बुलंदी के महाकाव्योत्सव ने सफलता पूर्वक पूरे किये अपने 100 घंटे - विवेक बादल बाजपुरी

 बुलंदी के महाकाव्योत्सव ने सफलता पूर्वक पूरे किये अपने 100 घंटे - विवेक बादल बाजपुरी



(बुलन्दी साहित्यिक समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

-------------------------------------------------------------

 सिरोही(राजस्थान)- विश्व के सबसे बड़े अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन कवि सम्मेलन जिसमें लगातार 300 घंटे तक कवि काव्य पाठ करने वाले है। संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी अनुसार निरंतर काव्य पाठ करते हुए कार्यक्रम के 100 घंटे  सफलता पूर्वक पूरे हुए ।

बुलन्दी समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस महायज्ञ में नेपाल,ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, कनाडा , जर्मनी , अमेरिका ,  मॉरीशस ,दुबई , सऊदी कतर, अफगानिस्तान, भूटान,केलिफोर्निया, सिंगापुर,

 थाईलैंड ,तंजानिया, रशिया,बेल्जियम, इथोपिया, तिब्बत,

 पुर्तगाल, इंडोनेशिया, ओमान,सऊदी अरब समेत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कवियों ने अपनी अपनी उत्कृष्ट रचनाओं की प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम अनवरत 2 सितंबर तक  चलेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुलन्दी समिति की पूरी टीम पूरी ऊर्जा और उत्साह से कार्यरत हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत