14 वर्ष आयु वर्ग में छात्र कुश्ती में लगातार महात्मा गांधी विद्यालय पांचवीं बार चेम्पियन

 14 वर्ष आयु वर्ग में छात्र कुश्ती में लगातार महात्मा गांधी विद्यालय पांचवीं बार चेम्पियन


--------------------------------------------------------------

शिवगंज(राजस्थान) :-महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज ने 66 वीं जिला स्तरीय कुश्ती छात्र ने 14 वर्ष में लगातार पांचवी बार एवं जूडो में भी जिला चेम्पियनशीप जीत कर आये खिलाडियों का विद्यालय परिवार ने एवं कार्यवाहक प्रधानाचार्य छगनलाल भाटी की उपस्थिति में छात्रों का मोमेन्टो एवं माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार खेल प्रभारी एवं शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय जूडो-कुश्ती राउप्रावि बाल्दा (वेलांगरी) में आयोजित हुई जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ने लगातार पांचवी बार छात्र कुश्ती 14 वर्ष में जिला चेम्पियनशीप पर कब्जा बरकरार रखा। इसी तरह जूडो छात्र 14 वर्ष में चम्पियनशीप जीतकर नाम रोशन किया। साथ ही 17 वर्ष आयु वर्ग मे पॉवर लिफ्टिंग छात्र में जिला चेम्पियनशीप जीत कर नये खेल में किर्तीमान स्थापित किया। विद्यालय परिसर में आयोजित विजेता खिलाडियों के स्वागत समारोह में छात्र-छात्राओं का फुलमालाओं से विद्यालय परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया। साथ ही स्थानीय विद्यालय द्वारा राज्य स्तर पर 17 वर्ष वर्ग में प्रतिनिधित्व कर लौटे खिलाडियो का भी स्वागत किया। इस अवसर पर महेन्द्रपाल परमार, भंवरलाल हिण्डोनिया, नितेश शर्मा, मनीष शर्मा, रमेश कुमार, विनोद कुमार, कुलदीप बांगडा, आदित्य चौधरी, गुलाब चन्द, सुरजीतसिंह कविया, हीराराम सहित विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भव्य स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत