सुधीर 'राष्ट्र प्रेमी' 'उत्कल उत्कर्ष सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित

 सुधीर 'राष्ट्र प्रेमी' 'उत्कल उत्कर्ष     सहित अनेकों सम्मान से सम्मानित


****************************

गोण्डा(उ.प्र.):जनपद के कवि,लेखक समीक्षक एवं साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के अधीक्षक,साहित्यिक आस्था परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और हिंददेश रक्तमंडली संयोजक श्री सुधीर श्रीवास्तव को कलमकार कुँभ द्वारा 'राष्ट्र प्रेमी',साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'परिचर्चा प्रवीण' उड़ीसा इकाई द्वारा 'उत्कल उत्कर्ष',ई प्रकाशन अभिव्यक्ति द्वारा 'गणतंत्र प्रहरी',हिंददेश परिवार द्वारा 'समाज साधक',और स्टोरी मिरर द्वारा प्रशंसा पत्र ' देकर सम्मानित किया गया है।

  इसके पूर्व श्री श्रीवास्तव को साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'लोक भाषा गौरव', असम इकाई द्वारा 'अटल साहित्य रत्न',हिमाचल प्रदेश द्वारा 'वीणापाणि',राजस्थान इकाई  द्वारा 'सुर साधक', कलमकार कुँभ द्वारा 'कलम श्री', साहित्य संगम संस्थान पंजीकृत द्वारा 'समीक्षाधीश'हरियाणा इकाई द्वारा 'शारदीय' और बिहार इकाई द्वारा 'साहित्य प्रहरी', और 'काव्य प्रभाकर',कलमरथ परिवार द्वारा'कलम गौरव-2020',उदय कमल साहित्य संगम द्वारा 'साहित्य संगम शिरोमणि- 2021',नवाँकुर साहित्यिक मंच द्वारा 'काव्य कौस्तुभ',लफ्जों का कमाल द्वारा 'वारियर्स',सम्मान ,साहित्य संगम संस्थान असम इकाई द्वारा 'अन्वी श्री' सम्मान,गुजरात इकाई के उद्घाटन पर 'नागरी उन्नयन',पंजाब इकाई उद्घाटन पर 'गुरु गोविंद' सम्मान,साहित्यिक मित्र मंडल जबलपुर द्वारा 'साहित्य सृजक' व 'साहित्य रत्न सम्मान-2020', 'साहित्य सरगम','कलम योद्धा' सम्मान, वाह वाह क्या बात है मंच द्वारा 'काव्य गौरव'सम्मान,नवाँकुर साहित्यिक मंच द्वारा 'अटल श्री 'सम्मान ,अनुनाद काव्य मंच द्वारा 'साहित्य रत्न'सम्मान, हिंददेश परिवार तिनसुकिया असम द्वारा 'काव्य साधक'सम्मान ,राष्ट्रीय हिंदी साहित्य अचल मंच अररिया बिहार द्वारा 'हिंदी साहित्य सृजक' सम्मान,लफ्जों का कमाल मंच द्वारा 'अटल शिरोमणि' सम्मान सहित अनेक साहित्यिक मंचों से अभी तक 200 से अधिक सम्मान सहित जैन (संभाव्य )विश्वविद्यालय बेंगलुरु द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

        ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव साहित्यिक आस्था परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ,हिंददेश परिवार के मीडिया प्रभारी व उ.प्र. इकाई के एडमिन/प्रभारी के अलावा हिंददेश ई पत्रिका से संबद्ध एवं लफ्जों का कमाल पटल के संरक्षक भी हैं।

         श्री श्रीवास्तव की इन उपलब्धियों पर अनेक साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, साहित्यिक, सामाजिक संगठनों और पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी है।

         श्री श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत