स्योहारा! पक्षियों को जो खुशी आकाश में उड़ने से मिलती है वो पिंजरे में कैद होने से कहाँ मिलती है! यहाँ के मोहल्ला शेखान के शेख अकबर हुसैन के मकान पर आयोजित पक्षी उत्थान कार्यक्रम में दिल्ली से सम्मिलित होने आये

 स्योहारा! पक्षियों को जो खुशी  आकाश में उड़ने से मिलती है वो पिंजरे में कैद होने से कहाँ मिलती है! यहाँ के मोहल्ला शेखान के शेख अकबर हुसैन के मकान पर आयोजित पक्षी उत्थान कार्यक्रम में दिल्ली  से सम्मिलित होने आये


इको फाउंडेशन के संस्थापक और पक्षी प्रेमी    राकेश खत्री  एक प्रेस  कॉन्फ्रेंस  में व्यक्त कर रहे थे!    राकेश  खत्री ने नगर के दर्जनों सेकड़ो पक्षी प्रेमियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षी  और पेड़ पौधे  पर्यावरण  को समांतर रखने में मील का पत्थर हैं! डॉ0 मनोज वर्मा ने कहा पशु पक्षी मनुष्य जीवन का सबसे बड़ा आधार है ,मेजर  रईस चौधरी ने मानव जीवन की कल्पना पशु पक्षी  से की फहीम चौधरी ने कहा संसार के एक पलड़े को मानव जाति तो दूसरे पलड़े को वन्य प्राणियों ने बॅलन्स कर रखा है तुफैल अहमद एडवोकेट ने कहा कि पक्षियों में गोरैया का  लोप होना संकेत देता है कि मानव जाति पर बड़ा संकट आने वाला है।

अधिवक्ता अनुराग भटनागर ने कहा जिस तरह मानव जाति का स्वास्थ्य जीवन मूल्यवान है उसी प्रकार से पशु पक्षियों का जीवन भी अमूल्य है!मुर्तज़ा आज़ाद इंसान की तरह ही पशु पक्षियों की देखभाल करने की सलाह लोगो को दी है!इस अवसर पर कई नामचीन पत्रकारों सहित भारी संख्या  समाज सेवी मौजूद रहे अपनी दादी माँ जमीला खातून की पक्षी संरक्षण विरासत को संभाल रहे फ़राज़ अली अकबर ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया है वही उन्होंने वन्य सरकारी तन्त्र की उदासीनता को उजागर को करते हुए कहा  कि इस अवसर पर जिला  वन्यअधिकारी, और धामपुर रेंज के रेंजर बार बार बुलाने पर भी कार्यक्रम में आने से बचते रहे!  उधर दिल्ली के राकेश खत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी मोनिका कपूर, उनके सहयोगी निपुण वर्मा  और पवन कुमार भी कार्यक्रम में उपस्तिथ थे!

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत