स्योहारा : क्षेत्र के ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय निवासी एक महिला ने पति सहित सास, सुसर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

 स्योहारा : क्षेत्र के ग्राम पित्थापुर मंसूर सराय निवासी एक महिला ने पति सहित सास, सुसर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।


ग्राम पित्थापुर मनसूर सराय निवासी शहरीन पुत्री इसरार अहमद ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि उसका विवाह मिल चौराहा स्थित आदिल पुत्र कामिल के साथ हुआ था शादी के उपरांत उसके दो बच्चे भी पैदा हुए। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते चले आ रहे थे और बच्चों को छीन कर उसको घर से निकाल दिया था। 11 दिसंबर को करीब 9 बजे की घटना है कि  प्रार्थिनी का पति आदिल, सुसर कामिल व सास सायरा उसके घर आये और एक राय होकर गंदी गंदी गालियां देने लगे। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। सभी ने लाज भंग करने के आशय से उसके कपड़े फाड़ डाले तथा उसके पति ने अपने माता-पिता के कहने पर उसको तीन बार तलाक देकर उसका जीवन बर्बाद कर दिया और जाते-जाते सभी आरोपी धमकी देकर गए हैं कि यदि उसने कोई शिकायत की तो उसको किसी के मुंह दिखाने के लायक  नहीं छोड़ेंगे। महिला थाने पहुंची परंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई मजबूरन महिला ने कोर्ट की शरण ली। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पति आदिल, सुसर कामिल व सास सायरा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, छेड़छाड़ व तीन तलाक में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत