डॉ रविंद्र सिंह से हुई महामारी के चलते कुछ अपनत्व के बारे में सुझाव दिया

 डॉ रविंद्र सिंह से हुई महामारी के चलते कुछ अपनत्व के बारे में सुझाव दिया 




ब्यूरो चीफ आदर्श श्रीवास्तव की रिपोर्ट आजमगढ़



आजमगढ़-डॉ.रविंद्र सिंह दोस्तों आज मैं दानव जैसी वैश्विक महामारी और अपनों के संबंध के बारे में चर्चा कर रहा हूं।  यदि आपका कोई बहुत ही निकट परिवार का, रिश्तेदार, मित्र, या शुभचिंतक हो, और आपको न मिल रहा हो तो नाराज़ होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वह आपकी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं जिन्हें वे शब्दों में नहीं बयां कर सकते थे।  और फिर उन्होंने पूरी दुनिया में लोगों को अपने से बिछड़ने का जो तांडव देख रहा है उससे उसकी रूह तक कांप गई है और उसने सोच रखा है कि मैं किसी अपने को इस वैश्विक महामारी में नहीं खोउगा, भले ही बरसों बाद मुलाकात हो, ये चलेगा  ।  और फिर जो तुम्हारीत्व है वह तो साफ है कि तुम का सुरक्षित रहना आवश्यक है ना कि मिलना।  और जो लोग आपके पास वह है तो सभी लोग जानते हैं और आप उनके बारे में कुछ कह रहे हैं तो लोग थोड़ा अनबन भी समझ रहे हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है।  इस समय की जो माँग है वह सिर्फ इतनी है कि जो मरी हुई मानवता थी उसे जीवित करने की ज़रूरत है और अपनी अपनी आँखों को खोलकर ये देखना जरूरी है कि कहीं कोई अपना पड़ोसी, दोस्त, और अनबोलते पशु कहीं भूखें तो नहीं है और यदि  तो उनके लिए अथक प्रयास करें कि हर व्यक्ति इस वैश्विक महामारी में दृढ़ता से लड़ें और जो लड़खड़ा रहे हों उन्हें दृढ़ता से त्याग दें। "  "बाकी जो लोग सरकारी मदद के योग्य हैं, उन्हें वहां तक ​​पहुंचने का सरल रास्ता बताएं और हो सके तो मदद केंद्र तक पहुंचाने में मदद करें। उसी के शर्तों की नींव होगी, निपट लाक डाउन का पालन करते हुए अपने छोटे छोटे विचार आप सब  तक पहुँचता हूँ, और जब आप सब का मानसिक सहयोग को महसूसय करता हूँ कि सामाजिक चिंतन मेरा सार्थक है, बस। आप सब स्नेह बनाए रखें।आप का अपना डॉ.रविंद्र सिंह (रवि सिंह) युवा प्रधान पद प्रत्याशी ग्राम पंचायत हरसिंहपुर ।।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत