भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु निरंतर सक्रिय हैं वर्कर

 भारत को विश्व गुरू बनाने हेतु निरंतर सक्रिय हैं वर्कर 



स्योहारा - ठंड अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है । इस भीषण ठंड में हर कोई ठिठुरता हुआ नज़र आ रहा है । ऐसी भीषण ठंड में सामाजिक संस्था वर्क (वर्ल्ड ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ रिलिजियंस एंड नॉलेज) के सदस्य स्योहारा रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क गर्मागर्म चाय पिलाते हुए दिखे जिससे लगभग 250 लोग लाभान्वित हुए । सदस्यों को वर्कर कहकर संबोधित किया जाता है । वर्कर पूरे विश्व में जगह जगह विभिन्न प्रकार के सेवा कार्य करते हुए दिखते हैं । इनका बैनर जिसमें  सुन्दर विचार लिखे होते हैं आकर्षण का केंद्र बना रहता है । सफेद टी शर्ट पर लिखा वर्क फॉर कमपेशन एवं पेड़ जिसमें सर्व समाज के चिन्ह होते है इनकी पहचान है । दिहाड़ी मज़दूरों, यात्रियों, रिक्शा चालकों, दुकानदारों, रेहड़ी वालों आदि ने गर्मागर्म चाय का आनंद लिया । वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि वर्क संस्था ना ही जनता से और ना ही सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता लेती है। सारे कार्यक्रम वर्कर द्वारा ही आयोजित किए जाते हैं । ज्ञात रहे वर्क संस्था 1987 से वसुधैव कुटुंबकम अर्थात पूरी दुनिया एक‌ परिवार भावना के साथ पूरे विश्व में धरातल पर इन पांच सिद्धांतों शांति, एकता, सेवा, ज्ञान, सहयोग के साथ विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है और भविष्य में भी कार्यरत रहेगी । घोर कलयुग में सतयुग के सपने संजोए हुए है वर्कर । सतयुग अर्थात दौरे हक दौर आरंभ होने वाला है । भारतीय विद्वानों की माने तो 3 से 4 वर्षों में सतयुग आगमन की संभावना है । सतयुग आगमन के लिए सर्व समाज की भागीदारी के साथ-साथ दृढ़ संकल्प, कठोर परिश्रम, निरंतर प्रयास अति आवश्यक है । सतयुग जब शुरू होगा भारत विश्व गुरु होगा । सतयुग आगमन के पश्चात ही असल अखण्ड भारत का निर्माण संभव है । 5000 साल पहले भरत खंड में ही लगभग 35 देश हुआ करते थे जबकि आदिकाल में तो पूरा विश्व ही भारत कहलाता था । पूरा विश्व दोबारा से अखंड भारत बनेगा लेकिन केवल प्रेम और करुणा से‌ , शक्ति और बल प्रयोग से नहीं । इस कार्यक्रम में अनस अहमद ,मौ शादमान, मौ खुर्शीद, डॉ नोमान मारूफ, मौ दिलशाद , गयास कादरी, सय्यद अतहर, मुजाहिद, मौ सारिम आदि उपस्थित रहे ‌।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत