मेरी कलम' मंच की शानदार कवि गोष्ठी

 'मेरी कलम' मंच की

 शानदार कवि गोष्ठी


****************

   संपन्न

  *****

प्रयागराज(उ.प्र.): साहित्यिक पटल 'मेरी कलम'द्वारा गणतंत्र दिवस पूर्व दिनांक 24.01.2021को आयोजित आनलाइन कवि गोष्ठी उल्लासपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

    कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती को माल्यार्पण और वंदना पटल अध्यक्ष आ.कवि अमित द्वारा किये जाने के साथ ही हुई।

   कवि गोष्ठी की अध्यक्षता बाँदा(उ.प्र) की युवा कवियित्री आ.आयुषी त्रिपाठी और संचालन आ.अमित मिश्रा ने की।

  गोष्ठी में शामिल कवियों/कवियित्रियों नें

देश प्रेम और देश भक्ति 

की रचनाओं से पटल को सराबोर कर दिया।

गोष्ठी में शामिल रचनाकारों में आ.सुधीर श्रीवास्तव और आ.प्रमोद यादव(गोण्डा),आ. अमित कुमार बिजनौरी(बिजनौर),आ. रईस सिद्दीकी और आ. अभिषेक मिश्रा (बहराइच)आ. संदेश चौहान(बेवर),आ. मिथिलेश श्रीवास्तव 'शिखर'वाराणसी,आ. कुमकुम कुमारी(मुंगेर),आ.रुबी गुप्ता(देवरिया),आ.आभा सिंह और आ.अर्तिका श्रीवास्तव(लखनऊ),आ.

बुद्धिसागर गौतम (गोरखपुर),आ.विकाश बैनीवाल(हनुमानगढ़),डा.अशोक पाल आशू (दिल्ली),आ.महेंद्रसिंह राज (चंदौसी),आ.आओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम (कानपुर),आ.आरती बानो(पंजाब),आ.निशांत सोनी (छत्तीसगढ़) प्रमुख रहे।

    कार्यक्रम के अंत में पटल के वरिष्ठ सदस्य /कवि आ.सुधीर श्रीवास्तव ने सभी का आभार/धन्यवाद प्रकट करते हुए गणतंत्र दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं/बधाइयाँ देते हुए गोष्ठी के समापन की घोषणा की।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत