बिजनौर से किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना

 बिजनौर से किसानों के जत्थे दिल्ली रवाना



- वकीलों ने किसानों के समर्थन में लगाया जजी पर जाम


- रात भर दिल्ली जाते रहे किसान, गंगा बैराज पर भारी पुलिस बल तैनात


बिजनौर: दिल्ली बार्डर पर पुलिस की सख्ती को देखते हुए किसानों ने दिल्ली कूच करना शुरू कर दिया। बिजनौर से रात भर दिल्ली के लिए किसानों के जत्थे रवाना होते रहे। हालाकि जिले में धारा 144 लगा दी गई है और जगग-जगह बार्डरों पर भारी पुलिस बल तैनात है। किसानों के समर्थन में वकीलों ने भी जजी पर जाम लगाया।


26 जनवरी की ट्रैक्टर रैली के बाद दिल्ली पुलिस ने किसानों पर एफआईआर दर्ज कर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। गाजीपुर बार्डर से किसानों को हटाने की बात सुनकर और भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर जिले से किसानों ने दिल्ली कूच शुरू कर दिया। गुरुवार की रात से ही किसान दिल्ली के लिए रवाना होने शुरू हो गए। रात के समय सैकड़ों की संख्या में किसान दिल्ली रवाना हो गए।


इस पर जिला प्रशासन ने भी किसानों के आंदोलन पर शिकंजा कसने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी। जिले में धारा 144 लगा दी गई। साथ ही जिले की सीमाओं को सील कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। बिजनौर भाकियू के जिला उपाध्यक्ष विजय के नेतृत्व में एक जत्था सुबह ही दिल्ली के लिए गाडियों से रवाना हुआ।


उधर, गंगा बैराज से होते हुए किसानों के दिल्ली जाने का सिलसिला जारी है। जजी पर वकीलों ने किसानों के समर्थन में जाम लगाया व एसपी की गाडी रोककर बात चीत की।


बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में धारा 144 लगा दी गई है। गाजीपुर बार्डर पर आंदोलन को अवैध घोषित कर दिया गया है। जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। उल्लघंन करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत