जनपद बिजनौर के स्योहारा के मोहल्ला मिल्कीयान निवासी मोहम्मद रूमी के 11 साल के बेटे मोहम्मद फाइज़ ने कलाम पाक हिफ़्ज़ कर किया नाम रोशन।

 11 साल की उम्र में फाइज़ बने हाफिज ए कुरान घर वालों का किया नाम रोशन।


जनपद बिजनौर के स्योहारा के मोहल्ला मिल्कीयान निवासी मोहम्मद रूमी के 11 साल के बेटे मोहम्मद फाइज़ ने कलाम पाक हिफ़्ज़ कर किया नाम रोशन।


आपको बता दें फाइज़ ने स्कूली तालीम के साथ साथ कलाम पाक का हिफ़्ज़ मुकम्मल किया।

फाइज़ के मदरसे के उस्ताद एच ए रहमान ने जानकारी देते हुए बताया फाइज़ पड़ने में ज़हीन है जिसकी वजह से उसने लोक डाउन में वक़्त ज़ाया न करते हुए कलाम पाक का हिफ़्ज़ शुरू किया जो अल्हम्दुलिल्लाह आज मुकम्मल हो गया 

हिफ़्ज़ मुकम्मल होने पर मदरसे में दुआ का प्रोग्राम रखा गया जिसमें उस्तादों द्वारा दुआ कराई गई और फाइज़ के रोशन मुस्तकबिल की दुआ की गई।

इस मौके पर मोहम्मद फाइज़ का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

फाइज़ के कलाम पाक हिफ़्ज़ करने पर परिजनों और मोहल्ले वासियों में ख़ुशी का माहौल है।

इस मौके मिठाई खिलाकर फ़ाइज़ का स्वागत किया गया।

फ़ाइज़ के वालिद मोहम्मद रूमी ने लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद होने पर बच्चों का वक्त बर्बाद ना हो इसी वजह से बच्चों को कलाम पाक की तालीम दिलाई गई जिसके लिए उस्ताद मोहतरम घर पर आकर बच्चों को तालीम दे रहे थे आज माशा अल्लाह मेरे बेटे का कलाम पाक मुकम्मल हो गया है जिसके लिए उस्ताद मोहतरम को मुबारकबाद देता हूं साथ ही अपने तमाम मिलने जुलने वालों से गुजारिश करता हूं कि वह लोग अपने बच्चों का वक्त जाया ना करें दुनियावी तालीम के साथ-साथ दीनी तालीम भी जरूर दिलाएं ताकि बच्चों की दीन और दुनिया दोनों सवर जाएं मोहम्मद रूमी ने आगे जानकारी देते हुए बताया मेरे बच्चे के कलाम पाक हिफ़्ज़ करने में मेरी एहलिया सबा और वाल्दा के साथ-साथ मेरे पूरे परिवार का बहुत बड़ा सहयोग रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत