नूरपुर में कोरोना का वेक्सिनेशन आरंभ

 नूरपुर में कोरोना का वेक्सिनेशन आरंभ



नूरपूर: गुरुवार को प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वेक्सीनेशन आरंभ हो गया वेक्सिनेशन के प्रथम चरण में पहले दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 125 और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 250 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।


प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय कुमार गन्धर्व ने बताया कि प्रथम चरण में कुल 1144 व्यक्तियों का वेक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने वेक्सीनेशन की तैयारी के बारे में बताया कि प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र पर एक तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दो यूनिट बनाए गए है।

 

वेक्सिनेशन के बाद वैक्सीन लगने वाले व्यक्ति को आधा घन्टा ऑब्जर्वेशन रूम में रखा जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद डॉ अजित सिंह ने बताया कि प्रत्येक यूनिट में दो वेक्सीनेटर समेत छह लोगों की टीम बनाई गईं है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत