एबीवीपी करेगी नगर में चल रहे सूखे नशे एवं सट्टेबाजी के खिलाफ आंदोलन*

 *एबीवीपी करेगी नगर में चल रहे सूखे नशे एवं सट्टेबाजी के खिलाफ आंदोलन*


कोरोना काल में बढ़ती बेरोजगारी के साथ साथ अपराध भी लगातार बढ़ रहा है जिसका एक कारण नशा और सट्टा भी है जैसा की देख रहे है आज का युवा आज का छात्र नशे ओर सट्टे की और तेजी से आकर्षित हो रहा है इसकी लत लगने पर युवा अपना भविष्य खराब कर बैठता है जैसा कि सभी जानते है अाई पी अल शुरू होने वाला है अाई पी अल मतलब सट्टे का माह इसके शुरू होते है लगातार सट्टा बाजी बढ़ती है और युवा सट्टा लगाते लगाते जब कर्जे में डूब जाता है तो उसके बात वो अपने ही घर का सामान चुराता है और बाजारों में बेचता है या गिरवी रख देता है जब इससे भी बात नहीं बनती तो वो लूटपाट, डकैती, चोरी चकारी पर उतर आते हैं एवं अपराध तेजी से बढ़ता है ये ही नहीं आज के युवा को नशे कि लत भी इसी प्रकार लगी है नशे के लिए भी वह इस प्रकार के कदम उठा सकता है इतना ही नहीं इससे हमारे घर परिवार को भी  परेशानियां उठानी पड़ सकती है जैसा कि माताएं बहने तो हम सबके घरों में ही होती हैं एवं ज़रूरी कार्य से उनको बाजार एवं अन्य स्थानों पर भी जाना होता है नशे एवं सट्टे में डूबा इन्सान किसी अपराधी से कम नहीं होता वह नशे में हमारी माताएं बहनों के साथ छेड़छाड़ या लूटपाट भी कर सकते हैं तो उनकी सुरक्षा का दायित्व भी हमारा  बनता है तो इसलिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्योहारा इकाई ने नशा एवं सट्टा मुक्त स्योहारा की मुहिम छेड़ी है एवं सट्टा मुक्त स्योहारा बनाने का प्रण लिया है। 


आसिफ रईस की रिपोर्ट

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत