स्योहारा I कृषि विज्ञान केंद्र नगीना के तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें किसानों को मिटटी की उर्बरा शक्ति बढ़ाने व फसल अवशेष से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया |

 स्योहारा I कृषि विज्ञान केंद्र नगीना के तत्वाधान में फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय कृषक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया I जिसमें किसानों को मिटटी की उर्बरा शक्ति बढ़ाने व फसल अवशेष से होने वाले फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया | 


शनिवार को नुरपूर रोड़ स्थित देवरा डिजिटल सॉयल टैस्टिंग लेब पर फसल अवशेष प्रबंधन परियोजना के अन्तर्गत एक दिवसीय विकास खंड स्तरीय किसान जागरूकता कार्यक्रम में किसानो को सम्बोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्रा ने कहा क़ि खेतों में पराली हो या गन्ने की पट्टी आदि फसल अवशेष को जलाने से मृदा वायु व वातावरण के लिये बहुत हानिकारक होते हैं I फसलों के अवशेष को सुरक्षित रख कर अन्य तरीके से खाद के रूप में अपनाकर मिटटी की उर्बरा शक्ति को बढ़ा कर वातावरण को सुरक्षित रख सकते हैं I डा۔ अक्षत देवरा ने किसानों से कहा कि गन्ने की पट्टी पराली आदि फसल अवशेष को खेत में ही डाल कर वेस्ट डी कम्पोजर का प्रयोग कर अवशेष को खेत में ही गलायें खेत की उर्बरा शक्ति को बढ़ाएं I उन्होंने किसानों से गन्ने की फसल के साथ साथ सहफसली खेती कर अधिक मुनाफा कमाने को भी कहा I इस मौके पर डा۔ विनीत देवरा, देशबंधु चौहान, कुलदीप चौहान, ओमराज सिंह, देवराज सिंह, अंतराम सिंह, सुरेश चंद, सुरेन्द्र सिंह, खजान सिंह, भूपेन्द्र सिंह, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन शकील चौधरी ने किया I

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत