पुलिस चैक पोस्ट दौरानी फीना, भवानी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन

 पुलिस चैक पोस्ट दौरानी फीना, भवानी का पुलिस अधीक्षक ने किया उद्घाटन



संवाद सूत्र, रतनगढ़। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने शनिवार को नूरपुर- अमरोहा मार्ग पर गांव फीना व भवानी में विधि व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से नूरपुर- अमरोहा मार्ग स्थित चेकपोस्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि भोजपुर तथा अरवल जिले को जोड़ने वाला यह पुल काफी महत्वपूर्ण है। यहां पर पुलिस के चौकसी से अपराध की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट के रहने से अपराध कर दूसरे जिले में भागने वाले अपराधियों की कोशिश सफल नहीं हो पाएगी। उन्होंने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से इस चेकपोस्ट का उद्घाटन किया गया है उसे पूरा करने में सभी लोग सकारात्मक कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट पर गहन तलाशी के उपरांत ही वाहनों को आगे बढ़ने दें। यहां कार्यरत पुलिस कर्मी अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें। एसपी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने की हर संभव कवायद की जा रही है। पुलिस प्रशासन की सक्रियता के कारण आए दिन अपराधी पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इस कैमरे के माध्यम से अपराधियों पर तो नजर रहेगी ही यहां कार्यरत पुलिस कर्मियों की तत्परता को भी परखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां तैनात पुलिस कर्मियों को इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि इस रास्ते से किसी भी प्रकार की आपतिजनक सामाग्रियों की ढूलाई नहीं हो सके। यदि यहां कार्यरत पुलिस कर्मी किसी भी प्रकार की लापरवाही करेंगे तो उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सीओ चांदपुर शुभ सुचित सिंह, शिवाला कला थाना अध्यक्ष सरोज प्रताप सिंह, हीमपुरदीपा कोतवाल परमेश्वर सिंह, नूरपुर कोतवाल रविंद्र कुमार सहित आदि मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत