Posts

Showing posts from January, 2021

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दो भाइयों पर जहर देने का आरोप

Image
 संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दो भाइयों पर जहर देने का आरोप नूरपुर: क्षेत्र के गांव गांवड़ी पनियाला निवासी 36 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के भाई की ओर से गांव के ही दो सगे भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। ग्राम गांवड़ी पनियाला निवासी उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार की रात गांव के अजीम एवं उसके भाई नसीम ने उसके भाई अबरार को गाजर के हलवे में जहर मिला कर खिला दिया। गंभीर हालत में नूरपुर में निजी चिकित्सक को दिखाने के बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उपचार के दौरान अबरार की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी अजीम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वर्मा ने अजीम की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया की दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।

शहीद दिवस पर शोक सभा का आयोजन किया रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 शहीद दिवस पर शोक सभा का आयोजन किया रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा संवाददाता नगर के इंटर कॉलेजों में शनिवार को दोपहर 11:00 बजे महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस मौके पर मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य इसरत मनसूर सिद्दीकी के नेतृत्व में बिरला कन्या इंटर कॉलेज में डॉक्टर रंजना शुक्ला प्रधानाचार्य के नेतृत्व में शोक सभा आयोजित की गई नगर के आर एस पी इंटर कॉलेज में उप प्रधानाचार्य डालचंद के नेतृत्व में राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी गई।

लक्ष्य कॉलेज में पर्वतारोही छात्रों का किया स्वागत सम्मान रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
लक्ष्य कॉलेज में पर्वतारोही छात्रों का किया स्वागत सम्मान रिपोर्ट क़ामिल हसन   स्योहारा।  संवाददाता लक्ष्य कॉलेजेस ऑफ़ ग्रुप के एमएससी के छात्र जियाउल हसन पुत्र मोहम्मद यामीन तथा एम डब्ल्यू ए के प्रथम वर्ष के छात्र शहाबुद्दीन पुत्र कलवा का जोरदार स्वागत किया गया । यह दोनों छात्र 12050 फुट ऊंची पर्वत श्रृंखला पर 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शनिवार को कॉलेज वापस आए।   कालेज के सभागार में इन के सम्मान में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार चौहान तथा प्रबंधक अनुराग चौहान ,प्राचार्य बीटीसी कॉलेज दिनेश चौहान के नेतृत्व में आयोजित प्रोग्राम में दोनों छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रबंधक अनुराग चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि व्यक्ति में कुछ करने की लगन हो तो उसके इरादों को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि दोनों छात्रों ने भारत का मान बढ़ाया है और साथ-साथ कॉलेज का भी सम्मान ऊंचा किया है।  इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज चौहान, आरएसपी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता के पी पुष्पक, बीटीसी कॉलेज के प्राचार्य दिनेश चौहान आदि ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में

आसमान पर पहुंचे खाद्य तेल के दाम

Image
 *आसमान पर पहुंचे खाद्य तेल के दाम                                                                      आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* महंगाई ने अब खाद्य तेलों को निशाना बनाया है। सरसों व लाही के तेल की कीमतें करीब डेढ़ गुना तक बढ़ गई हैं। दो माह पहले 90 रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाला तेल अब 140 रुपये की कीमत में बिक रहा है। वैश्विक महामारी कोरोना के समय में भी खाद्य तेलों पर इतनी महंगाई नहीं थी। उसके बाद खाद्य तेलों को महंगाई ने अपने शिकंजे में ले लिया है। भोजन को लजीज बनाने के लिए खाद्य तेलों को बहुत प्रयोग किया जाता है। इसमें सबसे अधिक सरसों व लाही का तेल की बिक्री अधिक होती है। सरसों-लाही का तेल दो माह पूर्व सीलबंद तेल में ब्रांडेड कंपनियों का 100 से 110, जो आज 140 से 150 रुपये प्रति लीटर के दाम से बिक रहा है। वहीं नॉन ब्रांडेड कंपनी का तेल 80 से 90 रुपये से अब 120 से 135 रुपये हो गया है। खुले में 90 रुपये प्रति किलोग्राम वाला यह तेल अब 140 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। वहीं रिफाइंड के रेटों में भी तीस रुपये का इजाफा हुआ है।                                                     *कालाबाजारी

पिंड स्थल बनवाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

Image
 पिंड स्थल बनवाने की मांग को लेकर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर - धामपुर मित्र मंडल द्वारा के०एम० इंटर कॉलेज के बाहर पिंड स्थल बनाने के सम्बंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ,जिसमें उपजिलाअधिकारी को अवगत कराया गया कि के०एम० इंटर कॉलेज के बाहर पिंड स्थल बनने की मांग काफी वर्षो से चली आ रही है किन्तु  अभी तक पिंड स्थल नही बन पाया वहां पर काफी गन्दगी होने के कारण व पिंड स्थल न होने के कारण पिंड दान करने के समय काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है धामपुर मित्र मंडल की मांग है कि जल्द से जल्द पिंड स्थल बनवाया जाए ताकि धामपुर के  नागरिकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े  l. ज्ञापन देने वालो में युवा नेता संयम जैन, अमन, पुष्पक, नमन जैन ,सचिन पण्डित, अंकित सैनी, अतुल सैनी, वीरेंद्र पुष्पक, रवि माथुर ,अमन जैन, उमंग माथुर, तपिश शर्मा आदि धामपुर मित्र मंडल के सदस्य उपस्थित रहे l

भाजपा नगरपालिका सभासद राहुल खन्ना का जोरदार स्वागत

Image
 *भाजपा नगरपालिका सभासद राहुल खन्ना का जोरदार स्वागत                                                                                                       आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* चाँदपुर के मोहल्ला चिम्मन में सैकड़ो युवाओ के द्वारा एक विशेष स्वागत- परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे सभी युवाओ, बुजुर्गों ने आगे आकर भाजपा के नगर पालिका चाँदपुर के युवा सभासद भाई राहुल खन्ना जी का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुन्ने सैनी जी ने की संचालन विकास सैनी जी ने किया कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर पालिका पार्षद राहुल खन्ना जी उपस्थित रहे। चाँदपुर शहर की राजनीति में सभी युवाओ को साथ लेकर चलने का कार्य भाई राहुल खन्ना जी कर रहे है और ईमानदारी से अपने कार्य को नगरपालिका में कर रहे है। राहुल खन्ना जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि वह सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते है और जैसे हमारी भारतीय जनता पार्टी का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को उसका हक मिल सके उसी अंत्योदय की भावना को लेकर समाज मे कार्य कर रहे है। कार्यक्रम में दिनेश भाटी,योगेश सैनी,शिवम महे

कुमार रोहित रोज़ बने साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के नये कार्यकारी अध्यक्ष

Image
 कुमार रोहित रोज़ बने साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के नये कार्यकारी अध्यक्ष  हिंदी साहित्य के विकास में देश की अग्रणी राष्ट्रीय पंजीकृत संस्थान साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के कार्यकारी अध्यक्ष का पदभार दिल्ली के प्रसिद्ध साहित्यकार कुमार रोहित रोज़ जी के हाथों में सौंपा गया। साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी ने चर्चित साहित्य साधक कुमार रोहित रोज़ जी की साहित्यिक साधना के मद्देनजर संपूर्ण साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली का कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किया तथा इस पदोन्नति का प्रसारण महागुरुदेव आदरणीय डॉ राकेश सक्सेना जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

मिथलेश सिंह मिलिंद बने साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के नये सह अध्यक्ष

Image
 मिथलेश सिंह मिलिंद बने साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के नये सह अध्यक्ष  हिंदी साहित्य के विकास में देश की अग्रणी राष्ट्रीय पंजीकृत संस्थान साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के सह अध्यक्ष का पदभार आजमगढ़ के युवा साहित्यकार मिथलेश सिंह मिलिंद जी के हाथों में सौंपा गया। साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय राजवीर सिंह मंत्र जी ने युवा साहित्य साधक मिथलेश सिंह मिलिंद की साहित्यिक साधना के मद्देनजर संपूर्ण साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली का सह अध्यक्ष घोषित किया तथा इस पदोन्नति का प्रसारण महागुरुदेव आदरणीय डॉ राकेश सक्सेना जी के करकमलों से सम्पन्न हुआ।

शिवा सिंह आईपीएस में हुई चयनित रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
शिवा सिंह आईपीएस में हुई चयनित रिपोर्ट क़ामिल हसन  बेटी ने किया पिता का नाम रोशन  स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरी बांगर निवासी सत्यपाल सिंह यादव की पुत्री शिवा सिंह यादव ने आई पी एस में स्थान हासिल करके माता-पिता क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है । उसे यूपीएससी की परीक्षा में 309 वी रैंक हासिल हुई है और इस समय 19 जनवरी  2021 से शिवा सिंह यादव हैदराबाद के ट्रेनिंग सेंटर में अपनी ट्रेनिंग कर रही है। शिवा के पिता सत्यपाल सिंह यादव क्षेत्र में एक किसान हैं और पशु आहार फैक्ट्री गोरखपुर में पहले कार्य करते थे और उसके बाद उन्होंने अपनी स्वयं की फैक्ट्री लगा ली थी।   शिवा सिंह की माता साधना सिंह ने बताया कि शिवा ने बचपन में कक्षा तीन में ही अपनी बेंच पर एक कागज पर लिख दिया था कि उसे आईएएस बनना है वह कागज उन्होंने आज भी संभाल कर अपने पर्स में रखा हुआ है। शिवा सिंह ने आईएएस यूपीएससी के लिए परीक्षा दी थी परंतु रैंक के हिसाब से उसे आईपीएस मिला है। शिवा सिंह का कहना है कि उसकी सफलता में उसके परिवार के लोग खासकर उसके पिता सत्य पाल यादव की बहुत बड़ी भूमिका रही है।  जिन्होंने हमेशा ही उसे प्रोत्स

पुलिस चैक पोस्ट दौरानी फीना, भवानी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

Image
 पुलिस चैक पोस्ट दौरानी फीना, भवानी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन संवाद सूत्र, रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने शनिवार को नूरपुर- अमरोहा मार्ग पर गांव फीना व भवानी में विधि व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से नूरपुर- अमरोहा मार्ग स्थित चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि भोजपुर तथा अरवल जिले को जोड़ने वाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर पुलिस के चौकसी से अपराध की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट के रहने से अपराध कर दूसरे जिले में भागने वाले अपराधियों की कोशिश सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से इस चेकपोस्ट का उद्घाटन किया गया है उसे पूरा करने में सभी लोग सकारात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट पर गहन तलाशी के उपरांत ही वाहनों को आगे बढ़ने दें। यहां कार्यरत पुलिस कर्मी अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। एसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की हर संभव कवायद की जा रही है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण आए दिन अपरा

डॉ जानिब हाशमी ने लगवाया वेक्सीन का टीका,समाज को किया जागरूक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
डॉ जानिब हाशमी ने लगवाया वेक्सीन का टीका,समाज को किया जागरूक रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा  नगर के वरिष्ठ डॉ नसीम हाशमी व उनके पुत्र डॉ जानिब हाशमी ने लगवाए व्यक्ति का टीका  प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वरिष्ठ चिकित्सक हाशमी नर्सिंग होम के संचालक नसीम हाशमी व उनके पुत्र डॉक्टर जानिब हाशमी व समस्त स्टाफ  को कोरोना वायरस से बचने के लिए लगने वाले कोरोना वेक्सीन का टीका आज ने सीएचसी जाकर लगवाया व समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी से इस टिके को ज़रूर लगवाने की अपील की,उन्होंने कहा कि ये वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और कोरोना वायरस को खत्म करने की क्षमता भी रखती है इसलिए सभी देशवासी इस वेक्सीन को ज़रूर लगवाएं  डॉ जानिब हाशमी ने कहा है देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की आवाम की सुरक्षा को लेकर कोरोना वैक्सीन तैयार कराकर देशवासियों को तोहफा दिया है जिससे पूरी दुनिया के लिए हिंदुस्तान एक मिसाल देश बन कर रह गया यह वैक्सीन सभी देशवासियों को बिना किसी अफवाह पर ध्यान दिए बगैर जरूर लगवाएं आप की सुरक्षा से ही आपका परिवार सुरक्षित है इस मौके पर सीएससी प्रभारी डॉ खालिद अख्तर का कहना है सभी

डॉ विनीत देवरा ने लगवाया वेक्सीन का टीका,समाज को किया जागरूक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 डॉ विनीत देवरा ने लगवाया वेक्सीन का टीका,समाज को किया जागरूक रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।कोरोना वायरस से बचने के लिए लगने वाले कोरोना वेक्सीन का टीका आज भाजपा नेता डॉ विनीत देवरा ने सीएचसी जाकर लगवाया व समाज को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए सभी से इस टिके को ज़रूर लगवाने की अपील की,उन्होंने कहा कि ये वेक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और कोरोना वायरस को खत्म करने की क्षमता भी रखती है इसलिए सभी देशवासी इस वेक्सीन को ज़रूर लगवाएं।

किसान आंदोलन का डर, पुलिस ने जागकर गुजारी रात

Image
 किसान आंदोलन का डर, पुलिस ने जागकर गुजारी रात - रात में किसानों के आने की आहट से थाने के गेट पर लगाया ट्रैक्टर-ट्राली - शुक्रवार की सुबह थाने के गेट पर बैरिकेड लगाकर बढ़ाई सुरक्षा नांगल सोती: गुरुवार की रात किसान आंदोलन का डर पुलिस के चेहरे पर साफ दिखाई दिया। जिसके बाद पुलिस ने पूरी रात अलर्ट रहकर गुजारी। इसके साथ ही पुलिस ने पूरी रात थाने गेट के सामने ट्रैक्टर- ट्राली लगाकर रखी। वही शुक्रवार की सुबह पुलिस ने थाने के गेट के सामने बैरिकेड लगाकर पुलिस तैनात कर दी। पिछले 2 माह से ज्यादा समय से तीनों कृषि कानून वापस कराने को लेकर देश का किसान दिल्ली में आंदोलन कर रहा है। 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। जिसमे कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंसा को अंजाम देकर दिल्ली का माहौल खराब कराने का प्रयास किया था। तभी से केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के आंदोलन को खत्म कराने के प्रयास में जुटी है। जिसके चलते गाजीपुर बार्डर पर पुलिस ने राकेश टिकैत के धरने को समाप्त करने का प्रयास किया था। जिससे पूरे किसान समुदाय में हलचल पैदा हो गई थी। जिसके चलते भारतीय किसान यूनियन के प्रभाव वाले

बिजनौर से किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना

Image
 बिजनौर से किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना - वकीलों ने किसानों के समर्थन में लगाया जजी पर जाम - रात भर दिल्ली जाते रहे किसान, गंगा बैराज पर भारी पुलिस बल तैनात बिजनौर: दिल्ली बार्डर पर पुलिस की सख्ती को देखते हुए किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया। बिजनौर से रात भर दिल्ली के लिए किसानों के जत्थे रवाना होते रहे। हालाकि जिले में धारा 144 लगा दी गई है और जगग-जगह बार्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसानों के समर्थन में वकीलों ने भी जजी पर जाम लगाया। 26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों पर एफआईआर दर्ज कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। गाजीपुर बार्डर से किसानों को हटाने की बात सुनकर और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर जिले से किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया। गुरुवार की रात से ही किसान दिल्ली के लिए रवाना होने शुरू हो गए। रात के समय सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली रवाना हो गए। इस पर जिला प्रशासन ने भी किसानों के आंदोलन पर शिकंजा कसने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिले में धारा 144 लगा दी गई। साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। बिजनौर भ

जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन*

Image
 *जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन*   *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम परिवार" व "तत्व ज्ञान साधना परिवार" (चान्दपुर) के सदस्यो एवं अनुयायियों द्वारा "सद्गुरु महाराज" पं0 रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी  (दिव्य श्रीराम कथा व्यास व श्रीमद्भागवत प्रवक्ता) महंत- श्री विष्णुधाम मन्दिर व आश्रम चान्दपुर के (50) वे जन्म दिवस पर दिनांक 28-1-21 ई0 दिन गुरुवार को प्रातःकाल 9 बजे से 11 बजे तक गुरू दीक्षा कार्यक्रम, प्रातः11 बजे 1 बजे तक हवन इत्यादि,और दोपहर 1बजे से 3 बजे तक गुरु पूजन सत्संग-प्रवचन होगा, तदोपरान्त खिचड़ी व हलुवे का प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री सदगुरु महाराज पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी ने अपने सभी प्रभु भक्तों व अनुयायियों को स: हृदय आशीर्वाद दिया। और सभी उन भक्तों को भी धन्यवाद दिया जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्मणाधीन श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम में अपना योगदान कर रहे है। श्री महाराज जी ने "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम" के निर्माण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरा "यह लगभग-लगभग "पन्

दस नामजद सहित 250 सपाईयों पर मुकदमा दर्ज

Image
 दस नामजद सहित 250 सपाईयों पर मुकदमा दर्ज - 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने के दौरान पुलिस से जमकर हुई थी नोकझोंक बिजनौर: सपा प्रमुख के आह्वान पर सपाईयों ने किसानोें के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन 26 जनवरी को किया। जिला मुख्यालय पर रैली रोकने के दौरान सपाई पुलिस से भिड़ गए और जमकर नोकझोंक हुई। अब पुलिस ने सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन सहित 250 सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन के नेतृत्व में 26 जनवरी पर सपा किसान ट्रैक्टर रैली निकाली गई। पुलिस ने सपा कार्यालय पर ही सपाईयों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस और सपाईयों में जमकर नोकझोंक हुई। अब पुलिस ने दस नामजद सहित 250 सपाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जिसमें सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन, जावेद राईन, पप्पू अखलाक, डा.रमेश तोमर, महमूद कस्सार, मदन लाल सैनी, मोहम्मद सिकंदर, मोहम्मद खिजर, शमशाद(चेयरमैन पति), वसीम सभासद तथा 200 से 250 कार्यकर्ताओं पर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए बिना प्रशासनिक अनुमति के सीआरपीसी का उल्लंघन करते हुए नगर में रैली निकालने के संबध में थाना कोतवाली में सीएल एक्ट के तहत मुकद

नूरपुर में कोरोना का वेक्सिनेशन आरंभ

Image
 नूरपुर में कोरोना का वेक्सिनेशन आरंभ नूरपूर: गुरुवार को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वेक्सीनेशन आरंभ हो गया वेक्सिनेशन के प्रथम चरण में पहले दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 125 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 250 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार गन्धर्व ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 1144 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने वेक्सीनेशन की तैयारी के बारे में बताया कि प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र पर एक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो यूनिट बनाए गए है।   वेक्सिनेशन के बाद वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति को आधा घन्टा ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉ अजित सिंह ने बताया कि प्रत्येक यूनिट में दो वेक्सीनेटर समेत छह लोगों की टीम बनाई गईं है।

थानाध्यक्ष स्योहारा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किए मतभेद दूर रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
 थानाध्यक्ष स्योहारा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा को  एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किए मतभेद दूर रिपोर्ट क़ामिल हसन दिव्यांगों का सम्मान करुंगा-- थानाध्यक्ष  बुढ़नपुर । राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा थाना अध्यक्ष स्योहारा से किसी बात को लेकर मतभेद हो गए थे। जिसके चलते राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा उनके नेतृत्व में हजारों की तादात में दिव्यांगों नें पुलिस अधिक्षक के कार्यालय पहुचकर थाना अध्यक्ष स्योहारा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन तथा दिव्यागों ने बैठकर आपसी मतभेदों को दूर किया । इस दौरान राष्ट्रीय विकंलाग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा तथा  थानाध्यक्ष ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मतभेदों को दूर किया । इस दौरान डाक्टर मनोज वर्मा भी मौजूद रहे । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ,प्रदेश अध्यक्ष सजाकत हुसैन , रियासत राजा जिलाध्यक्ष , इन्तजार जिलामहा सचिव , हिना आन्नद जिला प्रभारी महिला मोर्चा , मोहम्मद आकिल जिला उपाध्यक्ष , ज्ञानेन्द्र तौमर प्रचार मंत्री , राकेश कुमार , मास्टर मजीद जिलाउपाध्य

आवास योजना को फिर से सुचारू करने के लिए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन की बैठक रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
आवास योजना को फिर से सुचारू करने के लिए मुख्यमंत्री ने ऑनलाइन की बैठक रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही आवास योजना को फिर से गति देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने नगर पालिका से की ऑनलाइन बैठक ।प्राप्त जानकारी के अनुसार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही है लाभार्थियों को घर देने की योजना देश की सबसे बड़ी योजना है जिसके अंतर्गत देश में सभी वर्ग के लोगों के कच्चे मकानों के स्थान पर , पक्के मकान सरकार की ओर से बनाए जा रहे हैं जिसका लाभ सभी समाज के देशवासी ले रहे हैं लेकिन  कोरोना  वायरस के कारण इस योजना में रुकावट आ गई थी ,जिसके ज्यादा जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया है कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑनलाइन बैठक की गई है जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बताया है कि जितने भी लाभार्थियों के मकान बाकी  क़िस्त ना आने के कारण अधूरे हैं   उन सब की क़िस्त अब डाली  जा रही हैं और सभी नगर पालिका अपने क्षेत्र में लाभार्थियों की पहचान करें और लाभार्थियों के कच्चे मकान के बदले में पक्के

निरन्तर जारी है राजीव चोहान का जनसम्पर्क, आमजन का मिल रहा खूब समर्थन रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
निरन्तर जारी है राजीव चोहान का जनसम्पर्क, आमजन का मिल रहा खूब समर्थन रिपोर्ट क़ामिल हसन स्योहारा।ज़िला पंचायत  सदस्य  वार्ड 49 के  भावी प्रत्याशी राजीव चोहान क्षेत्र निरन्तर सक्रिय रहकर जनसम्पर्क में लगे हैं और ज़मीन से जुड़कर चुनावी मेहनत   में लगे रहने के चलते उनको आमजन का भी समर्थन व प्यार भरपूर मात्रा में मिल रहा है,इसी क्रम में राजीव चोहान   गेंडाजुड़ ,अलीपुर आदि में पहुंचे और बुजुर्गों की दुआएं हासिल की साथ ही सभी से सहयोग व प्यार बनाए रखने की  अपील की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारो को किया सम्मानित रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारो को किया सम्मानित   पत्रकार अमीन अहमद रहे मुख्य अतिथि स्योहारा-  स्योहारा मे  भ्रष्टाचार निवारण मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चक्रसुदर्शन कुमार ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पत्रकारो को सम्मानित किया, तथा  पत्रकार को संविधान का चौथा स्तम्भ बताते हुए कहा कि हमारा संग़ठन समाज मे व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य करेगा और उन्होंने कहा कि पत्रकार साथी भी समाज मे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते है ।इस अवसर पर स्योहारा आजाद प्रेस क्लब के सरक्षक अमीन अहमद,सौरभ शर्मा(पत्रकार),संजय शर्मा(पत्रकार),संजीव शर्मा(पत्रकार),इमरान उस्मानी(पत्रकार) ,विकास वर्मा(पत्रकार ) ,समाज सेवी इरशाद मलिक,मोहित कुमार (पत्रकार),अमित कुमार (पत्रकार),पार्थ साम ,उमेश चौहान ( पत्रकार),पत्रकार एकता सवन्वय समिति के जिला अध्यक्ष संजीव चौधरी ,जिला सह मीडिया प्रभारी ब्रजनन्दन दास आदि पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

स्योहारा : तीन दिन पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ फरार युवती थाने पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई ! रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
स्योहारा : तीन दिन पूर्व गांव के ही एक युवक के साथ फरार युवती  थाने पहुंची और अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई ! युवती के परिजनों द्वारा लाख समझाने के बाद भी युवती अपने प्रेमी के संग रहने पर   अडी हुई है ! मामला अलग अलग समुदाय व एक ही गांव का होने के कारण पुलिस का सिरदर्द बना हुआ है !  थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मुस्लिम समुदाय की एक युवती अपने ही गांव के यादव समुदाय के युवक के साथ 24 जनवरी को फरार हो गई थी ! पुलिस ने युवती के परिजनों की तहरीर पर गांव निवासी अनिल यादव के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर दिया था ! मामला अलग अलग समुदाय का होने के कारण पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए उसी दिन से युवती की बरामदगी में लगी हुई थी ! काफी प्रयास के बाद भी प्रेमी युगल पुलिस की गिरफ्त से बाहर था ! बुधवार को मामले में उस समय नया मोड़ तब आ गया जब युवती खुद थाने पहुँच गई और अपनी मर्जी से जाने की बात स्वीकार करते हुए उसी के साथ रहने की इच्छा जताई ! मामला एक ही गांव व अलग अलग समुदाय का होने के कारण युवती के परिजनों व ग्रामीणों ने युवती को समझाने का लाख प्रयास किया लैकिन युवती ने अपने परिजन

मामूली कहासूनी पर शराब के नशे में भाई पर चाकू से किया हमला रिपोर्ट क़ामिल हसन

Image
मामूली कहासूनी पर शराब के नशे में भाई पर चाकू से किया हमला रिपोर्ट क़ामिल हसन - सूचना पर पुलिस में हड़कंप आरोपित गिरफ्तार भाई गंभीर हालत में रेफर  स्योहारा : हैलो----- मैंने अपने भाई को चाकू से मार दिया है इसे उठा कर ले जाओ और मुझे गिरफ्तार कर लो ! फोन पर ये लब्ज सुनकर एक बार तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया ! आनन फानन में पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर घायल को सीएचसी पहुँचाया जहाँ से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ! पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार कर लिया है !  थाना क्षेत्र के गांव सागर सतवाई निवासी अरुण कुमार पुत्र कालू सिंह ने मंगलवार की देर शाम शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा था ! घर में विवाद होता  देख बड़े भाई प्रमोद ने अपने छोटे भाई को समझाना चाहा और मारपीट करने से मना किया जिस पर अरुण को गुस्सा आ गया और घर में रखे चाकू से बड़े भाई पर चाकू से दो वार किये जिसमे प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर गया ! हमले में प्रमोद की पेट की आंत बाहर निकल गई ! घटना के बाद अरुण को अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसने घटना का पश्चाताप करते हुए पुलिस को खुद फोन कर घटना की जानकारी देते हु

थानाध्यक्ष स्योहारा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा को एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किए मतभेद दूर

Image
 थानाध्यक्ष स्योहारा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा को  एक दूसरे को मिठाई खिलाकर किए मतभेद दूर दिव्यांगों का सम्मान करुंगा-- थानाध्यक्ष  बुढ़नपुर । राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा थाना अध्यक्ष स्योहारा से किसी बात को लेकर मतभेद हो गए थे। जिसके चलते राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर पाशा तथा उनके नेतृत्व में हजारों की तादात में दिव्यांगों नें पुलिस अधिक्षक के कार्यालय पहुचकर थाना अध्यक्ष स्योहारा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन तथा दिव्यागों ने बैठकर आपसी मतभेदों को दूर किया । इस दौरान राष्ट्रीय विकंलाग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा तथा  थानाध्यक्ष ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मतभेदों को दूर किया । इस दौरान डाक्टर मनोज वर्मा भी मौजूद रहे । इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ,प्रदेश अध्यक्ष सजाकत हुसैन , रियासत राजा जिलाध्यक्ष , इन्तजार जिलामहा सचिव , हिना आन्नद जिला प्रभारी महिला मोर्चा , मोहम्मद आकिल जिला उपाध्यक्ष , ज्ञानेन्द्र तौमर प्रचार मंत्री , राकेश कुमार , मास्टर मजीद जिलाउपाध्यक्ष , मोहम्मद अजमल

मोहम्मद फैजान खान को पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री देकर किया गया सम्मानित।

Image
 मोहम्मद फैजान खान को पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री देकर किया गया सम्मानित।  स्योहारा। लोकमाणि मेमोरियल डिग्री कॉलेज स्योहारा मै आज प्रिंसिपल डा. ए. के मिश्रा ने मोहम्मद फैजान को पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री देकर सम्मानित किया ओर बधाई दी व जीवन मे ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।  मोहम्मद फैजान ने पोस्ट ग्रेजुएशन एम.ए.उर्दू से दिृतीय श्रेणी से किया था। और डिग्री हासिल करके अपने कॉलेज ओर अध्यापको का आभार व्यक्त करते हुए शुक्रिया अदा किया।

राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष बने ओमपाल सिंह प्रजापति रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू

Image
 राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष बने ओमपाल सिंह प्रजापति रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू स्योहारा | राष्ट्रीय प्रजापति महासभा बिजनौर जनपद की जिला कार्यकारिणी का गठन रविवार को हल्दौर में दिलावर सिंह प्रजापति के निवास पर समाज की सर्व सम्मति से किया गया | राष्ट्रीय प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष कार्यकारी ओमपाल सिंह प्रजापति, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति, जिला प्रमुख महासचिव आर. के.आर्य एडवोकेट, को  प्रजापति सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहताश प्रजापति एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सानिध्य में बनाया गया है | संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिले की कमेटी को नवीन पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि शीघ्र ही जनपद की जिला कार्यकारिणी का गठन कर पूर्ण सूची प्रदेश व केन्द्रीय कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही है | रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू

सुधीर 'राष्ट्र प्रेमी' 'उत्कल उत्कर्ष सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित

Image
 सुधीर 'राष्ट्र प्रेमी' 'उत्कल उत्कर्ष     सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित **************************** गोण्डा(उ.प्र.):जनपद के कवि,लेखक समीक्षक एवं साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के अधीक्षक,साहित्यिक आस्था परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हिंददेश रक्तमंडली संयोजक श्री सुधीर श्रीवास्तव को कलमकार कुँभ द्वारा 'राष्ट्र प्रेमी',साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'परिचर्चा प्रवीण' उड़ीसा इकाई द्वारा 'उत्कल उत्कर्ष',ई प्रकाशन अभिव्यक्ति द्वारा 'गणतंत्र प्रहरी',हिंददेश परिवार द्वारा 'समाज साधक',और स्टोरी मिरर द्वारा प्रशंसा पत्र ' देकर सम्मानित किया गया है।   इसके पूर्व श्री श्रीवास्तव को साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'लोक भाषा गौरव', असम इकाई द्वारा 'अटल साहित्य रत्न',हिमाचल प्रदेश द्वारा 'वीणापाणि',राजस्थान इकाई  द्वारा 'सुर साधक', कलमकार कुँभ द्वारा 'कलम श्री', साहित्य संगम संस्थान पंजीकृत द्वारा 'समीक्षाधीश'हरियाणा इकाई द्वारा 'शारदीय' और बिहार इका

विवेक चौधरी बने चुनाव प्रभारी

Image
 विवेक चौधरी बने चुनाव प्रभारी नूरपुर-  आम आदमी पार्टी ने पूर्व जिला अध्यक्ष विवेक चौधरी निवासी मौ. ब्रहमपुरी नूरपुर जिला बिजनौर को जिला पंचायत चुनाव प्रभारी जिला बिजनौर के पद पर मनोनीत किया है। व पार्टी शिर्ष नेतृत्व ने विवेक चौधरी जी को चुनाव प्रभारी नियुक्त करते हुए कहा की हम उनसे आशा करते है कि उनके सहयोग से बिजनौर जिला, जिला पंचायत चुनाव में बहुत अच्छे परिणाम प्राप्त करेगा।

देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर साहित्य संगम संस्थान ने स्थापित की अपनी सोलहवीं राज्य इकाई : उड़ीसा

Image
 देश के 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर साहित्य संगम संस्थान ने स्थापित की अपनी सोलहवीं राज्य इकाई : उड़ीसा  राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मिथलेश सिंह मिलिंद नई दिल्ली :  आज के कार्यक्रम में भव्य छंदोत्सव/गणतंत्रोत्सव का आयोजन, नौ पुस्तकों का विमोचन, मनोनयन, सम्मान वितरण व इकाई का उद्धाटन समारोह बहुत ही भव्य तरीके से हुआ सम्पन्न, जिसमें देश के विविध प्रांतों उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, असम, हरियाणा, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, हिमाचल, उड़ीसा और अन्य कई राज्यों से करीब सौ नामचीन व नवोदित साहित्यकारों ने भाग लिया जो वाकई में नायाब रहा।  साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में संस्थान की उड़ीसा इकाई का उद्घाटन समारोह आज गणतंत्र दिवस के पावन पर्व 26 जनवरी 2021 को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक भव्य आनलाइन छंदोत्सव के रूप में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार संगम सवेरा के प्रधान संपादक आ. नवलकिशोर सिंह जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आ. डॉ राकेश सक्सेना जी, विशिष्ट अतिथि आ. कुसुम लता कुसुम जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आ. राजवीर सिंह मंत्र

ज्योति सिन्हा को कलिंग कोविद औरकलावंत सहित कई सम्मान ****

Image
 ज्योति सिन्हा को कलिंग कोविद औरकलावंत सहित कई सम्मान **** ************************* मुजफ्फरपुर( बिहार):जनपद की यशस्वी कवियित्री,साहित्य संगम संस्थान बिहार इकाई की उपाध्यक्ष,बोली विकास मंच का सह संयोजक और बिहार इकाई की पत्रिका (नववर्ष से उम्मीदें)की सम्पादिका श्रीमती ज्योति सिन्हा को उड़ीसा इकाई के उद्घाटन के अवसर पर दिनांक 26.01.2021 को इकाई द्वारा 'उत्कल उत्कर्ष','कलिंग कोविद', मुख्य मंच द्वारा 'परिचर्चा प्रवीण' और अलंकरण शाला द्वारा 'कलावंत सम्मान' से सम्मानित किया गया है।    बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी  श्रीमती सिन्हा को अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। हाल में ही 6 जनवरी '21 को उनके एकल काव्य संग्रह का विमोचन संस्थान के सह अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा हो चुका है।श्रीमती सिन्हा को इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा 'वागीश्वरी' और 'वीणा पाणि',उत्कृष्ट अलंकरणों के लिए 'अलंकरण सरताज',के साथ ही राजस्थान इकाई द्वारा 'सुर साधक',सम्मान के अलावा अब तक साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'उषा किरण

हिंददेश रक्तमंडली का गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन

Image
 हिंददेश रक्तमंडली का  गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन ***************************** तिनसुकिया(असम): हिंददेश परिवार की हिंददेश रक्तमंडली ग्रुप द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के असर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन 26 .01.2021 को संपन्न हुआ।     हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी/हिंददेश रक्तमंडली संयोजक श्री सुधीर श्रीवास्तव के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली इकाई प्रभारी आ.कविता बबली पाल द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई।परिवार के महासचिव और कवि/साहित्य कार आ.बजरंग लाल  केजड़ीवाल जी ने सरस्वती वंदना से मन मोह लिया।     कार्यक्रम प्रभारी आ.अमित कुमार बिजनौरी जी ने सभी अतिथियों /कवियों का स्वागत /अभिनंदन कर आज के कवि सम्मेलन हेतु  अनन्त  शुभकामनायें  दी।           परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्या और अनुशासन प्रमुख आ.पुष्पा बुकलसरिया प्रीत ने अपनी अभिव्यक्ति में हिन्ददेश रक्तमंडली के उद्देश्य को उजागर किया और कहा कि सम्पूर्ण विश्व में संवेदनाओं का  संचार करना और जगत के  कल्याण के लिए अपने सद्कर्मो सद्व्यहारों ,सहयोग की भावना जागृति करने और हर किसी के प्रति संवेदनशील होने की

समतावादी कलमकार साहित्य संस्थान भारत का उद्घाटन समारोह गणतंत्र दिवस समारोह पर कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न।

Image
 समतावादी कलमकार साहित्य संस्थान भारत का उद्घाटन समारोह गणतंत्र दिवस समारोह पर कवि सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न। --------------------- समतावादी कलमकार साहित्य संस्थान, भारत का स्थापना 10 जनवरी, 2021 को किया गया। जिसका उद्घाटन गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर संस्थान के फेसबुक पटल पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन के द्वारा दिनांक 26 जनवरी, 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे पूरी दुनिया में शांति का पैगाम देने वाले परम पूज्य तथागत बुद्ध, ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन से प्रारंभ हुआ। दीप प्रज्वलन तथा अध्यक्षीय भाषण कार्यक्रम के अध्यक्ष परम आदरणीय श्रद्धेय बाबूराम बौद्ध जी, ग्राम इटहर, पोस्ट सोनखर, जिला बस्ती, उत्तर प्रदेश के द्वारा किया गया, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम अध्यक्ष जी की पत्नी श्रद्धेया सुरजा देवी जी साथ रहीं। तत्पश्चात पूज्य भिक्खु संघ के द्वारा यथा भंते प्रियदर्शी जी, भंते धम्म ज्योति जी, भंते सुमन जी, भंते बुद्ध रतन जी, तथा भंते राहा जी के द्वारा त्रिशरण पंचशील तथा मंगल कामनाएं संस्थान तथा संस्थान के सभी लेखकों कवियों तथा कव

निवर्तमान प्रधान का पिस्टल से फायरिंग करने वाला वीडियो वायरल, गिरफ्तार

Image
 निवर्तमान प्रधान का पिस्टल से फायरिंग करने वाला वीडियो वायरल, गिरफ्तार -पुलिस ने पिस्टल व बुलेरो गाडी भी की जब्त - सपा की रैली से पहले निवर्तमान प्रधान ने की थी हर्ष फायरिंग नगीना: गांव जीतपुर के निवर्तमान प्रधान रईस का सपा की ट्रैक्टर रैली से पहले हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद प्रधान को पुलिस ने पिस्टल व बुलेरो गाडी सहित दबोच लिया। प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। मंगलवार 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकाली गई। नगीना में भी सपाईयों ने ट्रैक्टर रैली निकालकर कृषि कानूनों का विरोध किया गया। इस दौरान नगीना देहात थाने के गांव जीतपुर के निवर्तमान प्रधान ने रैली से पहले अपने लाइसेंसी पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।   इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए आरोपी प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम करवाई का दावा किया।

रोडवेज बस में छूटी बच्ची को पुलिस ने मां से मिलाया

Image
 रोडवेज बस में छूटी बच्ची को पुलिस ने मां से मिलाया - जनता ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा धामपुर: धामपुर पुलिस ने रोडवेज बस में छूटी बच्ची आलिया को सकुशल बरामद कर उसकी माता को सौंपा। जनता ने पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। ग्राम सहसपुर स्योहारा निवासी खुर्शीदा पत्नी नसीम ने थाना धामपुर में सूचना दी कि वह मंगलवार को अपनी बहन शमा व बेटी आलिया उम्र तीन वर्ष के साथ रोडवेज बस से अफजलगढ़ से सहसपुर जा रही थी। रोडवेज बस से उतरते समय उसकी बेटी अलिया बस में ही छूट गई। सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक धामपुर द्वारा तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर आलिया को खोजने के लिए लगाया। गठित टीम वरिष्ठ एसआई संदीप त्यागी, एसआई मुकेश कुमार, कांस्टेबल सहदेव, महिला कांस्टेबल रेनू सिंह ने तत्परता दिखाते हुए संबधित रोडवेज बस को तलाश कर बच्ची आलिया को सकुशल बरामद कर उसकी माता खुर्शीदा को सौंप दिया। पुलिस के इस सराहनीय कार्य की जनता ने प्रसंशा की है।

स्योहारा।गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के अन्तर्गत रामभक्तों की टोली संजय चौहान सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा युवा मोर्चा के घर पर आगमन हुआ जिसमें संजय चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन कर सहयोग दिया ।

Image
  स्योहारा।गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर श्रीराम मंदिर समर्पण अभियान के अन्तर्गत रामभक्तों की टोली संजय चौहान सदस्य जिला कार्यकारिणी भाजपा युवा मोर्चा के घर पर आगमन हुआ जिसमें संजय चौहान ने पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन कर सहयोग दिया । उसके पश्चात गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए   वरुण कुशवाहा  द्वारा वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए वृक्ष लगाओ जीवन वचाओ का आह्रवान किया ।इस अवसर पर परितोष ,आशुतोष त्यागी , मनोज त्यागी , कपिल कुमार , डाक्टर ऋषिपाल , विवेक पहलवान  भारत सिंह  चंद्रपाल सिंह  आदि ने सहयोग कर वृक्ष लगाने का संकल्प लिया। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

बाल्मीकि पहुंच अशोक राणा ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

Image
बाल्मीकि पहुंच अशोक राणा ने केक काटकर मनाया जन्मदिन स्योहारा।नगर की बाल्मीकि बस्ती में चल रहे धर्मशाला के निर्माण कार्य चल रहा है जहां पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने न सिर्फ धर्मशाला निर्माण में 51 हज़ार की धनराशि दी बल्कि अपने जन्मदिन के मौके।पर वहीं केक काटकर आमजन के साथ जन्मदिन भी मनाया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र उर्फ राजू अरोड़ा,इओ एपी पाण्डे,सभासद अकरम अल्वी,बदर खान,मनोज भटनागर, सलीम टाइगर आदि भी मौजूद रहे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस

Image
हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस  स्योहारा । नगर व क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौक़े पर सभी सरकारी कार्यलयों सहित प्राईवेट संस्थानों, स्कूलों, डिग्री कालिजों आदि पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रगान गाया। मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के थाना परिसर में  थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गोड़,नगरपालिका में  चेयरमैन हाजी अख्तर जलील,इओ एपी पाण्डे,व्यापार मंडल कार्यलय पर व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा,भाजपा कार्यलय पर डॉ नेपाल सिंह,राजीव चोहान, सीएचसी पर प्रभारी डा.ख़ालिद अख़्तर, शुगर मिल में जीएम सुखवीर सिंह, उमर इंटरनेशनल फैक्ट्री में प्रबंधक हाजी इदरीस कुरैशी व हाजी जब्बार,, एम क्यू इंटर कालिज में प्रबंधक मौलाना वकील अहमद व प्रधानचार्य मंसूर इश्तर सिद्दीकी, आरएसपी इंटर कालिज में प्रबंधक कुँवर राणा प्रताप व प्रधानाचार्य योगेश्वर नाथ त्यागी, एमक्यू बालिका इंटर कालिज में मैनेजर ज़कीउर्रहमान व प्रधानध्यापिक शबाना परवीन, बीडीआर स्कूल नीकू रस्तौगी, मदरसा इब्राहिमाया जन्नत निशा में प्रबंधक मोबिन अहमद व प्रधानाध्यापिक निगाहत परवीन, इमदादी मकतब न0 2 में प्रबंधक अनवर जमाल,

भव्य ऑनलाइन ऑडियो वीडियो कार्यक्रम हुआ सम्पन ।

Image
 भव्य ऑनलाइन ऑडियो वीडियो कार्यक्रम हुआ सम्पन । ::::::::::::::::::::::::::::::::::;::;::::::::::::::;;:::::::::::::::::::::    दिल्ली कलमकार कुम्भ साहित्य संगम संस्थान नई दिल्ली के फेस बुक पटल पर दिनांक 26/01/2021 को गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर आयोजित कार्यक्रम बहुत ही सुंदर तरीके से हुआ इस कार्यक्रम में देश के अधिकतर राज्यों से साहित्यकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । यह कार्यक्रम सुबह से ही शुरू हो गया था और शाम 7 बजे तक चलता रहा । इस कार्यक्रम में पंजाब दिल्ली उत्तर प्रदेश झारखंड बिहार पश्चिम बंगाल उत्तराखंड हिमाचल हरियाणा गुजरात और भारत के अधिकतर राज्यों से कवि कवियित्रियों ने भाग लेकर पटल को एक बार राष्ट्र भक्ति से सरावोर कर दिया । करीब 2 बजे के आसपास पटल के संस्थापक आ० सुरेश चंद्र जी ने अपने विचार व्यक्त कर सभी रचनाकारों का हौसला बढ़ाया और सभी का आभार एवं अभिनंदन वंदन कर सबको गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी । जिस में भारत के कोने कोने से 135 कवि और कवियित्री ने भाग लेकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया । और अंत में कलमकार कुम्भ ई पत्रिका के संपादक आ०श्योनाथ सिंह अमरोहा निवासी

माननीय विधायक अशोक राणा जी धामपुर विधानसभा क्षेत्र जी के निवास स्थान पर जाकर बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया

Image
 माननीय विधायक अशोक राणा जी धामपुर विधानसभा क्षेत्र जी के निवास स्थान पर जाकर बड़ी धूमधाम से उनका जन्मदिन मनाया केक काटकर सतीश प्रजापति मंडल अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा की पूरी टीम की ओर से स्योहारा भाजपा

शान से फहराया तिरंगा, हर तरफ गूंज रहे देशभक्ति के तराने

Image
 शान से फहराया तिरंगा, हर तरफ गूंज रहे देशभक्ति के तराने बिजनौर। जिले में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। कलक्ट्रेट और पुलिस लाइन सहित सभी विभागों के कार्यालयों में तिरंगा फहराते हुए सलामी दी गई। स्कूलों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कलक्ट्रेट में डीएम रामाकांत पांडे ने ध्वजारोहण किया। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने एसपी आवास पर तिरंगा फहराया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एएसपी देहात संजय कुमार ने ध्वजारोहण किया। उधर, पुलिस लाइन में आयोजित परेड में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया रहे। उन्होंने ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि ने परेड की सलामी ली। वहीं, पुलिस लाइन में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण किया। इसके अलावा पूरे शहर में लगे लाउडस्पीकर से दिनभर देशभक्ति के तराने बजते रहे। जिले के सभी थानों में ध्वजारोहण किया गया। मिष्ठान भी वितरित किया गया।

धामपुर विधानसभा विधायक अशोक राणा जी के आवास पर पहुँच केक काटा साथ ही पुष्प गुच्छ देकर शवेत रस्तोगी जिला कार्यकरणी सदस्य युवा मोर्चा बिजनोर ने जन्मदिन की बधाई दी साथ मे युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा , अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष सतीश प्रजापती , युवा मोर्चा की टीम रही

Image
 धामपुर विधानसभा विधायक अशोक राणा जी के आवास पर पहुँच  केक काटा साथ ही पुष्प गुच्छ देकर शवेत रस्तोगी जिला कार्यकरणी सदस्य युवा मोर्चा बिजनोर ने जन्मदिन की बधाई दी साथ मे युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा , अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष सतीश प्रजापती , युवा मोर्चा की टीम रही

अफजलगढ़ क्षेत्र में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का सुभारम्भ।

Image
अफजलगढ़ क्षेत्र में एक्यूप्रेशर चिकित्सा का सुभारम्भ। अफजलगढ़ न्यूज। कादराबाद मे दिनांक 25/01/2021 दिन सोमवार को भूतपूर्व सैनिक आदर्श इण्टर कालेज के पास एक्यूप्रेशर शोध प्रशिक्षण एवं उपचार संस्थान इलाहाबाद द्वारा प्रशिक्षित उपचारक नृपेन्द्र सैनी ने  योगिता आयुर्वेदिक एक्यूप्रेशर उपचार केन्द्र की शुरुआत करके क्षेत्रवासियो के लिए ओषधमुक्त पद्वति  आरम्भ की जिसका उद्घाटन फीता काटकर एक्यूप्रेशर के बिजनौर कोआर्डिनेटर एवं हेड डाँँ0 अमरपाल जी ने किया। उपचार केन्द्र में शरीर की सभी छोटी से लेकर लाईलाज बीमारियों का सफल ईलाज किया जायेगा। तहसील ब्यूरो चीफ नृपेन्द्र सैनी की रिपोर्ट

11वा_राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस : आदरणीय #शिक्षा_अधिकारी व प्रधानाचार्य #डॉ_अनुज_अग्रवाल_जी (राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर मुरादाबाद) मेहनत का प्रतिफल आज पुनः जनपद के यशस्वी लोकप्रिय #जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी आदरणीय विधायक कांठ श्री राजेश कुमार सिंह जी एवम आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी जी के हाथों स्वीप में सम्मान मिला । 70 दिनों की अनवरत मेहनत सार्थक हुई ।

Image
 #11वा_राष्ट्रीय_मतदाता_दिवस : आदरणीय #शिक्षा_अधिकारी व प्रधानाचार्य #डॉ_अनुज_अग्रवाल_जी (राजकीय इंटर कॉलेज मानपुर मुजफ्फरपुर मुरादाबाद) मेहनत का प्रतिफल आज पुनः जनपद के यशस्वी लोकप्रिय #जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी आदरणीय विधायक कांठ श्री राजेश कुमार सिंह जी एवम आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी जी के हाथों स्वीप में सम्मान मिला । 70 दिनों की अनवरत मेहनत सार्थक हुई । रिपोर्ट शुभम कुमार सुगम प्रहरी संवाददाता की ।

समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत” के उदघाटन समारोह व गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

Image
 “समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत” के उदघाटन समारोह व गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन ----------------------------------------------------- जय हिन्दी, जय भारत, "समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत" का गठन 10 जनवरी, 2021 को किया गया, जिसके अध्यक्ष बुद्धि सागर गौतम जी, सह अध्यक्ष श्रद्धेय सुरेश सौरभ गाजीपुरी जी, महासचिव श्रीमती विनीता कुशवाहा जी तथा सचिव ओम प्रकाश गौतम जी सर्व सम्मति से मनोनीत किए गए। संस्थान स्थापना व संस्थान के पदाधिकारियों के मनोनीत होने पर  सभी साहित्य प्रेमियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि “समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत’’ का भारतीय संविधान पर केंद्रित राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, गणतंत्र दिवस पर आधारित आधारित फेसबुक पटल पर दिनांक – 26 जनवरी, 2021 को उदघाटन समारोह / गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष श्रद्धेय बाबू राम बौद्ध जी, मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर जी, अध्यक्ष पूज्य भिक्खु संघ, कुशीनगर होंगे। वि

मेरी कलम' मंच की शानदार कवि गोष्ठी

Image
 'मेरी कलम' मंच की  शानदार कवि गोष्ठी ****************    संपन्न   ***** प्रयागराज(उ.प्र.): साहित्यिक पटल 'मेरी कलम'द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्व दिनांक 24.01.2021को आयोजित आनलाइन कवि गोष्ठी उल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।     कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती को माल्यार्पण और वंदना पटल अध्यक्ष आ.कवि अमित द्वारा किये जाने के साथ ही हुई।    कवि गोष्ठी की अध्यक्षता बाँदा(उ.प्र) की युवा कवियित्री आ.आयुषी त्रिपाठी और संचालन आ.अमित मिश्रा ने की।   गोष्ठी में शामिल कवियों/कवियित्रियों नें देश प्रेम और देश भक्ति  की रचनाओं से पटल को सराबोर कर दिया। गोष्ठी में शामिल रचनाकारों में आ.सुधीर श्रीवास्तव और आ.प्रमोद यादव(गोण्डा),आ. अमित कुमार बिजनौरी(बिजनौर),आ. रईस सिद्दीकी और आ. अभिषेक मिश्रा (बहराइच)आ. संदेश चौहान(बेवर),आ. मिथिलेश श्रीवास्तव 'शिखर'वाराणसी,आ. कुमकुम कुमारी(मुंगेर),आ.रुबी गुप्ता(देवरिया),आ.आभा सिंह और आ.अर्तिका श्रीवास्तव(लखनऊ),आ. बुद्धिसागर गौतम (गोरखपुर),आ.विकाश बैनीवाल(हनुमानगढ़),डा.अशोक पाल आशू (दिल्ली),आ.महेंद्रसिंह राज (चंदौसी),आ.आओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम (कानपु

बालिक दिवस पर कांट के डॉ अनुज अग्रवाल जी हुए सम्मनित।

Image
 बालिक दिवस पर कांट के डॉ अनुज अग्रवाल जी हुए सम्मनित।  यूपी दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिक दिवस पर कल पंचायत भवन मुरादाबाद में आयोजित कार्यक्रम में आदरणीय जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह जी एवं आदरणीय महापौर श्री विनोद अग्रवाल जी  और कांठ विधायक चौ. राजेश कुमार सिंह  जी के हाथों बालिका शिक्षा एवं स्वावलंबन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए जाने के प्रयासों  के फलस्वरूप    आदरणीय उप निदेशक एवं जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री राजेश चंद्र गुप्त  जी के द्वारा  कल डॉ अनुज अग्रवाल जी को सम्मान किया गया ।

हिन्दू धर्म की भावनाओं पर कुठाराघात नहीं होगा बर्दाश्त

Image
 *हिन्दू धर्म की भावनाओं पर कुठाराघात नहीं होगा बर्दाश्त                                                                             आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने वेब सीरीज तांडव में हिंदू धर्म के विपरीत चित्रण किये जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए फिल्म के निर्माता व अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंककर बिरोध जताया। गुरुवार को नगर स्थित सातों इमली तिराहे पर इकट्ठा हुए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकतार्ओं ने तांडव वेब सीरीज में हिंदू धर्म के विपरीत चित्रण के जाने पर गहरा रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि कहा कि हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि वेब सीरिज में जहा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया वही कई दृश्यों में महिलाओं और जाति व्यवस्था के संदर्भ में नकारात्मक चित्रण किया गया है। फिल्म में हिंदू धर्म की मर्यादाओं को दरकिनार करने के साथ ही हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ भी अर्मर्यादित भाषा प्रयोग की गई गई है, जिसे हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा । फिल्में दिखाए जा रहे दृश्यों से हिंदू धर्म पर कुठ