समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत” के उदघाटन समारोह व गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन

 “समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत” के उदघाटन समारोह व गणतंत्र दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन


-----------------------------------------------------

जय हिन्दी, जय भारत, "समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत" का गठन 10 जनवरी, 2021 को किया गया, जिसके अध्यक्ष बुद्धि सागर गौतम जी, सह अध्यक्ष श्रद्धेय सुरेश सौरभ गाजीपुरी जी, महासचिव श्रीमती विनीता कुशवाहा जी तथा सचिव ओम प्रकाश गौतम जी सर्व सम्मति से मनोनीत किए गए। संस्थान स्थापना व संस्थान के पदाधिकारियों के मनोनीत होने पर  सभी साहित्य प्रेमियों को सहर्ष सूचित किया जाता है कि “समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत’’ का भारतीय संविधान पर केंद्रित राष्ट्र प्रेम, देश भक्ति, गणतंत्र दिवस पर आधारित आधारित फेसबुक पटल पर दिनांक – 26 जनवरी, 2021 को उदघाटन समारोह / गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर ऑनलाइन कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। उद्घाटन समारोह के कार्यक्रम अध्यक्ष श्रद्धेय बाबू राम बौद्ध जी, मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर जी, अध्यक्ष पूज्य भिक्खु संघ, कुशीनगर होंगे। विशिष्ट अतिथिगण में कुमार, पूज्य भंते चंदिमा जी, पूज्य भंते सुमन जी, पूज्य भंते धम्म ज्योति जी, पूज्य भंते बुद्ध रत्न जी,  पूज्य भंते थाहा जी, श्रद्धेय बाबूराम बौद्ध जी, श्रद्धेय भैया राम राव जी, श्रद्धेय भीम सागर बौद्ध जी, श्रद्धेय रमेश चंद्र गौतम, प्रधान संपादक हिन्दी दैनिक अश्वघोष समाचार पत्र, श्रद्धेय दिनेश कुमार जी, श्रद्धेय अमित कुमार बिजनौरी जी, श्रद्धेय सुधीर श्रीवास्तव जी होंगे I भव्य  ऑनलाइन कवि सम्मेलन का शुभारंभ पूरी दुनिया में शांति का पैगाम देने वाले तथागत बुद्ध, ज्ञान के प्रतीक डॉक्टर भीम राव अंबेडकर के चित्र के समक्ष कार्यक्रम अध्यक्ष  श्रद्धेय बाबू राम बौद्ध व पत्नी श्रद्धेया सुरजा देवी जी  के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित, व पुष्प अर्पित करके प्रारम्भ किया जाएगाI तत्पश्चात त्रिशरण पंचशील, बुद्ध, धम्म, व संघ वंदना मुख्य अतिथि पूज्य भदंत ज्ञानेश्वर जी के द्वारा किया जाएगाI तत्पश्चात समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत के अध्यक्ष श्रद्धेय बुद्धि सागर गौतम जी के द्वारा सम्मानित अतिथि गणों का स्वागत उद्बोधन किया जाएगाI तत्पश्चात विशिष्ट अतिथिगण का आशीर्वचन होगा तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष श्रद्धेय बाबू राम बौद्ध जी द्वारा अध्यक्षीय भाषण होगाI तदोपरांत देश के  कोने कोने से कवि / कवयित्री  अपना काव्यपाठ करेंगे जिसमें से कुछ लोगों के नाम इस प्रकार से है ----

सर्व आ. ऋषि कुमार प्रभाकर, ममता प्रीति शिवास्तव, निरंजन सेन, विनय फतेहपुरी, पुनेश समदर्शी, शहजादी खातून, धनंजय राय, सुधा बसोर, आनंद कुमार सुमन, वीरेंद्र कुमार यादव, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, दयानन्द त्रिपाठी, डॉक्टर नरेश कुमार सागर, खुशबू गौतम, आर एस आघात, सुरेन्द्र दुबे, अनंत राम चौबे, इंद्रजीत कुमार, अंजना मुरलीधर लाहोती, चंद्र गत भारती, प्रिंस कुमार, कमलेश प्रभाकर, जयहिन्द सिंह हिन्द, मनोज कुमार चन्द्रवंशी, ब्रिजबाला श्रीवास्तव, रजनीश गोस्वामी, अंजना झाँवर लाहोटी, सुनील रंजन, धर्मेन्द्र सिंह सूर्यवंशी, कमल राठौर साहिल, आदि।  काव्यपाठ करने वाले  सभी कवि / कवयित्रियों को अलंकृत कर सम्मानित किया जाएगा I कार्यक्रम का संचालन “समतावादी कलमकार साहित्य शोध संस्थान, भारत‘’ के सह अध्यक्ष श्रद्धेय सुरेश सौरभ गाजीपुरी जी के द्वारा किया जाएगा I काव्यपाठ करने के इच्छुक कवि, कवयित्री, लेखक संपर्क करें - बुद्धि सागर गौतम, जनपद गोरखपुर, उत्तर प्रदेश, भारत, व्हाट्सएप व दूरभाष संख्या 94126 46123.

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत