Posts

Showing posts from October, 2022

शीर्षक - मांगू तुमसे पूजा में, यही छठ मैया

Image
 दिनांक 01/11/022(मंगलवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - मांगू तुमसे पूजा में, यही छठ मैया ------------------------------------------------------ मांगू तुमसे पूजा में , यही छठ मैया। पार लगाना, सबके जीवन की नैया।। मांगू तुमसे पूजा में------------------।। यही सोचकर तेरा व्रत, मैया मैंने रखा है। जगत का कल्याण मैंने, तुझमें देखा है।। करना सबका उपकार,बनकर खिवैया। पार लगाना, सबके जीवन की नैया।। मांगू तुमसे पूजा में------------------।। सूरज को देकर अर्ध्य, मांगू यही वरदान। जीवन सबका रखना रोशन,सूरज भगवान।। रखना जगत को आबाद, मेरी छठ मैया। पार लगाना , सबके जीवन की नैया।। मांगू तुमसे पूजा में------------------।। खेतों की फसलें , पकाना सूरज देवता। जगत को ऊर्जा- गति, देना सूरज देवता।। कृपा सूरज देवता की, सबके रखना मैया। पार लगाना, सबके जीवन की नैया।। मांगू तुमसे पूजा में ----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

स्योहारा।बिड़ला ग्रुप की अवध चीनी मिल के पराई सत्र शुरू होने की तैयारियां अंतिम चरण मे है।

Image
 स्योहारा।बिड़ला ग्रुप की अवध चीनी मिल के पराई सत्र शुरू होने की तैयारियां अंतिम चरण मे है। रविवार की सुबह चीनी मिल मे बॉयलर पूजा कर मंत्रोच्चारण के बीच अग्नि प्रभावित की गई।पंडित राकेश,दुर्गा दत्त शर्मा जोशी ने यजमान ब्वॉयलर इंजीनियर चंद्रकांत चौबे द्वारा हवन यज्ञ कर पूजा संपन्न कराई।इसी के साथ वर्ष 2022-23 के गन्ना पेराई के सत्र का आगाज हो गया है।बॉयलर पूजा के एक सप्ताह के भीतर पराई सत्र की शुरुआत हो जाती हैं।  अधिशासी सुखवीर सिंह, अधिशासी उपाध्यक्ष तकनीकी राजीव त्यागी,डिप्टी सीएम दिनेश चौहान,उपाध्यक्ष विद्युत एसपी सिंह, इंजीनियर प्रभाकर दुबे,अधिशासी उपाध्यक्ष प्रोडक्शन विवेक शर्मा, नवनीत शर्मा,विघुत चीफ इंजीनियर प्रमोद कालिया,मुकेश पटेल, फोरमैन शर्मा उपकार शर्मा, सुरेश पांडे,वायरिंग हाउस इंजीनियर क्षितिज भटनागर आदि उपस्थित रहे।

स्योहारा :- रविवार शाम थाना परिसर मे एसपी दिनेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान मे थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने मेडिकल व्यापारियों की बैठक ली

Image
 स्योहारा :- रविवार शाम थाना परिसर मे एसपी दिनेश कुमार द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान मे थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने मेडिकल व्यापारियों की बैठक ली जिसमे सभी मेडिकल स्वामी को पुलिस की नशा मुक्ति क़े खिलाफ सहायता करने को कहा थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की अगर किसी भी मेडिकल पर नशे की प्रतिबंधित दबाई बिकती पाई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी  ओर यदि कोई व्यक्ति प्रतिवंधित दवाइयों को खरीदने भी आता है तो उसकी सुचना तुरंत पुलिस को दें ! इस मोके पर निरीक्षक बाबूराम गौतम उo निo गंगाराम गंगबार चंद्र विश्नोई मनोज कुमार अरुण कुमार के अलावा तमाम मेडिकल स्वामी  उपस्थित रहे ! ---------------------------------------------

थाना मंडावर क्षेत्र की एक महिला ने न्यायालय मे शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ दिन पुर्व कपिल पुत्र रेशपाल निवासी माचकी मंडावर, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र सिंह, विकल अमरसिंह, धर्मपाल पुत्र रमेश सिंह निवासीगण जाफरपुर मंडावर ने दुष्कर्म व कुकर्म किया था

Image
 थाना मंडावर क्षेत्र की एक महिला ने न्यायालय मे शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ दिन पुर्व कपिल पुत्र रेशपाल निवासी माचकी मंडावर, पुष्पेंद्र पुत्र नरेंद्र सिंह, विकल अमरसिंह, धर्मपाल पुत्र रमेश सिंह निवासीगण जाफरपुर मंडावर ने दुष्कर्म व कुकर्म  किया था जिसके बाद पिडिता ने थाने मे शिकायत की थी । आरोप है कि दिनांक 28 मई को रात्रि करीब 10 बजे पिडिता इलाहाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन स्योहारा जा रही थी । तभी पीछे से कार मे सवार उपरोक्त लोग आए और जबर्दस्ती कार मे डाल कर स्योहारा से नूरपुर मार्ग पर लगभग एक किलोमीटर दूर जंगल मे ले गये । जिसके बाद उपरोक्त सभी लोगों ने पिडिता के साथ दुष्कर्म और कुकर्म किया जिसकी फोटो और विडियोग्राफी कर ली । जाते हुए धमकी देकर गये कि अगर किसी को बताया तो नेट पर विडियो अपलोड कर देगे । जिसके बाद पिडिता ने पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने एक न सुनी। लाचार हुई पिडिता ने न्यायालय का सहारा लिया और न्याय की गुहार लगाई। न्यायालय ने मामले को संज्ञान लेकर उपरोक्त सभी के विरूद्ध अभियोग पजिकृत करने के आदेश किये । जिसपर थानाध्यक्ष ने सम्बंधित धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने क

स्योहारा।आज सुबह नगर में उस समय सनसनी मच गई जब एक भीख मांगने वाले युवक का शव बन्द पड़े नगरपालिका के शादी हाल में पड़ा मिला, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

Image
 स्योहारा।आज सुबह नगर में उस समय सनसनी मच गई जब एक भीख मांगने वाले युवक का शव बन्द पड़े नगरपालिका के शादी हाल में पड़ा मिला, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार नगरपालिका से कुछ दूर स्थित बन्द पड़े नगरपालिका के बैंकट हाल में आज सुबह खेलने वाले बच्चों को एक शव दिखाई दिया जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस व लोगो ने शव की शिनाख्त की तो मृतक की पहचान शानू (35) पुत्र अतीक निवासी ग्राम सरखड़ा चकराजमल के रूप में हुई बताया जा रहा है कि मृतक बरसो से यही रहकर भीख मांगता था और रात में अक्सर यही सोता था, बताया जा रहा है कि मृतक नशे का भी आदि था, इसलिए ही पांच वर्ष पूर्व उसकी शादी भी नशे की वजह से टूट गई थी। सम्भवतः मृतक की मौत नशे और बीमारी के चलते हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है । वहीं नगर निवासी मरगूब आदि ने मिलकर मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी।

शीर्षक - यह सच आज मुझको मालूम हो पाया

Image
 दिनांक 31/10/022(सोमवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - यह सच आज मुझको मालूम हो पाया ------------------------------------------------------- यह सच आज मुझको, मालूम हो पाया। मेरे दुःख में किसने, मेरा साथ निभाया।। वैसे तो हमेशा मुझसे, करते थे बातें सब। आज मेरी मुसीबत में , किसने वादा निभाया।। यह सच आज मुझको----------------।। रिश्तें मुझसे जोड़े सबने, पैसा मेरा देखकर। तोड़ दिये सभी ने रिश्तें, संकट मेरा देखकर।। छोड़ा पूछना हाल सभी ने,दर्द मेरा देखकर। दौलत से भी बनते हैं रिश्तें, आज देख पाया।। यह सच आज मुझको----------------।। मेरे परिवार वाले तो, कभी अपने  नहीं बन सकें। प्यार- सम्मान अपने मुझको,, कभी नहीं दे सकें।। देते हैं वो तो तानें , मुझको मेरे दुःख- दर्द में। क्यों रिश्तेदार मेरा आज, काम नहीं आ पाया।। यह सच आज मुझको-------------------।। आज मेरे दर्द पर , हमदर्दी किसी ने नहीं दिखाई। समझकर  शरीफ मुझको, दौलत मुझसे कमाई।। खबर मेरी छुपाकर इन्होंने, पीठ मुझको दिखाई। ऐसे भी हैं दुनिया में लोग, समझ आज यह पाया।। यह सच आज मुझको--------------------।। शिक्षक एवं साह

वायरल का प्रकोप अपने चरम पर है। अस्पतालों में बुखार से पीड़ित लोग जूझ रहे हैं। वहीं, नूरपुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोग निजी चिकित्सक और अप्रशिक्षित लोगों से अपना इलाज लेने के लिए मजबूर हैं। नूरपुर की सभी एडिशनल पीएचसी फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही है।

Image
 वायरल का प्रकोप अपने चरम पर है। अस्पतालों में बुखार से पीड़ित लोग जूझ रहे हैं। वहीं, नूरपुर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सक विहीन होने के कारण ग्रामीण इलाकों के लोग निजी चिकित्सक और अप्रशिक्षित लोगों से अपना इलाज लेने के लिए मजबूर हैं। नूरपुर की सभी एडिशनल पीएचसी फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही है। नूरपुर में वायरल का प्रकोप अपने चरम पर है। झीरन समेत कई गांवों में लोग बुखार से तप रहे हैं। सरकारी अस्पतालों के अलावा निजी चिकित्सक के यहां भी बुखार और टायफाइड आदि के मरीज दवाई लेने के लिए पहुँच रहे हैं। लेकिन नूरपुर के मोरना, फीना, खासपुरा और ताजपुर स्थित एडिशनल पीएचसी पिछले काफी समय से चिकित्सक विहीन चल रही है। एडिशनल पीएचसी का पूरा लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नही मिल पा रहा है। सभी एडिशनल पीएचसी फार्मासिस्ट के भरोसे चल रही है। वहीं, ताजपुर स्थित एडिशनल पीएचसी के फार्मासिस्ट की मृत्यु होने के कारण वहां अभी किसी फार्मासिस्ट की नियुक्ति नही हो पाई है। इन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकों की नियुक्ति नही होने पर बीमार लोगों को महंगे दामो पर निजी चिकित्सक अथवा अप्रशिक्षि

स्योहारा।आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को व्यापारी एवं भाजपा नेता अरुण वर्मा के प्रतिष्ठान पर सेकड़ो लोगो द्वारा देखा गया,कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं इसलिए ही समय समय पर वो अपने मन की बात जनता से करते हुए अपने जज़्बातों और जनकल्याणकारी नीतियों को हमसे मन की बात के ज़रिए साझा करते हैं।

Image
 स्योहारा।आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रसारित मन की बात कार्यक्रम को व्यापारी एवं भाजपा नेता अरुण वर्मा के प्रतिष्ठान पर सेकड़ो लोगो द्वारा देखा गया,कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए अरुण वर्मा ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनता को अपना परिवार मानते हैं इसलिए ही समय समय पर वो अपने मन की बात जनता से करते हुए अपने जज़्बातों और जनकल्याणकारी नीतियों को हमसे मन की बात के ज़रिए साझा करते हैं। अरुण वर्मा ने आगे कहा कि पीएम मोदी एक बेहद काबिल और मज़बूत प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने देश के हर समाज और हर वर्ग का निष्पक्ष विकास किया है देश की अंतरिम और बाहरी सुरक्षा को मजबूत किया है इसलिए हमसबको उनके मन की बात को सुनकर समझकर उन बातों का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक करना चाहिए ताकि देश जान सके कि पीएम मोदी ने देश की उन्नति को किस तरह एक सफल रूप दिया है।

स्योहारा। नहाय और खाए के साथ छठ पर्व का त्योहार शुरू हुआ।

Image
 स्योहारा। नहाय  और खाए के साथ छठ पर्व का त्योहार शुरू हुआ।  इस मौके पर विहार के रहने वाले श्रमिकों और उनके परिवारों के द्वारा  छठ माता के त्यौहार को प्रारंभ किया गया ।  आज से निर्जल व्रत शुरू हो जाएगा और 2 दिन बाद सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं इस व्रत को खोलेंगी। चीनी मिल के भूड़ कॉलोनी, एटीएम  वाली कॉलोनी तथा अन्य कालोनियों में यह त्यौहार आज शुरू किया गया। इस त्योहार को मानने के लिए लोग दूर दूर से अपने परिवार में आते हैं और पूर्ण श्रद्धा के साथ इस त्योहार को मनाते हैं.

ईख में मिला शव निकला महिला का गला दबाकर की गई थी हत्या

Image
 ईख में मिला शव निकला महिला का गला दबाकर की गई थी हत्या स्योहारा - 18 अक्टूबर को मेवाजट मे मिले अज्ञात का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर हुआ । पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मे शव महिला का पाया गया और मौत का कारण गला दबना आया । जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है । थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी  ने बताया कि जल्द ही हत्या kaa सुलासा किया जाएगा।

स्योहारा I कृषि विज्ञान केंद्र नगीना के तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें किसानों को मिटटी की उर्बरा शक्ति बढ़ाने व फसल अवशेष से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया |

Image
 स्योहारा I कृषि विज्ञान केंद्र नगीना के तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें किसानों को मिटटी की उर्बरा शक्ति बढ़ाने व फसल अवशेष से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया |  शनिवार को नुरपूर रोड़ स्थित देवरा डिजिटल सॉयल टैस्टिंग लेब पर फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम में किसानो को सम्बोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने कहा क़ि खेतों में पराली हो या गन्ने की पट्टी आदि फसल अवशेष को जलाने से मृदा वायु व वातावरण के लिये बहुत हानिकारक होते हैं I फसलों के अवशेष को सुरक्षित रख कर अन्य तरीके से खाद के रूप में अपनाकर मिटटी की उर्बरा शक्ति को बढ़ा कर वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं I डा۔ अक्षत देवरा ने किसानों से कहा कि गन्ने की पट्टी पराली आदि फसल अवशेष को खेत में ही डाल कर वेस्ट डी कम्पोजर का प्रयोग कर अवशेष को खेत में ही गलायें खेत की उर्बरा शक्ति को बढ़ाएं I उन्होंने किसानों से गन्ने की फसल के साथ साथ सहफसली खेती कर अधिक मु

स्योहारा : दो माह बीत जाने के बाद भी कुख्यात आदित्य राणा का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि पुलिस की कई टीम आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं I

Image
 स्योहारा : दो माह बीत जाने के बाद भी कुख्यात आदित्य राणा का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि पुलिस की कई टीम आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं I पुलिस लगातार आदित्य के गांव राणानांगला में भी नजरें जमाये हुए है I आदित्य राणा के गाँव आने की अफवाह के बाद पुलिस ने गाँव राणानांगला में पुलिस की गस्त बढ़ा दी है I गांव में गार्द की चौबीस घंटे तैनाती होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने आदित्य की तलाश में कोशिशें तेज कर दी हैं I  आदित्य राणा की फरारी को दो माह बीत गए हैं लेकिन अभी तक आदित्य पुलिस की गिरफ्त से दूर है I पुलिस बल ने कुख्यात आदित्य राणा के गाँव पहुँच कर परिजनों से पूछताछ की I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने पुलिस बल के साथ गांव राणानंगला में पैदल गस्त की | गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी ग्रामीण को आदित्य से डरने की जरुरत नहीं हैं बल्कि अगर किसी को आदित्य के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें I 23 अगस्त को थाना शिवालाकला के एक मुक़दमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने

स्योहारा I आदित्य की गिरफ़्तारी के लिये अब पुलिस ने पोस्टर का सहारा लिया है I आदित्य की सूचना देने वाले व्यक्ति को ढाई लाख रुपए की धनराशि देने के साथ उसका नाम पता भी गुप्त रखा जायेगा I

Image
 स्योहारा I आदित्य की गिरफ़्तारी के लिये अब पुलिस ने पोस्टर का सहारा लिया है I आदित्य की सूचना देने वाले व्यक्ति को ढाई लाख रुपए की धनराशि देने के साथ उसका नाम पता भी गुप्त रखा जायेगा I  23 अगस्त को पुलिस कस्टडी से फरार कुख्यात आदित्य राणा अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है I हालांकि आदित्य की गिरफ़्तारी के लिये दर्जनों टीम के साथ एसटीएफ भी लगी हुई है बावजूद इसके आदित्य पुलिस से काफी दूर नजर आ रहा है I पुलिस ने शनिवार की देर शाम सभी सार्वजनिक स्थानों बसों रिक्शाओं ट्रेनों आदि पर आदित्य की सूचना देने वाले को ढाई लाख का इनाम देने के लिये पोस्टर चस्पा किये है I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि पुलिस आदित्य की गिरफ्तारी के लिये हर संभव प्रयास कर रही है | उसके रिस्तेदारों की भी कुंडली खंगाली जा रही है I

शीर्षक- वल्लभ भाई पटेल एकता और शांति के स्तम्भ थे

Image
 शीर्षक- वल्लभ भाई पटेल एकता और शांति के स्तम्भ थे हमारे स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरूष      सरदार वल्लभभाई पटेल स्वतंत्रता प्राप्ति के देश की  रियासतों का एकीकरण कर अपने अखंड भारत को एकजुट कर नवभारत का निर्माण किया ऐसे साहस और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। जिसने सम्पूर्ण भारत को एकजुट करने में अहम भूमिका रही। हम सभी जानते हैं देश की स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।इसलिए सरदार वल्लभ भाई पटेल जी जयंती को हम सब एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। जब स्वाधीनता के बाद भारत में चारों तरफ हिंसा फैली हुई थी तब ऐसी विषम परिस्थितियों में सरदार पटेल ने सम्पूर्ण भारत में शांति और एकता को स्थापित किया ऐसे सशक्त महान व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31अक्टूबर 1875 को उत्तर गुजरात के एक से गांव नडियाद में हुआ था। सरदार वल्लभ भाई पटेल के पिता झवेर भाई पटेल था । और माता का नाम लाड़बा देवी था सरदार पटेल बचपन से ही अपने पिता की मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे । सरदार पटेल अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद, उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए बड़ौदा चले गए थे।

शीर्षक - लेट्स मि लिव अलोन

Image
 दिनांक 30/10/022(रविवार) ---------–---------------------------------------------- शीर्षक - लेट्स मि लिव अलोन ---------------------------------------------------- इतना तो सह लिया है, इसको भी सह लूंगा। मुझे चाह नहीं किसी की, अकेला जी लूंगा।। लेट्स मि लिव एलोन, लेट्स मि लिव एलोन। इतना तो सह लिया है---------------------।। अपनों ने साथ छोड़ा, मजबूरी देखकर मेरी। यारों ने साथ छोड़ा, मुफलिसी देखकर मेरी।। रूठी है मुझसे किस्मत, बुरा है वक़्त मेरा। घबराता नहीं फिर भी, यह गम भी पी लूंगा।। लेट्स मि लिव एलोन, लेट्स मि लिव एलोन। इतना तो सह लिया है---------------------।। मेरे साथ होगा क्या कल, क्यों ऐसा सोचूं मैं आज। राहों में देखकर कांटें, कदम क्यों रोकूं मैं आज।। जो मेरा साथ देगा, वही साथी मेरा होगा। नहीं पाप किसके मन में,यही मैं भी मान लूंगा।। लेट्स मि लिव एलोन, लेट्स मि लिव एलोन। इतना तो सह लिया है-----------------------।। चाहे महल नहीं मेरा, नहीं फूलों की सेज मेरे घर। नहीं साथी कोई मेरा, अफसोस नहीं है मगर।। बिकता है प्यार तो आज, ईमान कहाँ है जिंदा। हर रिश्ता मतलबी है, ऐसा मैं सोच लूंगा।। लेट्स मि ल

शीर्षक - त्यौहार जब भी मनाते हैं हम

Image
 दिनांक 28/10/022(शुक्रवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - त्यौहार जब भी मनाते हैं हम ------------------------------------------------------- त्यौहार जब भी मनाते हैं हम। तब क्यों भूल यह जाते हैं हम।। मदहोश होकर यह करते हैं हम। धर्म और शर्म भूल जाते हैं हम।। त्यौहार जब भी ------------------।। जाति का अभिमान हम नहीं भूलते। व्यवहार मानवता का हम नहीं करते।। बलवें करवा देते हैं धर्मों में हम । कर देते हैं बदनाम धर्म को हम।। त्यौहार जब भी----------------------।। उड़ते हैं हवा में हम भूलकर जमीं। हम देखते हैं सिर्फ औरों में कमी।। बदनामी औरों की करते हैं हम। बस्तियां गरीबों की जलाते हैं हम।। त्यौहार जब भी--------------------।। खुशी- जश्न में हम यह भूल जाते हैं। चिराग औरों के हम तब बुझाते हैं।। तस्वीर प्रकृति की बिगाड़ते हैं हम। ऐसे बुरे काम - पाप करते हैं हम।। त्यौहार जब भी-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा (आजाद)के स्वास्थ्य लाभ की कामना

Image
 मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा (आजाद)के स्वास्थ्य लाभ की  कामना ---------------------------------------------------------------  पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील) समेत विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं ने शिक्षक , साहित्यकार एवं मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के पैर की बॉल के सफल ऑपरेशन और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।     राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील)के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि संगठन के पदाधिकारियों ने अपने संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के सफल ऑपरेशन की ईश्वर से प्रार्थना की है।    बुलन्दी साहित्यिक संस्था संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने भी अपनी संस्था के विभिन्न विभिन्न साहित्यकारों के साथ अपने मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।    प्रेरणा हिन्दी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने कहा कि प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गुरुदीन वर्मा आजाद के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।           प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने विगत दिनों उन्हें हिंदी सेवी सम्मान से सम्मान

शीर्षक - दीपावली पर ऐसा भी होता है

Image
 दिनांक 27/10/022(गुरुवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - दीपावली पर ऐसा भी होता है ------------------------------------------------------ दीपावली पर ऐसा भी होता है। कहीं खुशी तो कहीं गम होता है।। धनवान इस दिन खुश होता है। बिना धन वाला उदास होता है।। दीपावली पर --------------------।। नहीं होती फुरसत इस पल पर। डूबे रहते हैं जश्न में लोग रातभर।। नहीं आते किसी को याद भूखा- प्यासे। बिना पैसे वाला तो भूखा ही सोता है।। दीपावली पर-----------------------।। बेअक्ल जोश में ऐसे बन जाते हैं। मदहोशी में कई मकान जल जाते हैं।। ऐसे लोगों की भक्ति पूजा कैसी होगी। जिनके कारण किसी घर मातम होता है।। दीपावली पर--------------------------।। प्रकृति के बारे में नहीं सोचता कोई। ध्वनि-वायु प्रदूषण करता है हर कोई।। कितना धुंआ और शोर करते हैं लोग। गलत काम इस त्यौहार पर यह होता है।। दीपावली पर -------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

भाई

Image
 भाई यूं तो धरा पर आए थे,  हम और तुम साथ साथ।  मगर सारी उम्र साथ रहना,  संभव कहां हुआ।  तुम अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में व्यस्त हो गए। और मैं सवारने लगी। अपने पति और बच्चों की छोटी सी दुनिया। जाने कितनी ही बार काटी होगी  बचपन में तुमने मेरी चोटी।  कितनी बार फारी होंगी मेरी किताबें  यह कहकर कि 'जिस वक्त में खेलता हूं। तुम जो  पढ़ती हो बताओ मुझे। जाने कितनी बार कमरे बंद करके  हमने फाड़े थे तकिए।  और पापा के मार के डर से फिर  मुझे बादाम के लड्डू घुस में खिलाए थे तुमने। मगर इन सबके बावजूद अपने पॉकेट मनी के पैसों से, मेरे लिए उपहार भी तो तुम ही लाते थे। जहां और भाई अपनी बहनों से चिढ़ते थे।  वही तुम मेरे हर त्यौहार को खास भी तो बनाते थे।  माना कि मैं और आज तुम साथ नहीं।  मगर सच कहूं, तो ऐसा कोई पल नहीं जब तुम्हारी बातें याद नहीं।  रक्षाबंधन और भाई दूज तो सनातन रस्में है। ऐसा कोई दिन नहीं जिस दिन तुम्हारी लंबी आयु,यश, बल, बुद्धि, विद्या, समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना न की हो।  मां की ममता की तरह तुम्हारा स्नेह,  बहन के साथ जैसा तुम्हारा सखापन,  पिता के जिम्मेदार की तरह तुम्हारी प

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का अफजलगढ़ से वापस आते हुए मुरादाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के लक्ष्य कॉलेज स्योहारा में संस्थापक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, चेयरमैन डॉक्टर अमित चौहान, प्रबंधक अनुराग सिंह चौहान आदि स्टाफ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।

Image
 उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का अफजलगढ़ से वापस आते हुए मुरादाबाद भाजपा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान के लक्ष्य कॉलेज स्योहारा में संस्थापक एवं भाजपा जिलाध्यक्ष  राजपाल सिंह चौहान, चेयरमैन डॉक्टर अमित चौहान, प्रबंधक अनुराग सिंह चौहान आदि स्टाफ सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्म जोशी से स्वागत किया।  जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह चौहान, डायरेक्टर डॉ. अमित  चौहान प्रबंधक अनुराग चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष को स्मृति चिन्ह के रूप में तलवार भी भेंट की। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारी सरकार में जनकल्याण की लाभकारी योजनाओं का सब को लाभ मिलता है किसे के साथ कोई भेदभाव नही होता है भाजपा का मूल मंत्र है सबका साथ सबका विकास।    स्थानीय निकाय चुनाव से सम्बंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत ,वार्ड मेंबर, पार्षद आदि पद के लिए पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने का प्रयास करेगी। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में मुस्लिमों को भी टिकट देने पर पार्टी विचार करेगी। पार्टी को हर हाल में

सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर के दिशा निर्देश में ग्राम किवाड़ में भृमण करते हुए ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए

Image
 स्योहारा।संचारी रोगों के प्रति सतर्क स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज सीएचसी प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर के दिशा निर्देश में ग्राम किवाड़ में भृमण करते हुए ग्रामीणों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करते हुए  सफाई रखने और मच्छरों से बचने की भी अपील की। साथ टीम द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गांव भर में  नालियों आदि में लारवा साइड का छिड़काव किया गया।  इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह व राजेश सिंह आदि मोजूद रहे।

स्योहारा।डायरेक्टर के चुनाव में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर को आपरेटिव बैंक गोहावर बैंक से लिया लोन।

Image
 स्योहारा।डायरेक्टर के चुनाव में सदस्य बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर को आपरेटिव बैंक गोहावर बैंक से लिया लोन। पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर प्रबंधक सहित पांच लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुरानगला निवासी नरेश कुमार पुत्र सुखलाल सिंह ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह सीधा और अनपढ़ व्यक्ति है। उसके नाम 141 व 185 दोनों खाते मिलाकर कुल 0.139 बीघा जमीन है। उसके गांव निवासी बिजेंद्र सिंह ने उससे कहा कि वह गोहावर जिला सहकारी बैंक में डायरेक्टर के चुनाव के लिए अपना वोट बनवा ले और उसकी सदस्यता ले ले ताकि उसे आसानी से बीज, खाद व मुफ्त सामान मिल जाए। बिजेंद्र सिंह नरेश कुमार को बैंक में ले गया और उससे कोरे कागज सहित जमीन व बैंक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिए और 22 जून 2016 को बुक संख्या 7882 व 0788182 दी और 3800 ले लिए और कहा कि अब बैंक के सदस्य हो चुके हो। 31 मार्च 2022 को नरेश के पास जिला सहकारी बैंक शाखा गोहावर से एक नोटिस आया जिसमें एक लाख रुपए का लोन लेना दर्शाते हुए राशि  ए

संविदा कर्मियों को नियमित का फैसला स्वागत योग्य - धर्मेन्द्र गहलोत

Image
 संविदा कर्मियों को नियमित का फैसला स्वागत योग्य - धर्मेन्द्र गहलोत -------------------------------------------------------------- सिरोही (राजस्थान) -  राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दीपावली से पूर्व राज्य के करीब 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों, शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स और पंचायत सहायक को नियमित कर मानदेय बढ़ाने की घोषणा का राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वागत योग्य कदम बताया है।      संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पहली बार राजस्थान सरकार ने कॉन्टेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 लागू कर इस नियमों के दायरे में लाकर संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।        मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार संगठन के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इस फैसले से शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों का पदनाम भी बदले गए हैं। अब पंचायत सहायक को विद्यालय सहायक, शिक्षा कर्मी को शिक्षा सहायक, पैरा

शीर्षक - भाई - बहिन का त्यौहार है भाईदूज

Image
 दिनांक 26/10/022(बुधवार) --------------------------------------------------------- शीर्षक -   भाई - बहिन का त्यौहार है भाईदूज ---------------------------------------------------------------- भाई-बहिन का त्यौहार है भाईदूज। भाई- बहिन का प्यार है भाईदूज।। नहीं भूल जाना मेरे भाई यह त्यौहार। भाई- बहिन का सम्मान है भाईदूज।। भाई- बहिन का त्यौहार -----------------।। नहीं भूल जाना भाई, अपनी बहिन को। देना सम्मान, करना प्यार बहिन को।। जन्मों जन्मों का रिश्ता है भाई-बहिन का। भाई- बहिन का एक गौरव है भाईदूज।। भाई- बहिन का त्यौहार--------------------।। मांगें बहिन दुहायें, भाई के लिए। खुशियां बांटें बहिन, भाई के लिए।। रहे आबाद खुश सदा मेरा भाई। ऐसी ही प्रार्थना है सच भाईदूज।। भाई- बहिन का त्यौहार-----------------।। चाहता है भाई भी बहिन को खुश सदा। सब सपनें हो साकार बहिन के घर सदा।। भाई के लिए इज्जत- जान है बहिन। भाई के लिए एक वचन है भाईदूज।। भाई-बहिन का त्यौहार-----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

*डाक्टर आर. सी. बिन्द* *ईटवा* की ओर से समस्त देशवासियों और जनपद वासियों को *दिवाली और भैया दूज* की ढेर सारी बधाई और शुभकामना संदेश सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई आप सभी की *दिवाली मंगलमय हो*

Image
 *डाक्टर आर. सी. बिन्द* *ईटवा*  की ओर से समस्त देशवासियों और जनपद वासियों को * दिवाली और भैया दूज* की ढेर सारी बधाई और शुभकामना संदेश सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई आप सभी की *दिवाली मंगलमय हो*

*राजेश कुमार प्रधान* समोगरा की ओर से समस्त देशवासियों और जनपद वासियों को *धनतेरस दिवाली और भैया दूज* की ढेर सारी बधाई और शुभकामना संदेश सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई आप सभी की *दिवाली मंगलमय हो*

Image
 *राजेश कुमार प्रधान* समोगरा  की ओर से समस्त देशवासियों और जनपद वासियों को *धनतेरस दिवाली और भैया दूज* की ढेर सारी बधाई और शुभकामना संदेश सभी को दिवाली की बहुत-बहुत बधाई आप सभी की *दिवाली मंगलमय हो*

शीर्षक - आवो हम इस दीपावली पर

Image
 दिनांक 23/10/022(रविवार) --------------------------------------------------- शीर्षक - आवो हम इस दीपावली पर ----------------------------------------------------- आवो हम इस दीपावली पर। कुछ ऐसा करके दिखाये।। भूखे प्यासे जो हैं मानव। उनके घर हम दीवाली मनाये।। आवो हम इस --------------------।। भेद मिटाकर छोटे बड़े का हम। सबको बांटे अपनी खुशी हम।। कोई नहीं हो निराश और उदास। आवो चलकर उनको हम हंसाये।। आवो हम इस---------------------।। त्यागकर लोभ नफरत हिंसा हम। सबके जीवन को रोशन करें हम।। मांगे हम बन्दगी में यही आज। ईश्वर सबका जीवन खुश बनाये।। आवो हम इस--------------------।। जो वतन के लिए हुए बलिदान। नहीं भूले उन शहीदों का सम्मान।। उनके घर में भी खुशियां हो रोशन। आवो उनके घर दीपक जलाये।। आवो हम इस----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्यौहार

Image
 *धूमधाम से मनाया गया दीपावली का त्यौहार                                                                                                                    आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* एस॰पी॰ कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल, तिगरी-चाँदपुर (बिजनौर) में दीपावली का त्यौहार मनाया गया। विद्यालय में दिया डेकोरेशन कॉन्पिटिशन, कैंडल डेकोरेशन , कंडील डेकोरेशन व रंगोली कंपटीशन आयोजित कराया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने सभी कार्यक्रम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। विद्यालय में मिकी माउस व अन्य कार्टूनों की व्यवस्था भी कराई गई जिस पर नर्सरी से लेकर कक्षा दो तक के बच्चों ने खूब मस्ती की। रंगोली में सुभाष चंद्र बोस हाउस 1st पोजिशन, अब्दुल कलाम हाउस 2nd पोजिशन, पटेल व गांधी हाउस 3rd पोजिशन पर रहे। सभी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के ग्राउंड में सभी बच्चों को एकत्रित कर पटाखे भी छोड़े गए जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छोटे-छोटे बच्चों को फुलझड़ियां, चरखी व बड़े बच्चों से अनार छुड़वाए गए। पटाखे छुड़वाते हुए सभी बच्चों के साथ अध्यापक व अध्यापिकाएं साथ में रहे।

शीर्षक - करना धनवर्षा उस घर धनतेरस

Image
 दिनांक  22/10/022(शनिवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - करना धनवर्षा उस घर धनतेरस ----------------------------------------------------------- करना धनवर्षा उस घर तू भगवान। जिस घर में हो मुफलिस इंसान।। करना आबाद उनको भी धन से। जिस घर में हो यतीम इंसान।। करना धनवर्षा उस घर------------------।। उन लोगों को सद्बुद्धि देना। व्यर्थ कामों में धन जो लुटाते हैं।। देखकर भूखे- प्यासे लोगों को, दया धर्म नहीं जो दिखाते हैं।। ऐसे लोगों को देना नसीहत। नहीं भूले अपना ये ईमान।। करना धनवर्षा उस घर---------------------।। ऐसे लोगों को सही राह पर लाना। गलत कामों से धन जो कमाते हैं।। निर्लज्ज - पापी- भ्रष्ट जो बनकर। तलघरों में धन जो बहाते हैं।। ऐसे लोगों को देना सजा तू। पाकर धन वो बने नहीं हैवान।। करना धनवर्षा उस पर----------------------।। कुछ हिस्सा अपनी हम दौलत का। हम करें खर्च वतन के लिए भी।। देश की रक्षा में जो है दिन- रात। उन सैनिकों के घर के लिए भी।। धन से आबाद उनको तू रखना। जिनका जीवन वतन पर है कुर्बान।। करना धनवर्षा उस घर----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-

शब्द साधक सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी- गुरुदीन वर्मा

Image
 शब्द साधक सम्मान से सम्मानित हुए बादल बाजपुरी- गुरुदीन वर्मा  ----------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने मीडिया को बताया कि बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी को गोविंद बल्लभ कृषि एंव प्रौ. विश्वविद्यालय द्वारा 112वें किसान मेले के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में  हिंदी साहित्य को समर्द्ध करने एंव अपने लेखन के माध्यम से उत्कृष्ट अवदान करने हेतु शब्द साधक सम्मान से सम्मानित किया गया।     बुलन्दी के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार कार्यक्रम का संयोजन डॉ के.पी.सिंह और ओम शंकर मिश्रा ने किया। एक लंबे अरसे से बादल बाजपुरी साहित्य जगत में स्थापित कवियों की सूची में है जो दूरदर्शन उत्तराखंड , आकाशवाणी  सहित कई प्रतिष्ठित टी वी चैनलों पर काव्य पाठ कर चुके हैं एवं अंतरराष्ट्रीय सैकड़ो राष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित भी हो चुके हैं l साथ ही साथ  बाजपुरी  अपनी संस्था के माध्यम से दो बार विश्व रिकोर्ड भी बना चुके है l   मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि बाजपुरी साहित्य जगत में वैश्

शीर्षक - एक वह है और एक आप है

Image
 दिनांक 21/10/022(शुक्रवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - एक वह है और एक आप है ----------------------------------------------------- एक वह है और एक आप है। बात सीधी,सच्ची और साफ है।। एक वह है और--------------------।। हम तो दोनों के लिए नहीं अलग अलग। किसकी नजरें यहाँ,कितनी साफ है।। एक वह है और----------------------।। वह बैठाते हैं हमको अपनी पलकों पर। उनके दिल में, क्यों नहीं कोई पाप है।। एक वह है और----------------------।। उनसे ज्यादा प्यार हमने तुमको किया है। फिर भी हमारे साथ, क्यों नहीं आप है।। एक वह है और-------------------------।। पूजते हैं खुदा को वह भी, आपकी तरह। उनकी तरह दिल से, क्यों नहीं आप साफ है।। एक वह है और ----------------------------।। रिश्तें बनते नहीं कभी, किसी से दौलत से। सिर्फ दौलत को ही तो,चाहते आप है।। एक वह है और--------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

अंतर्जनपदीय कृषक भ्रमण सरदारवल्लभभाई पटेल कृष एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के लिए बस को‌ हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ‌उप कृषि‌निदेशक बिजनौर एवं किसानो का समूह,

Image
 अंतर्जनपदीय कृषक भ्रमण सरदारवल्लभभाई पटेल कृष एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के लिए बस को‌  हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए ‌उप कृषि‌निदेशक बिजनौर एवं किसानो का समूह,

शीर्षक - यही हमारा है धर्म

Image
 दिनांक 20/10/022(गुरुवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - यही हमारा है धर्म ----------------------------------------------------- क्या है अच्छा धर्म, क्या है बुरा धर्म। यह बताता है हमको, हमारा कर्म।। हम जीये और जीने दे सबको यहाँ। करें अच्छे कर्म, यही हमारा है धर्म।। क्या है अच्छा धर्म------------------।। इंसानों से नफरत, सिखाये जो हमें। खूनी और हिंसक , बनाये जो हमें।। ऐसी राहों से हम , हमेशा रहे दूर। प्यार सबको करें, यही हमारा है धर्म।। क्या है अच्छा धर्म-------------------।। बेसहारा गरीबों की, मदद हम करें। नारी जाति की इज्जत,सदा हम करें।। दीन दुःखियों अनाथों में, रब बसता है। करें इनका भला, यही हमारा है धर्म।। क्या है अच्छा धर्म------------------।। अपने मतलब के लिए, नहीं भूले वतन। हमारे खून मोहब्बत में, बसा हो वतन।। हर कर्म हो अपना, अपने वतन के लिए। जान वतन पे लुटाये, यही हमारा है धर्म।। क्या है अच्छा धर्म-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील , अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे तथा पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह।

Image
झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील , अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे तथा पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह। स्योहारा । संवाददाता। आर एस पी इंटर कॉलेज मैं बुधवार को सेवायोजन के स्वयंसेवकों द्वारा भारत स्वच्छता कार्यक्रम दो के अंतर्गत सिंगल प्लास्टिक ई कचरा को एकत्र कर निस्तारण किया गया । इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ,अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह राजकीय इंटर कॉलेज कुंडीपुरा , प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी वीरेंद्र सिंह और अनुज रस्तोगी के द्वारा झंडी दिखाकर रैली का प्रारंभ किया गया यह रैली रामलीला ग्राउंड शिव मंदिर मुरादाबाद रोड मानसरोवर तालाब अवध शुगर मिल मुख्य गेट तक गई और रैली में शामिल स्वयंसेवकों और सेविकाओं के द्वारा रास्ते में पड़े प्लास्टिक के कचरे को एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया।  बच्चे अपने हाथों में तख्तियां लिए हुए थे। जिस पर प्लास्टिक प्रयोग न करने के स्लोगन लिखे हुए थे। एनएसएस अधिकारी विरेंद्र कुमार और अनुज रस्तोगी ने रैली के माध्यम से लोगों को प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया । इस म

राजेन्द्र सिंह पुनः मनोनीत हुए बसपा के जिलाध्यक्ष,समर्थकों में खुशी

Image
 राजेन्द्र सिंह पुनः मनोनीत हुए बसपा के जिलाध्यक्ष,समर्थकों में खुशी स्योहारा।बसपा ज़मीन से जुड़े हुए व कद्दावर नेताओ में शुमार राजेन्द्र सिंह को बसपा हाईकमान ने पुनः ज़िम्मेदारी देते हुए उन्हें बिजनोर ज़िले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है,जिसके बाद उनके स्थानीय शुभचिंतकों में हर्ष व खुशी का माहौल बना हुआ है । स्थानीय गूंगी सराय निवासी  मास्टर विजय पाल, विकास उर्फ मोनू,नरेश कुमार, एड.विनय कुमार. वीर सिंह,शीशराम सिंह,कौशल कुमार,जितेंद्र कुमार,सुनील कुनार,ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। इस मौके पर राजेंद्र सिंह ने पार्टी व बहन मायावती का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो सदा पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर पार्टी को मजबूत करने का काम पूर्ण निष्ठा से करते रहेंगे।

मां और भाई समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत।

Image
मां और भाई समेत चार लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा पंजीकृत। --- पीड़ित ने परिजनों पर सुपारी देने का आरोप लगाया। स्योहारा: मोहल्ला पटवारियान निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दे अपनी मां व भाई सहित दो अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मां भाई सहित चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मोहल्ला पटवारियान निवासी एहतेशाम पुत्र मो. यामीन ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि वह पिछले 12 वर्षों से सऊदी अरब में रहकर ठेकेदारी का काम करता था और उसके द्वारा कमाए गए बड़े होने के नाते रुपए अपनी माता व भाई के खाते में भेजता रहता था। उसने लगभग चोतीस  लाख पिचानवें हज़ार रुपए की धनराशि अपने छोटे भाई जीशान अहमद व माता दिलशाद बानो के ओरियंटल बैक,  कैनरा बैंक, स्टेट बैक, ऑफ इंडिया के खातों में तथा अपने बड़े भाई मोहम्मद शाहिद के सगे सालों मुजीबुर्रहमान व शुजाउर्रहमान पुत्रगण निवासी ओखला बिहार नई दिल्ली के एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक के खातों में भेजी है। एहतेशाम जब सऊदी अरब से जनवरी 2022 को अपने घर वाप

स्योहारा।नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सक्रिय पुलिस के हत्थे एक अभियुक्त हाथ लगा हूँ जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि

Image
 स्योहारा।नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से सक्रिय पुलिस के हत्थे एक अभियुक्त हाथ लगा हूँ जिसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने बताया कि ।जिला बदर इरफान पुत्र  मौ0 उमर नि0 मकसूदपुर थाना स्योहारा  को थाना क्षेत्र की सीमा मे अनाधिकृत रूप से पाये जाने पर उसके विरूद्व मु0अ0सं0 596/22 धारा 10 गुण्डा अधि0 मे जेल भेजा गया है।

विद्यालय का निरीक्षण करते जिला विद्यालय निरीक्षक और उनकी टीम।

Image
 विद्यालय का निरीक्षण करते जिला विद्यालय निरीक्षक और उनकी टीम। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया।  स्योहारा।  जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने सोमवार को नगर के रघुराज सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया।  इस दौरान उन्होंने कॉलेज में चल रही नामिका निरीक्षण प्रथम दिन, कक्षाओं,प्रयोग शालाओं का निरीक्षण भी किया और इसी के साथ साथ विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन को देखा। इस दौरान नामीका  निरीक्षण कर रहे प्रवक्ता महेंद्र सिंह त्यागी एचआईसी चांदपुर तथा आनंदपाल सिंह प्रवक्ता फिना के द्वारा विभिन्न कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन और अध्यापक दैनिदनी का भी निरीक्षण किया गया। निरिक्षण में  जिला विद्यालय निरीक्षक ने उपस्थिति रजिस्टर ,टीचर डायरी,पंजिका रजिस्टर, छात्र-छात्राओं की संख्या आदि को सूक्ष्मता से निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। जिला विद्यालय निरीक्षक लगभग 2 घंटे तक विद्यालय में मौजूद रहे।

अहोई माता का व्रत रखा बच्चों की लंबी आयु की हुई कामना

Image
 अहोई माता का व्रत रखा बच्चों की लंबी आयु की हुई  कामना   स्योहारा।। नगर तथा आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को अहोई माता का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर माताओं ने अहोई माता की कथा की और व्रत रखा और पूजा अर्चना की तथा तारों को देख कर व्रत को समाप्त किया । इस मौके पर महिलाओं ने तारों की पूजा की, और पूए तथा पकवान बनाए । बायना निकाला तथा बच्चों को प्रसाद वितरण किया।

अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,पीएम को भेजा

Image
 अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी,पीएम को भेजा स्योहरा।आज क्षेत्र के ग्राम स्थित एक ईख में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया है। प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के ग्राम मेवाजठ में आज एक किसान को अपनी ईख में एक शव दिखाई दिया तो उसने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर  पहुंचे थाना प्रभारी  निरीक्षक राजीव चोधरी व चौकी प्रभारी सन्दीप मलिक ने शव की शिनाख्त का प्रयास किया ,लेकिन शिनाख्त न होने पर शव पीएम को भेज दिया गया।

गुरुदीन वर्मा आजाद को हिंदी सेवी सम्मान मिला- संगम त्रिपाठी

Image
 गुरुदीन वर्मा आजाद को हिंदी सेवी सम्मान मिला- संगम त्रिपाठी ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) -  राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने देश के चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद जी को हिंदी सेवी सम्मान प्रदान किया है। आपको विदित हो कि हिंदी प्रचार प्रसार में गुरुदीन वर्मा आजाद जी के योगदान से हिंदी को नई ऊंचाइयां हासिल हुई है जो कि प्रेरणादायक है।  प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी  गुरुदीन वर्मा के अनुसार कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने  दिनांक 18.10.2022 को जारी विज्ञप्ति में कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में गुरुदीन वर्मा आजाद का योगदान अवर्णनीय है।           प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के सलाहकार गुंडाल विजय कुमार ने बताया कि गुरुदीन वर्मा आजाद जी साहित्य के मर्मज्ञ है व नवोदित रचनाकारों को बहुत सहयोग प्रदान करते हैं और उनकी रचनाओं को विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित कर साहित्य सेवा में संलग्न है।          गुरुदीन वर्मा आजाद एक शिक्षक के साथ ही विभिन्न संस्थाओं क

शीर्षक - अब तक मैं

Image
 दिनांक 18/10/022(मंगलवार) --------------------------------------------- शीर्षक - अब तक मैं ---------------------------------------------- अब तक मैं मानता था, तुमको मेरा सच्चा प्यार, इसीलिए जता रहा था मैं, तुम पर मेरा अधिकार, और निभा रहा था मैं, तुमसे वफ़ा और वादें। अब तक मैं समझता था, तुमको अपनी इज्जत- शान, नहीं करता था पसंद मैं, तेरी बदनामी किसी से, तुम पर किसी के कटाक्ष, और बचा रहा था मैं, तुमको बुरी निगाहों से। अब मैं किये हुए था, यह प्रण और कसम, कि नहीं होने दूँगा मैं , बर्बाद तुम्हारे सपनें, नहीं मिटने दूँगा कभी, तेरी हस्ती और खुशियां, और कर रहा था दुहा मैं, तुम्हारी खुशहाली की ईश्वर से। अब तक मैं संजोए हुए था सपनें, तुमको अपना हमराह बनाने के, तुमको अपनी जिंदगी बनाने के मगर आज मैंने आँखों से देखा है, तुमको किसी के साथ प्यार में, और मेरे सपनें हो गए बर्बाद, तुमको ऐसा करते देखकर। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

शीर्षक - लोग कहते हैं कि कवि

Image
 दिनांक 17/10/022(सोमवार) ---------------------------------------------- शीर्षक - लोग कहते हैं कि कवि ----------------------------------------------- लोग कहते हैं कि, जहाँ नहीं पहुंचे रवि, वहाँ पहुंच जाता है, अपनी कलम से कवि। एक भेदी होता है कवि, कर देता है राज बेपर्दा, नहीं रहती सच्चाई छुपकर, सत्य को खोज ही लेता है कवि, नहीं होता वचनबद्ध किसी से, नहीं होता उसका कोई धरातल, लोग कहते हैं कि कवि, ऐसे ही निश्चिंत होते हैं। करता है कभी वह, राम की बुराई तो, कभी रावण की तारीफ, कभी देता है राम को दर्द , तो कभी कहता है सीता को निर्दोष, लोग कहते हैं कि कवि, नहीं होता किसी से वफ़ा। नहीं होता उसका कोई परिवार, चलाता है वह अपनी कविता की दुकान, नहीं होता उसका कोई वतन, वह चलता हुआ एक पुर्जा है, लोग कहते हैं कि कवि बेखबर , आज़ाद होता है। नहीं माफ करता है खुद को, सजा देता है खुद को भी, अगर उसको महसूस हो कि, उसने गुनाह किया है सच में, लोग कहते हैं कि कवि, होते हैं एक अबूझ पहेली। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को खोलने के साथ ही पदों की स्वीकृति जारी की जाये- धर्मेन्द्र गहलोत।

Image
 महात्मा गांधी राजकीय विद्यालयों को खोलने के साथ ही पदों की स्वीकृति जारी की जाये- धर्मेन्द्र गहलोत।              ---------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ ,प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के नाम से हजारो अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गये लेकिन उन स्कूलों में पदों की स्वीकृति आने में एक व दो-दो वर्ष लगने से शिक्षकों को वेतन के लिए दुसरे स्थान से आदेश कर खानापूर्ति की जा रही हैं। जिस पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला से हस्तक्षेप कर पदों के स्वीकृति की मांग की हैं। शिक्षक संघ,प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने ज्ञापन में बताया हैं कि महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल राज्य सरकार की फ्लेगशीप योजना में आता हैं। राज्य भर में सरकार द्वारा अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने के पीछे सरकार की मंश

शीर्षक - क्यों सोचता हूँ मैं इतना

Image
 दिनांक 16/10/022(रविवार) ----------------------------------------------- शीर्षक - क्यों सोचता हूँ मैं इतना ------------------------------------------------- मुझको नहीं मालूम, कि तुझमें क्या विशेष है, कि हटता नहीं है सच में, मेरा दिलो- दिमाग सोचने में, किसी और के बारे में कभी, क्यों सोचता हूँ मैं इतना, सिर्फ तेरे ही बारे में हमेशा। इसका कारण क्या होगा, शायद तेरी खूबसूरती हो, शायद तेरी शरारतें हो, मृगनयनी सी तेरी आँखें हो, शायद तेरी चपलता हो, कि खो जाता हूँ तुझमें , क्यों सोचता हूँ मैं इतना, सिर्फ तेरे ही बारे में हमेशा। कर रहा हूँ अर्पण तुमको मैं, अपनी सारी दौलत- शौहरत, अपनी खुशी और अरमान, अपनी इज्जत और जान, बदले में नहीं मांग रहा हूँ मैं, तुमसे कुछ भी अपनी खुशी में, और सींच रहा हूँ अपने पसीने से, तेरे लिए यह गुलशन दिल से, तुमसे क्यों  इतना प्यार है, क्यों सोचता हूँ मैं इतना, सिर्फ तेरे ही बारे में हमेशा।  अच्छी नहीं लगती मुझको, तुम्हारे चेहरे पर उदासी, अच्छे नहीं लगते मुझको, तुम्हारी आँखों में आँसू, अच्छी नहीं लगती मुझको, तुम्हारी बर्बादी- बदनामी, आखिर किस रिश्ते से, क्यों सोचता हूँ म

कवि संगम त्रिपाठी को सशक्त हस्ताक्षर ने सम्मानित किया - गुरुदीन वर्मा

Image
 कवि संगम त्रिपाठी को सशक्त हस्ताक्षर ने सम्मानित किया - गुरुदीन वर्मा --------------------------------------------  पिण्डवाड़ा(राजस्थान)-- प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के मीडिया प्रभारी के अनुसार  संस्कारधानी जबलपुर की साहित्यिक संस्था सशक्त हस्ताक्षर ने जानकी रमण महाविद्यालय में सशक्त हस्ताक्षर के संस्थापक कवि प्यासा जबलपुरी के निर्देशन में सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया , इस कार्यक्रम में प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक संगम त्रिपाठी को सशक्त हस्ताक्षर संस्था द्वारा सम्मानित किया गया।         प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के मीडिया प्रभारी वर्मा ने बताया कि  कार्यक्रम के अतिथिगण माननीय सी.ए. अखिलेश जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजपा एवं स्वतंत्र निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड, कार्यक्रम की अध्यक्षता महामहोपाध्याय आचार्य डॉ हरिशंकर दुबे साहित्यकार व विशिष्ट अतिथि डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी  रहे। सारस्वत अतिथि वरिष्ठ कवयित्री छाया त्रिवेदी रही।        मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिलेश जैन, डॉ हरिशंकर दुबे व डॉ अभिजात त्रिपाठी ने कवि संगम त्रिपाठी को ह

शीर्षक - कहता नहीं मैं अच्छा हूँ

Image
 दिनांक  15/10/022(शनिवार) -------------------------------------------------------------- शीर्षक -  कहता नहीं मैं अच्छा हूँ ----------------------------------------------------------- कहता नहीं मैं अच्छा हूँ , यकीन सिर्फ तू मेरा कर । लेकिन तेरी यह राह, जायेगी तुमको कहाँ लेकर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।। यह तो बतायेगा वक्त ही,कैसी है मेरी यह सलाह। मिल नहीं पायेगी तुमको कहीं,ऐसी पनाह मगर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ--------------------।। हो जायेंगे सब तुमसे दूर, देखकर तेरी हसरत को। मुझको समझ तू कुछ भी,रोयेगी वफ़ा मेरी यादकर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।।  मैंने कभी यह नहीं कहा , तोड़ तू अपनों से रिश्तें। सबसे बड़े माँ बाप है, नहीं खाक इनके ख्वाब कर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ --------------------------।। नहीं बेच अपनी इज्जत को,महल बनाने को अपना। नहीं मिलेगा तुमको सुकून, कभी से दौलत से मगर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ---------------------।। जिंदगी मिलती है एक बार, मत कर इसको बदनाम तू । मरना है तुमको हे दोस्त अगर, तू इस वतन के नाम मर।। कहता नहीं मैं अच्छा हूँ----

भामाशाह अशोक खीचा को मिला राज्य स्तर पर शिक्षा भूषण सम्मान

Image
 भामाशाह अशोक खीचा को मिला राज्य स्तर पर शिक्षा भूषण सम्मान      ------------------------------------------ शिवगंज(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राज्य स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह 2022 दीप स्मृति सभागार स्थल टैगोर इन्टरनेशनल स्कूल़ शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में  शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, अतिरिक्त मुख्य सचिव स्कूली शिक्षा पीके गोयल एवं निदेशक गौरव अग्रवाल के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ जिसमें महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज के भामाशाह अशोक खीचा को राज्य स्तरीय सम्मान मिलने पर शिवगंज नगर एवं विद्यालय में खुशी जताई। शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार विद्यालय की प्रधानाचार्या हेमलता चौधरी ने बताया कि  यह सम्मान सैठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन के प्रतिनिधि अशोक खीचा द्वारा विद्यालय में लम्बे समय से विद्यालय में रंग रोगन, ऑफिस का आधुनिकीकरण, भवन के उपर चढने के लिए सिढीयों का निर्माण, विद्यालय में ग्रीनबोर्ड, लेपटॉप, कम्प्यूटर, छात्र-छात्राओ को बैग, ड्रेस एवं शिक्षण सामग्री देन

स्योहारा।आरटीआई को आम नागरिक का एक बड़ा हथियार बताते हुए कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ इश्तियाक ने बताया कि

Image
 स्योहारा।आरटीआई को आम नागरिक का एक बड़ा हथियार बताते हुए कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ इश्तियाक ने बताया कि आरटीआई यह जनता का एक बहुत बड़ा अधिकार हैं  इसका सदुपयोग लगातार जागरूक नागरिकों द्वारा किया जा रहा है । इस आरटीआई को क़ानूनी भाषा में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 कहां जाता है यह अधिकार जनता के हित में 12 अक्टूबर 2005 को लागू हुआ।जिन नागरिकों को इस आरटीआई अधिकार के बारे में जानकारी नहीं है वो मेरी इस पोस्ट के माध्यम से समझे एक उदाहरण सहित समझे, अगर आपने अपने मोबाइल गुम हो जाने या फिर अपने साथ कुछ अन्य घटनाक्रम घटित होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दीं हैं और आपको यह पता लगाना है कि पुलिस थाने वालो ने मेरी रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की हैं तो आप इसकी जानकारी आरटीआई से ले सकते हैं।या फिर आपको लगता है कि हमारा राशन डीलर कुछ गबन कर रहा है तो उसका गबन भी आप आरटीआई के जरिए उजागर कर सकते हैं, आपको कहीं भी किसी भी सरकारी विभाग/ कार्यालय में भ्रष्टाचार नज़र आए और आप उस भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहते हैं तो आपके लिए जबसे मजबूत हथियार आरटीआई हैं आप आरटीआई से सूचना प्राप्त कर भ