मंत्री जी स्योहारा रेलवे फाटक को दिला दो एक रेलवे ब्रिज की सौगात

 मंत्री जी स्योहारा रेलवे फाटक को दिला दो एक रेलवे ब्रिज की सौगात


24 में से 18 घण्टे बन्द रहते हैं मुख्य मार्ग के फाटक

स्योहारा।यूं तो स्योहारा खुद में एक शांतिप्रिय व खुशहाल नगर है जहां की आवाम कम सुविधाओ के साथ भी संतुष्ट रहने का प्रयास करती है लेकिन शहर की एक बहुत बड़ी समस्या है नूरपुर मार्ग पर स्थित मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक जो शहर के लिए नासूर बना हुआ है लेकिन आज जैसा कि खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव बिजनोर दौरे पर हैं जो कि खुद नगीना व बिजनोर लोकसभा  क्षेत्र से रेलवे से सम्बंधित समस्याओं से अवगत होते हुए उनके निस्तारण का प्रयास करेंगे ऐसे में  स्योहारा वासियों को भी यहां की सबसे बड़ी जरूरत  ओवरब्रिज की भी उम्मीद जगी है लेकिन ये तभी सम्भव होगा जब   स्थानीय जनप्रतिनिधि या भाजपा नेता इस बड़ी समस्या से मंत्री जी को अवगत कराएं।

अब बात करें नूरपुर मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे फाटक  की 

 जो कि 24 में लगभग 18 घण्टे बन्द ही रहते हैं जिसके चलते इस मुख्य मार्ग से गुज़रने वाले स्कूली बच्चों,मरीज़ों व दिल्ली आदि जाने वाले राहगीरों को हज़ारो तकलीफों का सामना करना पड़ता है,इसके अलावा यदि पुलिस सेवा,एम्बुलेंस सेवा या अग्निशमन सेवा इमरजेंसी  में कहीं घटनास्थल पर  जाने लगे तो कई घण्टे उन्हें इसी फाटक पर लग जाते हैं।इसके अलावा जल्दी में लोग बन्द फाटकों के नीचे से ही गुज़रने को मजबूर रहते हैं जिसके चलते कई बार यहां बड़े हादसे होकर कई लोगो की जान भी चली गयी है।

अब यदि रेल मंत्री जी की मेहरबानी इस तरफ हो जाये तो शहर को एक बड़ी सौगात इस ओवरब्रिज के रूप में यहां की आवाम को पीएम मोदी की तरफ से मिल सकती है लेकिन मंत्री जी को इस समस्या से रूबरू कराने के लिए  स्थानीय भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों को प्रयास करना होगा ,अव देखना ये है कि जनता से वोट लेकर  जीत हासिल करने वाले नेता उसी जनता की सुविधा के लिए जागरूक है या नही और यदि किसी भी नेता ने इस गम्भीर समस्या के समाधान का प्रयास आज नही किया तो जनता को भी समझ जाना चाहिए उनका केवल वोट के लिए इस्तेमाल होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत