्राम जटनंगला में  भारतीय किसान यूनियन की बैठक का आयोजन हुआ वैठक में व्लाक अध्यक्ष चो,गजेन्द्र  सिहं टिकैत ने संगठन का बिस्तार करते हुए न्याय पंचायत ठहरा बिलन्दी का न्याय पंचायत अध्यक्ष कुवंरपाल प्रधान को मनोनीत किया


पहले से इस पद पर कार्यरत सतयवीर सिंह को  वलाक प्रवक्ता मनोनीत किया बैठक को संबोधित करते हुए चो,गजेन्द्र सिंह टिकैत ने कहा जिस प्रकार किसानों के उपर शासन ओर प्रसासन द्वारा कले कानून वनाये जा रहे हैं उनका भारतीय किसान यूनियन बिरोध करती है जिलाधिकारी बिजनोर ने किसानों किसनो के लिए कहा है अगर किसी भी किसान ने अपने खेतों पर फसलों का अवशेष जलाने की कोशिश की तो कानून एक्ट के अनतंगत सक्त कार्यवाही होगी जवकी फसलो के अवशेष जलाने से प्रदूषण नहीं होता प्रदूषण के असली दोषी पूंजीपति है जिन्होने फेकट्री ओर मोटर बाहन प्रदूषण लगातार फैला रहे है दूसरी तरफ गन्ना एक्ट के तहत गन्ना वकाया भुगतान 14दिन के अन्दर हो नहीं होने पर 15प्रतिशत का व्याज सहित भुगतान का प्रावधान है लेकिन प्रसासन एस कानून का पालन करना नहीं चहाता ।इस लाकडाऊन में वायु प्रदूषण की स्थति साफ होगयी क्यो कि फैक्ट्री ओर मोटर बाहन के बन्द होने से दिल्ली जैसे शहर में प्रदूषण खत्म हो गया फिर किसानों को क्यों प्रदूषण का दोषी माना जाता है एसे काले कानूनों का भारतीय किसान यूनियन बिरोध करती है साथ ही किसानों की मांग हे किसानों का गन्ना बकाया भुगतान गन्ना एक्ट के अनतंगत  व्याज सहित कराय जाये। 

इस अवसर पर  गजराम सिंह यशपाल सिंह  ओमवीर सिंह जितेन्द्र सिंह अशोक आदी रहे बैठक की अध्यक्षता चो,गजेन्द्र सिंह टिकैत ने की ओर संचालन आलोक चोधरी ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत