बुलन्दी साहित्यिक संस्था के दो दिवसीय काव्य महाकुंभ का हुआ सफ़ल आयोजन

 बुलन्दी साहित्यिक संस्था के दो दिवसीय काव्य महाकुंभ का हुआ सफ़ल आयोजन         


     -------------------------------------------------------------               पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर)द्वारा रूद्रपुर शहर में  संस्था का द्वि दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम उत्तराखंड काव्य महोत्सव( काव्य का महाकुंभ)का आयोजन किया गया।                     

           बुलंदी संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न राज्यों बेंगलोर , पंजाब, गुजरात,हिमाचल,जम्मू कश्मीर,मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार से आए 300 से अधिक कलमकारों ने इस काव्य कुंभ में अपनी कविताओं के माध्यम से उपस्थिति दर्ज की l इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी तथा संरक्षक पंकज शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संस्था के सभी सदस्यों में डॉ.गीता चौहान, डॉ. अरुण प्रताप भदौरिया, डॉ.राजविंद्र कौर, अभिलाष तिवारी , रिंकू निगम, नीलेश कुमार, नवीन आर्या,पवन मेहरोत्रा, हारून राशिद, रविकांत यादव, मातृका बहुगुणा,अक्षिता रावत, ममता नेगी, उपस्थित रहे l साथ ही    देशभर से आए सभी 300 कलमकारों को हिन्दी साहित्य की नि:स्वार्थ सेवा करने हेतु साहित्य शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया।

 मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार पिछले वर्ष बुलंदी संस्था ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार हेतु  विश्व का सबसे बड़ा वर्च्युअल 207 घंटे का अनवरत कार्यक्रम आयोजित करवाया था जिसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है तथा इस वर्ष 21अगस्त से 5 सितंबर तक अनवरत   370 घंटे का अंतराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन करवाया है जिसमें दुनिया भर के 45 देशों के हिन्दी कवियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।जिसे विश्व रिकॉर्ड के रूप में इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।बुलंदी संस्था उत्तराखंड के बाजपुर से संचालित होती है ।जिसका उद्देश्य सभी प्रतिभावान नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना है जिसके लिए संस्था विगत वर्षों से निरन्तर नि:स्वार्थ भाव से कार्य कर रही है तथा समय-समय पर साहित्यिक गतिविधियों द्वारा नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करने का कार्य कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत