Posts

Showing posts from August, 2022

शीर्षक - एक अगर तुम मुझको

Image
 दिनांक 01/09/022(गुरुवार) ------------------------------------------------ शीर्षक - एक अगर तुम मुझको -------------------------------------------------- एक अगर तुम मुझको नहीं मिले। कोई गम नहीं मुझको कोई दर्द नहीं।। तुमसे भी बढ़कर वफादार बहुत है। एक तुम ही जगत में हमदर्द नहीं।। एक अगर तुम ----------------।। तुम खुशनसीब हो, तुमसे प्यार किया। तुमको दी इज्जत , तुमको मान दिया।। अब चाहे मुझको मानो अपना दुश्मन। कोई डर नहीं, मुझको कोई दुःख नहीं।। एक अगर तुम ------------------।। नभ में गूंजेंगे मेरे नगमें कल को। करोगे मुझे याद ,तुम बहुत कल को।। तेरी डोली से भी अच्छा होगा मेरा जनाजा। भुलायेंगे लोग मुझको कल को नहीं।। एक अगर तुम -----------------------।। किसने की किससे यहाँ बेवफाई। कौन बेखबर है, कौन हरजाई।। होंगे तुम्हारे दीवानें बहुत भी। वफादार मुझसे बढ़कर होंगे नहीं।। एक अगर तुम ---------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

स्योहारा।अवेध शराब के काले कारोबार को खत्म करने के सीएम योगी के आदेश के बाद जनपद भर की पुलिस के अलावा क्षेत्रीय पुलिस भी सतर्क और सक्रिय हो चली है,

Image
स्योहारा।अवेध शराब के काले कारोबार को खत्म करने के सीएम योगी के आदेश के बाद जनपद भर की पुलिस के अलावा क्षेत्रीय पुलिस भी सतर्क और सक्रिय हो चली है, इसी क्रम में पुलिस का चाबुक अवेध शराब पर चला और दो आरोपी गिरफ्त में आ गए,जिसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि  अभियुक्त सलीम पुत्र अजीम निवासी मोहल्ला शेखन तलाई कस्बा सहसपुर को  20 लीटर कच्ची दारू के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना थाना स्योहारा पर मुकदमा अपराध संख्या 470/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है इसके अभियुक्त राहुल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम बूढ़ा नगला को  20 लीटर कच्ची दारू के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना थाना स्योहारा पर मुकदमा अपराध संख्या 471/22 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है।

धूमधाम व पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित हुए भगवान गणेश

Image
 धूमधाम व पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित हुए भगवान गणेश स्योहारा।हर वर्ष की भांति इस बरस भी आज शिवाजी मार्किट सहित दर्जनों स्थानों पर भगवान गणेश जी को धूमधाम व पूर्ण प्रतिष्ठा के साथ विराजमान किया गया। बड़े बाजार में गणेश महाउत्सव कमेटी के अध्यक्ष पँकुल रस्तोगी ने बताया कि पिछले 6 वर्षों से यहां पूर्ण परम्परागत रूप से गणेश जी स्थापित होते हैं जो कि आजसे 10 दिन बाद विसर्जित किए जाएंगे।इस बीच भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना व भजन आदि का माहौल बना रहेगा। इस मौके पर रोहित,मोहित,डॉ सौरभ वर्मा,मोहन,पप्पू,राहुल,दीपक,दीपू रस्तोगी,मिंटू कौशिक,पिंकी गर्ग,सचिन,नीलू रस्तोगी,जितेंद्र आदि भक्तगण मौजूद रहे

स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा में आज भारतीय किसान यूनियन की एक सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने की और संचालन हरिओम सिंह यादव ने किया।

Image
 स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम मेवा नवादा में आज भारतीय किसान यूनियन की एक सभा का आयोजन हुआ। सभा की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने की और संचालन हरिओम सिंह यादव ने किया।  सभा को संबोधित करते हुए गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया कि सरकार की  तानाशाही द्वारा  किसान को कमजोर करने का काम किया जा रहा है, अगर किसान कमजोर होगा तो अपने हकों के लिए नहीं लड़ सकता इसीलिए सब किसानों को जागरूक होने की जरूरत है ।आप लोग जागोगे तो किसी की तानाशाही आपके साथ नहीं हो सकती ।कलियुगे महा शक्ति संगठे किसान जागरूक रहेगा सरकार आपकी बात सुनेगी ।वरना यह सरकार केवल जुमले दिखाकर ही किसानों को खुश करती है। उन्होंने आगे कहा कि  चुनाव से पहले किसानों को बिजली फ्री करने का वायदा किया दूसरी तरफ किसानों के निजी लड़कों को पर मीटर लगाने शुरू किए, उन्होंने कहा था कि किसान की फसलों पर 50 परसेंट लाभकारी मूल्य दिलाएंगे जो लागत से भी कम मिल रहा है उन्होंने किसानों से कहा जब तक आप एकजुट नहीं होगे सरकार आपकी बात नहीं सुनेगी।  बढ़ती महंगाई पर सरकार का कोई लगाम नहीं सरकारी दफ्तरों में रिश्वत के नाम पर किसान को खुलेआम लू

शीर्षक - बता दूँगा तुमको वहाँ मैं ऐसा

Image
 दिनांक 30/08/022(मंगलवार) ----------------------------------------------------- शीर्षक - बता दूँगा तुमको वहाँ मैं ऐसा ----------------------------------------------------- बता दूँगा तुमको वहाँ मैं ऐसा, इसमें नहीं है कुछ भी तेरा। पाया है तूने यह सब मुझसे, तुझमें नहीं है कुछ भी तेरा।। बता दूँगा तुमको वहाँ मैं----------------------।। मुझको देखकर तुम जब हंसोगे, महफ़िल में या यारों के संग। चेहरे पर होगा वह नूर मेरा ही, होगी वह खुशी भी मेरा ही अंग।। होगी शरारतें जो भी तेरी, उनमें भी होगा वह जलवा मेरा। बता दूँगा तुमको वहाँ मैं------------------------।। थामोगे तुम कल हाथ जिसका, दिखाने को मुझको अपनी हस्ती। बता देगी तुमको दुनिया वहाँ भी, तुझमें है वह मुझसे ही मस्ती।। जलेगा जब वहाँ दीपक तेरा,उसमें भी होगा वह ताब मेरा। बता दूँगा तुमको वहाँ मैं -------------------------------।। होंगे जुल्म जब तुझ पर कल को, मदद मेरी ही मांगेगा तब तू। मिलेगी नहीं तुमको आजादी मुझसी, बहुत अश्क कल को बहायेगा तू।। नहीं पा सकोगे प्यार मुझसा,नहीं ख्वाब होगा मुझसा तेरा। बता दूँगा तुमको वहाँ मैं------------------------।। शिक

साहित्य आजकल द्वारा ऑनलाइन आयोजित हुआ "काव्यलोक" कार्यक्रम।

Image
 साहित्य आजकल द्वारा ऑनलाइन आयोजित हुआ "काव्यलोक" कार्यक्रम।                                         -------------------------------------------------            (मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                                            -------------------------------------------- सिरोही(पिण्डवाड़ा) - साहित्यिक मंच साहित्य आजकल के द्वारा वर्चुअल रूप से ऑनलाइन कविसम्मेलन "काव्यलोक" कार्यक्रम यूट्यूब पर लाइव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान के वरिष्ठ साहित्यकार गुरुदीन वर्मा द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश के रवि शंकर विलगैया जी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड की कवयित्री अंशी कमल द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति से हुई। अध्यक्षता कर रहे गुरुदीन वर्मा ने कहा कि साहित्य आजकल द्वारा निःस्वार्थ भाव से जिस प्रकार साहित्यिक सेवा कार्य निरन्तर किये जा रहे है वह काबिलेतारीफ है। इसके लिए संस्थापक हरे कृष्ण प्रकाश बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से अवश्य जन- जन लाभान्वित होंगे।      

स्योहारा।4 दिन पूर्व ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित खुर्द नवादा में एक निजी संपत्ति पर खड़े प्राचीन बरगद के पेड़ कटने के बाद उठा हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है ,इसी के अंतर्गत आज थाना प्रागण में एक मीटिंग का आयोजन

Image
 स्योहारा।4 दिन पूर्व ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित खुर्द नवादा में एक निजी संपत्ति पर खड़े प्राचीन बरगद के पेड़ कटने के बाद उठा हंगामा थमने का नाम नही ले रहा है ,इसी के अंतर्गत आज थाना प्रागण में एक मीटिंग का आयोजन एसडीएम मनोज कुमार व सीओ इंदु सिद्दार्थ के समक्ष आयोजित  हुई,जिसमे तमाम नेताओ व आमजन ने भाग लिया लेकिन मीटिंग में कोई भी आधार ऐसा नही बन पाया जिसके आधार पर पेड़ वाले स्थान पर किसी निर्माण की अनुमति प्रशासन द्वारा मिलती। जानकारी देते हुए एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि जब तक किसी भी निर्माण के लिए कोई अभिलेख या कानूनी कागज़ नही होगा तब तक उक्त स्थान पर कोई नई परम्परा या निर्माण नही होने दिया जाएगा,और यदि किसी के भी द्वारा उक्त प्रकरण में तूल देने या विवाद की कोशिश की तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं सीओ इंदु सिद्दार्थ ने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शान्ती व्यवस्था दुरुस्त रखना है और उस उद्देश्य को पुलिस निष्पक्ष रूप से पूरा करेगी। वहीं अब 3 ,4 दिन बाद क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा के यहां एक मीटिंग की जाएगी जहां मामले को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर

स्योहारा! पक्षियों को जो खुशी आकाश में उड़ने से मिलती है वो पिंजरे में कैद होने से कहाँ मिलती है! यहाँ के मोहल्ला शेखान के शेख अकबर हुसैन के मकान पर आयोजित पक्षी उत्थान कार्यक्रम में दिल्ली से सम्मिलित होने आये

Image
 स्योहारा! पक्षियों को जो खुशी  आकाश में उड़ने से मिलती है वो पिंजरे में कैद होने से कहाँ मिलती है! यहाँ के मोहल्ला शेखान के शेख अकबर हुसैन के मकान पर आयोजित पक्षी उत्थान कार्यक्रम में दिल्ली  से सम्मिलित होने आये इको फाउंडेशन के संस्थापक और पक्षी प्रेमी    राकेश खत्री  एक प्रेस  कॉन्फ्रेंस  में व्यक्त कर रहे थे!    राकेश  खत्री ने नगर के दर्जनों सेकड़ो पक्षी प्रेमियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षी  और पेड़ पौधे  पर्यावरण  को समांतर रखने में मील का पत्थर हैं! डॉ0 मनोज वर्मा ने कहा पशु पक्षी मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा आधार है ,मेजर  रईस चौधरी ने मानव जीवन की कल्पना पशु पक्षी  से की फहीम चौधरी ने कहा संसार के एक पलड़े को मानव जाति तो दूसरे पलड़े को वन्य प्राणियों ने बॅलन्स कर रखा है तुफैल अहमद एडवोकेट ने कहा कि पक्षियों में गोरैया का  लोप होना संकेत देता है कि मानव जाति पर बड़ा संकट आने वाला है। अधिवक्ता अनुराग भटनागर ने कहा जिस तरह मानव जाति का स्वास्थ्य जीवन मूल्यवान है उसी प्रकार से पशु पक्षियों का जीवन भी अमूल्य है!मुर्तज़ा आज़ाद इंसान की तरह ही पशु पक्षियों की देखभाल करने की सलाह लोगो क

किर्केट टूर्नामेंट का समाजसेवी असजद चोधरी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

Image
 किर्केट टूर्नामेंट का समाजसेवी असजद चोधरी ने फीता काटकर किया शुभारंभ स्योहारा।एमक्यू इंटर कालेज के खेल प्रागण में चौधरियान क्लब की ओर से दो दिवसीय किर्केट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ,जिसका शुभारंभ समाजसेवी असजद चोधरी व बख्तावर चोधरी द्वारा फीता काटकर किया गया। सातही खिलाड़ियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए असजद चोधरी ने कहा कि आज के  इंटरनेट युग मे जब नई पीढ़ी खेलों को भूलकर मोबाइल की दीवानी हो गयी है तो ऐसे में इस तरह के क्षेत्रीय खेल कार्यक्रम युवाओ में खेलो के प्रति जागरूकता लाते हैं। वही दूसरे दिन खेल का शुभारंभ वार्ड 22 से सभासद पद के प्रबल दावेदार व पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद ने फीता काटा। इस टूर्नामेंट में कुल 8 अलग अलग नगरों की टीमो ने हिस्सा लिया।जिसके फाइनल को जीतने वाली सलेमपुर गढ़ी की टीम को पूर्व सपा विधायक हाजी नईम उल हसन ने प्राइज़ देकर सम्मानित किया।

सहसपुर चौकी प्रभारी ने एक को भेजा जेल।

Image
 सहसपुर चौकी प्रभारी ने एक को भेजा जेल। स्योहारा।. (विधान केसरी)नशे के बढ़ते कारोबार पर सख्त हुए सीएम योगी के आदेश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अब इस कारोबार में लगे लोगो की धरपकड़ शुरू कर दी है,इसी के अंतर्गत सहसपुर चौकी प्रभारी सुभाष बालियान द्वारा चलाए गए खास अभियान के तहत एक आरोपी को  पकड़ा है,जिसकी जानकारी देते हुए सुभाष बालियान ने वताया की मुकदमा अपराध संख्या 464 / 2022 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त मोहम्मद अकरम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला उत्तरी शेखान कस्बा सहसपुर  उप निरीक्षक सुभाष बालियान, कांस्टेबल धनसिंह मलिक, कांस्टेबल अंकित कुमार ,के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

*भ्रष्टाचार बहुत है*

Image
 *भ्रष्टाचार बहुत है*            राजू और उसके दोस्तों जैसे ही स्टेशन पर पहुंचे उन्हें पता चला कि ट्रेन दो घंटे लेट हैं। उसके बाद वह सभी दोस्त एक बेंच पर बैठे अपने स्मार्टफोन पर अँगुलियों को घुमाने लगे। सब अपने मोबाइल में व्यस्त थे, तभी राजू का ध्यान बगल के बेंच पर बैठे कुछ लोगों पर गया जिनकी औसत आयु पचास वर्ष थी। वह लोग आपस में देश-विदेश से जुड़े राजनीति, महंगाई, चिकित्सा, शिक्षा, इत्यादि मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान कर रहे थे और कुछ मुद्दों पर आपसी बहस भी। इसी क्रम में वह लोग बढ़ते भ्रष्टाचार पर बात करने लगे। उन लोगों की बातें राजू काफी गौर से सुन रहा था।           उनके बातें ने राजू को उसके गांव की याद दिला दिया कि कैसे उसने गांव के आँगनबाड़ी में काम करने वाली प्रर्मिला काकी के भ्रष्टाचारों के खिलाफ आवाज उठाते हुए उनके विभाग से निष्पक्ष जांच करने का निवेदन किया था। विभाग ने भी मामले में तत्परता दिखाते हुए तत्काल एक जांच टीम गाँव में भेज दिया था। तब राजू ने उन्हें प्रर्मिला काकी के रजिस्टर को दिखाते हुए कहा- "देखिए सर, रजिस्टर में ऐसे लोगों का नाम भी लाभार्थी के रूप में लिखा ग

शीर्षक - करूँगा तुमको मैं प्यार तब

Image
 दिनांक 29/08/022(सोमवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - करूँगा तुमको मैं प्यार तब ------------------------------------------------------- करूँगा तुमको मैं प्यार तब,करेगी अगर तू मोहब्बत मुझको। मिलेगी तुमको मुझसे इज्जत तब, देगी अगर तू इज्जत मुझको।। करूँगा तुमको मैं प्यार---------------------।। कब तक सहन करूँ यार मैं, ऐसे बदनामी अपनी तुझसे। कब तक चलूँ मैं झुककर ऐसे,नहीं होता अब यह मुझसे।। झुकेगा मेरा सिर अब तो तब,चलेगी अगर तू झुककर मुझको। करूँगा तुमको मैं प्यार-----------------------।। माना कि मैं ही था दोषी, हरकतें तेरी भी तो गलत थी  बताती थी तू मुझको गलत आदमी, तू सही कब थी।। करूँगा तारीफ तेरी अब तो तब, दोषी नहीं माने अगर तू मुझको। करूँगा तुमको मैं प्यार--------------------।। मालूम है यह भी तुमको, किया है ऐसा भी मैंने। तेरी खुशी के लिए सबको,बनाया है दुश्मन मैंने।। बहेंगे तेरे लिए आँसू अब तो तब, करेगी अगर अश्कदान तू मुझको। करूँगा तुमको मैं प्यार--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल

बुलंदी के मंच पर अंर्तराष्ट्रीय कवियों ने किया काव्य पाठ- विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी के मंच पर  अंर्तराष्ट्रीय कवियों  ने किया काव्य पाठ- विवेक बादल बाजपुरी (बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -------------------------------------------------------------------   सिरोही(राजस्थान) -  बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मेलन जिसमें लगातार 300 घंटे तक कवि काव्य पाठ कर रहें है ।  बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में आठवें दिन आ गोविंद गुप्ता जी,माही मुंतजिर जी, मीरा पांडे जी, नरेंद्र नाथ जी, महेंद्र कुमार जी, पूनम प्रकाश जी,के सी कविराज जी,राम रतन श्रीवास जी,यज्ञ सैनी जी, बलवीर जी, डॉ संजय श्रीवास्तव जी,सोम प्यारे जी, पुष्पा जोशी जी,आ नीति पूर्ण मंसि जी *मारीशस*,आ विद्या विचारती *ईसुरी* जी सहित भारत के  विभिन्न क्षेत्रों के कविगण इस काव्य महायज्ञ  में शामिल हुए । सभी कवियो ने अपनी अपनी उत्कृष्ट कविताओं से इस महायज्ञ मे आहुति दी ।और कार्यक्रम अपने 300 घंटे के लक्ष्य की ओर अनवरत चल रहा है ।

संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी की सेवानिवृति पर संगठन ने किया स्वागत - धर्मेंद्र गहलोत

Image
 संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी की सेवानिवृति पर संगठन ने किया स्वागत - धर्मेंद्र गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व सैंकड़ों पदाधिकारियों ने 31 अगस्त को सेवानिवृत होने वाले संयुक्त निदेशक पाली मण्डल श्याम सुन्दर सोलंकी का पाली जिला कलेक्ट्रेट में भव्य स्वागत किया।     मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने संयुक्त निदेशक श्याम सुन्दर सोलंकी को शिक्षा विभाग का कार्यकुशल , शिक्षा विभाग के नियमों के अच्छे जानकार, तथा अच्छा अधिकारी बताकर प्रशंसा की। शिक्षा विभाग को उनके कुशल नेतृत्व की कमी हमेशा खलेगी। साथ ही संगठन द्वारा साफा पहनाकर व शॉल ओढाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह  में प्रदेश महामंत्री, डॉ. हनवन्त सिंह मेड़तिया, जिला अध्यक्ष, देवेश खत्री, जिला मंत्री, इनामुल हक कुरेशी, सभाध्यक्ष, भगवत सिंह देवड़ा, अध्

शीर्षक - अभी बचपन है इनका

Image
 दिनांक  28/08/022(रविवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - अभी बचपन है इनका ------------------------------------------------------- अभी बचपन है इनका। नहीं बनाओ मजदूर इनको।। उम्र पढ़ने की है इनकी। अभी पढ़ने दो इनको।। अभी बचपन है-----------------।। हाथ कोमल है इनके। मासूम चेहरे है इनके।। शरीर नाजुक है इनका। खेलने दो अभी इनको।। अभी बचपन है -----------------।। मत डालो इनपे ,भार परिवार का। सपना चुनने दो इनको,इनके संसार का।। मजदूरी के लायक, ये अभी नहीं। इनकी मंजिल, चुनने दो इनको।। अभी बचपन है -----------------------।। बाल मजदूरी, एक महापाप है। बालविवाह भी , एक अभिशाप है।। इन फूलों को , अभी खिलने दीजिए। गृहस्थी में , नहीं बांधों इनको।। अभी बचपन है --------------------।। साहित्यकार एवं शिक्षक- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

बुलंदी के मंच पर अंर्तराष्ट्रीय कवियों ने किया काव्य पाठ- विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी के मंच पर  अंर्तराष्ट्रीय कवियों  ने किया काव्य पाठ-  विवेक बादल बाजपुरी (बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -------------------------------------------------------------------   सिरोही(राजस्थान) - बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने मीडिया को बताया कि विश्व के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में विश्व के 35 देशों के कवि काव्य पाठ कर रहे हैं तथा इस कार्यक्रम को चलते हुए अब तक 100 घण्टे से ज्यादा का समय हो गया है। यह कार्यक्रम लगातार 300 घंटे  तक चलेगा।   बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में सातवें दिन आ. पीयूष राजा जी, रिया अग्रवाल जी, पंकज खैरी जी, सुशील जी, रमाकांत त्रिपाठी जी, प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव जी, निर्दोष लक्ष्य जैन जी, डॉ सोमनाथ काशीनाथ जी *मारीशस* ,आ देवी राधिका विदेसी जी *मारीशस*,आ रेणुका चमन जी,खेशिका धूरविन जी,आ विभावरी जी *आस्ट्रेलिया* सहित भारत के  विभिन्न क्षेत्रों के कविगण इस काव्य महायज्ञ  में शामिल हुए । सभी कवियो ने अपनी अपनी  उत्कृष्ट   कव

स्योहारा में "न्यू अपोलो हेल्थ केयर सेंटर" का हुआ भव्य उद्घाटन।

Image
 स्योहारा में "न्यू अपोलो हेल्थ केयर सेंटर" का हुआ भव्य उद्घाटन। स्योहारा ।नगर में मिल चौराहा मिल रोड पर "न्यू अपोलो हेल्थ केयर सेंटर" का भव्य उद्घाटन किया गया। "हेल्थ केयर सेंटर" के प्रबंधक व संचालक डॉ. सय्यद आसिफ ने बताया कि इस तरह का चिकित्सा सेंटर खोलने का मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगो की खिदमत करना है हम महंगी होती हुई चिकित्सा के दौर में स्योहारा वासियों को एक ही छत के नीचे अनेक बीमारियों का इलाज उचित दरों पर कुशल डॉक्टरों से दिलाना चाहते है  मल्टीस्पेशलिटी सेंटर में अच्छे और योग्य डॉक्टरों की सुविधा प्रदान की गई है  "न्यू अपोलो हेल्थ केयर सेंटर"में जनरल फिजिशियन, मानसिक रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ तथा बाल रोग विशेषज्ञ आदि डॉक्टरों की सुविधा मिलेगी।  इस अवसर पर अस्पताल के पी.आर.ओ शाकिर त्यागी ने बताया कि सेंटर पर डॉ. बी.के. चौहान, डॉक्टर सुब्हाना स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर आसिफ की 24 घंटे सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर  हाजी शहबाज़ ने कहा कि इस तरह के हेल्थ केयर सेंटर की जरूरत स्योहारा वासियों को बहुत ही ज़रूरत थी उन्होंने कहा कि अब हम उम्मीद कर

स्योहारा।आज आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर,साथ ही थाने का किया निरीक्षण।

Image
 स्योहारा।आज आयोजित होने वाले  थाना समाधान दिवस में पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर,साथ ही थाने का किया निरीक्षण। आज थाना समाधान में पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर ने जन समस्याओं को भी सुना साथ ही थाने का निरीक्षण भी किया थाने के निरीक्षण में मैस ,कंप्यूटर कक्ष,बंदी ग्रह, साफ सफाई ,महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया गया ।संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए समाधान दिवस में एक शिकायत आई साइबर क्राइम के संबंधित जानकारी देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर डीआईजी शलभ माथुर ने सभी अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि थाने में कोई भी फरियादी आए तो उसको सम्मान के साथ बैठाकर उसकी समस्या जाने और उसके हल का प्रयास करते हुए फरियादी को संतुष्ट करें।साथ ही उन्होंने पुलिस की छवि को मित्र पुलिस बनाने में सभी सहयोग करें। इस मौके पर इस मौके पर एसपी पूर्वी धर्म सिंह,पुलिस सीओ इंदु सिद्धार्थ,थानाध्यक्ष राजीव चोधरी सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

एक दर्जन प्रकरण पर शिक्षा निदेशक डॉ. गौरव अग्रवाल से हुई गंभीर वार्ता- धर्मेंद्र गहलोत।

Image
 एक दर्जन प्रकरण पर शिक्षा निदेशक डॉ. गौरव अग्रवाल से हुई गंभीर वार्ता- धर्मेंद्र गहलोत।                                 --------------------------------------                                (राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                                            ----------------------------------------- सिरोही(राजस्थान)-  शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा बीकानेर के पाली दौरे के दौरान शुक्रवार को जिला परिषद, पाली के सभागार में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में सैंकड़ों पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशक के समक्ष शिक्षकों को हैरान परेशान कर रहे दोषी प्रधानाचार्य कम पीईईओ को निलम्बित कर अविलम्ब कार्यवाही के साथ एक दर्जन विभिन्न प्रकरणों के निस्तारण की मांग को लेकर नारेबाजी कर गंभीर वार्ता की।    मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने  शिक्षा निदेशक डॉ. गौरव अग्रवाल का स्वागत कर सिरोही जिले के सत्यनार

बुलंदी के महाकाव्योत्सव ने सफलता पूर्वक पूरे किये अपने 100 घंटे - विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी के महाकाव्योत्सव ने सफलता पूर्वक पूरे किये अपने 100 घंटे - विवेक बादल बाजपुरी (बुलन्दी साहित्यिक समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -------------------------------------------------------------  सिरोही(राजस्थान)- विश्व के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन जिसमें लगातार 300 घंटे तक कवि काव्य पाठ करने वाले है। संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी अनुसार निरंतर काव्य पाठ करते हुए कार्यक्रम के 100 घंटे  सफलता पूर्वक पूरे हुए । बुलन्दी समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस महायज्ञ में नेपाल,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा , जर्मनी , अमेरिका ,  मॉरीशस ,दुबई , सऊदी कतर, अफगानिस्तान, भूटान,केलिफोर्निया, सिंगापुर,  थाईलैंड ,तंजानिया, रशिया,बेल्जियम, इथोपिया, तिब्बत,  पुर्तगाल, इंडोनेशिया, ओमान,सऊदी अरब समेत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कवियों ने अपनी अपनी उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम अनवरत 2 सितंबर तक  चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुलन्दी समिति की पूरी टीम पूरी ऊर्जा और उत्साह से कार्यरत हैं।

शीर्षक - इस तरहां धीरे-धीरे

Image
 दिनांक 27/08/022(शनिवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - इस तरहां धीरे-धीरे ------------------------------------------------------- इस तरहां धीरे - धीरे, हो गया है हाल यह। अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।। इस तरहां धीरे- धीरे------------------------।। तुझमें है ऐसी क्या खूबी, मैं जानता नहीं हूँ। तुझमें हो कोई कमी, यह मैं मानता नहीं हूँ।। रहने लगा हूँ तुझमें खोया, कैसा है दिल यह। अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।। इस तरहां धीरे- धीरे-------------------------।। कह लो मुझको कुछ भी, सच्चाई तो यही है। मेरे दिल को तुम पसंद हो, शक इसमें नहीं है।। आते हैं ख्वाब तुम्हारे ही,कैसा है प्यार यह । अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह।। इस तरहां धीरे- धीरे-------------------------।। अंजान तुम भी नहीं हो, कहता रहा हूँ तुमसे। चाहता हूँ तुमको कितना, रिश्ता है कैसा तुमसे।। तेरे बिन रह नहीं सकूँगा, चाहत है कैसी यह। अंजाम आगे क्या होगा, राज है अभी यह ।। इस तरहां धीरे- धीरे--------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां

साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ने बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया

Image
 साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ने बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया -------------------------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान)- राजस्थान के सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया ग्राम में नियुक्त और बारां जिले के मूल निवासी शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा ने बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया है।   साहित्यकार वर्मा ने मीडिया को बताया कि बुलन्दी संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी एवं संरक्षक पकंज शर्मा द्वारा इस अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन में हिस्सा लेने का निमंत्रण मिला था। इस ऑनलाइन कवि सम्मेलन में विश्व के 35 देशों के हिन्दी भाषी साहित्यकार हिस्सा ले रहे हैं जो 21 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलेगा। इस कवि सम्मेलन में वर्मा ने अपनी " हरदिल को लगे प्यारी/भड़के नहीं चिंगारी//" और " वह यार जो पाकिस्तानी है " नामक काव्य रचनाओं से दर्शकों एवं श्रोताओं से बहुत वाही- वाही पाई।            ज्ञात हो कि शिक्षक गुरुदीन वर्मा साहित्यकार क

शीर्षक - विश्वास मुझ पर अब तुम नहीं करना

Image
 दिनांक 26/08/022(शुक्रवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - विश्वास मुझ पर अब तुम नहीं करना --------------------------------------------------------- विश्वास मुझ पर अब , तुम नहीं करना। उम्मीद अच्छी अब तुम , मुझसे नहीं करना।। विश्वास मुझ पर----------------------------। खास तुमने मुझको, दी होती इज्जत। होती नहीं तुमसे, मुझको ऐसी नफरत।। तुझसे तो अब मुझको , दोस्ती नहीं करना। उम्मीद अच्छी अब तुम , मुझसे नहीं करना।। विश्वास मुझ पर----------------------------।। हिसाब तुमसे लूंगा, मैं अपने आँसुओं का। दूंगा नहीं साथ तेरा मैं, तेरे अरमानों का।। अब बात मोहब्बत की, मुझसे नहीं करना। उम्मीद अच्छी अब तुम, मुझसे नहीं करना।। विश्वास मुझ पर----------------------------।। बदनामी तो अब तेरी, होगी तेरे जीवन में। खुशियां तो अब तेरी खत्म, होगी जीवन में।। नहीं मुझको तेरे लिए, अपना सिर झुकाना। उम्मीद अच्छी अब तुम, मुझसे नहीं करना।। विश्वास मुझ पर------------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 957107

शीर्षक - गोविंद से बड़ा होता गुरु है

Image
 दिनांक 25/08/022(गुरुवार) ----------------------------------------------- शीर्षक - गोविंद से बड़ा होता गुरु है ------------------------------------------------------- गोविंद से बड़ा होता गुरु है। ब्रह्मा, विष्णु , महेश भी गुरु है।। माँ- बाप सा प्यार देता गुरु है। जगत की ज्योति होता गुरु है।। गोविंद से बड़ा---------------।। नहीं हो घमंड, जिसको किसी का। अपने ज्ञान, अपने धर्म-जाति का।। मन से नहीं मैला होता गुरु है। नेकी की राह पर चलता गुरु है।। गोविंद से बड़ा------------------।। शिष्यों में भेदभाव करता नहीं है। जाति-धर्मों में, नफरत भरता नहीं है।। इंसानियत की पूजा करता गुरु है। सभी धर्मों का आदर करता गुरु है।। गोविंद से बड़ा---------------------।। लालच नहीं हो जिसको धन का। जो आईना हो निःस्वार्थ मन का।। पाखंडी कभी नहीं होता गुरू है। अंधविश्वास जगत में मिटाता गुरु है।। गोविंद से बड़ा-----------------------।। देशभक्ति सिखाता है अपने शिष्यों को। संस्कार भी सिखाता है अपने शिष्यों को।। अपना कर्म दिल से करता गुरू है। रखवाला वतन का भी होता गुरु है।। गोविंद से बड़ा------------------------।। शिक्षक एवं स

नाम विवेक कुमार उम्र 20 वर्ष रंग सावला ग्राम घर से निकला जिसमें यह व्यक्ति गुमसुदा हो गया ग्राम लौरिया पोस्ट नकहरा मिर्ज़ापुर पिता स्वर्गीय मजनु राम माता जाया देवी भाई अशीष भारती बहन् चन्दा देवी मोबाइल नम्बर 6393639155

Image
 नाम विवेक कुमार उम्र 20 वर्ष रंग सावला ग्राम घर से निकला  जिसमें यह व्यक्ति गुमसुदा हो गया   ग्राम लौरिया पोस्ट नकहरा मिर्ज़ापुर पिता स्वर्गीय मजनु राम   माता जाया देवी  भाई अशीष भारती बहन् चन्दा देवी  मोबाइल नम्बर 6393639155

शिक्षा निदेशालय एसीपी अनुभाग की व्यवस्था मैं सुधार - गहलोत

Image
 शिक्षा निदेशालय एसीपी अनुभाग की व्यवस्था मैं सुधार -  गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के  मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) --------------------------------------------------- सिरोही (राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर गौरव अग्रवाल एवं स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा के समक्ष एसीपी प्रकरणों को लेकर जताई नाराजगी के तत्काल बाद में निदेशालय ने प्रमिला पोरवाल व्याख्याता का 27 वर्ष का एसीपी प्रकरण 16 माह से लम्बित था उसे तत्काल निस्तारित कर दिया। मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया है कि संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने शिक्षा निदेशक एवं स्टॉफ ऑफिसर के समक्ष एसीपी अनुभाग की नकारात्मक कार्यशैली पर नाराजगी जताई थी अन्य जगह से शिकायत के बाद शिक्षा निदेशालय हरकत में आया और अनुभाग अधिकारी को अदला-बदली के बाद सिरोही जिले के 16 माह से लम्बित एसीपी प्रकरण का सोमवार 22 अगस्त 2022 को समाधान हो गया। स्टॉफ ऑफिसर अरुण शर्मा ने पिछले सप्

छात्र से मारपीट के किया घायल,मुकदमा दर्ज

Image
 छात्र से मारपीट के किया घायल,मुकदमा दर्ज स्योहारा।आज छात्रों छात्रों में हुई मारपीट ने बड़ा रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और चाकू चले। सूत्रों के मुताबिक अनुज चोधरी ने थाने में दी तहरीर में वताया कि अनीसानंगली निवासी अनुज कुमार पुत्र चंद्रपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनका पुत्र मंतव्य चौधरी कक्षा 12 का छात्र है | सोमवार की शाम उसका पुत्र मंतव्य चौधरी अपने दोस्तों संग स्योहारा स्थित कोचिंग सेंटर से ट्युशन पढ़ कर लौट रहा था कि उसके पुत्र के साथ ही ट्यूशन पढ़ने वाले छात्र वासु चर्चित कुमार विपिन चंदेल व शहबाज ने उसके पुत्र मंतव्य चौधरी पुत्र अनुज कुमार लव त्यागी पुत्र चरन सिंह हर्ष चौधरी पुत्र दुष्यंत कुमार निवासी गण ग्राम अनीसानंगली व आकिल पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मोहल्ला मुस्लिम चौधरियान स्योहारा पर चाकू व लाठी डंडो से हमला बोल दिया जिसमे  चारों घायल हो गये,तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिखने की तैयारी चल रही थी

मंत्री जी स्योहारा रेलवे फाटक को दिला दो एक रेलवे ब्रिज की सौगात

Image
 मंत्री जी स्योहारा रेलवे फाटक को दिला दो एक रेलवे ब्रिज की सौगात 24 में से 18 घण्टे बन्द रहते हैं मुख्य मार्ग के फाटक स्योहारा।यूं तो स्योहारा खुद में एक शांतिप्रिय व खुशहाल नगर है जहां की आवाम कम सुविधाओ के साथ भी संतुष्ट रहने का प्रयास करती है लेकिन शहर की एक बहुत बड़ी समस्या है नूरपुर मार्ग पर स्थित मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक जो शहर के लिए नासूर बना हुआ है लेकिन आज जैसा कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिजनोर दौरे पर हैं जो कि खुद नगीना व बिजनोर लोकसभा  क्षेत्र से रेलवे से सम्बंधित समस्याओं से अवगत होते हुए उनके निस्तारण का प्रयास करेंगे ऐसे में  स्योहारा वासियों को भी यहां की सबसे बड़ी जरूरत  ओवरब्रिज की भी उम्मीद जगी है लेकिन ये तभी सम्भव होगा जब   स्थानीय जनप्रतिनिधि या भाजपा नेता इस बड़ी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराएं। अब बात करें नूरपुर मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक  की   जो कि 24 में लगभग 18 घण्टे बन्द ही रहते हैं जिसके चलते इस मुख्य मार्ग से गुज़रने वाले स्कूली बच्चों,मरीज़ों व दिल्ली आदि जाने वाले राहगीरों को हज़ारो तकलीफों का सामना करना पड़ता है,इसके अलावा यदि पुलिस स

उ.प्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की मंडलीय स्तर की मीटिंग का हुआ आयोजन

Image
 उ.प्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की मंडलीय स्तर की मीटिंग का हुआ आयोजन अरुण कुमार वर्मा रहे मीटिंग के अध्यक्ष स्योहारा।उ.प्र स्वर्णकार समाज एसोसिएशन की मंडलीय स्तर की एक मीटिंग का आयोजन सम्भल में हुआ,मीटिंग में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश चेयरमैन अरुण कुमार वर्मा ने ही कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि तमाम तरह के टेक्स देने के बावजूद भी आज स्वर्णकार समाज अपने ही व्यापार करने के लिए पूर्ण रूप से सुरक्षित नही महसूस करता इसलिए उन्होंने सरकार व प्रशासन से स्वर्णकार समाज को खास सुरक्षा मुहैया कराने की अपील करते हुए समाज के सभी लोगो से एकजुट रहकर काम करने व आपसी तालमेल बनाये रखने की भी अपील की। अरुण वर्मा ने समाज के उत्थान के लिए सभी वरिष्ठ पदाधिकारी से मार्गदर्शन व सहायता का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा, ने संगठन को और अधिक मजबूत और शक्तिशाली बनाने पर जोर दिया  गिरीश वर्मा, सदस्य उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग भी रहे तो कार्यक्रम का सफल संचालन विकास वर्मा ने किया। इसमें विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष भी शामिल रहे राजेश वर्मा हापुड़ ,दीपक वर्मा आगरा ,मद

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ - अशोक गोयल

Image
 प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ - अशोक गोयल   (प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) --------------------------------------------- पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित कर देश के उन वीर सपूतों को समस्त कवियों वे साहित्यकारों ने अपनी काव्यमय प्रस्तुति से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की lआज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने की l मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार कवि श्याम कुमार चंद्रा सक्ति व विशेष सानिध्य वरिष्ठ कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा रहेl कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ  कवयित्री बीना गोयल द्वारा मधुर वाणी में सरस्वती वंदना गाकर की गईl कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि सुशील पाठक वह स्वागत गीत कवि रविंद्र पाल रसिक द्वारा किया गया lकार्यक्रम में सभी रचनाकारों की रचनाएं एक से बढ़कर एक थीl वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने अपने काव्य की प्रस्

शीर्षक - तेरी जिन्दगानी तो मेरी जैसी नहीं होगी

Image
 दिनांक 23/08/022(मंगलवार) ------------------------------------------------------------- शीर्षक - तेरी जिन्दगानी तो मेरी जैसी नहीं होगी ---------------------------------------------------------------- तेरी जिन्दगानी तो, मेरी जैसी नहीं होगी। तेरी कहानी तो,मेरी जैसी नहीं होगी।। तेरी जिन्दगानी तो----------------------।। मिल जायेगी तुमको, सुविधाएं सारी। होगी मुझसे ज्यादा, दौलत तुम्हारी।। फिर भी तेरे चेहरे पर, हंसी नहीं होगी। खुशी तेरी लेकिन, मेरी जैसी नहीं होगी।। तेरी जिन्दगानी तो-----------------------।। महफ़िल में होंगे तेरे, दोस्त हजार में। लगे होंगे इश्तिहार, तेरे बाजार में।। फिर भी तेरी इज्जत, कुछ नहीं होगी। शान तेरी लेकिन, मेरी जैसी नहीं होगी।। तेरी जिन्दगानी तो-----------------------।। करोगे गुलामी तुम, पाने को मोहब्बत। बेचोगे अपना घर, पाने को शौहरत।। राह तेरी यह लेकिन , बर्बादी की होगी। कीमत तेरी लेकिन, मेरी जैसी नहीं होगी।। तेरी जिन्दगानी तो-------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार - गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

बहुत उत्साह पूर्वक व धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला रामडोल का जुलूस।

Image
बहुत उत्साह पूर्वक व धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला रामडोल का जुलूस। ---------------------------------------  स्योहारा नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपने परम्परागत रूप हवन पूजन होने के पश्चात ठाकुर मंदिर से शरू होकर अपने तय मार्ग से पूरे नगर में उत्साह पूर्वक, धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला। रामडोल का जुलूस ठाकुर मंदिर से आर एस पी रोड , रियासत , सब्जी मंडी, शिव मूर्ति, जुमेरात का बाजार, मुर्गा मार्केट ,थाना चौराहा, स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड होता हुआ ठाकुर मंदिर पर संपन्न हुआ। जुलूस में बहुत मनमोहक और सुंदर झांकियां थी छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण, राम दरबार ,शिव पार्वती, हनुमान जी सुदामा कृष्ण ,आदि  आकर्षक रूप धारण किये हुए थे। जिसे दर्शको ने खूब सराहा।   जुलूस की सुरक्षा में पूरे समय थानाअध्यक्ष राजीव चौधरी अपनी टीम के साथ शांति व कानून व्यवस्था बनाते हुए मुस्तैद रहे। पेट्रोल पंप चौराहे पर अर्पित त्यागी और उनकी टीम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था बनाने में लगे रहे जिससे जाम की स्थिति नही बन पाई। जुलूस में प्रमुख रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अशोक राणा के सुपुत

जनपद बिजनौर के स्योहारा के मोहल्ला मिल्कीयान निवासी मोहम्मद रूमी के 11 साल के बेटे मोहम्मद फाइज़ ने कलाम पाक हिफ़्ज़ कर किया नाम रोशन।

Image
 11 साल की उम्र में फाइज़ बने हाफिज ए कुरान घर वालों का किया नाम रोशन। जनपद बिजनौर के स्योहारा के मोहल्ला मिल्कीयान निवासी मोहम्मद रूमी के 11 साल के बेटे मोहम्मद फाइज़ ने कलाम पाक हिफ़्ज़ कर किया नाम रोशन। आपको बता दें फाइज़ ने स्कूली तालीम के साथ साथ कलाम पाक का हिफ़्ज़ मुकम्मल किया। फाइज़ के मदरसे के उस्ताद एच ए रहमान ने जानकारी देते हुए बताया फाइज़ पड़ने में ज़हीन है जिसकी वजह से उसने लोक डाउन में वक़्त ज़ाया न करते हुए कलाम पाक का हिफ़्ज़ शुरू किया जो अल्हम्दुलिल्लाह आज मुकम्मल हो गया  हिफ़्ज़ मुकम्मल होने पर मदरसे में दुआ का प्रोग्राम रखा गया जिसमें उस्तादों द्वारा दुआ कराई गई और फाइज़ के रोशन मुस्तकबिल की दुआ की गई। इस मौके पर मोहम्मद फाइज़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया। फाइज़ के कलाम पाक हिफ़्ज़ करने पर परिजनों और मोहल्ले वासियों में ख़ुशी का माहौल है। इस मौके मिठाई खिलाकर फ़ाइज़ का स्वागत किया गया। फ़ाइज़ के वालिद मोहम्मद रूमी ने लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद होने पर बच्चों का वक्त बर्बाद ना हो इसी वजह से बच्चों को कलाम पाक की तालीम दिलाई गई जिसके लिए उस्ताद मोहतरम घर पर आकर बच्चों को तालीम दे रहे थे आज

शिवपाल यादव ने फिर जताया अफ़ज़ाल चौधरी पर भरोसा,पुनः बने जिलाध्यक्ष

Image
 शिवपाल यादव ने फिर जताया अफ़ज़ाल चौधरी पर भरोसा,पुनः बने जिलाध्यक्ष स्योहारा।एक नेता जब अपनी पार्टी या संगठन के प्रति वफादार और निष्ठावान रहता है तो वो पार्टी भी उसके कद को कम नही होने देती,ऐसे ही प्रगतिशील सपा के जिलाध्यक्ष हैं अफ़ज़ाल चौधरी ,जो पार्टी के निर्माण के समय से ही पार्टी से जुड़ गए और 2018 में खुद पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने उन्हें बिजनोर जिलाध्यक्ष बनाया था जिसके बाद अफ़ज़ाल चोधरी ने एक मजबूत संगठन बनाकर पार्टी को मजबूत करने और उसका विस्तार करने का प्रयास शुरू कर दिया।जिसका नतीजा ये हुआ कि आज जनपद भर में प्रगतिशील सपा बहुत मजबूती के साथ खड़ी है।अफ़ज़ाल चोधरी की कार्यकुशलता व निष्ठा को देखते हुए शिवपाल सिंह यादव ने पुनः अफ़ज़ाल चोधरी को पार्टी का ज़िला अध्यक्ष मनोनीत किया है। अपनी इस उपलब्धि पर बोलते हुए अफ़ज़ाल चौधरी ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने उनपर भरोसा करते हुए उन्हें इज़्ज़त से नवाजा है उसके लिए वो सदा पार्टी के आभारी रहकर पार्टी  को मजबूत करने का काम करते रहेंगे।

काव्य कॉर्नर फ़ाउंडेशन द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉ. पूजा सिंह गंगानिया के संयोजन में सम्पन्न हुआ अद्भुत एवं अविस्मरणीय कवि सम्मेलन ।

Image
 काव्य कॉर्नर फ़ाउंडेशन द्वारा राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में डॉ. पूजा सिंह गंगानिया के संयोजन में सम्पन्न हुआ अद्भुत एवं अविस्मरणीय कवि सम्मेलन ।  (मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ----------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पतंजलि सभागार में सामाजिक संस्था काव्य कॉर्नर फाउंडेशन (एनजीओ) द्वारा एक सफल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।  कवि सम्मेलन के मुख्य आकर्षण हास्य सम्राट श्री विनोद पाल जी, अपने तेज और ओजस्वी गीतों से सभी में देशभक्ति का जोश भरने वाले श्री कमल आग्नेय जी, बहुआयामी प्रतिभा के धनी कवि, शायर एवं बॉलीवुड की फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखने वाले श्री आशीष प्रकाश जी, मधुर कंठ ही धनी एवं वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती इंदु शर्मा , राष्ट्रीय कवयित्री व सामाजिक मुद्दों को कविता के माध्यम के प्रखारता से उठाने वाली तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉ. पूजा सिंह गंगानिया जी एवं सुप्रसिद्ध कवयित्री श्रीमती प्रीति पाठक जी रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष प्रकाश जी ने बहुत ही सध

समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए - धर्मेंद्र गहलोत

Image
 समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान  किए - धर्मेंद्र गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) --------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)  -  ए यू बैंक के तत्वाधान में शिवगंज के पैवेलियन में दो दिवसीय फुटबाल संघ एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल पार्षद नगर पालिका शिवगंज एवं अध्यक्षता राजेंद्र सोलंकी खेल प्रेमी एवं पूर्व पार्षद विशिष्ट अतिथि शिक्षक नेता धर्मेन्द्र गहलोत के  आतिथ्य में विजेता खिलाड़ियों को शील्ड एवं मैडल प्रदान किये। खेल प्रतियोगिता प्रभारी प्रदीप हिन्डोनिया ने बताया है कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में फुटबॉल एवं एथेलेटिक्स में 100 मीटर , 200 मीटर , 400 मीटर , लंबी कूद ऊंची कूद के मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को प्रमाण पत्र एवं गोल्ड मेडल दिया गया द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को सिल्वर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कास्य मेडल  एवं प्रमाण पत्र दिए गए।  मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार धर्मेंद्र गहलोत ने छात्र - छात्राएं

शीर्षक - मेरे बिना तुम जी नहीं सकोगे

Image
 दिनांक 22/08/022(सोमवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - मेरे बिना तुम जी नहीं सकोगे -------------------------------------------------------- मेरे बिना तुम , जी नहीं सकोगे। कभी चैन से तुम, रह नहीं सकोगे।। मेरे बिना तुम--------------------------।। माना कि तुमसे झगड़ा, हुआ हर दिन है। फिर भी मनाया तुमको, मैंने हर दिन है।। प्यार ऐसा और से, पा नहीं सकोगे। कभी चैन से तुम, रह नहीं सकोगे।। मेरे बिना तुम------------------------।। निभायेगा कौन वफ़ा, मेरी तरह तुमसे। बदनामी - जुल्म , ऐसे सहकर तुमसे।। इज्जत किसी से ऐसी,पा नहीं सकोगे। कभी चैन से तुम, रह नहीं सकोगे।। मेरे बिना तुम-------------------------।। समझेगा दर्द तेरे , कौन मेरी तरहां। पूजेगा ऐसे तुमको, कौन मेरी तरहां।। आजादी मुझसी तुम, पा नहीं सकोगे। कभी चैन से तुम, रह नहीं सकोगे।। मेरे बिना तुम------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

बिल्किस बानो के आरोपियों को छोड़ने पर बढ़ रहा रोष

Image
 बिल्किस बानो के आरोपियों को छोड़ने पर बढ़ रहा रोष स्योहारा ।गुजरात दंगों के दौरान मासूम बिल्किस बानो के साथ कुरुरता पूर्वक हुए दुराचार के आरोपियों को कोर्ट द्वारा सख्त सजा हुई थी वहीं अब सरकार के सौतेले व्यवहार के चलते वही दरिंदे छूट गए हैं जिस पर रोष जताते हुए कांग्रेस पार्टी के नगराध्यक्ष चो. फहीम उर रहमान ने कहा कि ये तो सभी जानते हैं कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है लेकिन एक मासूम से नापाक हरकत करने वाले शैतानों को केवल इसलिए इस सरकार ने छोड़ दिया क्योंकि पीड़िता अल्पसंख्यक थी,लेकिन ये नीच हरकत करने वाली सरकार को ये नही पता कि कोई भी बेटी किसी खास धर्म या समाज की नही बल्कि पूरे देश की बेटी होती है हर घर और परिवार की बेटी होती है ,फहीम उर रहमान ने आगे कहा कि सरकार में ज़रा भी शर्म बची है तो छोड़े गए आरोपियों को फौरन जेल में डाला जाए  वरना ये बेटी बचाओ जैसे नारो का इस्तेमाल करना ये सरकार बन्द कर दे। वहीं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव व युवा नेता नासिर चौधरी ने कहा कि एक तरफ जहां देश आज़ादी के अमृत महोत्सव को बनाने में लगा था तो वहीं दूसरी तरफ  भाजपा सरकार दुराचारियों को  अभयदान

बन रही शुगर मिल में खिलाफ रिट डालने के विरोध में उतरे किसान

Image
बन रही शुगर मिल में खिलाफ रिट डालने के विरोध में उतरे किसान स्योहारा। धामपुर शुगर मिल द्वारा नूरपुर क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर में बन रही शुगर मिल के खिलाफ डाली गई रिट के विरोध में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक ने आज से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिसको लेकर स्योहारा ब्लॉक से भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसान धामपुर मे धरना स्थल के लिए रवाना हुए। ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नूपुर क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर  में बन रही शुगर मिल से नूरपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र का भी विकास होगा और क्षेत्र के किसान समय से अपना गन्ना मिलों में डाल सकेंगे। लेकिन धामपुर शुगर मिल व स्योहारा  शुगर मिल ने चांगीपुर मे बन रही शुगर मिल के विरुद्ध हाई कोर्ट में रिट डाल रखी है। जिससे चांगीपुर शुगर मिल का कार्य अधर में लटका हुआ है। जिसके विरोध में आज संगठन के नेतृत्व में धामपुर शुगर मिल पर धरना दिया जाएगा। इस मौके पर वरुण कुमार, भूपेंद्र सिंह, कमलजीत सिंह, केहर सिंह, हरपाल सिंह, अनुज कुमार, वीर सिंह, यशपाल सिंह, अतुल कुमा

कुरेशी फाउंडेशन के माध्यम से दूर करेंगे समाज की कुरीतियां-जुबेर कुरैशी

Image
 कुरेशी फाउंडेशन के माध्यम से दूर करेंगे समाज की कुरीतियां-जुबेर कुरैशी स्योहारा। समाज सेवा के मकसद से बनाए गए कुरैशी फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ुबैर कुरैशी ने कहा कि इस संस्था को बनाने का बस इतना मकसद है कि इसमें जुड़े हुए युवा व शिक्षित सभी सदस्यों की मदद व प्रयास से हम समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करके लोगो से दहेज़ न लेने की अपील और शादियों में नाजायज खर्च न करने की भी कोशिश की जाएगी इसके अलावा परिवार के सभी बच्चों को पढ़ाने और मुल्क और मज़हब के प्रति समर्पित रहने की अपील सभी से की जायेग़ी, उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षित युवा जिसमे समाज सेवा करने की भावना हो हमसे जुड़ सकता है।। वहीं सरंक्षक फहीम अहमद (दूरदर्शन पत्रकार) व वसीम अहमद ने भी संस्था से नेक व सामाजिक कामो को निस्वार्थ रूप से करने की अपील की है। साथ ही संस्था के सदस्यों फरमान कुरेशी,मुसेब कुरेशी ,तौसीफ अहमद, मो,जावेद,मो,शादाब,मुस्तकीम अहमद, नदीम अंसारी,जीशान,मो,फैसल ने भी आश्वासन दिया है कि वो संस्था के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहकर काम करते हुए समाज को मजबूत करने में भूमिक निभाते रहेंगे।

बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण

Image
 बुलन्दी साहित्यिक समिति द्वारा वर्ल्ड रिकॉर्ड कवि सम्मेलन की सभी तैयारियां पूर्ण  (बुलन्दी साहित्यिक समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ---------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति (पंजीकृत राष्ट्रीय स्तर) संस्था द्वारा आयोजित होने वाले विश्व के  सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय वर्च्युअल कवि सम्मेलन जो कि 300 घण्टे लगातार वर्चुअल चलेगा उसकी समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं l यह रिकॉर्ड इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज़ करवाया जाएगा l संस्था के संरक्षक पंकज शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर का है l  जिसमे हिंदुस्तान सहित , सऊदी अरब , कनाडा , जर्मनी , नेपाल , केलिफोर्निया , आबू धाबी , दोहा, कतर, सिंगापुर,बेल्जियम,थाईलैंड, अमेरीका , आस्ट्रेलिया  सहित दुनिया के 35 से ज्यादा देशो के कुल  1275 से ज्यादा कलमकार अपनी कविताओं का ऑनलाइन माध्यम से काव्य पाठ करेंगे l जिसका प्रसारण बुलंदी के यूट्यूब चैनल सहित कनाडा के हिंदी टाइम्स चैनल के माध्यम से आस्ट्रेलिया ,कनाडा, अमेरिका,न्यूजीलैंड में होगा l कार्यक्र

शीर्षक- और मैं तुमसे प्यार करता रहा जबकि

Image
 दिनांक 21/08/022(रविवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक- और मैं तुमसे प्यार करता रहा जबकि --------------------------------------------------------- तुम पिला नहीं सके मुझको पानी, जब भी आया मैं तुमसे मिलने, तुम्हारे घर पर तड़पता रहा प्यास से, या फिर पिलाया मुझको पानी कभी, तो कर दिया तुमने मुझको पानी-पानी, और मैं तुमसे प्यार करता रहा जबकि-------। तुम बताते रहे हमेशा मोहल्लेवालों को, ऊंची आवाज में चिल्ला-चिल्लाकर, या कानाफूसी करके लोगों को, या अपनी आँखों से गिराते हुए ऑंसू, कि मैं आदमी नहीं हूँ किसी काम का, मैं परदेशी हूँ  और मुझको कोई महत्त्व नहीं दे, और मैं तुमसे प्यार करता रहा जबकि----------। उड़ाते रहे तुम मेरा मजाक, देखकर मेरी मजबूरी को कमजोरी, हँसते रहे तुम हमेशा मेरी खामोशी पर, दिखाते रहे तुम हमेशा अपना अहम, अपनी दौलत और शौहरत का मुझको, और मैं तुमसे प्यार करता रहा जबकि-------------। करते रहे तुम हमेशा प्रार्थना ईश्वर से, कि कभी मैं आबाद नहीं हो पाऊं, और करते रहे तुम मदद उनकी, जो थे दुश्मन मेरे और तुम्हारे, मनाते रहे तुम जश्न मेरी मौत का, और मैं तुमसे

शीर्षक - जबकि तुम अक्सर

Image
 दिनांक 20/08/022(शनिवार) ------------------------------------------ शीर्षक - जबकि तुम अक्सर -------------------------------------------------- मैं करता रहा सचेत तुमको, कि तू अपने कदमों को देख, अपने कदमों की राह देख, और अपनी राह की मंजिल देख, जबकि तुम अक्सर, लगाते रहे हो कोई न कोई आरोप, मुझ पर और मेरी दोस्ती पर। ऐसा भी नहीं कि, मेरी बहस नहीं हुई हो तुमसे, और नहीं मांगी हो कभी,  किसी मुद्दे पर सलाह तुमसे, यह भी तुमको मालूम है, जबकि तुम अक्सर, लगाते रहे हो कोई न कोई आरोप, मुझ पर और मेरी दोस्ती पर। मैंने कभी नहीं यह सोचा, कि जमींदोज हो तुम्हारे सपनें, जो बुने हैं तुमने भविष्य के लिए, और बहे तुम्हारी आँखों से आँसू, और कभी खुश भी नहीं हुआ मैं, तुम्हारे दर्द और दुःख को देखकर, जबकि तुम अक्सर, लगाते रहे हो कोई न कोई आरोप, मुझ पर और मेरी दोस्ती पर। मैंने दिलाया है हमेशा विश्वास तुम्हें, और वादा भी पूरा किया है अपना, तुमको दिया है महत्त्व अपनों से ज्यादा, और दिया है हर वो अधिकार तुमको, ताकि तुम जी सके आजाद बनकर, जबकि तुम अक्सर, लगाते रहे हो कोई न कोई आरोप, मुझ पर और मेरी दोस्ती पर। शिक्षक एवं सा

शीर्षक - इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है

Image
 दिनांक 19/08/022(शुक्रवार) ------------------------------------------------ शीर्षक - इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है --------------------------------------------------- मैं करता नहीं सौदा कभी किसी से, अपने उसूलों और नियमों का, बदलता नहीं हूँ कभी अपने वादे से, कभी किसी लालच में आकर, इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है। आज सुखी है मेरे मित्र, और जमा चुके हैं अपनी जड़ें, बना चुके हैं अपनी हवेलियां, मनाते हैं रोज वो जश्न, क्योंकि बेच दिया है अपना धर्म, इसलिए उनके पास रुपये बहुत है, क्योंकि मैंने बेचा नहीं अपना ईमान, इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है। मैं नहीं रहा कभी बनकर दीवाना, किसी की खूबसूरती और दौलत का, किसी की मोहब्बत के आगोश में रहकर, नहीं जोड़े अपने हाथ कभी भी मैंने, इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है। फिर भी मैं बहुत खुश हूँ , हारकर भी जीत गया हूँ मैं, घबराता नहीं इन पहाड़ों से, टूटा नहीं हूँ हवा की गर्म लपटों से, फिर भी पहुंच गया क्यों मैं मंजिल, इसीलिए मेरे दुश्मन बहुत है। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847