स्योहारा।आरटीआई को आम नागरिक का एक बड़ा हथियार बताते हुए कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ इश्तियाक ने बताया कि

 स्योहारा।आरटीआई को आम नागरिक का एक बड़ा हथियार बताते हुए कांग्रेस सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ इश्तियाक ने बताया कि


आरटीआई यह जनता का एक बहुत बड़ा अधिकार हैं  इसका सदुपयोग लगातार जागरूक नागरिकों द्वारा किया जा रहा है ।

इस आरटीआई को क़ानूनी भाषा में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 कहां जाता है यह अधिकार जनता के हित में 12 अक्टूबर 2005 को लागू हुआ।जिन नागरिकों को इस आरटीआई अधिकार के बारे में जानकारी नहीं है वो मेरी इस पोस्ट के माध्यम से समझे एक उदाहरण सहित समझे, अगर आपने अपने मोबाइल गुम हो जाने या फिर अपने साथ कुछ अन्य घटनाक्रम घटित होने की रिपोर्ट पुलिस थाने में दीं हैं और आपको यह पता लगाना है कि पुलिस थाने वालो ने मेरी रिपोर्ट पर क्या कार्रवाई की हैं तो आप इसकी जानकारी आरटीआई से ले सकते हैं।या फिर आपको लगता है कि हमारा राशन डीलर कुछ गबन कर रहा है तो उसका गबन भी आप आरटीआई के जरिए उजागर कर सकते हैं, आपको कहीं भी किसी भी सरकारी विभाग/ कार्यालय में भ्रष्टाचार नज़र आए और आप उस भ्रष्टाचार को उजागर करना चाहते हैं तो आपके लिए जबसे मजबूत हथियार आरटीआई हैं आप आरटीआई से सूचना प्राप्त कर भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा, गलत कार्य का पर्दाफाश कर सकते हैं।और एक जानकारी में आपको देता हूं जो आरटीआई की सबसे ताकतवर धारा भी है और जनता को मिलने वाला सबसे बड़ा अधिकार भी है आपने देखा होगा अखबारों में पढ़ा होगा कि फला- फला एसपी ने थाने का निरीक्षण किया फला-फला कलेक्टर ने अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण किया।यह जो निरीक्षक एसपी और कलेक्टर व अन्य सरकारी अधिकारी करते हैं ना इसी तरह आरटीआई एक्ट की धारा 2 J 1 आपको जनता को यह अधिकार देती है किसी भी लोक सेवक यहां लोक सेवक का मतलब भी मैं आपको बता देता हूं लोक सेवक वो हैं जो जनता यानि आपके टैक्स के पैसो से तनख्वाह लेता है यानि कि सरकारी अधिकारी जिसके काम, दस्तावेजों, अभिलेखों के कार्यालयों का निरीक्षण आप कर सकते हैं क्योंकि आप सब ही इस देश के असली मालिक है.

-----------------------------------------------------------

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत