कुरेशी फाउंडेशन के माध्यम से दूर करेंगे समाज की कुरीतियां-जुबेर कुरैशी

 कुरेशी फाउंडेशन के माध्यम से दूर करेंगे समाज की कुरीतियां-जुबेर कुरैशी


स्योहारा। समाज सेवा के मकसद से बनाए गए कुरैशी फाउंडेशन के अध्यक्ष ज़ुबैर कुरैशी ने कहा कि इस संस्था को बनाने का बस इतना मकसद है कि इसमें जुड़े हुए युवा व शिक्षित सभी सदस्यों की मदद व प्रयास से हम समाज मे फैली कुरीतियों को खत्म करके लोगो से दहेज़ न लेने की अपील और शादियों में नाजायज खर्च न करने की भी कोशिश की जाएगी इसके अलावा परिवार के सभी बच्चों को पढ़ाने और मुल्क और मज़हब के प्रति समर्पित रहने की अपील सभी से की जायेग़ी, उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षित युवा जिसमे समाज सेवा करने की भावना हो हमसे जुड़ सकता है।।

वहीं सरंक्षक फहीम अहमद (दूरदर्शन पत्रकार) व वसीम अहमद ने भी संस्था से नेक व सामाजिक कामो को निस्वार्थ रूप से करने की अपील की है।

साथ ही संस्था के सदस्यों फरमान कुरेशी,मुसेब कुरेशी ,तौसीफ अहमद, मो,जावेद,मो,शादाब,मुस्तकीम अहमद, नदीम अंसारी,जीशान,मो,फैसल ने भी आश्वासन दिया है कि वो संस्था के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित रहकर काम करते हुए समाज को मजबूत करने में भूमिक निभाते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत