Posts

Showing posts from November, 2022

शीर्षक - उन माँ-बाप को भूला दिया

Image
 शीर्षक - उन माँ-बाप को भूला दिया --------------------------------------------------------- उन माँ-बाप को भूला दिया, जन्म जिन्होंने हमको दिया। मान लिया बोझ उनको, पालन- पोषण जिन्होंने किया।। उन माँ-बाप को भूला दिया------------------।। हमारे जन्म से पहले उन्होंने , सपनें कितने संजोये होंगे। देने को हमको जन्म उन्होंने, दुःख-दर्द उन्होंने सहे होंगे।। यह हमने क्यों नहीं सोचा, उनको हमने ठुकरा दिया। मान लिया बोझ उनको, पालन-पोषण जिन्होंने किया।। उन माँ-बाप को भूला दिया----------------।। कर्जा उन्होंने लिया होगा, हमको शिक्षा दिलाने में। भूखे- प्यासे सोये होंगे, हमको काबिल बनाने में।। जब हम पैसा कमाने लगे तो, कर्ज उनका भूला दिया। मान लिया बोझ उनको, पालन-पोषण जिन्होंने किया।। उन माँ-बाप को भूला दिया-----------------।। रहने लगे हम उनसे अलग, शादी हमारी होने पर। भूल गए उनकी सेवा हम, असहाय उनके होने पर।। भगवान है माँ- बाप तो, संस्कार हमने यह भूला दिया। मान लिया बोझ उनको, पालन-पोषण जिन्होंने किया।। उन माँ-बाप को भूला दिया-----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं ज

शीर्षक - माँ की ममता

Image
 शीर्षक - माँ की ममता -------------------------------------------------- देती है हमें ताकत, माँ की ममता। मिटाती है निराशा, माँ की ममता।। हरती है हर दुःख, माँ की ममता। देती है खुशी सबको, माँ की ममता।। देती है हमें ताकत-------------------।। माँ की ममता के बिना, अधूरा है भगवान। माँ की ममता है सच में, जग में वरदान।। माँ की ममता के बिना, अपूर्ण है जीवन। करती है जीवन रोशन, माँ की ममता।। देती है हमें ताकत----------------------।। करती है माफ गलती , माँ की ममता सच में। एक सूरत है दया की , माँ की ममता सच में।। लेकर आँसू  देती है सुख, माँ की ममता हमको। करती हैं हमको आबाद ,यह माँ की ममता।। देती है हमें ताकत--------------------------।। अपनी माँ का अपमान, कभी नहीं करना। अपनी माँ के ऑंसू , कभी बहने नहीं देना।। करते हैं पूजा भगवान भी , अपनी माँ की। हम सब पर आशीर्वाद है, माँ की ममता।। देती है हमें ताकत-----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

शेरकोट में मकान की छत पर चढ़ी गाय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा

Image
 शेरकोट में मकान की छत पर चढ़ी गाय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा शेरकोट। थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर आशा में आवारा घूम रही गाय सोमवार को सुबहे लगभग 9 बजे शेर सिंह के मकान की छत पर चढ़ गई। जिसको गांव वालों ने निचे उतारने का प्रयास किया लेकिन गाय मकान की छत से निचे नहीं उतरी जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद डायल 112 से कॉन्स्टेबल असलम व बृजेश मोके पहुचे और स्थानीय  ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 11 बजे गाय को मकान के जीने वाले रास्ते से नीचे उतारा जिसके बाद मकान मालिक ने राहत की सांस ली वही डायल 112 पुलिस ने कहा कि पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। ग्रामीणों का कहना है अगर गाय समय से नीचे नहीं उतरती तो गाय को गभीर चोट आ  सकती थी पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गाय को सकुशल नीचे उतारा गया

बच्चों ने मनाया सविधान दिवस, ली शपथ बच्चों ने मनाया सविधान दिवस, ली शपथ

Image
 बच्चों ने मनाया सविधान दिवस, ली शपथ                                                                                                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर :-एस॰पी॰ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी- चाँदपुर (बिजनौर) में 26 नवंबर 2022 “संविधान दिवस” के रूप में मनाया गया।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री अनंत अग्रवाल, प्रिंसिपल श्री ललित कुमार शर्मा, समस्त स्टाफ व सभी छात्र-छात्राएं शामिल रहे। बच्चों को अपने भारत के संविधान के विषय में बताया गया कि संविधान सभा द्वारा 26 नवंबर 1949 को ग्रहण किया गया तथा जो 26 जनवरी 1950 को प्रवृत हुआ। संविधान में सरकार के संसदीय स्वरूप की व्यवस्था की गई जिसकी संरचना कतिपय एकात्मक विशेषताओं सहित संघीय है।  विद्यालय के प्रिंसिपल श्री ललित कुमार शर्मा जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय, विचार, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ान

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित

Image
 साहित्यकार गुरुदीन वर्मा  हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - प्रसिद्ध साहित्यकार एवं शिक्षक गुरुदीन वर्मा को राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच , इंदौर द्वारा हिन्दी गौरव राष्ट्रीय सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।         साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनको यह सम्मान राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में 30 अक्टूबर 2022 को इंदौर में आयोजित सम्मान समारोह में प्रदान किया गया है। यह सम्मान उनको साहित्यकार श्रेणी की पद्य विधा में मिला है।      वर्मा ने मीडिया को बताया कि उनको यह सम्मान डाक द्वारा ही प्राप्त हुआ है क्योंकि उनके पैर का ऑपरेशन होने के कारण वह इस सम्मान समारोह में जा नहीं सके।         ज्ञात हो कि शिक्षक एवं साहित्यकार वर्मा राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी है जो सिरोही जिले में सरकारी शिक्षक के रूप में नियुक्त है। वर्मा अब तक 2850 से ज्यादा काव्य रचनायें लिख चुके हैं जिनके लिए वह पिछले एक वर्ष में 100 से ज्यादा सम्मान पत्र प्राप्त

शीर्षक - मजदूर हुआ तो क्या हुआ

Image
 दिनांक 28/11/022(सोमवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - मजदूर हुआ तो क्या हुआ -------------------------------------------------------- मजदूर हुआ तो क्या हुआ, यह भी एक इंसान है। इसको भी इज्जत दो तुम,इसका भी सम्मान है।। मजदूर हुआ तो क्या----------------।। नहीं धूप-छांव यह देखता, ना सर्दी और बरसात। यह खून-पसीना बहाता है, चाहे हो दिन या रात।। नहीं घृणा से इसको देखो,यह ईश्वर की सन्तान है। मजदूर हुआ तो क्या-----------------।। नहीं इसके कर्म तुम समझो, तुच्छ और सम्मान रहित। नहीं इसके बिना अपना जीवन, सुख और चैन सहित।। मानो इसको अपना साथी, इसमें जिंदा ईमान है। मजदूर हुआ तो क्या-----------------।। नहीं इसपे ऐसे जुल्म करो, हक है इसको भी जीने का। हम सबकी तरह अपने सपनें, मुकम्मल यहाँ करने का।। आबाद होने दो इसका घर, इसके भी कुछ अरमान है। मजदूर हुआ तो क्या-----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

बीएसएफ कम्पनी कमांडर का शॉल ओढ़ाकर किया गया स्वागत।

Image
 बीएसएफ कम्पनी कमांडर का शॉल ओढ़ाकर किया गया स्वागत।                                        मैनपुरी से राघवेंद्र यादव की रिपोर्ट सुगम प्रहरी न्यूज़ के लिए।                                          आज घिरोर में लोकसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स की दो कम्पनी घिरोर पहुँची।तो थाना प्रभारी घिरोर श्री नरेन्द्र पाल सिंह ने बीएसएफ कम्पनी कमांडर का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और निष्पक्ष चुनाव हो और जनता को अपना मताधिकार भयमुक्त होकर हो जाये इसके लिए चुनाव आयोग ने पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की है।आज घिरोर में दो कम्पनी आईं हैं जल्द ही और भी पहुंचने की उम्मीद है।जनता भयमुक्त होकर मतदान करें।इसके लिए चुनाव आयोग कृत संकल्प है।

शीर्षक - ऐसा है संविधान हमारा

Image
 शीर्षक - ऐसा है संविधान हमारा -------------------------------------------------------- ऐसा है संविधान हमारा,नहीं ऐसा संविधान कोई। पूरे विश्व में इसकी महिमा, गाता है हर देश कोई।। ऐसा है संविधान हमारा----------------।। जीने का अधिकार दिया है, इसने हर मानव को। शिक्षा का अधिकार दिया है, इसने हर समाज को।। अभिव्यक्ति की आजादी, इसने दी है हर वर्ग को। इसने दिया सम्मान सभी को,नहीं किया भेदभाव कोई। ऐसा है संविधान हमारा---------------।। नारी को इसने दी ताकत,नारी इससे मजबूत हुई। अपने ऊपर जुल्मों से, लड़ने को नारी तैयार हुई।। इसके दम पर पहुंच गई है, नारी ऊँचे ओहदों पर। पिछड़े और दलितों की, जागी है आत्मा इससे सोई। ऐसा है संविधान हमारा----------------।। नहीं है  इससे कोई बड़ा और महान, संविधान कहीं। लचीला है संविधान हमारा, लेकिन बहुत कठोर नहीं।। फलीभूत है इससे देश में, हर धर्म और  हर जाति- वर्ग। जिसको लिखा अम्बेडकर ने, नहीं ऐसा लिखेगा कोई। ऐसा है संविधान हमारा------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

स्योहारा। । बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि वह दिनदहाड़े लूट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां शुक्रवार देखने को मिला शाम 6:30 पर ग्राम सदाफल निवासी विपिन कुमार अपने गांव सदाफल बाइक द्वारा जा रहे थे , कि ग्राम कुरी नहर की पुलिया के पास 4 युवा बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे लूट करने लगे ।

Image
 स्योहारा। । बदमाशों का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि वह दिनदहाड़े लूट करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यहां शुक्रवार  देखने को मिला शाम 6:30 पर ग्राम सदाफल निवासी विपिन कुमार अपने गांव सदाफल बाइक द्वारा जा रहे थे , कि ग्राम कुरी नहर की पुलिया के पास 4 युवा बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और उनसे लूट करने लगे । विपिन द्वारा शोर मचाया गया।  आसपास के आने जाने वाले लोगों ने पहुंचकर लूट के प्रयास को विफल किया , परंतु बदमाशों ने ईट मारकर विपिन का सिर फाड़ दिया । जिससे वह घायल हो गए हैं।  विपिन स्योहारा में शोभित कुमार जैन के बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा  पर कार्यरत है और प्रतिदिन गांव से आना-जाना करते हैं बताया जाता है।  बताया गया की युवा बदमाशों के द्वारा उनकी रेकी की गई और नहर पर उनसे लूट करने का प्रयास किया गया । घटना की जानकारी मिलते ही शोभित जैन व्यापारी तथा अन्य व्यापारी मौके पर पहुंचे और थाने में तहरीर दी। विपिन  को घायल अवस्था में सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे हायार सेंटर भेजा गया।  बदमाशों के हौसले बुलंद होने से यहां व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

स्योहारा।स्थानीय मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में आज स्थापना दिवस मनाया गया।

Image
 स्योहारा।स्थानीय मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में आज स्थापना दिवस मनाया गया।  कार्यक्रम का संचालन कर रहे मास्टर फहीम अहमद सिद्दीकी ने  बताया कि  आज स्थापना दिवस के मौके पर शासन के निर्देशानुसार  सबसे पहले कॉलेज स्टाफ द्वारा समस्त छात्र छत्राओ व अभिभावकों को सँविधान का महत्व बताते हुए इक़बाल अहमद द्वारा हाथ उठवाकर प्रस्ताव  पत्र  की शपथ दिलाई गई। उसके बाद प्रधानाचार्य मंसूर इशरत सिद्दीकी की अध्यक्षता में बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित करते  हुए देशभक्ति गीत,ग़ज़ल,स्पीच द्वारा देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में इतिहास के शिक्षक शिक्षक उबेद अख्तर ने बच्चों को सविधान के बारे में जानकारी देते हुए इसके प्रति जगरूक रहने का आह्वान किया। साथ ही लेफ्टिनेंट यूनुस चोधरी ने बच्चों सविधान के प्रति अपने विचार रखते हुए उन्हें इसके उपयोग और प्रयोग से वाकिफ कराया। इस मौके पर कारी नाज़िर, मा.वसीम,मा.नदीम,आदि सहित तमाम शिक्षक मोजूद रहे।

स्योहारा। चार दिन पूर्व नगर के रेलवे फाटक के निकट ग्राम फैजुल्लापुर में बीती 21 नवंबर की रात्रि को चोरों ने अय्यूब अहमद पुत्र मतलूब अहमद की सेनेट्री की दुकान से कीमती सामान चुरा लिया था ।

Image
 स्योहारा। चार  दिन पूर्व नगर के रेलवे फाटक के निकट ग्राम फैजुल्लापुर में बीती 21 नवंबर की रात्रि को  चोरों ने अय्यूब अहमद पुत्र मतलूब अहमद की सेनेट्री की दुकान से कीमती सामान चुरा लिया था ।   चोरों ने दुकान में लगे कैमरे भी तोड़ दिये थे तथा डीवीआर भी चुरा लिया था । इसी दौरान  इरफान आदि ग्रामीणों द्वारा जाग होने पर चोर फरार होने की फिराक में लग गए थे ।  जिसके बाद ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया तो चोर चुराया हुआ कुछ सामान छोड़ भागे थे ।  लेकिन हाथ लगे डीवीआर में चोरों की करतूत कैद हो गयी साथ ही चोरों की शिनाख्त भी हो गयी थी।  पुलिस ने चोरी के आरोप में रणधीर पुत्र नरदेव व नरेंद्र पुत्र कलवा निवासी ग्राम फैजुल्लापुर थाना स्योहारा को अपराध संख्या 701/ 22 धारा 457 380 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

भयमुक्त और निष्पक्ष उपचुनाव के लिए फ्लैगमार्च करते पुलिस अधीक्षक।

Image
 भयमुक्त और निष्पक्ष उपचुनाव के लिए फ्लैगमार्च करते पुलिस अधीक्षक।                                   सुगम प्रहरी न्यूज़ के लिए मैनपुरी से राघवेंद्र सिंह यादव की रिपोर्ट।                                       पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित ने भारी अर्धसैनिक बल के साथ फ्लैगमार्च निकाला।आपको बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा सीट सपा संरक्षक मा श्री मुलायम सिंह यादव के निधन के कारण रिक्त हो गई थी इसके लिए 5 दिसम्बर को लोकसभा उपचुनाव होना है इसके लिए लोगों में किसी प्रकार का डर न रहे और भयमुक्त होकर मतदान करें।इसके लिए पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश दीक्षित ने मिलेटरीफोर्स के जवानों के साथ नगर की सड़कों और गलियों में फ्लैगमार्च निकाला।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग निडर होकर मतदान करें और निष्पक्ष होकर उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा भाग लें।निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात किया जा रहा है और किसी को भी किसी भी हालत में गड़बड़ी नहीं करने दी जायेगी।इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी और पुलिस बल के जबान भ

गहलोत सरकार का ओपीएस का फैसला ऐतिहासिक - श्यामलाल आमेटा --------------------------------------------------------- पोकरण(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के खुले सत्र में राज्यभर के शिक्षकों एवं पदाधिकारियां द्वारा सर्व सम्मति से विभिन्न बिन्दुओं पर शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं एवं वेतन विसंगति निराकरण के प्रस्ताव संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा एवं कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा के आतिथ्य में पारित कर राज्य सरकार को भेजने का सर्व सम्मत निर्णय हुआ। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के संयोजक नवनारायण जोशी ने बताया कि संघ (प्रगतिशील) प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के सम्बन्ध में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश, शिक्षा पाठ्यक्रम में खेलकूद को अनिवार्य विषय घोषित करने, विधवा परित्याकत्ता एवं तलाकसुदा महिला को योग्यता के आधार पर शिक्षिका एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती किये जाने, नेत्रहीन शिक्षकों को उनके गृह जिलो में प्राथमिकता के आधार पर नियुक्ति दिये जाने, सातवें वेतन आयोग की विसंगति के लिए गठित डीसी सामन्त कमेटी की लाभकारी सिफारिशे 1 जनवरी 2016 से लागु करवाने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करवाने, एकीकरण के तहत बन्द विद्यालयों को पूनः खुलवाने, प्रारम्भिक शिक्षा विभाग में पुरे राजस्थान में शहरी क्षेत्र में 70 प्रतिशत से अधिक रिक्त पदो को भरने, प्रयोगशाला सहायक से अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षकों को अध्यापक के समान समस्त परिलाभ दिये जाने, पदोन्नति प्राप्त व्याख्याताओं की ग्रेड पे 5400 कर 10-20-30 के स्थान पर 9-18-27 का चयनित वेतनमान दिये जाने , माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस वर्ष नामांकन वृद्धि के फलस्वरूप पदों को सृजित करवाने, अप्रशिक्षित पैराटीचर्स का मानदेय दुगुना करवाने, उप प्रधानाचार्य का नवीन कैडर बनाकर ग्रेड पे 6000 करवाने, शिक्षकों को बीएलओं एवं गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करवाने, पीडी हैड के शिक्षकों की वेतन व्यवस्था माह की पहली तारिख को सुनिश्चित करवाने, समय बद्ध पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करवाने, राज्य सरकार द्वारा एनपीएस को ओपीएस में बदलने के ऐतिहासिक फैसले पर पारित शिक्षकों ने दो हाथ खडे कर धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। विभिन्न मुद्दों पर प्रान्तीय महासमिति ने प्रस्तावों को अन्तिम रूप देकर राज्य सरकार को भेजने का प्रस्ताव लिया गया। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निहाल सिंह, मनोहर जोशी गांधीवादी प्रचारक, संगठन के उपसभाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत, कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार शर्मा, प्रीति गुर्जर, हनवन्तसिंह मेडतिया, देवेश खत्री, हरि सिंह घिटाला, सतीश शर्मा, धुली राम डांगी, शिव चरण शर्मा, सविता शर्मा, ब्रजमोहन मीणा, बालकृष्ण मीणा, विनोद नैनावत, छगन लाल भाटी, मनोहर सिंह चौहान, धर्मेन्द्र कुमार खत्री, सत्यनारायण बैरवा, भीखाराम कोली, रमेश परमार, ओमप्रकाश शर्मा सहित सभी ने अलग-अलग प्रस्ताव रखे जिस पर खुलकर चर्चा के बाद प्रस्तावों को अन्तिम रूप दिया गया।

Image
 गहलोत सरकार का ओपीएस का फैसला ऐतिहासिक - श्यामलाल आमेटा --------------------------------------------------------- पोकरण(राजस्थान) -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के खुले सत्र में राज्यभर के शिक्षकों एवं पदाधिकारियां द्वारा सर्व सम्मति से विभिन्न बिन्दुओं पर शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं एवं वेतन विसंगति निराकरण के प्रस्ताव संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा एवं कार्यकारी अध्यक्ष नीरज शर्मा के आतिथ्य में पारित कर राज्य सरकार को भेजने का सर्व सम्मत निर्णय हुआ।            शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के संयोजक नवनारायण जोशी ने बताया कि संघ (प्रगतिशील) प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के सम्बन्ध में कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, भारतीय संविधान की महत्ता पर प्रकाश, शिक्षा पाठ्यक्रम में खेलकूद को अनिवार्य विषय घोषित करने, विधवा परित्याकत्ता एवं तलाकसुदा महिला को योग्यता के आधार पर शिक्षिका एवं अन्य पदों पर सीधी भर्ती किये जाने, नेत्रहीन शिक्षकों को उ

शीर्षक - यह कैसा तुमने जादू मुझपे किया

Image
 शीर्षक - यह कैसा तुमने जादू मुझपे किया ------------------------------------------------------- यह कैसा तुमने जादू मुझपे किया। दिल मेरा तुमने काबू  ऐसे किया।। नहीं मतलब मुझको किसी से अब। रोगी मुझको तुमने यह कैसा किया।। यह कैसा तुमने-----------------------।। नहीं लगता अच्छा कोई मुझको दूजा। मैं करता हूँ हरवक्त तुम्हारी पूजा।। नहीं चाहता मैं कुछ भी तुमसे सनम। प्यार में तुमने महशूर मुझको किया।। यह कैसा तुमने-----------------------।। मैं सींच रहा हूँ यह गुलशन तेरा। मैं कर रहा हूँ रोशन दीपक तेरा।। रुठकर मुझसे दूर तुम जाना नहीं। मैंने कुर्बान सब कुछ तुझपे किया।। यह कैसा तुमने----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

स्योहारा । स्योहारा थाना क्षेत्र का निवासी एक युवक सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकानदार को 100 व 200 रुपये का नकली नोट चला रहा था । जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया

Image
 स्योहारा । स्योहारा थाना क्षेत्र का निवासी एक युवक सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकानदार को 100 व 200 रुपये का नकली नोट चला रहा था । जिसे पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया तथा पूछताछ की । पुलिस ने पूछताछ के बाद उसके धीरवाली ज्वालापुर स्थित घर पर छापा मारा तो वहाँ 29 हजार 800 रुपये के नकली नोट बरामद हुए। नोट बनाने में इस्तेमाल प्रिंटर और डाय भी पुलिस ने जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक, सिडकुल क्षेत्र के ब्रह्मपुरी में एक दुकान पर एक व्यक्ति सामान लेने पहुंचा था। पैसे देने पर 100 और 200 के नोट पर दुकानदार को शक हुआ और उसने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया। आसपास के दुकानदारों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सिडकुल इंस्पेक्टर प्रमोद उनियाल ने बताया कि आरोपित ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र रामप्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर(बसंतगढ़) थाना स्योहारा जनपद बिजनौर बताया है। वह यहां ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में रहता है। उसको साथ लेकर किराये के मकान में तलाशी लेने पर 100 और 200 रुपये के नकली नोट बरामद हुए।उससे और पूछताछ की जा रही है। ताकि उसके गिरो

वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हसन ज़ैदी सड़क हादसे में घायल,कल होगा ऑपरेशन

Image
 वरिष्ठ पत्रकार आरिफ हसन ज़ैदी सड़क हादसे में घायल,कल होगा ऑपरेशन स्योहारा।नगर के ही नही बल्कि ज़िले भर के वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार आरिफ हसन ज़ैदी जो कि गत दिनों पूर्व धामपुर में हुए एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिस कारण उनके पैर में गम्भीर चोट आई थी,।स्वभाव से मिलनसार और खुशमिजाज आरिफ ज़ैदी के हादसे की खबर सुनकर उनके शुभचिंतकों में शोक फेल गया और उनकी खेरियत जानने को लोगो का तांता लग गया,कल धामपुर में उनके पैर का ऑपरेशन होगा। .................. ....  . ..................

यातायात माह मे यूथ सोसाइटी ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

Image
 *यातायात माह मे यूथ सोसाइटी ने निकाली यातायात जागरूकता रैली * स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने यातायात माह के अन्तिम सप्ताह मे यातायात जागरूकता अभियान के अन्तगर्त स्कूली बच्चो व एनसीसी कैडेटस के साथ मिलकर यातायात नियमो के प्रति समाज को जागरूक करने के उदेश्य से मुस्लिम कुदरत कालिज से प्रराम्भ करते हुये नूरपुर रोड, स्टेशन रोड पम्प चौराहा मुरादाबाद रोड थाना चौराहा से होते हुये कालिज परिसर मे समाप्त की ! इस दौरान स्लोगन लिखी तख्ती के साथ नारे लगाते हुये नागरिको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया व बिना हैलमैट बाइक चालको व कार चालको को सेल्ट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने की अपील की ! रैली का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट मौ० युनुस हमे यातायात नियमो का पालन पूरे कर्तव्य के साथ करना चाहिये ! बाइक चालको को हमेशा हैलमैट का प्रयोग करना चाहिये ! प्रतिदिन बढती सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बडा कारण यातायात नियमो का पालन ढंग से नही करता होता है ! इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने नुकड सभा के दौरान सभी से अपील करते हुये कहा कि दुर्घटना से देर भली धीरे चले सुरक्षित चले आप अपनी व दूसरो की सुरक्षा करे आपक

शिक्षा विभाग में संविदा आधार पर भर्तियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा

Image
 शिक्षा विभाग में संविदा आधार पर भर्तियों को स्वीकार नहीं किया जायेगा -------------------------------------------------------- पोकरण(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्घाटन समारोह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण में अब्दुल्ला फकीर पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य जैसलमेर ने बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधन में कहा कि गहलोत सरकार ने कर्मचारी हित में कई महत्वपूर्ण फैसले लिये हैं जिससे सरकारी स्कूलों का आकर्षण और अधिक बढा हैं।             राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार अधिवेशन संयोजक एवं संभागीय महामंत्री नवनारायण जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि अब्उुल्ला फकीर ने कहा हैं कि शिक्षको ने शिक्षा में नये आयाम स्थापित कर शिक्षा को निरन्तर आगे बढाने का प्रसार किया हैं। सरकार द्वारा शिक्षा व खेलो को बढावा देने से सरकारी स्कूलों का नामांकन भी और अधिक बढा हैं।            अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा ने शिक्षकों की वेतन विसंगति के प्रस्तावों पर राज्य सरकार से संगठन की व्यापक स्तर पर हुई

बुलन्दी साहित्यिक संस्था के दो दिवसीय काव्य महाकुंभ का हुआ सफ़ल आयोजन

Image
 बुलन्दी साहित्यिक संस्था के दो दिवसीय काव्य महाकुंभ का हुआ सफ़ल आयोजन               -------------------------------------------------------------               पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर)द्वारा रूद्रपुर शहर में  संस्था का द्वि दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव( काव्य का महाकुंभ)का आयोजन किया गया।                                 बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों बेंगलोर , पंजाब, गुजरात,हिमाचल,जम्मू कश्मीर,मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से आए 300 से अधिक कलमकारों ने इस काव्य कुंभ में अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की l इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी तथा संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों में डॉ.गीता चौहान, डॉ. अरुण प्रताप भदौरिया, डॉ.राजविंद्र कौर, अभिलाष तिवारी , रिंकू निगम, नीलेश कुमार, नवीन आर्या,पवन मेहरोत्रा, हारून राशिद, रविकांत यादव, मातृका बहुगुणा,अक्षिता र

शीर्षक - मानकर जिसको अपनी खुशी

Image
 दिनांक  25/11/022(शुक्रवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - मानकर जिसको अपनी खुशी -------------------------------------------------------- मानकर जिसको अपनी खुशी, मैं खुशी से जीता हूँ। कैसे किसी को दे दूँ उसे, जिंदगी जिसको कहता हूँ।। मानकर जिसको अपनी खुशी-------------------।। यह जो मैं भरता हूँ दम, बोलो किसके दम पर। मेरे जो बहते हैं  आँसू , बोलो किसके गम पर।। कैसे सह लूँ उसके दुःख, ख्वाब जिसको कहता हूँ। मानकर जिसको अपनी खुशी-------------------।। हाँ मुझको चाहे वह , मोहब्बत करता नहीं हो। वह चाहे मेरी इज्जत और चिंता करता नहीं हो।। कैसे कह दूँ उसको दुश्मन, जिसकी पूजा करता हूँ। मानकर जिसको अपनी खुशी------------------।। मत कहो तुम लफ्ज़ बुरे, मेरे उस दिल के लिए। कुछ भी कर सकता हूँ मैं, मेरी उस जां के लिए।। देखूँ कैसे उसकी बर्बादी, जिसको दुहा मैं कहता हूँ। मानकर जिसको अपनी खुशी--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह का महात्मा गांधी विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत

Image
 सेवा निवृत्त होने वाले शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह का महात्मा गांधी विद्यालय में हुआ भव्य स्वागत ---------------------------------------------------------------- शिवगंज (राजस्थान)- जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही भंवरसिंह के निरक्षण के दौरान शिवगंज आगमन पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी द्वारा साफा-शॉल एवं शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।   राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि सेवा निवृत्त होने वाले जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि नई उर्जा के साथ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय का नाम रौशन कर अच्छे परिणाम देने की नसीहत दी। साथ ही उन्होने कहा कि जिस तरह महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने एक सत्र में ही 12 शील्ड जीत कर जिले में परचम लहराया है। उसका समस्त श्रेय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एव शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत को जाता हैं। जिले में खेल क्षेत्र में छात्र-छात्राओं ने नई उर्जा का संचार किया हैं। ऐस

शीर्षक - अंजामे- इश्क मेरे दोस्त

Image
 दिनांक 24/11/022(बुधवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - अंजामे- इश्क मेरे दोस्त ------------------------------------------------------ अंजामे-इश्क मेरे दोस्त , होता है अंत में ऐसा। कोई बदनाम और बर्बाद, इश्क के अंत में ऐसा।। अंजामे- इश्क मेरे दोस्त----------------।। मचल जाते हैं दीवाने, हसीन फूलों को देखकर। इकट्ठे कर लेते हैं, चमन से फूल ये चुनकर।। मुरझा जाते हैं जब ये गुल,करते हैं हाल ये ऐसा। अंजामे- इश्क मेरे दोस्त----------------।। इश्क क्यों नहीं होता है, कभी  काले मुखड़ों से। करते हैं दोस्ती तो लोग, फकत गौर ही मुखड़ों से।। करते क्यों नहीं है इनकार, बहिन को करने से ऐसा। अंजामे- इश्क मेरे दोस्त-----------------।। अपने माँ बाप को क्या तुम, मार दोगे मोहब्बत में। बेच दोगे वतन अपना, इतना गिरकर मोहब्बत में।। गाली नहीं दे रहा तुमको, समझना भी नहीं ऐसा। अंजामे- इश्क मेरे दोस्त-----------------।। मगर पछतावोगे बहुत तुम, करोगे प्यार अगर ऐसे। असर होगा जरूर कल को,तुम्हारे बच्चों पर इससे।। करेंगे वो भी यही कर्म, देखकर कदम तुम्हारा ऐसा। अंजामे- इश्क मेरे दोस्त------

उत्तराखंड काव्य महोत्सव में सम्मिलित हुए देशभर के 300 कलमकार।

Image
 उत्तराखंड काव्य महोत्सव में सम्मिलित हुए देशभर के 300 कलमकार।                                   -------------------------------------------------------------               पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर)द्वारा रूद्रपुर शहर में  संस्था का द्वि दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव( काव्य का महाकुंभ)का आयोजन किया गया।                                 बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से आए 300 कलाकारों ने अपनी कविताओं से समां बांधा। इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी तथा संयोजक पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों रिंकू निगम, नीलेश कुमार, नवीन आर्या,पवन मेहरोत्रा, हारून राशिद, रविकांत यादव, मातृका बहुगुणा,अक्षिता रावत, ममता नेगी, अनामिका चौकसे, सत्यार्थ दीक्षित सहित देशभर से आए सभी 300 कलमकारों हिन्दी साहित्य की नि:स्वार्थ सेवा करने हेतु साहित्य शिरोमणि सम्मान से स

पोकरण में प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षक नेताओं द्वारा किया जायेगा शैक्षिक नवाचार पर मंथन - धर्मेन्द्र गहलोत

Image
 पोकरण में प्रदेश शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षक नेताओं द्वारा किया जायेगा शैक्षिक नवाचार पर मंथन - धर्मेन्द्र गहलोत                                        --------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) -राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन दिनांक 25 व 26 नवम्बर 2022 को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण जिला जैसलमर में मुख्य अतिथि साले मोहम्मद अल्प संख्यक मामलात मंत्री राजस्थान सरकार जयपुर अघ्यक्ष अब्दुल्ला फकीर पूर्व जिला प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य जैसलमेर विशिष्ठअतिथि मनिष पुरोहित चेयरमेन नगर पालिका पोकरण आयोजित होगा जिसमें राज्य भर के शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक नेताओं का पोकरण में जमावडा होगा।  संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेटा, सभाध्यक्ष अयुब हुसैन नीलगर, मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निहालसिंह, ओम आचार्य, प्रीति गुर्जर, जयकिशन पंचारिया, हनवन्तसिंह मेडतिया, अशोक कुमार त्रि

स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट आज स्योहारा थाना छेत्र के गाँव सिपाहिवाला खो नदी में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली जिसने काले रंग की लोवर व लाल रंग की टिसल्ट पहन रखी है। स्योहारा थाना पुलिस ने मोके पर पहुँच कर लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Image
 स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट आज स्योहारा थाना छेत्र के गाँव सिपाहिवाला खो नदी में एक अज्ञात पुरुष की लाश मिली जिसने काले रंग की लोवर व लाल रंग की टिसल्ट पहन रखी है। स्योहारा थाना पुलिस ने मोके पर पहुँच कर लास को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

शीर्षक - हे मानव मत हो तू परेशान

Image
 दिनांक 23/11/022(बुधवार) ----------------------------------------------- शीर्षक - हे मानव मत हो तू परेशान ---------------------------------------------- हे मानव मत हो तू परेशान। ऐसे इन दुःखों को देखकर।। आयेगा सुख का वह पल भी। संघर्ष तेरा यह देखकर।। हे मानव मत----------------।। यह दुःख और मुसीबत ही तो। कसौटी है इस जीवन की।। इन पर ही होकर विजय। लिख विजयगाथा जीवन की।। हार जायेगी मुसीबतें सब। यह हिम्मत तेरी देखकर।। हे मानव मत ---------------------।। आदत है दुनियावालों की। औरों के दुःख पर हँसना।। अपने पाप और कमियों को। पर्दे में छुपाकर रखना।। सलाम करेगी यही दुनिया। तेरे पुण्य कर्मों को देखकर।। हे मानव मत---------------।। ऑंसू बहा मत मंजिल में। ऐसे दुःख- काँटें देखकर।। मत हो निराश और उदास। खुद को अकेला देखकर।। होगा खुशियों से आबाद तू। इन दुःख-काँटों से ही लड़कर।। हे मानव मत----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत

Image
 मेधावी छात्र छात्राओं को किया पुरस्कृत स्योहारा नगर के प्रसिद्ध विद्यालय आरएसपी इंटर कॉलेज में विभिन्न कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को प्रधानाचार्या  मधुबाला शर्मा एवं विद्यालय स्टाफ के द्वारा पुरस्कृत किया गया l पुरस्कृत किए गए छात्र-छात्राओं को ट्रैकसूट, जूते, ब्लेजर, टी-शर्ट, मेडल,कीरिंग आदि प्रदान किए गएl पुरस्कार प्राप्त कर सभी मेधावी छात्र छात्राएं खुशी से फूले नहीं समा रहे थे यह सभी सामग्री फ्लोरिडा यूएसए में चल रही एक सिस्टम मल्टीनेशनल कंपनी के डायरेक्टर राजीव शर्मा के द्वारा मुहैया कराई गई इसका सारा श्रेय उनके रिलेटिव विज्ञान अध्यापक मोहक दीक्षित को जाता हैl उनके कहने पर ही यह  कार्यक्रम संपन्न हो सका l पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कुनाल यादव,अनमोल  मंडल स्तर पर साइंस प्रोजेक्ट में फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की दूसरी ओर मंडल स्तर पर सेकंड प्राइस प्राप्त करने वाले उदित एवं निशांत को पुरस्कृत किया गया इसी कड़ी में फर्स्ट प्राइज एवं सेकंड प्राइज प्राप्त करने वाली हुमेरा और आदित्य जिन्होंने जिला स्तर पर फर्स्ट एवं सेकंड प्राइज प्राप्त किया

नगरपालिका के साथ मिलकर ज़िला प्रदूषण विभाग ने चलाया पॉलीथिन अभियान

Image
 नगरपालिका के साथ मिलकर ज़िला प्रदूषण विभाग ने चलाया पॉलीथिन अभियान स्योहारा।नगरपालिका व जिला प्रदूषण विभाग की टीम ने आज सँयुक्त रूप से पॉलीथिन अभियान चलाया,जिसके अंतर्गत आमजन को जहां पॉलीथिन के नुकसान के बारे में जागरूक किया गया तो वहीं दुकानों व ठेलों पर पॉलीथिन चेक की गई। इस मौके पर प्रदूषण विभाग से कुमारी तनु चौहान व नगर पालिका की ओर से प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह ,मो शान ,अमित , ओमप्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे

महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने रिकॉर्ड 12 शील्ड जीतने पर कोच गहलोत का किया सम्मान।

Image
 महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने रिकॉर्ड 12 शील्ड जीतने पर कोच गहलोत का किया सम्मान।                   --------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल में 14 एवं 17 वर्ष वर्ग कें छात्र-छा़़त्राओं ने जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 शील्ड जीत कर विद्यालय का नाम रौशन करने वाले कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत का खिलाडियों एवं विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी की उपस्थिति में माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर  भव्य स्वागत किया गया।                      राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल ने 14 एवं 17 वर्ष वर्ग में जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 श

महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने रिकॉर्ड 12 शील्ड जीतने पर कोच गहलोत का किया सम्मान।

Image
 महात्मा गांधी विद्यालय शिवगंज ने रिकॉर्ड 12 शील्ड जीतने पर कोच गहलोत का किया सम्मान।                   --------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता 2022-23 में कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल में 14 एवं 17 वर्ष वर्ग कें छात्र-छा़़त्राओं ने जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 शील्ड जीत कर विद्यालय का नाम रौशन करने वाले कोच एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत का खिलाडियों एवं विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी की उपस्थिति में माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर  भव्य स्वागत किया गया।                      राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता कुश्ती, जूडो, बॉक्सिंग, पॉवर लिफ्टिंग, तीरंदाजी, फुटबॉल ने 14 एवं 17 वर्ष वर्ग में जिले में रिकॉड 8 जिला चेम्पियनशीप, 3 द्वितीय एवं 1 तृतीय सहित कुल 12 श

शीर्षक - मैं कदम यह नहीं उठाता

Image
 दिनांक 22/11/022(मंगलवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - मैं कदम यह नहीं उठाता ----------------------------------------------------- मैं कदम यह नहीं उठाता, अगर समझा होता मुझको। तुम्हारा नहीं मैं होता दुश्मन, कहा होता अपना मुझको।। मैं कदम यह नहीं उठाता---------------।। तुमने वह मेरे साथ किया है, करता नहीं जो दुश्मन भी। होता नहीं बदनाम ऐसे मैं, अपनाया होता गर मुझको।। मैं कदम यह नहीं उठाता-----------------।। लोग यहाँ अब कर रहे हैं , चर्चा तुम्हारी मोहब्बत की। होते नहीं तुम बदनाम ऐसे, प्यार दिया होता मुझको।। मैं कदम यह नहीं उठता------------------।। छोड़ो मुझ पर इल्जाम लगाना,छोड़ जावो यह शहर। होता नहीं मुझसे गुनाह यह, दिल में रखा होता मुझको।। मैं कदम यह नहीं उठाता------------------।। मेरी वफाई समझी नहीं , देखकर मेरे आँसू तुमने। होते नहीं दूर दिल से तुम, किया होता आबाद मुझको।। मैं कदम यह नहीं उठाता------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

शीर्षक - मेरे दुश्मन है बहुत ही

Image
 दिनांक 21/11/022(सोमवार) ----------------------------------------------------- शीर्षक - मेरे दुश्मन है बहुत ही ------------------------------------------------------ मेरे दुश्मन है बहुत ही, उनसे तू मिल लेना। साथ वो तेरा देंगें, मेरा खून करवा लेना।। मेरे दुश्मन है बहुत ही -----------------------।। तुमको जरूरत है अब तो, जानने की बहुत ही। मेरी कमजोरी है क्या, उनसे ही पूछ लेना।। मेरे दुश्मन है बहुत ही ---------------------।। अब तो खुलकर मुझको भी,होना है तेरे जैसा। मेरे दिल में अब नहीं तू ,पनाह उनकी ले लेना।। मेरे दुश्मन है बहुत ही--------------------------।। उनको भी चाहिए अब दिल, शौक पूरे करने को। कमी तुझमें नहीं है कोई, मौज उनसे कर लेना।। मेरे दुश्मन है बहुत ही---------------------------।। होगी उनसे बेपर्दा, शेष जो है मेरी इज्जत। खुशी तुमको बहुत होगी, गले उनको लगा लेना।। मेरे दुश्मन है बहुत ही-----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार -  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

शीर्षक - तुम्हारे सिवा भी बहुत है

Image
 दिनांक 20/11/022(रविवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - तुम्हारे सिवा भी बहुत है ------------------------------------------------------ तुम्हारे सिवा भी बहुत है, देने को यहाँ साथ हमारा। एक तेरा ही नहीं है यहाँ, दुनिया में हमको सहारा।। तेरे सिवा भी बहुत है------------------।। खुशनसीब मान तू , तुमको मेरा जो प्यार मिला। ऐसा नहीं यह इसलिए, हसीन है चेहरा तुम्हारा।। तुम्हारे सिवा भी बहुत है---------------------।। मुझसे बढ़कर होगा नहीं, तुमको कोई चाहने वाला। लाजवाब जमीं पर नहीं है, एक सिर्फ दिल तुम्हारा।। तुम्हारे सिवा भी बहुत है----------------------।। तुमको देने को ऐसे खुशी, कौन बहायेगा पसीना। और भी है तुम्हारे सिवा, जीने को अरमान हमारा।। तुम्हारे सिवा भी बहुत है---------------------।। बहुत है हमारे ठिकानें, मुसीबत में लेने को शरण। एक तुम्हारा ही घर नहीं है,बचाने को प्राण हमारा।। तुम्हारे सिवा भी बहुत है----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

स्योहारा।जाने माने समाजसेवी, भाजपा एवं व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा इस समय रात दिन एक करते हुए पूरी क्षमता के साथ भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं,वार्ड टू वार्ड और डोर टू डोर चल रहे उनके इस अभियान में सभी धर्म और समाज के लोग दिल खोल कर उनका सहयोग कर रहे हैं।

Image
 स्योहारा।जाने माने समाजसेवी, भाजपा एवं व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा इस समय रात दिन एक करते हुए पूरी क्षमता के साथ भाजपा की नीतियों का प्रचार प्रसार करने में लगे हुए हैं,वार्ड टू वार्ड और डोर टू डोर चल रहे उनके इस अभियान में सभी धर्म और समाज के लोग दिल खोल कर उनका सहयोग कर रहे हैं। बताते चलें कि नगरपालिका अध्यक्ष पद हेतू चुनाव लड़ने के लिए अरुण वर्मा ने पार्टी हाईकमान से गुहार लगाई हुई है जिसके अंतर्गत पार्टी द्वारा उन्हें ही टिकट का प्रबल दावेदार के रूप जनता के बीच पेश कर सकती है ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि अरुण कुमार वर्मा न सिर्फ उच्च शिक्षित बल्कि एक सम्पन्न परिवार से एक नेक और ज़मीन से जुड़े हुए जाने माने नेता और समानसेवी हैं यदि पार्टी उनपर दांव लगाती है तो इस बार स्योहारा का इतिहास बदलकर अरुण वर्मा स्थानीय सीट को आसानी से भाजपा की झोली में डालने में कामयाब हो सकते हैं। बरहाल पार्टी का आदेश जो भी उसको स्वीकार करने वाले अरुण वर्मा फिलहाल जनता को भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से रूबरू कराने के लिए निस्वार्थ रूप से लगे हैं और आमजन का रुझान भाजपा की तरफ करने में कामयाब भी हो रहे

20 नवम्बर को आयोजित होगा मुफ्त नेत्र ऑपरेशन केम्प-डॉ विकास वर्मा

Image
 20 नवम्बर को आयोजित होगा मुफ्त नेत्र ऑपरेशन केम्प-डॉ विकास वर्मा स्योहारा।ऋषिकेश निर्मल आश्रम द्वारा 20 नवम्बर को मुफ्त नेत्र ऑपरेशन केम्प का आयोजन यहां श्री साईं क्लिनिक पर आयोजित होगा,जिसकी अधिक जानकारी देते हुए वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ विकास वर्मा ने बताया कि ऋषिकेश निर्मल आश्रम की ओर से आयोजित होने वाले इस केम्प में जांच के बाद केवल मरीज के आधार कार्ड से मोतियाबिंद का मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा,इसलिए अधिक से अधिक लोग आकर केम्प के उद्देश्य का लाभ उठाएं।

स्योहारा।आज दोपहर नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम हरोली के अड्डे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब एक पिल्ले को बचाने के चक्कर मे दो कारे भीड़ गयी जिसमे कई लोग घायल हो गए।

Image
 स्योहारा।आज दोपहर नूरपुर मार्ग स्थित ग्राम हरोली के अड्डे पर उस समय चीख पुकार मच गई जब एक पिल्ले को बचाने के चक्कर मे दो कारे भीड़ गयी जिसमे कई लोग घायल हो गए। प्राप्त समाचार के अनुसार  एक बोलेरो  में सवार कुछ लोग सितारगंज से नूरपुर जा रहे थे तभी हरोली के अड्डे पर सामने आए एक पिल्ले को बचाने के चक्कर मे स्कार्पियो चालक ने तेज़ ब्रेक ले लिए जिस कारण पीछे से आ रही एक तेज़ रफ़्तार स्विफ्ट कार चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और उसने अपनी कार स्कार्पियो में पीछे से घुस दी जिस कारण डिज़ायर में सवार जो कि स्योहारा से दिल्ली जा रहे थे परवेज़ (25) तनबीर (19) बहार आलम (21) इदरीस (50) सलमा (44) रेशमा निवासी दिल्ली व बोलेरो में सवार किन्नर मुन्नी आदि घायल हो गए।जिनके इलाज के ग्रामवासियों ने मदद की ।

खाचरियावास का स्वागत कर केन्सर पीडित शिक्षक एवं उनकी पत्नी को न्याय दिलाने की मांग

Image
 खाचरियावास का स्वागत कर केन्सर पीडित शिक्षक एवं उनकी पत्नी को न्याय दिलाने की मांग                      ----------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)-राज्य सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढा के शिवगंज आगमन पर संगठन द्वारा साफा एवं माल्यार्पण से राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ हनवन्तसिंह मेडतिया के नेतृत्व में स्वागत कर केन्सर पीडित सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा के वेतन भुगतान के आदेश के बावजूद भुगतान करने में जानबुज कर विलम्ब करने वाले दोषी प्रधानाचार्यो को निलम्बित करवाकर अविलम्ब वेतन भुगतान की मांग की। राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने मंत्री खाचरियावास एवं विधायक लोढ़ा को बताया कि केन्सर पीडित सत्यनारायण बैरवा एवं उनकी पत्नी सविता बैरवा को साढे तीन वर्षों से मुंगथला एवं खडात प्रधानाचार्य द्वारा न्यायालय स्थगन के बावजूद भी क

शीर्षक - ओ मेरे हमदर्द

Image
 दिनांक 19/11/022(शनिवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - ओ मेरे हमदर्द --------------------------------------------------------- ओ मेरे हमदर्द वहाँ हो , नियमों का तेरे द्वारा पालन। तू रहे वहाँ सुखी हमेशा, आबाद हो तेरा घर आँगन।। ओ मेरे हमदर्द----------------------।। रखना इज्जत सदा तू वहाँ, बाबुल की पगड़ी की। रखना शान हमेशा वहाँ तू ,भाई की चुनड़ी की।। रखना याद हमेशा वहाँ , माँ की ममता का आँचल। ओ मेरे हमदर्द ---------------------------।। कम नहीं हो कभी हमदर्द , तेरी इस मेहन्दी का रंग। रहना हमेशा वहाँ खुशी तू , अपने साजन के संग।। रखना खुश सबको वहाँ तू ,और महका वहाँ चमन। ओ मेरे हमदर्द -----------------------------।। करना रक्षा वहाँ तू हमेशा, अपने इस सिंदूर की। नहीं कम हो कभी ज्योति वहाँ, तेरे इस नूर की।। रखना हमेशा तू वहाँ, अपनी नियत- दिल पावन। ओ मेरे हमदर्द ---------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार - गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

14 वर्ष आयु वर्ग में छात्र कुश्ती में लगातार महात्मा गांधी विद्यालय पांचवीं बार चेम्पियन

Image
 14 वर्ष आयु वर्ग में छात्र कुश्ती में लगातार महात्मा गांधी विद्यालय पांचवीं बार चेम्पियन -------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान) :-महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय कुश्ती छात्र ने 14 वर्ष में लगातार पांचवी बार एवं जूडो में भी जिला चेम्पियनशीप जीत कर आये खिलाडियों का विद्यालय परिवार ने एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी की उपस्थिति में छात्रों का मोमेन्टो एवं माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार खेल प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय जूडो-कुश्ती राउप्रावि बाल्दा (वेलांगरी) में आयोजित हुई जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने लगातार पांचवी बार छात्र कुश्ती 14 वर्ष में जिला चेम्पियनशीप पर कब्जा बरकरार रखा। इसी तरह जूडो छात्र 14 वर्ष में चम्पियनशीप जीतकर नाम रोशन किया। साथ ही 17 वर्ष आयु वर्ग मे पॉवर लिफ्टिंग छात्र में जिला चेम्पियनशीप जीत कर नये खेल में किर्तीमान स्थापित किया। विद्यालय परिसर में

शीर्षक - ये कलियाँ हसीन,ये चेहरे सुन्दर

Image
 दिनांक 18/11/022(शुक्रवार) -------------------------------------------------- शीर्षक - ये कलियाँ हसीन,ये चेहरे सुन्दर --------------------------------------------------- ये कलियाँ हसीन,ये चेहरे सुन्दर। यह इनकी अदाएं, यह इनकी नजर।। आग लगाकर और प्यास जगाकर। हो जाती है दूर, ये दीवाना बनाकर।। ये कलियाँ हसीन---------------------।। ये मिलती है पहले, छुपकर सबसे। करती है वादें , निभाने को दिल से।। जब बढ़ता है प्यार, हद से ज्यादा। करती है किनारा, बहाना बनाकर।। ये कलियाँ हसीन---------------------।। बनाने को आशिक, फैलाती है जुल्फें। फंसाने को दिल, मिलाती है आँखें।। दौलत की भूखी, महलों की प्यासी। करती है जुल्म, प्यास अपनी बुझाकर।। ये कलियाँ हसीन----------------------।। बदलती है पल में, साथी ये अपना। करती है बर्बाद, बनाकर खिलौना।। करती है खूं दिल का, धोखा देकर। लड़ाती है आपस में, झगड़ा कराकर।। ये कलियाँ हसीन----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

गुरुदीन वर्मा का राष्ट्रीय रत्न सम्मान और पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए चयन

Image
 गुरुदीन वर्मा का राष्ट्रीय रत्न सम्मान और पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए चयन ------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बारां जिले के मूलनिवासी और सिरोही जिले में नियुक्त शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा का राष्ट्रीय रत्न सम्मान और पृथ्वी रत्न सम्मान के लिए चयन किया गया है।  मीडिया को साहित्यकार वर्मा ने बताया कि उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के आधार एमटीटीवी,राजस्थान द्वारा राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2022 और नेशनल एंटी क्राईम कॉरपोरेशन द्वारा पृथ्वी रत्न सम्मान 2022 के लिए उनका चयन किया गया है। ये दोनों पुरस्कार उनको उनके पैर के ऑपरेशन के कारण ऑनलाइन ही दिसम्बर 022 में प्राप्त होंगे।  शिक्षक वर्मा ने कहा कि इंटरनेशनल सोशल होनोरेबल अवार्ड, वर्ल्ड टेलेंट अवार्ड, भारत भूषण सम्मान और भारत एकता सम्मान के लिए भी उनका चयन गत सप्ताह हुआ है। इसके अलावा पिछले महीने उनको राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक सम्मान और कालिदास साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया है।       वर्मा को ये सम्मान मिलने पर उनके परिवार, उनके गृहजिले के निवासियों , शिक्षक साथियों एवं साहित्यकारों द्वारा उनक

स्योहारा । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की एक बैठक आर एस पी इंटर कॉलेज में शाखा अध्यक्ष पंकज छाबड़ा की अध्यक्षता और सचिव मोहक दीक्षित के संचालन में संपन्न हुई।

Image
 स्योहारा ।  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की एक बैठक आर एस पी इंटर कॉलेज में शाखा अध्यक्ष पंकज छाबड़ा की अध्यक्षता और सचिव मोहक दीक्षित के संचालन में संपन्न हुई।  इस बैठक में सी डी इंटर कॉलेज हलदौर के प्रधानाचार्य रामाशंकर सिंह के निलंबन की निंदा की गई । बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि इस तरह का निलंबन द्वेष भावना से किया गया है। यह शिक्षा व्यवस्था के लिए उचित नहीं है।  शिक्षकों ने निलंबन को रद्द करने की मांग की। बैठक को कांता प्रसाद पुष्पक, रघुवीर सिंह, अरविंद कुमार, अनुज रस्तोगी, पंकज छाबड़ा, प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा, शरद वर्मा,ओमेंद्र त्यागी, मोहक दीक्षित आदि ने संबोधित किया।

स्योहारा: खंड विकास कार्यालय के डवाकरा हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में धामपुर विधायक अशोक राणा, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान व खंड विकास अधिकारी रामकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये 30 आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। ग्राम मलकपुर निवासी एक लाभार्थी को उसके घर पहुँच विधायक अशोक राणा व प्रमुख उज्जवल चौहान ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।

Image
 स्योहारा: खंड विकास कार्यालय के डवाकरा हाल में आयोजित एक कार्यक्रम में धामपुर विधायक अशोक राणा, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान व खंड  विकास अधिकारी रामकुमार सिंह ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये 30 आवासों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। ग्राम मलकपुर निवासी एक लाभार्थी को उसके घर पहुँच विधायक अशोक राणा व प्रमुख उज्जवल चौहान ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया।   मंगलवार की दोपहर खंड विकास कार्यालय के डवाकरा हाल में मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बनाये गये आवासों की चाबी वितरण कार्यक्रम में 30 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई। इस दौरान विधायक अशोक राणा, ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान व खंड विकास अधिकारी रामकुमार ने ब्लाक के गांव मलकपुर निवासी लाभार्थी कनीजा पत्नी नाजिर हुसैन के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री आवास योजना से निर्मित आवास का फीता काटकर लाभार्थी परिवार का गृह प्रवेश कराया। धामपुर विधायक अशोक राणा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश में कोई भी परिवार बिना छत के न हो। सभी का अपना मकान हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके। भाजपा सरकार में सभी वर्गों को एक समान रूप से जनकल्याणकार

गुरुदीन वर्मा देवशील मेमोरियल संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त

Image
 गुरुदीन वर्मा देवशील मेमोरियल संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त ----------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- शिक्षक एवं साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को देवशील मेमोरियल संस्था का राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।  संस्था की संस्थापिका रश्मि अभय ने मीडिया को कहा कि वर्मा की संस्था के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति से यह संस्था अपने लक्ष्यों को प्राप्त करेगी । शिक्षक वर्मा की देवशील मेमोरियल के मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्ति पर वर्मा के शिक्षक साथियों और विभिन्न साहित्यकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। ज्ञात हो वर्मा वर्तमान में राजस्थान के सिरोही जिले में शिक्षक के रूप में कार्यरत है जो राजस्थान के बारां जिले के मूलनिवासी है।

शीर्षक - मुझको क्या मतलब तुमसे

Image
 दिनांक 15/11/022(मंगलवार) ------------------------------------------------ शीर्षक - मुझको क्या मतलब तुमसे ------------------------------------------------ रहूँगा अब तुमसे दूर ही, नहीं देखूंगा अब तेरी ओर, कभी अपनी नजरें उठाकर, चाहे करें कोई तुमसे अब, बदतमीजी और शरारत, मुझको क्या मतलब तुमसे। कौनसी खुशी मिलती है तुमसे, कब देती है तू मुझको इज्ज़त, हमेशा ही करती है मेरी बुराई, हमेशा ही लेती है तू फैसलें, तू मेरे और मन के खिलाफ, मुझको क्या मतलब तुमसे। नहीं करुंगा अब तारीफ तेरी, नहीं करुंगा अब मैं दुहायें, तेरी खुशी और जिंदगी के लिए, नहीं बहाऊंगा अब मैं कभी, मेरे आँसू तुम्हें रोते देखकर, मुझको क्या मतलब तुमसे। नहीं जानूंगा अब कभी मैं, तेरे हाल और दर्द भूलकर भी, अब कुछ भी हो तेरी गति, नहीं करुंगा कोशिश अब मैं, तुमको गलत राह पर रोकने की, मुझको क्या मतलब तुमसे। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)