यातायात माह मे यूथ सोसाइटी ने निकाली यातायात जागरूकता रैली

 *यातायात माह मे यूथ सोसाइटी ने निकाली यातायात जागरूकता रैली


*

स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने यातायात माह के अन्तिम सप्ताह मे यातायात जागरूकता अभियान के अन्तगर्त स्कूली बच्चो व एनसीसी कैडेटस के साथ मिलकर यातायात नियमो के प्रति समाज को जागरूक करने के उदेश्य से मुस्लिम कुदरत कालिज से प्रराम्भ करते हुये नूरपुर रोड, स्टेशन रोड पम्प चौराहा मुरादाबाद रोड थाना चौराहा से होते हुये कालिज परिसर मे समाप्त की ! इस दौरान स्लोगन लिखी तख्ती के साथ नारे लगाते हुये नागरिको को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया व बिना हैलमैट बाइक चालको व कार चालको को सेल्ट बेल्ट लगाकर ड्राइव करने की अपील की ! रैली का नेतृत्व कर रहे लेफ्टिनेंट मौ० युनुस हमे यातायात नियमो का पालन पूरे कर्तव्य के साथ करना चाहिये ! बाइक चालको को हमेशा हैलमैट का प्रयोग करना चाहिये ! प्रतिदिन बढती सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बडा कारण यातायात नियमो का पालन ढंग से नही करता होता है ! इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने नुकड सभा के दौरान सभी से अपील करते हुये कहा कि दुर्घटना से देर भली धीरे चले सुरक्षित चले आप अपनी व दूसरो की सुरक्षा करे आपके परिजन आपका घर पर इंतेजार कर रहे है ! बच्चों में शिक्षा की उदासीनता परिजनों की लापरवाही के मिथक को तोड़ने के उद्देश्य से संस्था की टीम ने गांव- गांव में जाकर वहां के विद्यालयों के स्टाफ एवं छात्रों क !  रैली में भाग लेने में स्कूली बच्चों, कैडेटस, स्काउड के अलावा संस्था की ओर से जुबेर जैदी, वासित  अली अमीन अहमद शब्बू ठेकेदार अरशद अहमद, फिरोज, , डॉ सौरभ, संजय शर्मा व कालिज प्रधानाचार्य इशरत मंसूर, लेफ्ट० युनुस स्टाफ उबैद अहमद, इकबाल अहमद, भूपेन्द्र सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ! संरक्षक असजद चौधरी ने छात्रों स्टाफ एवं संस्था के सदस्यों का आभार जताया संस्था के संरक्षक अमीन अहमद ने सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी का हौसला अप्लाई अफजाई की !

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत