ज्योति सिन्हा को कलिंग कोविद औरकलावंत सहित कई सम्मान ****

 ज्योति सिन्हा को कलिंग कोविद औरकलावंत सहित कई सम्मान ****


*************************

मुजफ्फरपुर( बिहार):जनपद की यशस्वी कवियित्री,साहित्य संगम संस्थान बिहार इकाई की उपाध्यक्ष,बोली विकास मंच का सह संयोजक और बिहार इकाई की पत्रिका (नववर्ष से उम्मीदें)की सम्पादिका श्रीमती ज्योति सिन्हा को उड़ीसा इकाई के उद्घाटन के अवसर पर दिनांक 26.01.2021 को इकाई द्वारा 'उत्कल उत्कर्ष','कलिंग कोविद', मुख्य मंच द्वारा 'परिचर्चा प्रवीण' और अलंकरण शाला द्वारा 'कलावंत सम्मान' से सम्मानित किया गया है।

   बहुआयामी व्यक्तित्व की धनी 

श्रीमती सिन्हा को अनेक साहित्यिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। हाल में ही 6 जनवरी '21 को उनके एकल काव्य संग्रह का विमोचन संस्थान के सह अध्यक्ष के कर कमलों द्वारा हो चुका है।श्रीमती सिन्हा को इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश इकाई द्वारा 'वागीश्वरी' और 'वीणा पाणि',उत्कृष्ट अलंकरणों के लिए 'अलंकरण सरताज',के साथ ही राजस्थान इकाई द्वारा 'सुर साधक',सम्मान के अलावा अब तक साहित्य संगम संस्थान द्वारा 'उषा किरण' और 'काव्य ज्योति',असम इकाई द्वारा 'असम साहित्य रत्न',दिल्ली इकाई द्वारा 'दिल्ली दंगल',बिहार इकाई द्वारा 'काव्य प्रभाकर', 'साहित्य प्रहरी', 'भक्त शिरोमणि', उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा 'आदर्श सहयात्री',गुजरात इकाई द्वारा 'नागरी उन्नयन' और 'काव्य सारथी', वाह वाह क्या बात है द्वारा 'काव्य रत्न',पंजाब इकाई द्वारा 'गुरु गोविंद',पश्चिम बंगाल इकाई द्वारा ' बंगाल विभूति', 'मेरी कलम मेरी पूजा' द्वारा 'साहित्य गौरव',साहित्य रेखा द्वारा 'सिल्वर अवार्ड' और कलम बोलती है द्वारा 'सारथी' और 'साहित्य मणि'सम्मान सहित अनेकों साहित्यिक/सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

        श्रीमती सिन्हा को एक साथ कई सम्मान मिलने पर परिवार,मित्रों और शुभचिंतकों में खुशी है।इसके अलावा साहित्य संगम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष आ.राजवीर सिंह मंत्र, आ.रोहित रोज,आ.मिथिलेश सिंह मिलिंद,आ.तरुण राज सक्षम अंतरराष्ट्रीय कवि डा.राकेश सक्सेना, आ.विनोद वर्मा,आ.छाया सक्सेना, आ.स्नेह लता द्विवेदी, आ.कलावती करवा,आ.सुखमिला अग्रवाल,आ.रंजना बिनानी, आ.रीता झा,आ.रजनी हरीश,आ.रतन कुमार शर्मा, आ.इंदु शर्मा 'शचि', आ.उमा वैष्णव,आ.बजरंग लाल केजड़ीवाल, वरिष्ठ पत्रकार/कवि आ.अमित कुमार बिजनौरी, हिंददेश परिवार की संस्थापिका/अध्यक्षा आ.अर्चना पाण्डेय 'अर्चि',उ.प्र.अध्यक्षा आ.रुबी गुप्ता, साहित्यिक आस्था परिवार के रा.उपाध्यक्ष आ.सुधीर श्रीवास्तव, आ.अंकुर सिंह, आ.अभिषेक मिश्रा, आ.आभा सिंह, आ.महेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार मद्धेशिया के अलावा रा.कायस्थ एकता मंच के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, उ.प्र.सचिव आ.राजेश चंद्र श्रीवास्तव,मध्यप्रदेश उपाध्यक्ष/वरिष्ठ साहित्यकार आ.संजय श्रीवास्तव, बहराइच की महिला अध्यक्षा आ.रीता श्रीवास्तव, बलरामपुर अध्यक्ष आ.रमेश चंद्र श्रीवास्तव, चित्रगुप्त  धाम सेवा ट्रस्ट के रा.अध्यक्ष आ.अनुराग श्रीवास्तव, रा.संगठन सचिव आ.विवेक मणी श्रीवास्तव सहित अनेक सामाजिक, साहित्यिक संगठनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य का विश्वास भी व्यक्त किया।

     ग्रामीण परिवेशी श्रीमती सिन्हा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें लेखन का शौक था, धीरे धीरे ये शौक कब जुनून में बदल गया पता ही न चला।निरंतर साहित्य साधना और हिंदी विकास के प्रति समर्पित आ.सिन्हा का कहना है कि परिवार/समाज और अपने जूनून के बीच तालमेल बिठाना बहुत कठिन है।परंतु परिवार,शुभचिंतकों और सहयोगियों के सहयोग से ही ये सब संभव हो पा रहा।ये मेरे लिए सूकून देने वाला है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत