संविदा कर्मियों को नियमित का फैसला स्वागत योग्य - धर्मेन्द्र गहलोत

 संविदा कर्मियों को नियमित का फैसला स्वागत योग्य - धर्मेन्द्र गहलोत


--------------------------------------------------------------

सिरोही (राजस्थान) -  राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दीपावली से पूर्व राज्य के करीब 31 हजार से ज्यादा संविदा कर्मियों, शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स और पंचायत सहायक को नियमित कर मानदेय बढ़ाने की घोषणा का राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने स्वागत योग्य कदम बताया है।

     संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि पहली बार राजस्थान सरकार ने कॉन्टेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 लागू कर इस नियमों के दायरे में लाकर संविदा कर्मियों को नियमित किए जाने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।

       मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार संगठन के प्रदेश महामंत्री ने कहा कि इस फैसले से शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स एवं पंचायत सहायकों का पदनाम भी बदले गए हैं। अब पंचायत सहायक को विद्यालय सहायक, शिक्षा कर्मी को शिक्षा सहायक, पैरा टीचर्स को पाठशाला सहायक के पदनाम से संबोधित किया जाएगा। मानदेय में 20% की बढ़ोतरी से अब 9 साल की सेवा पर 18 हजार 500 रुपये, 18 साल की सेवा पर 32 हजार 300 रुपये सैलरी मिलेगी । 

संगठन मुख्य महामंत्री गहलोत ने कहा कि संगठन के पंचामृत-98 मांग में सम्मिलित शिक्षाकर्मी एवं पैरा टीचर को नियमित कर मानदेय बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य कदम है। इस फैसले पर संगठन ने मुख्यमंत्री एवं राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत