बुलंदी के मंच पर अंर्तराष्ट्रीय कवियों ने किया काव्य पाठ- विवेक बादल बाजपुरी

 बुलंदी के मंच पर  अंर्तराष्ट्रीय कवियों  ने किया काव्य पाठ- विवेक बादल बाजपुरी



(बुलन्दी साहित्यिक संस्था के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

-------------------------------------------------------------------

  सिरोही(राजस्थान) -  बुलन्दी साहित्यिक संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी ने बताया कि विश्व के सबसे बड़े कवि सम्मेलन जिसमें लगातार 300 घंटे तक कवि काव्य पाठ कर रहें है । 

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम में आठवें दिन आ गोविंद गुप्ता जी,माही मुंतजिर जी, मीरा पांडे जी, नरेंद्र नाथ जी, महेंद्र कुमार जी, पूनम प्रकाश जी,के सी कविराज जी,राम रतन श्रीवास जी,यज्ञ सैनी जी, बलवीर जी, डॉ संजय श्रीवास्तव जी,सोम प्यारे जी, पुष्पा जोशी जी,आ नीति पूर्ण मंसि जी *मारीशस*,आ विद्या विचारती *ईसुरी* जी सहित भारत के  विभिन्न क्षेत्रों के कविगण इस काव्य महायज्ञ  में शामिल हुए । सभी कवियो ने अपनी अपनी उत्कृष्ट कविताओं से इस महायज्ञ मे आहुति दी ।और कार्यक्रम अपने 300 घंटे के लक्ष्य की ओर अनवरत चल रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत