हिंददेश रक्तमंडली का गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन

 हिंददेश रक्तमंडली का 

गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन


*****************************

तिनसुकिया(असम): हिंददेश परिवार की हिंददेश रक्तमंडली ग्रुप द्वारा 72 वें गणतंत्र दिवस के असर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन 26 .01.2021 को संपन्न हुआ।

    हिंददेश परिवार के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी/हिंददेश रक्तमंडली संयोजक श्री सुधीर श्रीवास्तव के संयोजकत्व में इस कार्यक्रम की शुरूआत दिल्ली इकाई प्रभारी आ.कविता बबली पाल द्वारा माँ सरस्वती के पूजन अर्चन से हुई।परिवार के महासचिव और कवि/साहित्य कार आ.बजरंग लाल  केजड़ीवाल जी ने सरस्वती वंदना से मन मोह लिया।

    कार्यक्रम प्रभारी आ.अमित कुमार बिजनौरी जी ने सभी अतिथियों /कवियों का स्वागत /अभिनंदन कर आज के कवि सम्मेलन हेतु  अनन्त  शुभकामनायें  दी। 

         परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्या और अनुशासन प्रमुख आ.पुष्पा बुकलसरिया प्रीत ने अपनी अभिव्यक्ति में हिन्ददेश रक्तमंडली के उद्देश्य को उजागर किया और कहा कि सम्पूर्ण विश्व में संवेदनाओं का  संचार करना और जगत के  कल्याण के लिए अपने सद्कर्मो सद्व्यहारों ,सहयोग की भावना जागृति करने और हर किसी के प्रति संवेदनशील होने की अपील भी की। 

         कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंददेश परिवार की संस्थापिका/अध्यक्षा आ.अर्चना पाण्डेय 'अर्चि'ने किया। 

      कार्यक्रम में देश भर के लगभग 60 से अधिक कवियों/कवित्रियों ने रक्तदान और देशप्रेम से सजी खूबसूरत रचनाओं से पूरे आयोजन को उल्लासमय बना दिया।

कार्यक्रम में हिंददेश परिवार/पत्रिकाऔर इकाई पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थित अंत तक बनी रही।जिनमें श्रीमती कविता पाल बबली,डॉ हेरम्ब कुमार मिश्र,आ.रुबी गुप्ता , श्रीमती पुष्पा बुकलसरिया प्रीत,श्रीमती ज्योति सिन्हा,आ.अभिषेक मिश्रा, आ.अमित कुमार बिजनौरी,आ.संतोष अड़पावार सत्य, आ.बजरंग केजड़ीवाल 'संतुष्ट',आ.राहुल कुमार दास ,कुमारी मुस्कान वर्मा 'स्नेहा', आ.अभिषेक शर्मा आदि  हैं।

    अपने अध्यक्षीय भाषण में अध्यक्षा आ.अर्चना जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए इकाई पदाधिकारियों को बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी और संयोजक आ. सुधीर श्रीवास्तव को विशेष रुप से उनकी संवेदनशीलता के लिये धन्यवाद दिया और कहा कि श्री श्रीवास्तव ने संयोजन में रक्तमंडली निश्चित ही अपने उद्देश्यों में सफल होगी बल्कि रक्त के हर जरूरत मंद तक अपनी सहभागिता सुनिश्चित भी करेगी।तत्पश्चात अपने सारगर्भित संबोधन में उन्होंने हिंददेश परिवार के बुनियादी उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिंददेश परिवार साहित्य के माध्यम से संसार को सुंदर और खुशहाल बनाने को दृढ़ संकल्पित है।इस संसार में जितनी भी प्राकृतिक संपदाएं है,पशु पक्षी, जीव जन्तु, पेड़ पौधे हैं,सभी का उचित प्रयोग हो,मान सम्मान मिले और प्रत्येक मानव एक दूसरे से सहयोग की भावना से मिले और एक दूसरे का मान सम्मान करे।यही हमारे हिंददेश परिवार का मुख्य उद्देश्य है।हम ऐसे समाज का निर्माण करें जहां सबमें एक दूसरे के लिये प्रेम ही प्रेम, सम्मान और सहयोग की भावना हो। जब हम कोई भी अच्छा काम करते हैं,तब सारी सृष्टि हमारे साथ होती है।

    उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से संदेश देते हुए कहा 'तुम चलो तो सही साथ में है गगन,तुम चलो तो सही साथ में है पवन,अब तो धरती तेरी, है तेरा आसमां,संग संग चल पड़ेगा तेरे सारा जहां। उन्होंने उम्मीद जताई की हम निश्चित ही संसार को सुंदर बनाने में जरूर सफल होंगे, क्योंकि आप हमारे और हिंददेश परिवार के साथ हैं।

             अनुशासन प्रमुख आ.पुष्पा बुकलसरिया प्रीत ने अनुशासन की सीख के साथ अपना आशीर्वाद भी दिया।

    राष्ट्रीय महासचिव आ.बजरंग लाल केजड़ीवाल संतुष्ट जी ने सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया और विश्वास व्यक्त किया कि इकाई नये मानदंड स्थापित करने में जरूर सफल होगी।इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम के समापन की औपचारिक घोषणा भी की।

   अंत में आज के कार्यकम प्रभारी आ.अमित कुमार बिजनौरी जी ने शीर्ष नेतृत्व की सहमति से सभी कवियों को सम्मानित करने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय, प्रांतीय पदाधिकारियों के प्रति उचित मार्गदर्शन/विश्वास के लिए और सभी कवियों के सहयोग/उपस्थिति के लिए धन्यवाद /आभार प्रकट किया और विश्वास दिलाया कि शीर्ष नेतृत्व हिंददेश रक्तमंडली ग्रुप के साथ हमेशा खड़ा है और आगे भी रहेगा।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत