शीर्षक - मजदूर हुआ तो क्या हुआ

 दिनांक 28/11/022(सोमवार)

-------------------------------------------------------

शीर्षक - मजदूर हुआ तो क्या हुआ


--------------------------------------------------------

मजदूर हुआ तो क्या हुआ, यह भी एक इंसान है।

इसको भी इज्जत दो तुम,इसका भी सम्मान है।।

मजदूर हुआ तो क्या----------------।।


नहीं धूप-छांव यह देखता, ना सर्दी और बरसात।

यह खून-पसीना बहाता है, चाहे हो दिन या रात।।

नहीं घृणा से इसको देखो,यह ईश्वर की सन्तान है।

मजदूर हुआ तो क्या-----------------।।


नहीं इसके कर्म तुम समझो, तुच्छ और सम्मान रहित।

नहीं इसके बिना अपना जीवन, सुख और चैन सहित।।

मानो इसको अपना साथी, इसमें जिंदा ईमान है।

मजदूर हुआ तो क्या-----------------।।


नहीं इसपे ऐसे जुल्म करो, हक है इसको भी जीने का।

हम सबकी तरह अपने सपनें, मुकम्मल यहाँ करने का।।

आबाद होने दो इसका घर, इसके भी कुछ अरमान है।

मजदूर हुआ तो क्या-----------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार-

गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत