Posts

Showing posts from January, 2023

अमन कमेटी की बैठक हुआ आयोजन

Image
 अमन कमेटी की बैठक हुआ आयोजन  स्योहारा थाना प्रांगण में रविदास जयंती को लेकर अमन कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में रविदास जयंती से जुड़े लोगों और शहर के गणमान्य लोगों को बुलाकर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने का आह्वान किया गया बैठक में पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी हिंदू सिद्धार्थ ने कहा त्यौहार आपसी सौहार्द यार मोहब्बत के साथ मनाएं मदिरा का सेवन ना करें अपने परंपरागत मार्गों से ही जुलूस निकाले मीटिंग में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा महिपाल सिंह ग्राम प्रधान नपेंद्र कुमार,शैलेन्द्र कुमार उर्फ बब्बू  नीटू जोशी ज़ुहैब अंसारी, सहित ग्राम प्रधान ग्रामीण व शहर के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

स्योहारा I शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रहने वाली भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की बहन आभा देवी 70 पत्नी घनश्याम सिंह सैनी का निधन हो गया है I

Image
 स्योहारा I शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के गांव हाजीपुर में रहने वाली भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की बहन आभा देवी 70 पत्नी घनश्याम सिंह सैनी का निधन हो गया है I उनके निधन की सूचना पर शनिवार की सुबह भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह गांव हाजीपुर पहुंचे और परिजनों को शोक संवेदना प्रकट की I उसके बाद आभा देवी के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिये बिजनौर बैराज ले जाया गया | इस दौरान भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, सीपी सिंह, विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा विधायक अशोक राणा, भाजपा जिलाध्यक्ष बिजनौर सुभाष बाल्मीकि, मुरादाबाद जिलाध्यक्ष राजपाल चौहान, पूर्व विधायक कमलेश सैनी, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, देशबंधु चौहान, अनिल कुशवाह, चैयरमेन धामपुर राजू गुप्ता, जिला महामंत्री भूपेन्द्र बॉबी, तिलकराज सैनी, सुभाष चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया, डा۔ विनीत देवरा सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे |

स्योहारा I घर से फरार नाबालिग युवती की बरामदगी के लिए युवती के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है I पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है I

Image
 स्योहारा  I घर से फरार नाबालिग युवती की बरामदगी के लिए युवती के पिता ने पुलिस से गुहार लगाई है I पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है I  थाना क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शुक्रवार को रात्रि समय करीब 4 बजे उसकी नाबालिक पुत्री को ननवा पुत्र सतीश मिस्त्री, कार्तिक पुत्र प्रमोद, मौसम पुत्र रामगोपाल, कार्तिक पुत्र रोमगोपाल, निवासीगण ग्राम बेरखेडा बहला फुसलाकर ले गये है I उसने अपनी पुत्री को आसपास व रिश्तेदारी में काफी तलाश किया परन्तु उसकी पुत्री का कहीं कुछ पता नही चल सका उसे  डर है कि वे लोग उसकी पुत्री  के साथ कोई अप्रिय घटना ना कर दे। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए अपनी पुत्री की बरामदगी की मांग की है I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि तहरीर के आधार पर चारों लोगों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया I

दो दिन पूर्व करंट की चपेट में आने वाले साकिब की मौत

Image
 दो दिन पूर्व करंट की चपेट में आने वाले साकिब की मौत स्योहारा।रोजी रोटी की तलाश में आज एक और युवक के नसीब में मौत आई, प्राप्त समाचार के अनुसार स्थानीय खलीलपुर निवासी साकिब 25 पुत्र अनीस  मुरादाबाद के पीपल साना क्षेत्र में किसी ठेकेदार के साथ खम्बो पर लाइट लगाने का काम कर रहा था जहां दो दिन पूर्व करंट की चपेट में आकर वो गम्भीर रूप से झुलस गया था जिसका इलाज मुरादाबाद में एक निजी अस्पताल में चल रहा था लेकिन आज सुबह साकिब ज़िंदगी से  लड़ाई हार गया उसकी मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों व क्षेत्र में शोक फेल गया ,साकिब को आज दोपहर ही हज़ारो नम आंखों के साथ सुपुर्द खाक कर दिया गया। मृतक साकिब की 3 माह बाद शादी भी तय थी लेकिन अब शादी की तैयारी गम म बदल गयी

स्योहारा। नगर के एमक्यू गर्ल्स इण्टर कॉलेज, एमक्यू इण्टर कॉलेज में मुरादाबाद बरेली खंड स्नातक सीट के समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह यादव वोट मांगने के लिए पहुंचे,

Image
 स्योहारा। नगर के एमक्यू गर्ल्स इण्टर कॉलेज, एमक्यू इण्टर कॉलेज में मुरादाबाद बरेली खंड स्नातक सीट के समाजवादी पार्टी से उम्मीदवार शिव प्रताप सिंह यादव वोट मांगने के लिए पहुंचे, जहां प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव का मास्टर अफ़ज़ाल ज़ैदी, मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी के नेतृत्व में समस्त स्टाफ ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह यादव,  एडवोकेट वसीम अहमद, जीशान खालिद, जावेद सईद तथा विभिन्न वोटर्स मौजूद रहे। सभा पूर्व विधायक एवं चुनाव प्रभारी नईम उल हसन तथा पूर्व जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनिल यादव के दिशा निर्देश में की गई। बतादें कि शिव प्रताप सिंह पिछले कई दिनों से धामपुर क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं, उन्होंने कस्बे के विद्यालय एमक्यू गर्ल्स इंटर कॉलेज आर.एस.पी इंटर कॉलेज बिरला पब्लिक कन्या इंटर कॉलेज आदि में भी वोट की अपील की

स्योहारा I बिडला उद्योग समूह की अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० की स्योहारा यूनिट ने सीएसआर एक्टिविटी के अन्तर्गत कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया

Image
 स्योहारा I बिडला उद्योग समूह की अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० की स्योहारा यूनिट ने सीएसआर एक्टिविटी के अन्तर्गत कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें स्योहारा व आसपास स्थित गांवों के निवासियों को 250 कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरण कार्यक्रम में नायब तहसीलदार धामपुर व प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी स्योहारा ने कार्यक्रम में कम्बल वितरित कराये। कम्बल वितरण समारोह में गरीब मजबूर ग्रामीणों को कम्बल वितरित किये गये। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने कहा कि कड़कड़ाती सर्दी में कंबल वितरण कार्यक्रम सराहनीय कार्य है I ऐसे कार्यों में सभी को सहयोग करना चाहिये I  इस मौके पर शुगर मिल की ओर से अधिशासी अध्यक्ष सुखवीर सिंह, यांत्रिकी प्रमुख राजीव त्यागी, डिस्टिलरी प्रमुख जितेन्द्र कुमार सिंह, विधिक प्रमुख राजेश शर्मा, एच आर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफीसर डा० गिरीश कुमार श्रीवास्तव, थाना स्योहारा के पदाधिकारी एच विभाग के अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। ..............................

सहसपुर यातायात सुरक्षा के अंतर्गत रैली निकाली गई।

Image
 सहसपुर यातायात सुरक्षा के अंतर्गत रैली निकाली गई। नगर पंचायत सहसपुर में मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत व पुलिस विभाग के कर्मचारियों द्वारा रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।  यातायात सुरक्षा  सप्ताह के अंतर्गत नगर पंचायत सहसपुर पर मानव श्रंखला का आयोजन किया गया।  जिसमें यातायात सुरक्षा से संबंधित शपथ ग्रहण कराया गया तथा नगर पंचायत सहसपुर के कर्मचारियों एवं पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रैली का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मदेव अधिशासी अधिकारी ने कहा कि ने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए यदि हम सुरक्षित हैं तो हमारा परिवार सुरक्षित है यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।  संदीप मलिक इंचार्ज पुलिस चौकी सहसपुर ने कहा कि नियमों का पालन हमारे जीवन को सुरक्षित रखता है तथा सभी लोग अपने वाहनों के कागजात पूरे रखें और समय-समय पर वाहनों की जांच कराते रहें ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। इस मौके सौरभ चौधरी, प्रधान लिपिक सलमान अली, जमशेद अख्तर खान, मोहम्मद शाहबाज सफाई नायक राजेंद्र कुमार, सुनील कुमार अवर अभियंता सिविल ने भाग लिया ग

स्वामी विवेकानंद जयंती एवं सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा स्योहारा नगर में पालनपुर रोड पर एक दौड़ का आयोजन किया

Image
 स्वामी विवेकानंद जयंती एवं सुभाष चंद्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विद्यार्थी विभाग द्वारा स्योहारा नगर में पालनपुर रोड पर एक दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जिला प्रचारक दीपक कुमार एवं नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी द्वारा चित्रों पर पुष्प अर्पण के साथ हुआ। दौड़ जूनियर एवं सीनियर दो श्रेणियों में हुई। दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं विवेकानंद के चित्र के साथ सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता दीपक कुमार ने स्वामी विवेकानंद एवं सुभाष चंद्र बोस के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को बताया कि स्वामी विवेकानंद से हम सब को चरित्रवान बनने की शिक्षा मिलती है। आज के समय में युवाओं को चरित्रवान बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्वामी जी द्वारा विश्व मानचित्र पर भारत के नाम को रोशन करने के साथ अंतिम समय तक देश सेवा के कार्यों को किया गया। आज के दौर में जब युवा नई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, नए लक्ष्य तय कर रहे हैं और अपने लिए एक बेहतर भविष्य की आकांक्षा रख रहे हैं तो स्वामी विवेकानंद के विचार और भी प्रसांगिक हो

आज दिनाँक 21/01/023(शनिवार)को मेरे बड़े भाई मोहनलाल जी(सेवानिवृत्त शिक्षक)का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।

Image
 आज दिनाँक 21/01/023(शनिवार)को मेरे बड़े भाई मोहनलाल जी(सेवानिवृत्त शिक्षक)का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है।

एसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए निकाला पैदल मार्च

Image
 एसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए निकाला पैदल मार्च स्योहारा। जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करने के उद्देश्य से आज एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में किया फ्लैग मार्च जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा,साथ ही थाने का निरीक्षण किया।   शुक्रवार को एसपी बिजनौर दिनेश सिंह ने थाने का निरीक्षण किया बाद में पुलिस बल के साथ पैदल फ्लैग मार्च किया इस मौके पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया है कि नगर व क्षेत्र वासियों की सुरक्षा को लेकर पैदल फ्लैग मार्च किया जा रहा है। एसपी दिनेश सिंह ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा है कि कोई भी सन्दिग्ध वाहन वह सन्दिग्ध व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दे। क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है ।सभी नगर व क्षेत्र वासी पुलिस प्रशासन का सहयोग करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए संदित व्यक्तियों की सूचना पुलिस प्रशासन को दे। साथ ही एसपी ने गत दिनों पूर्व क्षेत्र के ग्राम बिशनपुरा में एक फाइनेंस कर्मी के साथ हुई लूट के बाबत पीड़ित सुखवीर से भी बात की तथा उसको जल्दी ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिय

झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर कसा जाएगा शिकंजा

Image
 झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर कसा जाएगा शिकंजा  स्योहारा I जिलाधिकारी के निर्देश पर क्षेत्र में घर-घर घूमकर पशुओं का इलाज करने वाले झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर शिकंजा कसा जाएगा I उसके लिए टीम का गठन कर कार्रवाई की जाएगी इस तरह के झोलाछाप की निगरानी की जा रही है I  सहसपुर पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक लीवेन्द्र कुमार ने बताया कि जो फर्जी पशु चिकित्सक गांव गांव जाकर  पशुओं की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं जिला अधिकारी के निर्देश अनुसार उन पर कार्रवाई की जाएगी I हालांकि उनके खिलाफ यह अभियान 15 जनवरी से शुरू हो चुका है सभी फर्जी चिकित्सकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी I पशुधन प्रसार अधिकारी ने बताया कि बगैर उनके सुपरविजन एवं गाइडलाइन के ही अवैध रूप से पशुओं के गर्भधारण के कार्यों में लिप्त रहते जबकि पशुपालन विभाग द्वारा उच्च गुणवत्ता के सीमन से निशुल्क गर्भधारण कराया जा रहा है I उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामी अनाधिकृत रूप से निम्न गुणवत्ता के सीमन का विक्रय कर रहे हैं जिससे पशुपालकों के और पशुओं में बांझपन की भी समस्या उत्पन्न हो रही है I

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर है मौत

Image
 अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक  सवार की मौके पर है मौत   स्योहारा में हुए एक सड़क हादसे में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक बच्चे सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेजा दिया है।  एक ही बाइक पर सवार थे 4 लोग जानकारी के मुताबिक धामपुर थाना क्षेत्र के गांव जीतपुर निवासी 25 वर्षीय नकुल पुत्र हरि सिंह, 32 वर्षीय अमीचंद पुत्र शंकर, 30 वर्षीय पूनम पत्नी अमित, तथा अमित का 6 वर्षीय बेटा नीरज एक ही बाइक पर सवार होकर गांव जीतपुर से स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव टांडा जा रहे थे। जैसे ही ये लोग नूरपुर रोड पर गांव कुरी के सरकड़ी नहर के पास पहुँचे तो एक अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में नकुल मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  6 फरवरी को मृतक की जानी थी बारात हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया और शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक नकुल की 6 फरवरी

स्योहारा I अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० की स्योहारा यूनिट में गन्ना तौल हेतु लगे कॉटों का औचक निरीक्षण एसडीएम धामपुर द्वारा किया गया। जिसमें मिल में लगे, सभी कॉटे सही पाये गये।

Image
 स्योहारा I अवध शुगर एण्ड एनर्जी लि० की स्योहारा यूनिट में गन्ना तौल हेतु लगे कॉटों का औचक निरीक्षण एसडीएम धामपुर द्वारा किया गया। जिसमें मिल में लगे, सभी कॉटे सही पाये गये। स्योहारा मिल में पेराई सत्र का कार्य चल रहा है जिसमे गन्ना ट्रक व ट्रालियों के माध्यम से लाया जाता है। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार द्वारा मिल में लगे सभी कॉटों का औचक निरीक्षण किया गया | जिसमें उन्हें सभी कॉटे सही तौल करते हुए मिले। निरीक्षण के दौरान मिल प्रबन्धन की ओर से विधिक प्रमुख राजेश शर्मा, आई0टी0 प्रमुख वीर सिंह पुन्डीर, एचआर प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश व अन्य उपस्थित रहे ।

स्योहारा।नगर व क्षेत्र में इस समय चोर,लुटेरों का आतंक चरम पर है,जिसके अंतर्गत लगभग हर दिन कहीं न कहीं चोरी के अलावा एक हफ्ते में हुई दो लूट ने आमजन में खोफ पैदा कर दिया है,लोगो का भरोसा अब पुलिस की सुस्त कार्यशैली से उठने लगा है।

Image
 स्योहारा।नगर व क्षेत्र में इस समय चोर,लुटेरों का आतंक चरम पर है,जिसके अंतर्गत लगभग हर दिन कहीं न कहीं चोरी के अलावा एक हफ्ते में हुई दो लूट ने आमजन में खोफ पैदा कर दिया है,लोगो का भरोसा अब पुलिस की सुस्त कार्यशैली से उठने लगा है। बात करें बीती रात की भी तो इस बार चोरों में पुलिस को कड़ी चुनोती देते हुए थाने से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक दुकान को अपना निशाना बना डाला,जिसकी तहरीर देते हुए दुकान स्वामी चांद पुत्र मसीता ने बताया कि वो थाने तिराहे पर अंडा पकोड़ी की दुकान करता है जिसमे बीती रात किसी समय चोरों ने दो भरे हुए सिलेंडर सहित नकदी आदि भी चुरा ली इसके अलावा बीती रात ही नगर से सटे फैजुल्लापुर में खाली पड़े एक प्लाट से चोर लोहे का गेट भी चुरा ले गए,इसके साथ आज दिन भी चोर बाज़ नही आये  और एक स्कूल के बाहर से एक बाइक भी चुरा डाली इसी तरह की हो चुकी तमाम घटनाओं के बाद आमजन में खोफ का माहौल बना हुआ है।

दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लूट, डेढ़ लाख रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हुए बदमाश, दो बाइक पर सवार थे चार बदमाश, एसपी पूर्वी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस

Image
 दिनदहाड़े फाइनेंस कर्मी से लूट, डेढ़ लाख रुपए से भरा हुआ बैग लेकर फरार हुए बदमाश, दो बाइक पर सवार थे चार बदमाश, एसपी पूर्वी मौके पर, जांच में जुटी पुलिस  जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को लूटते हुए लगभग डेढ़ लाख रुपये से भरा हुआ बैग छीन लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी पूर्वी और स्योहारा थाना प्रभारी  पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए।  मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव धुंधली का है जहां पर फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस कंपनी का कर्मचारी सुखबीर सिंह पैसों का कलेक्शन करके वापस नूरपुर की ओर जा रहा था तभी पीछे से दो बाइक पर सवार होकर चार युवक तेजी से आए और सुखबीर सिंह के हेलमेट पर किसी चीज से वार किया जिससे सुखबीर सिंह बाइक से नीचे गिर गया। बदमाशों ने सुखबीर सिंह से नोटों से भरा बैग छीन लिया और साथ ही मोबाइल भी छीन कर दूर फेंक दिया और बैग लेकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।  पीड़ित सुखबीर सिंह ने बताया कि वह

मारपीट कर घायल करने वाले पर मुकदमा दर्ज

Image
 मारपीट कर घायल करने वाले पर मुकदमा दर्ज स्योहारा।आज क्षेत्र के ग्राम अनीसा नंगली में उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो पक्षो में हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया, प्राप्त समाचार व पीड़िता गांव निवासी राबिया पत्नी शमीम ने तहरीर देते हुए बताया कि गांव के दबंग युवकों समीर,शुएब पुत्रगण शखावत,नसीमा पत्नी यासीन,व मुशर्रफ आदि ने पीड़िता के घर मे घुसकर गाली गलौज शुरू कर दी विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी जिसमे पीड़िता उसकी पुत्री मुजाहिदा व  शबाना पत्नी जावेद को खुली व गुम चोटे आई हैं पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मेडिकल कराते हुए आरोपियों पर धारा 323,504 में मुकदमा दर्ज कर लिया है

नाबालिग युवती को अगवा कर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज

Image
 नाबालिग युवती को अगवा कर ले जाने के विरुद्ध मुकदमा हुआ दर्ज स्योहारा।स्थनीय निवासी एक महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उसकी नाबालिग पुत्री को अगवा करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। स्थानीय महिला की तहरीर के मुताबिक गत 15 जनवरी को उसकी नाबालिग पुत्री बजार गयी थी लेकिन वापस नही लोटी तमाम तलाश करने के बाद उन्हें ज्ञात हुआ कि उसकी पुत्री को धामपुर निवासी विकास नामक अगवा कर ले गया है जिसके बाद महिला उक्त युवक के घर पर गयी तो वहां युवक की माँ ने संतोष ने  महिला के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट की और युवती को लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर युवक विकास व उसकी माँ संतोष के खिलाफ धारा 363,223 व 504 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हो गया है

प्रिंटिंग फ्लैक्स की दुकान में चोरी।

Image
 प्रिंटिंग फ्लैक्स की दुकान में चोरी। स्योहारा थाना क्षेत्र में इन दोनों का आतंक चरम सीमा पर है बीती रात चोरों ने प्रिंटिंग फ्लैक्स की दुकान का तोड़कर दुकान में रखे इनवर्टर बेट्रा व लैपटॉप पर हाथ साफ किया दुकान स्वामी सुबह के समय जब दुकान खोलने गया तो उसने देखा दुकान का ताला टूटा हुआ है यह मंज़र देखते ही उसके होश उड़ गए दुकान खोलकर देखा तो दुकान में रखा इनवर्टर बैटरी और लैपटॉप चोरी हो गया पीड़ित दिलशाद आलम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया उसकी बैनर फ्लेक्स की दुकान ठाकुरद्वारा रोड पर स्थित है जहां पर किसी समय अज्ञात लोगों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा इनवर्टर बैटरी लैपटॉप चोरी से निकाल लिया है। आपको बता दें स्योहारा थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से और शहरों में भय का माहौल बना हुआ है। बीती दिन भी बदमाशों ने बुलंद हौसलों के साथ एक महिला के हाथ से थैला छीन कर फरार हो गए थे पीड़ित ने थाने में तहरीर दे दी थी लेकिन अभीतक पुलिस उसका कोई सुराग नही लग पाया था पुलिस को रात में फिर चोरों ने चुनोती दे डाली।

भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु निरंतर सक्रिय हैं वर्कर

Image
 भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु निरंतर सक्रिय हैं वर्कर  स्योहारा - ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है । इस भीषण ठंड में हर कोई ठिठुरता हुआ नज़र आ रहा है । ऐसी भीषण ठंड में सामाजिक संस्था वर्क (वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) के सदस्य स्योहारा रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क गर्मागर्म चाय पिलाते हुए दिखे जिससे लगभग 250 लोग लाभान्वित हुए । सदस्यों को वर्कर कहकर संबोधित किया जाता है । वर्कर पूरे विश्व में जगह जगह विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते हुए दिखते हैं । इनका बैनर जिसमें  सुन्दर विचार लिखे होते हैं आकर्षण का केंद्र बना रहता है । सफेद टी शर्ट पर लिखा वर्क फॉर कमपेशन एवं पेड़ जिसमें सर्व समाज के चिन्ह होते है इनकी पहचान है । दिहाड़ी मज़दूरों, यात्रियों, रिक्शा चालकों, दुकानदारों, रेहड़ी वालों आदि ने गर्मागर्म चाय का आनंद लिया । वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्क संस्था ना ही जनता से और ना ही सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता लेती है। सारे कार्यक्रम वर्कर द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं । ज्ञात रहे वर्क संस्था 1987 से वसुधैव कुटुंबकम अ

स्योहारा I नगर के अस्पताल मैट्रो स्किन एंड मेटरनिटी सेंटर का उदघाटन फीता काटकर किया गया I

Image
 स्योहारा I नगर के अस्पताल मैट्रो स्किन एंड मेटरनिटी सेंटर का  उदघाटन फीता काटकर किया गया I मैट्रो स्किन एंड मेटरनिटी सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर गरीब व मजबूर लोगों को 550 लिहाफ वितरित किये गए I सोमवार की दोपहर मेट्रो स्किन एवं मेटरनिटी सेंटर के शुभारम्भ पर संचालकों चौधरी मनसूब उर रहमान, चौधरी राशिद हुसैन पीटर तथा प्रबंधक चौधरी आमिर महफूज ने नई पहल करते हुए भयंकर सर्दी से बचाव के लिए गरीब, जरूरतमंदों को लिहाफ वितरित किये । उन्होंने बताया की स्योहारा नगर में मैट्रो स्किन एंड मेटरनिटी सेंटर खोलने का मकसद स्योहारा और आसपास के क्षेत्र की जनता को इस मेटरनिटी सेंटर पर उपस्थित डॉक्टरो के द्वारा दी जाने वाली चिकत्स्कीय सेवा उच्च गुणवत्ता के साथ मुहैया कराई जाए तथा यहां पर मिलने वाले सभी प्रकार जे इलाज में गरीब मरीजों के लिए विशेष प्रकार की छूट रहेगी। कार्यक्रम में  रोगों के लिये महिला चिकित्सक शबनाज़ अकील, डॉक्टर निशा अकील,  होम्योपैथी मेडिसन के लिए डॉक्टर ओपी चौहान, चर्म रोग चिकित्सक डॉक्टर ए के गौड़, त्वचा एवं बालों के ट्रांसप्लांट के लिए डॉक्टर प्रियांश चौधरी, पूर्व विधायक हाजी नईमुल हसन, श

16 माह से लम्बित पेन्शन प्रकरण का समाधान, न्याय की जीत- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 16 माह से लम्बित पेन्शन प्रकरण का समाधान, न्याय की जीत- धर्मेंद्र गहलोत --------------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) - राजकुमारी माथुर सेवानिवृत्त व्याख्याता महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आबुरोड एवं उषा चौरसिया अध्यापिका राउमावि सांतपुर-आबुरोड जिला सिरोही को 26 वर्ष के सेवा के बाद नो-अपील की प्रति के नाम 16 माह से लम्बित पेन्शन प्रकरण पर निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग जयपुर के निर्देश पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही ने पत्र जारी कर अविलम्ब पेन्शन प्रकरण तत्कालीन आहरण वितरण अधिकारी को भेजने के निर्देश दिये जाने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने न्याय की जीत पर खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री एवं निदेशक पंचायतीराज विभाग, उप विधि परामर्शी माध्यमिक शिक्षा जयपुर एवं निदेशक पेन्शन कल्याण जयपुर का आभार व्यक्त किया। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक पेन्शन क्षेत्रीय क

श्री ब्राह्मण सभा रजि۔ स्योहारा द्वारा भगवान परशुराम धर्मशाला मंदिर व स्कूल का शिलान्यास किया गया

Image
श्री ब्राह्मण सभा रजि۔ स्योहारा द्वारा भगवान परशुराम धर्मशाला मंदिर व स्कूल का शिलान्यास किया गया  स्योहारा :- रविवार को श्री ब्राह्मण सभा रजि۔ द्वारा स्योहारा से मण्डोरी मार्ग पर प्रस्तावित स्व۔ पंडित रामकृपाल की स्मृति मे भगवान परशुराम मंदिर धर्मशाला व स्कूल निर्माण क़े लिए भूमि आवंटित कराई गयी  जिसमे श्री ब्राह्मण सभा क़े अध्यक्ष सुधीर चंद्र शर्मा ने बताया की ठाकुरद्वारा मार्ग पर स्थित सभा की कुछ जमीन पड़ी थी लेकिन वह धर्मशाला क़े लिए पर्याप्त नहीं थी जिसको बेचकर मण्डोरी मार्ग पर लगभग 1۔5 बीघा जमीन सभा क़े नाम से ली गयी जिसमे धर्मशाला स्कूल व मंदिर भवन का निर्माण कराया जायेगा जिससे गरीब लोगों को मदद मिलेगी वह लोग बच्चो क़े विवाह आदि का कार्यक्रम आसानी से करा सकते है वही परशुराम स्वाभिमान सेना क़े जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा ने बताया की आजकल जगह का आभाव होने क़े कारण गरीब लोग मंडप आदि नहीं कर पाते व बच्चो को पढ़ाने मे असमर्थ रहते है उन लोगों को इस धर्मशाला व स्कूल बनने पर सभा द्वारा सहायता दी जाएगी सभा द्वारा यह अच्छी पहल है इस मोके पर महेंद्र चंद्र शर्मा सुनील शर्मा राजीव कौशिक चंद्रपाल शर्मा चंद्

दिन दहाड़े महिला से लूट, बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी महिला, बीडीसी मेम्बर है पीड़िता, एसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे, जांच में जुटी एसओजी

Image
 दिन दहाड़े महिला से लूट, बैंक से पैसा निकाल कर घर जा रही थी महिला, बीडीसी मेम्बर है पीड़िता, एसपी पूर्वी मौके पर पहुंचे, जांच में जुटी एसओजी  धामपुर तहसील के स्योहारा थाना क्षेत्र में बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही महिला के साथ दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए।  दरअसल स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव जसमोर डोडी के रहने वाले सूरजपाल की पत्नी ललिता पंजाब नेशनल बैंक की स्योहारा शाखा से 30 हज़ार रुपये निकालकर अपने घर की ओर जा रही थी तभी मुरादाबाद रोड पर पीछे से आ रहे बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ से नोटों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गए।  घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक शाखा के आसपास लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।  बीडीसी सदस्य है पीड़िता  पीड़ित ललिता ने बताया कि वह बीडीसी सदस्य है और उसने मन्नत मांगी थी कि यदि वह चुनाव जीत जाएगी तो गांव में पिंडदान स्थल का निर्माण कराएगी और अब वह गांव में पिण्डदान स्थल का निर्माण करवा रही थी जिसके लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो वह स्योहारा में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा आई थी जहां से उसने तीस ह

जिला व ब्लाॅक मुख्यालय पर स्पोटर्स काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाने की मांग- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 जिला व ब्लाॅक मुख्यालय पर स्पोटर्स काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाने की मांग- धर्मेंद्र गहलोत -------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान में राज्य एवं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में आवासीय व्यवस्था सहज सुलभ उपलब्ध हो इसके लिए राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला को ज्ञापन भेजकर जिला एवं ब्लाॅक मुख्यालय पर स्पोटर्स काॅम्पलेक्स भवन निर्माण की मांग की। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धमेर्न्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया कि राजस्थान में प्रति वर्ष प्रत्येक जिलों में राज्य स्तरीय एवं प्रत्येक उपखण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर शिक्षा विभाग द्वारा जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की व्यवस्था विद्यालयों पर डाली जाती हैं। इसमें आवासीय व्यवस्था के हालात राज्य स्तर पर दयनीय स्थिति रहती हैं एवं जिला स्तर की प्रतियोगिता में तो आवासीय व्यवस्था नगन्य के बराबर

खन्दरा आश्रम में भक्ति जागरण समारोह संयोजक परिवार का किया सम्मान

Image
 खन्दरा आश्रम में भक्ति जागरण समारोह संयोजक परिवार का किया सम्मान -------------------------------------------------------------  शिवगंज(राजस्थान) - खन्दरा के देवभूमि में रविवार को महा आरती के साथ 21 वां भक्ति जागरण समारोह का आयोजन गादीपति सन्त हनुमानदास महाराज व बाबा रामदेव आश्रम के सन्त रामनाथ महाराज के सानिध्य में खन्दरा मठ में आयोजित हुआ। खन्दरा मठ में रमेशसिंह देव शंकर व्यास (राज पुरोहित) ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिवंगत सन्त पोमजी महाराज द्वारा सत्कर्म करने के साथ दीन दुखियों की सेवा में सदैव अग्रणी रहे जिसकी वजह से खन्दरा मठ का नाम पुरे देश में विख्यात हैं। गरीबों की सेवा में सदैव तत्पर रहकर आचार विचार, सद्गुणों से परिपूर्ण रहकर सदैव मानव समाज एवं पशु पक्षियों की सेवा ही परमोधर्म मान कर महान कार्य किया। जिससे हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता हैं। उनके उत्तराधिकारी रामनाथ महाराज का भी उनके पद् चिन्हों चलकर सेवा करने की सराहना की। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार  इस अवसर पर संतोषनाथ महाराज, राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री

साहित्यकार वर्मा को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का मानद पद प्रदान

Image
 साहित्यकार वर्मा को राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का मानद पद प्रदान -------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा द्वारा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का मानद पद प्रदान किया गया है।           साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि यह जानकारी उनको प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक संगम त्रिपाठी द्वारा दी गई कि मुझको 10 जनवरी 2023 को प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा में राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का मानद पद मेरे मीडिया से अच्छे सम्पर्क और हिन्दी के साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय साहित्यिक कार्यों के कारण प्रदान किया गया है।              वर्मा को यह मानद पद दिये जाने पर विभिन्न साहित्यकारों एवं साहित्यिक संस्थाओं ने उनको बधाई और शुभकामना दी। ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी है जो राजस्थान के सिरोही जिले में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है।

स्योहारा।। मुरादाबाद के एक चिकित्सक की गाड़ी बीती रात यहां मुरादाबाद रोड स्थित रामलीला मैदान के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के चिकित्सक डॉ अनिल राजपूत स्योहारा की दिशा से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे जैसे ही वह मुरादाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। वैसे ही दूसरे दिशा से आती हुई लाल रंग की गाड़ी ने उनकी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी ।

Image
 स्योहारा।। मुरादाबाद के एक चिकित्सक की गाड़ी बीती रात यहां मुरादाबाद रोड स्थित रामलीला मैदान के पास क्षतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के चिकित्सक डॉ अनिल राजपूत स्योहारा की दिशा से मुरादाबाद की ओर जा रहे थे जैसे ही वह मुरादाबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे।  वैसे ही दूसरे दिशा से आती हुई लाल रंग की गाड़ी ने उनकी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी । इस टक्कर से चिकित्सक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और उन्हें मामूली चोट आई। दूसरी ओर जिस कार नै टक्कर मारी हैं उसका एक किनारा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गाड़ी में बैठे मोहल्ला पटवारियान निवासी शोभित गुप्ता भी घायल हो गया।  राजीव चौधरी ने बताया कि शोभित गुप्ता शराब के नशे में गाड़ी चला रहे थे दोनों पक्षों में आपसी समझौते के प्रयास चल रहे हैं।

सहसपुर।कांग्रेस के सहसपुर नगराध्यक्ष चांद चोधरी के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के जन्मदिन को सादगी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया।

Image
 सहसपुर।कांग्रेस के सहसपुर नगराध्यक्ष चांद चोधरी के निवास पर आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के जन्मदिन को सादगी के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाया गया। इस मौके पर बोलते हुए चांद चोधरी ने कहा कि ये बेहद खास पल है कि आज कांग्रेस राहुल और प्रियंका जैसे दो मज़बूत स्तम्भ पर टिकी हुई है और पार्टी को और भी ज़्यादा शक्ति और ऊर्जा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और उसमें प्रियंका गांधी की मौजूदगी   से मिल रही है ,उन्होंने प्रियंका को इंदिरा गांधी का अक्स बताते हुए देश का भविष्य भी बताया। इसके अलावा कार्यक्रम में एक शोक सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष बाबू सिंह डूंगर की पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। इस मौके पर निक्कू चोधरी,आसिफ कुरेशी,भूरे ठेकेदार आदि भी मौजूद रहे। ...................................

स्योहारा I ग्राम किवाड़ में ग्राम चौपाल का आयोजन कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुन निस्तारण करने का आश्वासन दिया I

Image
 स्योहारा I ग्राम किवाड़ में ग्राम चौपाल का आयोजन कर अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुन निस्तारण करने का आश्वासन दिया I  शुक्रवार को क्षेत्र के गांव किवाड़ में खंड विकास अधिकारी  रामकुमार सिंह की मौजूदगी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया I मंडल उपाध्यक्ष नितिन त्यागी ने गांव की अनेक समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत कराया I खंड विकास अधिकारी रामकुमार ने साफ सफाई व निराश्रित पशुओं सहित सभी 10 दिन के अंदर सभी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया I तालाब के सौन्दर्यकरण और प्राइमरी स्कूल के पास पर मुर्गे की दुकान और छुट्टा पशुओं के लिए गौशाला बनवाने का भी आश्वासन दिया गया I इस मौके पर ग्राम प्रधान शगुफ्ता, पंचायत सचिव विपुल कुमार, लेखपाल पंकज कुमा

स्योहारा। कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की, दबंग लोग महिला पर फैसला करने का बना रहे हैं दबाव

Image
 स्योहारा। कोर्ट में चल रहे मुकदमे को लेकर दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की, दबंग लोग महिला पर फैसला करने का बना रहे हैं दबाव , पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के ग्राम नवादा केशो निवासी सर्वेश पत्नी महेंद्र सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह फिलहाल खलीलपुर में किराए के मकान में रह रही है उसने पूर्व में प्रेम उर्फ हेमराज पुत्र कैलाश, अंकित पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम नवादा केशो, योगेश व मुकेश पुत्रगण गोपाल निवासी ग्राम ढीपली थाना नूरपुर के खिलाफ पूर्व में मुकदमा लिखा रखा है। जिसकी तारिख कोर्ट में चल रही है। मुकदमे मे फैसले का दबाव बनाने को लेकर यह लोग उसके किराये के मकान मे दिनांक 18 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे  अन्दर घुस आये और उससे फैसलो को कहने लगे। जब उसने मना किया तो उक्त लोग उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे तथा छेडखानी की उसके शोर मचाने पर ये सभी लोग उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गये। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों

ओमप्रकाश गोला को चुनाव संयोजक बनाए जाने पर भाजपाइयों ने किया गुलदस्ता भेंट

Image
 ओमप्रकाश गोला को चुनाव संयोजक बनाए जाने पर भाजपाइयों ने किया गुलदस्ता भेंट अमरोहा । विधानसभा नौगांवा सादात की तहसील नौगावां सादात के रजबपुर मंडल अध्यक्ष रामनिवास गोला ने माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष  ओमप्रकाश गोला जी का सफलता पूर्वक 1 वर्ष पूर्ण होने पर एवं अमरोहा लोकसभा का चुनाव संयोजक बनाएं  जाने पर गुलदस्ता भेंट कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  ओमप्रकाश गोला के साथ रामनिवास गोला ने अपने मंडल रजबपुर में शक्ति केंद्रों पर जाकर स्नातक चुनाव की बैठकें की और शक्ति केंद्र स्तर पर स्नातक वोट  वितरित किए और कहां हर चुनाव से भी ज्यादा प्रचंड बहुमत से स्नातक चुनाव जीतेंगे । पार्टी एक विचारधारा के नाम पर काम कर रही है। बूथ स्तर पर स्नातक चुनाव की तैयारियां पूरी है, हर बूथ पर 20 मतदाताओ पर एक प्रमुख बनाकर माइक्रो लेवल  संरचना बनी है। घर-घर संपर्क कर एक-एक मतदाता से संपर्क कर स्नातक चुनाव के प्रत्याशी जयपाल सिंह व्यस्त को  प्रचंड बहुमत से जीतना है । इस अवसर पर दिनेश चौहान, राजीव चौधरी, संदीप चौधरी, कपिल चौधरी, सत्यदेव, करतार सिंह सैनी, नितिन चौधरी ,विजेंद्र सिंह चौहान, हुकम सिंह चौहान, सोमपाल सि

एसपी के आदेश पर पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

Image
 एसपी के आदेश पर पति सहित ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज स्योहारा।स्थानीय निवासी एक पीड़ीता की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद पुलिस ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दुराचार सहित अन्य धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया है,पीड़िता ने बताया कि   प्रार्थिनी की शादी वर्ष 2017 में मुस्लिम रितिरिवाज के अनुसार मुलजीम मौ जैद अहमद जैदी पुत्र अख्तर जमील निवासी मौ. मालीयान शादात क़स्बा व थाना स्योहारा के साथ हुई थी। जिसके नुत्फे से प्रार्थनी को चार वर्ष की बेटी फातिमा जेहरा जेदी भी पैदा हुई,पीड़िता ने बताया कि यह शादी मो जैद अहमद जैदी  ने उसके ऊपर हुए 201/2017 धारा 376, 511, 342, 354, 147, 323, 504506 थाना स्योहारा में गिरफ्तारी / जेल से बचने के लिये मजबूरन किया था। वह मुझे पसंद नही करता था। इसी लिये निकाह करके मुझे छोड़ कर चला गया था।  घटना  07-12-2022 समय करीब 10:00 सुबह की है प्रार्थिनी के पति ने उसे अपने घर यह कहते हुए बुलाया की आज सारा झगड़ा साफ करना । तो प्रार्थीनी अपनी माँ के साथ मौ मालीयान सादात कस्बा स्योहारा पहुंची वहा मौजूद जैद अहमद जैदी ( 2 ) अख्तर जमील (3) आरिफ जैदी पुत्रगण नसी

स्योहारा। गुरुवार को नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित कुरी हाउस में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का 51 वा जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया

Image
 स्योहारा। गुरुवार को नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित  कुरी हाउस में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा का 51 वा जन्मदिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाचार के अनुसार कांग्रेस पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी फहीम उर रहमान ने प्रियंका गांधी को ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि जब से प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की प्रभारी बनकर कमान संभाली है तब से लगातार कांग्रेस पार्टी का जनाधार ओर बढ़ा है। वही प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक कांग्रेस युवा नेता हाजी नासिर चौधरी ने प्रियंका गांधी की लम्बी आयु की प्रार्थना करते हुए कहा कि आज जिस तरीके से राहुल गांधी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा देश के अनेक हिस्सों में लगातार निकली जा रही है, यात्रा में अपने भाई राहुल गांधी का भरपूर सहयोग करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने का काम पूर्ण निष्ठा से कर रही है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश से लेकर पूरे देश में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में देशवासी जुड़ रहे हैं।

स्योहारा : अपने भांजे के लग्न रिश्ते से लौटते समय एक व्यक्ति बाईक सहित नहर में गिर कर डूब गया | सूचना मिलने पर परिजनों ने नहर में काफी तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली |

Image
 स्योहारा : अपने भांजे के लग्न रिश्ते से लौटते समय एक व्यक्ति बाईक सहित नहर में गिर कर डूब  गया | सूचना मिलने पर परिजनों ने नहर में काफी तलाश किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली |  थाना क्षेत्र के ग्राम पाईन्दापुर निवासी रोहित पुत्र संतराम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि बुधवार को उसके भाई मोहित का लग्न रिश्ता का  कार्यक्रम था | लग्न रिश्ता में स्योहारा के मोहल्ला गूंगी सराय निवासी उसके मामा राहुल उर्फ़ धर्मेन्द्र पुत्र तेजराम सिंह भी आये थे | कार्यक्रम के उपरांत चार बजे उसके मामा वापस अपने घर स्योहारा जा रहे थे कि बुढनपुर की नहर में बाईक सहित गिर कर डूब गए | घटना स्थल पर मौजूद व्यक्तियों ने बताया कि राहुल शराब के नशे में था | सूचना मिलने पर सभी परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से राहुल उर्फ़ धर्मेन्द्र को काफी तलाश किया लेकिन राहुल का कोई पता नहीं चल सका है | उन्होनें पुलिस से राहुल को नहर से तलाश कराने की गुहार लगाई है | वहीं दूसरे दिन भी आस पास के ग्रामीणों ने नहर में राहुल को तलाश करने का प्रयास किया | वहीं राहुल की पत्नी अंजली ने भी पुलिस को तहरीर देकर पति का पता लगाने की गुहार लगाई है।वहीं र

स्योहारा : क्षेत्र के ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय निवासी एक महिला ने पति सहित सास, सुसर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

Image
 स्योहारा : क्षेत्र के ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय निवासी एक महिला ने पति सहित सास, सुसर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। ग्राम पित्थापुर मनसूर सराय निवासी शहरीन पुत्री इसरार अहमद ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह मिल चौराहा स्थित आदिल पुत्र कामिल के साथ हुआ था शादी के उपरांत उसके दो बच्चे भी पैदा हुए। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे और बच्चों को छीन कर उसको घर से निकाल दिया था। 11 दिसंबर को करीब 9 बजे की घटना है कि  प्रार्थिनी का पति आदिल, सुसर कामिल व सास सायरा उसके घर आये और एक राय होकर गंदी गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। सभी ने लाज भंग करने के आशय से उसके कपड़े फाड़ डाले तथा उसके पति ने अपने माता-पिता के कहने पर उसको तीन बार तलाक देकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया और जाते-जाते सभी आरोपी धमकी देकर गए हैं कि यदि उसने को

ग्राम पंचायत शिवाला कलां मे ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रूपये का घोटाला अधिकारी मौन

Image
 ग्राम पंचायत शिवाला कलां मे ग्राम प्रधान द्वारा लाखों रूपये का घोटाला अधिकारी मौन शिवाला कलां- नूरपुर के ग्राम पंचायत शिवाला कलां मे गाँव प्रधान जाबिर द्वारा अधिकारियों संग मिलकर पुराने विकास कार्य को दिखाकर फर्जी तरिके से लाखो रूपये का गमन कर लिया। ग्रामीणों के शिकायत करने पर अधिकारियो ने कोई ठोस कार्यवाही न करने से ग्रामीणों मे रोष है। गाँव प्रधान जाबिर बालात्कार के आरोप मे जेल मे है। इस घटना से साफ होता है की अधिकारी किस तरह से सरकार को चूना लगा रहे है।

दलित बस्ती में कांग्रेसियों ने मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन

Image
 दलित बस्ती में कांग्रेसियों ने मनाया प्रियंका गांधी का जन्मदिन स्योहाराराजीव गाँधी पंचायती  राज संगठन के जिला अध्यक्ष  फयाज़ुद्दीन अंसारी के नेतृत्व मे ग्राम पंचायत राशिदपुर मे अखिल  भारतीय  कांग्रेस कमेटी  की राष्ट्रीय महासचिव एवं  उत्तर प्रदेश  प्रभारी  प्रियंका गाँधी   का 51 वा जन्म दिन दलित  बस्ती मे मीठा मुंह करा कर मनाया । इस दौरान बस्ती मे विचार  गोष्टी हुई पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष  फयाज़ूद्दिन अंसारी ने कहा के हम सब लोगो को समाज मे नफरत की बजाय मोहब्बत से रहना चाहिए आपस  मे मतभेद  नहीं होना चाहिए, इस दौरान प्रियंका गाँधी की लम्बी आयु की कामना की गयी। प्रियंका गाँधी के लिए संगठन  के कार्येकर्ताओ ने तुम जिओ हज़ारों साल साल के दिन हो पचास हज़ार जैसे नारे भी लगाए ।फयाज़ुद्दीन अंसारी ने ये भी कहा के प्रियंका गाँधी जी के बताये रास्ते पर सत्य अहिंसा और आपसी भाई चारे  पर चलना चाहिए,  जिससे देश मे अमन सकून हो ।इस दौरान राहुल कुमार ,नितिन कुमार, कमल कुमार ,सौरभ   ,श्रवण कुमार, दीपक आदि मौजूद थे।

स्योहारा I अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I

Image
 स्योहारा I अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवा दिवस के उपलक्ष में एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया I  बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती पर अखिल भारतीय  विद्यार्थी परिषद ने युवा दिवस के रूप में मनाते हुए एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा एक दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया I प्रतियोगिता से पूर्व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित किये गये I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा۔ मनोज कुमार वर्मा ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताये मार्ग पर चलने का आहवान किया I दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा۔ मनोज वर्मा द्वारा ध्वज दिखाकर व फीता काट कर किया गया I 800 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अमित कुमार, द्वितीय स्थान पुष्पेंद्र कुमार व तृतीय स्थान विकास कुमार रहे I वहीं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान सोहिल, द्वितीय स्थान कुणाल, तृतीय स्थान पर फ़ैज़ान रहे I 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान लकी, द्वितीय स्थान अखिलेश सैनी, तृतीय स्थान पर फरदीन रहे I बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रथम

नहर में कूदे व्यक्ति का नही चल पाया पता,तलाश जारी

Image
 नहर में कूदे व्यक्ति का नही चल पाया पता,तलाश जारी स्योहारा।आज क्षेत्र के ग्राम पाइंदा पुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक व्यक्ति नहर में कूद गया। प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के मोहल्ला गूंगी सराय निवासी राहुल उर्फ धर्मेंद्र (30)  पुत्र तेजराम आज अपने भांजे के लगन में ग्राम पाइंदा पुर गया था जहां स्थित नहर में वो कूद गया,सूचना पर परिजनों और ग्रामीणों में खलबली मच गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी उसको तलाश करने की कोशिश की लेकिन विफल रहे,समाचार लिखे जाने तक उसकी तलाश जारी थी।

स्योहारा। रोडवेज बस चालक की लापरवाही से खजूर बेच रहे ठेला स्वामी बाल-बाल बचा गौरतलब है

Image
 स्योहारा। रोडवेज बस चालक की लापरवाही से खजूर बेच रहे ठेला स्वामी बाल-बाल बचा गौरतलब है कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही आए दिन देखने को मिलती है किसी ना किसी दुर्घटनाओं को शिकार करते हुए यह अपना सफर तय करते हैं इसी को लेकर सोमवार को थाने के चौराहे पर शिवकुमार आरएसपी रोड नाम का युवक ठेले पर रखकर अपनी खजूर बेच रहा था तभी धामपुर की ओर से आ रही रोडवेज बस चालक द्वारा खड़े ठेले पर ऐसी टक्कर मारी की ठेला स्वामी तो बाल-बाल बच गया लेकिन उसका ठेला पलट गया जिससे शिवकुमार के ठेले पर रखी सारी खजूरे सड़क पर गिर गई जिससे उसको को हजारों रुपए का नुकसान हो गया, वहीं थाने के चौराहे पर बैठे पुलिसकर्मियों व राहगीरों ने ठेले को वहां से हटाया लेकिन बस स्वामी अपनी बस से उतरते ही ठेला स्वामी के ऊपर ही अपनी नाराजगी जाहिर करने लगा जिस पर पुलिसकर्मियों द्वारा बस चालक को डांट फटकार लगाकर वहां से आगे जाने के लिए कहा । परिवहन विभाग द्वारा ऐसे बस चालकों पर उचित कार्यवाही करें जो बस चलाते समय अपनी स्पीड वह और लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं।

मुक बधिर एवं विमन्दित छात्रों को खन्दरा मठ द्वारा किया कम्बलो का वितरण

Image
 मुक बधिर एवं विमन्दित छात्रों को खन्दरा मठ द्वारा किया कम्बलो का वितरण ------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)- मुक बधिर एवं विमन्दित आवासीय विद्यालय में खन्दरा मठ के 1008 श्री रामनाथ महाराज के सानिध्य में विद्यालय के सभी 35 छात्रों एवं स्टाफ को सर्दी के मौसम में गर्म कम्बल एवं फलों का वितरण किया।  शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि खन्दरा मठ के 1008 श्री रामनाथ महाराज द्वारा छात्रों को सर्दी के बचाव हेतु कम्बल वितरण के आयोजित सादे समारोह में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवगंज के प्रधानाचार्य जब्बर सिंह राव, सन्तोष नाथ, बाबुलाल, रमेशकुमार मीणा, किरण मीणा, आदित्य सिंह, अभिमन्युसिंह, भंवरलाल, दिनेश भाटी, पप्पु भाई, गोविन्द मीणा, जीतुसिंह राव समाज सेवी चान्दाणा की उपस्थिति में कम्बल एवं मौसमी फलाे का वितरण किया। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए रामनाथ महाराज ने कहा कि ऐसे विमन्दित बच्चों की

हिन्दी गौरव संस्था द्वारा चैनई में सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
 हिन्दी गौरव संस्था द्वारा चैनई में सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन का आयोजन ----------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- हिन्दी गौरव संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार 7 जनवरी 2023 चेन्नई के डी जी वैष्णव कोलेज सभागार में हिन्दी गौरव संस्था के द्वारा "एक सम्मान समारोह सह कवि सम्मेलन " का आयोजन किया गया जिसमें संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ कवि शैल भदावरी  के द्वारा तीन वरिष्ठ कविगणों श्री ईश्वर करुण, श्री रमेश गुप्त 'नीरद' , डॉ राजलक्ष्मी कृष्णन को " हिन्दी गौरव सम्मान "तथा हिन्दी की सेवा में लगे सात सम्माननीय जनों वरिष्ठ कवि नंद सारस्वत 'स्वदेशी', वरिष्ठ कवि विजय मोहन सिंह, समाज सेवी दिनेश प्रताप सिंह, सुशील कुमार धीर,प्रशासक श्याम सुन्दर कथूरिया, अशोक कुमार मूंधड़ा और के एस संतोष बाबू और गुरुदीन वर्मा को "विशिष्ट हिन्दी सेवी सम्मान "और आठ वरिष्ठ कवि व कवयित्रियों को "काव्य गौरव सम्मान "तथा नौ अन्य सुकवि व कवयित्रियों को "शब्द गौरव सम्मान" से सम्मानित कर संस्था ने

कांग्रेस नेता एंव मंत्रियों का पैदल मार्च के माध्यम से जनसुनवाई का फैसला स्वागत योग्य- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 कांग्रेस नेता एंव मंत्रियों का पैदल मार्च के माध्यम से जनसुनवाई का फैसला स्वागत योग्य- धर्मेंद्र गहलोत --------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान विद्यानसभा के मुख्य सचेतक डाॅ. महेश जोशी से मुलकात कर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धमेर्न्द्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री डाॅ हनवन्त सिंह मेड़तिया, जिला कोषाध्यक्ष रमेश रांगी ने प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से नये वर्ष की शुभकामना दी।            शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को बताया की आप द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के मुखिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के मंत्रीयों को प्रति माह की 28 तारीख को 15 किमी पैदल चलकर आम जनता की जन समस्याओ एवं जनसुनवाई का फैसला वास्तव में आम जनता को राहत देने वाला साबित होगा। गहलोत ने कहा की किसी पार्टी अध्यक्ष का पैदल

इओ एपी पांडे की इस सराहनीय मदद की शहर के लोगो ने खूब तारीफ की है।

Image
 स्योहारा। हर रोज़ की तरह बीती रात भी रात्रि भृमण पर निकले एपी पांडे को स्थानीय मिल चौराहे पर बेसहारा बुजुर्ग लावारिस अवस्था मे मिले तो एपी पांडे ने इंसानियत का सुबूत देते हुए तुरन्त उसकी सुध ली और रात को ही वो उस बुजुर्ग को रेन बसेरे में लेकर आए और उसको खाना खिलाकर उसको आराम कराया ,इसके बाद आज एपी पांडे ने उक्त बुजुर्ग को नगरपालिका की एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी भेजा, इओ एपी पांडे ने बताया कि उक्त बुजुर्ग लावारिस अवस्था मे थे और दिमाग से कुछ कमज़ोर थे और इलाज के लिए उनको सीएसची भेजा गया है। इओ एपी पाण्डे  ने आगे कहा कि इस सर्द मौसम में आप सबको भी कोई बेसहारा मिले तो उसकी मदद ज़रूर करें और हमे भी उसकी सूचना दें ताकि नगरपालिका स्तर से उसकी मदद की जा सके। इओ एपी पांडे की इस सराहनीय मदद की शहर के लोगो ने खूब तारीफ की है।

शिक्षा विभाग के मुखिया पी के गोयल को नवाचारों के लिए शुभकामना दी- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 शिक्षा विभाग के मुखिया पी के गोयल को नवाचारों के लिए शुभकामना दी-  धर्मेंद्र गहलोत -------------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूली शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के पवन कुमार गोयल एंव शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल को शासन सचिवालय में संगठन द्वारा गुलदस्ता भेंटकर नव वर्ष की शुभकामना देकर राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करने के लिए सराहना की।          शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने बताया कि संघ (प्रगतिशिल)के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के.गोयल  को शिक्षा क्षेत्र में नित नये नवाचार कर शिक्षा स्तर सुधार कर नितिगत ढांचे मेे बदलवा कर, सेंकडो. स्कुलो को क्रमोंन्नत करने, अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में लगतार वृद्धिकर गरीब परिवार के नौनिहालो को अंग्रेजी मेे शिक्षा उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न नवाचार कर राज्य सरकार की साख बढ़ाने पर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही प्रध

स्टोरीमिरर ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता सीजन 3 शुरू - गुरुदीन वर्मा

Image
 स्टोरीमिरर ऑनलाइन काव्य पाठ प्रतियोगिता सीजन 3 शुरू - गुरुदीन वर्मा --------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- स्टोरी मिरर के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार स्टोरी मिरर पर ऑनलाइन काव्य प्रतियोगिता सीजन - 3 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 30 जनवरी  2023 तक साहित्यकार अपनी स्वरचित कविता प्रेषित कर सकते हैं।        मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी प्रकार की शब्दों की सीमा नहीं है।आप अपनी कविता किसी भी विषय पर लिख कर प्रेषित कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें देश का सबसे बड़ा साहित्यिक वेब पोर्टल स्टोरीमिरर लगातार ऑनलाइन काव्यपाठ आयोजित करता आ रहा है जिसमें देश-विदेश से तमाम रचनाकार अपनी कविताओं के माध्यम से इस प्रतियोगिता में भाग लेते हैं। इस समय सीज़न थर्ड चल रहा है और अभी तक सैकड़ों कवियों ने इसमें अपनी कविताओं को प्रेषित कर दी है तो देर किस बात की आप भी इस लिंक पर क्लिक अभी अपनी कविता को प्रेषित करके ऑनलाइन काव्यपाठ का हिस्सा बनें।

शिक्षामंत्री कल्ला से संगठन की विभिन्न प्रकरणों पर हुई चर्चा- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 शिक्षामंत्री कल्ला से संगठन की विभिन्न प्रकरणों पर हुई चर्चा- धर्मेंद्र गहलोत ---------------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षा मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला से जयपुर निवास पर सोमवार को  मूलाकात कर नये वर्ष की शुभकामना देकर विभिन्न समस्याओं एंव वेतन विसंगति के मामलो में ज्ञापन देकर समाधान की मांग की। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षामंत्री को ज्ञापन देकर बताया की प्रधानाचार्यो की डीपीसी में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालों के स्थान पर वरियता के आधार पर अन्य अभ्यथिर्यों को पदस्थापन देने, वाईस प्रिसिंपल की डीपीसी अविलम्ब कर पदस्थापन करवाने, सत्यनारायण बैरवा प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने, लम्बे समय से पिड़ित आशार्थियो के असाधारण अवकाश, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले करने, नो अपिल के अभाव में लम्बे समय से पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी ज

शीर्षक - ऐसा अगर नहीं होता

Image
 शीर्षक - ऐसा अगर नहीं होता ------------------------------------------------------- ऐसा अगर नहीं होता, ऐसा नहीं होता। फासला हम दोनों में ,ऐसा नहीं होता।। ऐसा अगर नहीं होता--------------------।। मेरी खता क्या थी, साथ जो मेरा छोड़ा। क्या कमी थी मुझमें, मुहँ जो तुने मोड़ा।। कर दिया है तुमने तो, खूं मेरे विश्वास का। इससे पहले तुमने मगर, पूछा तो होता।। ऐसा अगर नहीं होता---------------------।। क्या नहीं किया मैंने, तेरे लिए यार कभी। तुमसे ही जुड़े थे, मेरे सपनें दिलबर सभी।। तोड़ने से पहले दिल, देखा होता शीशे को, और मुझसे बेखबर ,यदि ऐसे नहीं होता।। ऐसा अगर नहीं होता---------------------।। मैंने दुश्मनी की है, तुम्हारे लिए ही सबसे। देखा तेरा दुःख तो, ऑंसू बहे मेरे दिल से।। पूछा नहीं लेकिन तुने, मुझसे कभी दर्द मेरा। यकीन तुझपे भी होता, साथ मेरा दिया होता।। ऐसा अगर नहीं होता-------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)