शिवा सिंह आईपीएस में हुई चयनित रिपोर्ट क़ामिल हसन

शिवा सिंह आईपीएस में हुई चयनित रिपोर्ट क़ामिल हसन 

बेटी ने किया पिता का नाम रोशन 


स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुरी बांगर निवासी सत्यपाल सिंह यादव की पुत्री शिवा सिंह यादव ने आई पी एस में स्थान हासिल करके माता-पिता क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है । उसे यूपीएससी की परीक्षा में 309 वी रैंक हासिल हुई है और इस समय 19 जनवरी  2021 से शिवा सिंह यादव हैदराबाद के ट्रेनिंग सेंटर में अपनी ट्रेनिंग कर रही है।

शिवा के पिता सत्यपाल सिंह यादव क्षेत्र में एक किसान हैं और पशु आहार फैक्ट्री गोरखपुर में पहले कार्य करते थे और उसके बाद उन्होंने अपनी स्वयं की फैक्ट्री लगा ली थी। 

 शिवा सिंह की माता साधना सिंह ने बताया कि शिवा ने बचपन में कक्षा तीन में ही अपनी बेंच पर एक कागज पर लिख दिया था कि उसे आईएएस बनना है वह कागज उन्होंने आज भी संभाल कर अपने पर्स में रखा हुआ है। शिवा सिंह ने आईएएस यूपीएससी के लिए परीक्षा दी थी परंतु रैंक के हिसाब से उसे आईपीएस मिला है। शिवा सिंह का कहना है कि उसकी सफलता में उसके परिवार के लोग खासकर उसके पिता सत्य पाल यादव की बहुत बड़ी भूमिका रही है।  जिन्होंने हमेशा ही उसे प्रोत्साहित किया पिता सतपाल सिंह यादव की बंथरा में ही एक मुर्गी दाना बनाने की कंपनी थी। कुछ परिस्थितियों बस वह कंपनी बंद हो गई। सत्यपाल यादव और लोगों को मुर्गी दाना बनाने की सलाह दिया करते थे जिसके एवज में उन्हें कुछ कमीशन मिलता था।  उसी कमीशन से उनके परिवार का खर्च और बेटी की पढ़ाई की व्यवस्था होती थी , लेकिन उन्होंने कभी भी सीमा को परेशान नहीं होने दिया और दिल्ली में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में दाखिला दिला कर उसकी शिक्षा हासिल कराई।

 शिवा सिंह बताती है कि विषम परिस्थितियों से लड़ते हुए उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की ।अपने माता-पिता को अपना आदर्श मानती हैं। उनका कहना है कि उन्हें जो सफलता मिली है उसके पीछे उनके पिता की भूमिका है।  शिवा का एक भाई नवीन सिंह यादव भी एक प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है। शिवा का कहना है कि उसने प्रारंभिक शिक्षा के दौरान ही क्षेत्र के दरोगा खेड़ा स्थित अवध कॉलिजिएट कॉलेज से उन्होंने वर्ष 2012 में हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की 2014 में कॉमर्स से 12वीं की परीक्षा 97% अंकों के साथ हासिल की और 2017 में उच्च शिक्षा के लिए वह श्रीराम कॉलेज दिल्ली में शिक्षा ग्रहण करके यूपीएससी परीक्षा में सम्मिलित हुई।

 शिवा सिंह की गहरी लग्न ,एकाग्रता और इच्छा शक्ति से नामुमकिन काम भी मुमकिन हो सका और उन्होंने आईपीएस कैडर में सफलता प्राप्त की।उनके पिता फिलहाल लखनऊ के सरोजनी नगर में दरोगा खेड़ा कृष्ण लोक कॉलोनी में रहते हैं ।

उनकी माता एक घरेलू महिला है। शिवा सिंह का कहना है कि अगर कुछ करने की लगन हो तो कुछ भी असंभव नहीं है । उन्होंने अपने गुरुजनों को भी इसके लिए साधुवाद दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत