लक्ष्य कॉलेज में पर्वतारोही छात्रों का किया स्वागत सम्मान रिपोर्ट क़ामिल हसन

लक्ष्य कॉलेज में पर्वतारोही छात्रों का किया स्वागत सम्मान रिपोर्ट क़ामिल हसन 


 स्योहारा।  संवाददाता लक्ष्य कॉलेजेस ऑफ़ ग्रुप के एमएससी के छात्र जियाउल हसन पुत्र मोहम्मद यामीन तथा एम डब्ल्यू ए के प्रथम वर्ष के छात्र शहाबुद्दीन पुत्र कलवा का जोरदार स्वागत किया गया । यह दोनों छात्र 12050 फुट ऊंची पर्वत श्रृंखला पर 26 जनवरी के दिन राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर शनिवार को कॉलेज वापस आए। 

 कालेज के सभागार में इन के सम्मान में प्राचार्य डॉ मनोज कुमार चौहान तथा प्रबंधक अनुराग चौहान ,प्राचार्य बीटीसी कॉलेज दिनेश चौहान के नेतृत्व में आयोजित प्रोग्राम में दोनों छात्रों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर प्रबंधक अनुराग चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि यदि व्यक्ति में कुछ करने की लगन हो तो उसके इरादों को कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि दोनों छात्रों ने भारत का मान बढ़ाया है और साथ-साथ कॉलेज का भी सम्मान ऊंचा किया है।  इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज चौहान, आरएसपी इंटर कॉलेज के जीव विज्ञान प्रवक्ता के पी पुष्पक, बीटीसी कॉलेज के प्राचार्य दिनेश चौहान आदि ने भी संबोधन किया। कार्यक्रम में एनसीसी के छात्र भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत