स्योहारा : दो माह बीत जाने के बाद भी कुख्यात आदित्य राणा का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि पुलिस की कई टीम आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं I

 स्योहारा : दो माह बीत जाने के बाद भी कुख्यात आदित्य राणा का पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं लगा पाई है हालांकि पुलिस की कई टीम आदित्य राणा की तलाश में जुटी हुई हैं I


पुलिस लगातार आदित्य के गांव राणानांगला में भी नजरें जमाये हुए है I आदित्य राणा के गाँव आने की अफवाह के बाद पुलिस ने गाँव राणानांगला में पुलिस की गस्त बढ़ा दी है I गांव में गार्द की चौबीस घंटे तैनाती होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने आदित्य की तलाश में कोशिशें तेज कर दी हैं I 

आदित्य राणा की फरारी को दो माह बीत गए हैं लेकिन अभी तक आदित्य पुलिस की गिरफ्त से दूर है I पुलिस बल ने कुख्यात आदित्य राणा के गाँव पहुँच कर परिजनों से पूछताछ की I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने पुलिस बल के साथ गांव राणानंगला में पैदल गस्त की | गस्त के दौरान प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी ग्रामीण को आदित्य से डरने की जरुरत नहीं हैं बल्कि अगर किसी को आदित्य के बारे में जानकारी मिले तो पुलिस को सूचित करें I 23 अगस्त को थाना शिवालाकला के एक मुक़दमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से आदित्य राणा  पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था जिसके बाद से कुख्यात आदित्य राणा के गाँव राणानांगला में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था I आदित्य की तलाश में जैसे जैसे दिन बढ़ते गये वैसे वैसे ही पुलिस द्वारा आदित्य पर ईनाम भी बढ़ता गया | आदित्य की कोई भी सूचना देने पर डीजीपी ने ढ़ाई लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है I थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि आदित्य राणा के गाँव में पुलिस फ़ोर्स 24 घंटे तैनात है | आदित्य राणा की गिरफ़्तारी के लिए कई  पुलिस टीम लगी हुई है |

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत