कांग्रेस नेता एंव मंत्रियों का पैदल मार्च के माध्यम से जनसुनवाई का फैसला स्वागत योग्य- धर्मेंद्र गहलोत

 कांग्रेस नेता एंव मंत्रियों का पैदल मार्च के माध्यम से जनसुनवाई का फैसला स्वागत योग्य- धर्मेंद्र गहलोत


---------------------------------------------------------

सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेशाध्यक्ष  गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्थान विद्यानसभा के मुख्य सचेतक डाॅ. महेश जोशी से मुलकात कर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धमेर्न्द्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री डाॅ हनवन्त सिंह मेड़तिया, जिला कोषाध्यक्ष रमेश रांगी ने प्रदेश कार्यकारिणी की तरफ से नये वर्ष की शुभकामना दी।    

       शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा को बताया की आप द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के मुखिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पद चिन्हों पर चलकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्य के मंत्रीयों को प्रति माह की 28 तारीख को 15 किमी पैदल चलकर आम जनता की जन समस्याओ एवं जनसुनवाई का फैसला वास्तव में आम जनता को राहत देने वाला साबित होगा। गहलोत ने कहा की किसी पार्टी अध्यक्ष का पैदल मार्च के साथ जनसुनवाई का नवाचारयुक्त साहसिक फैसला पहली बार राजस्थान में आम जनता को देखने को मिलेगा। संगठन ने प्रदेशाध्यक्ष के समक्ष इस फैसले की खुलकर सराहना की।   साथ ही प्रदेशाध्यक्ष एंव मुख्य सचेतक ने भी संगठन नेतृत्व को नव वर्ष तथा शिक्षक हित में कार्य करने की शुभकामना दी।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत