जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन*

 *जन्मदिवस पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजन* 


 *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम परिवार" व "तत्व ज्ञान साधना परिवार" (चान्दपुर) के सदस्यो एवं अनुयायियों द्वारा "सद्गुरु महाराज" पं0 रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी  (दिव्य श्रीराम कथा व्यास व श्रीमद्भागवत प्रवक्ता) महंत- श्री विष्णुधाम मन्दिर व आश्रम चान्दपुर के (50) वे जन्म दिवस पर दिनांक 28-1-21 ई0 दिन गुरुवार को प्रातःकाल 9 बजे से 11 बजे तक गुरू दीक्षा कार्यक्रम, प्रातः11 बजे 1 बजे तक हवन इत्यादि,और दोपहर 1बजे से 3 बजे तक गुरु पूजन सत्संग-प्रवचन होगा, तदोपरान्त खिचड़ी व हलुवे का प्रसाद वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री सदगुरु महाराज पं0रविन्द्र भारद्वाज संघर्षी जी ने अपने सभी प्रभु भक्तों व अनुयायियों को स: हृदय आशीर्वाद दिया।

और सभी उन भक्तों को भी धन्यवाद दिया जो कि प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्मणाधीन श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम में अपना योगदान कर रहे है।

श्री महाराज जी ने "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम" के निर्माण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेरा "यह लगभग-लगभग "पन्द्रह वर्षों" से देखा गया, सपना पूर्ण हुआ है। पन्द्रह वर्ष पहले इस मन्दिर का "नामकरण व शिलान्यास" का सौभाग्य भी "चौधरी परिवार" ने मुझे ही दिया था। और बाद में प्रभु की कृपा तथा "असीम शक्ति सरिया फैक्ट्री"के मालिक "चौधरी परिवार" वालों ने मुझे इस स्थान को "दान देकर",तभी से समूचे "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम" के निर्माण का खर्च स्वयं चौधरी परिवार ही उठा रहें हैं। समस्त चौधरी परिवार ने मुझे पूरा आसश्वासन दे रखा है,कि गुरु जी अगर "कोई व्यक्ति अपनी मर्जी" से मन्दिर में दान देता है। तो उसका "स्वागत" है। वरना प्रभु की कृपा से "मन्दिर निर्माण" में होने वाले खर्च को हम "स्वयं" करते रहेंगे।

      और आज तक जो भी श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम का निर्माण हुआ है। उसमें "आप सब भक्तो" के साथ-साथ "चौधरी परिवार" से जुड़े हुए, श्रीमान अवधेश कुमार जी "चेयरमैन साहब", श्रीमति तेजेश्वरी जी, (बिजनौर) श्रीमति सुरेखा चौधरी जी, श्रीमान डा0नीरज चौधरी जी, श्रीमति डा0सीमा चौधरी जी, श्रीमान पंकज चौधरी जी (समाजसेवी) श्रीमति नीलम चौधरी जी, श्रीमान गौरव असीम जी तथा उनसे जुड़े समस्त "असीम शक्ति फैक्ट्री" परिवार वालोें का पूर्णतयासहयोग मिल रहा है।

जिसके लिए "मैं" श्री विष्णु भगवान जी से सदैव ही समस्त "चौधरी परिवार" तथा "श्री विष्णु धाम मंदिर व आश्रम" से जुड़े हुए समस्त भक्तों के लिए मंगल कामनाएं करता रहूंगा।

इस अवसर पर अधिकांश भक्तों की उपस्थिति सहरानीय रही।सभी का कोटि-कोटि धन्यवाद

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत